ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना : कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी केवल 26 दिनों में शिवपुरी से ब्यासी के बीच 1,012 मीटर NATM टनलिंग पूरा, मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने L&T को दी बधाई

कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी केवल 26 दिनों में शिवपुरी से ब्यासी के बीच 1,012 मीटर NATM टनलिंग पूरा, मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने  L&T को बधाई देते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के मार्गदर्शन में RVNL पैकेज -2 के तहत ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य L&T की टीम ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद केवल 26 दिनों में शिवपुरी से ब्यासी के मध्य 1,012 मीटर NATM टनलिंग को पूरा करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस शानदार उपलब्धि हेतु टीम के सभी सदस्यों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं”

यदि कार्य की गति इसी तरह तेज रही और कोई बड़ा प्राकृतिक व्यवधान नहीं आया तो ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेललाइन का निर्माण कार्य 2024 तक पूरा होने की संभावना है।