स्कूल बस खाई में गिरी 26 बच्चों सहित 29 लोगो की मौत

हिमाचल के कांगड़ा में स्कूल बस खाई में गिरी 26 बच्चों सहित 29 लोगो की मौत। बताया जाता है कि तेज रफ्तार ने कहर बरपाया। स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हिमाचल के कांगड़ा जिले के नूरपुर में सोमवार शाम को एक स्कूल बस 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 26 बच्चों समेत 29 की मौत हो गई। उधर, 15 जख्मी हैं। बस स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने के लिए जा रही थी।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस बस में 40 बच्चे सवार थे। मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा शाम के करीब 3 बजे नूरपुर इलाके में चेंदी गांव के पास हुआ।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल बसवजीर राम सिंह पठानिया मेमोरियल स्कूलकी है।
कल्पना कीजिए उन बच्चों के मातापिता के दर्द की… कुछ बच्चे बस में इस कदर फंसे थे कि बस को गैस कटर की मदद से काटकर बच्चों को निकाला गया..!