पौड़ी के निकट बस दुघर्टना में 5 की मृत्यु 17 घायल, मुख्यमंत्री धामी ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता का दिया निर्देश

पौड़ी से श्रीनगर गढ़वाल जा रही दुर्घटना ग्रस्त 5 की मृत्यु 17 घायल, मिनी बस संख्या-(UK12PB0177) पौड़ी बस अड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर के लिए निकली थी, तहसील पौड़ी के सत्यखाल देहलचौंरी मोटर मार्ग पर कोठार बैंड के पास बस 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। प्राथमिक सूचना के अनुसार, बस में लगभग 22 लोग सवार थे, जिसमें से 5 की मृत्यु और 17 घायल हैं। घायलों का चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने दुख प्रकट करते हुए हर संभव सहायता के निर्देश दिए साथ नियमानुसार अहेतुक सहायता का आश्वासन दिया।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज, स्वास्थ्य एवं शिक्षामंत्री डाॅ0 धनसिंह रावत और कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल ने भी घटना पर गहन शोक प्रकट किया। Breakinguttarakhand.com