उत्तराखंड में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाही, एक महीने में ही लाख रू के इनामी सहित 651 धरे गये

“DGP के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध Uttarakhand Police की बड़ी कार्यवाही”

रिपोर्ट – हरीश मैखुरी

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक  अशोक कुमार ने उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली और पुलिस के चेहरे मोहरे को बदलने के लिए सकारात्मक प्रयास शुरू कर दिए हैं। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं अपराध नियंत्रण हेतु श्री Ashok Kumar IPS, DGP के निर्देशन में प्रदेश में ईनामी, वांछित अपराधियों, वारण्टियों की गिरफ्तारी एवं हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन के लिए दिनांक 01 दिसम्बर 2020 से एक माह का एक विशेष अभियान चलाया गया।

➡ DGP द्वारा इस विशेष अभियान के अन्तर्गत की गई कार्यवाही की आज समीक्षा की गयी। अभियान के अन्तर्गत इस आलोच्य अवधि में विभिन्न अभियोगों में वांछित अपराधियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए कुल 391 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

➡ अभियान के अन्तर्गत इस अवधि में कुल 57 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 01 पर एक लाख का ईनाम घोषित था।

➡ विभिन्न प्रकरणों में गैर जमानती वारण्टों में वांछित चल रहे 203 वारण्टियों की भी गिरफ्तारी की गई है। अभियान के अन्तर्गत कुल 651 वांछित, ईनामी अपराधियों एवं वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया है।

➡ प्रचलित हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन व निगरानी करके 125 के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई, 14 नए पेशेवर अपराधियों पर सतर्क निगरानी रखने हेतु उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है।

✡️यही नहीं पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अच्छे काम करने वाले पुलिसकर्मियों का प्रमोशन भी किया उनको प्रोत्साहित भी किया और अपने हाथों से उनके कंधों पर स्टार भी लगाए।   बीजेपी का संदेश साफ है अच्छे का प्रमोशन और बदमाशों का दलन।