80 वर्षीय दर्शनी देवी ने 10 किमी. पैदल चल कर पीएम केयर फंड में दिए 2लाख

रूद्रप्रयाग डोभा डडोली गांव की 80 वर्षीय दर्शनी देवी 10 किलोमीटर तक पैदल चलकर अगस्त्यमुनी पहुंची वहां उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक शाखा में 2 लाख रू का ड्राफ्ट बना कर पीएम केयर फंड में जमा करने के लिए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी हरेन्द्र चौहान के माध्यम से सरकार को धनराशि सौंपी। इनके पति कबूतर सिंह रौथाण वर्ष 1965 में भारत पाकिस्तान युद्ध में शहीद हो गये थे। उनकी पेंशन से जैसे तैसे अपनी छोटी छोटी बचत का सारी जमा पूंजी उन्होंने शुक्रवार को कोरोना महामारी से बचने के लिए आपदा के समय देश के लिए दान देदी। इतने सालों पति के शहीद हो जाने के बाद पूरी जिन्दगी कैसे बिताई होगी यह अपने आप में चिंतन का विषय है। लेकिन देश के लिए उनका ये जज्बा देखने योग्य है। कुछ दिनों पूर्व  उखीमठ गुप्तकाशी की  काली देवी ने भी  भिक्षा करके एकत्र किए  ₹5000  प्रधानमंत्री केयर फंड में दिए थे  इसी तरह से गोचर की  देवकी भंडारी 10 लाख और सुशीला देवी ने भी  दो लाख रुपया पीएम केयर फंड में दिया देवी रूपी ऐसी महिलाओं से देवभूमि धन्य हो गयी है। आने वाली 26 जनवरी को राष्ट्रपति ऐसी कोरोना सहायकों को सम्मानित करें तो संदर्भित रहेगा।