421 वाहन  चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त

*हल्द्वानी* परिवहन नियमों का कडाई से संचालन को लेकर हल्द्वानी में आरटीओ विभाग व पुलिस का संयुक्त अभियान तेज हो गया है। जहां आरटीओ विभाग ने गलत तरीके से वाहन चलाने वाले करीब 351 ड्राईवरों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिये है तो वहीं पुलिस ने अपने अभियान में भी करीब 70  लाईसेंसों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निरस्त कर दिया है।

जहां इस बडी कार्रवाई को लेकर वाहन चालकों में यातायात नियमों को लेकर सजगता का माहौल दिख रहा है।। इस पूरे अभियान पर एआर टीओ संदीप वर्मा का कहना है कि सुप्रीमकोर्ट की गाइड लाइन पर यातायात नियमों के पालन को लेकर लगातार अभियान जारी  रहा और जो लाइसेंस  निरस्त  किए  है  वो 3  महीने के लिए निरस्त किये है  , वही एसपी  सिटी हल्द्वानी अमित श्रीवास्तव का  कहना है की  सड़क की बढ़ती दुर्घटनाओ को देखते हुए हमारे और आऱटीऔ  विभाग के अभियान चलाया गया ताकि वहां चालक यातायात  नियमो का पालन करे  इसके साथ पहाडी मार्गाें में यातायात नियमों के पालन को लेकर पुलिस एल्कोहलीक मीटर का प्रयोग कर रहीं है जिसमें वाहन चालकों के शराब पीने पर एल्कोहलीक परीक्षण में गलत पाये जाने पर उनके ड्राईवर लाईसेंस निरस्त कर दिये जायेंगे