पैदल चलने वालों के लिए योगी ने किया बसों का इंतजाम

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री महाराज महंत योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली बॉर्डर पर जमा दूसरे राज्यों से आए यूपी/बिहार के लोगों के लिए रात भर जगे रह कर रातों रात घरों से जगा कर बुलाए गए परिवहन अधिकारी, ड्राइवर और कंडक्टर और फिर तत्काल करवाया गया 1000 बसों का इंतज़ाम।

महाराज जी ने रात भर जाग कर नोएडा, गाजियाबाद ,बुलंदशहर, अलीगढ़, हापुड़ आदि इलाक़ों में 1000 से ज्यादा बसें लगाकर लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था कराई।

साथ ही रात में ही इन लोगों और बच्चों के लिए भोजन का इंतज़ाम भी करवाया गया शोशल मीडिया की सूचनाओं का भी लिया संज्ञान। इससे पहले वे उत्तराखंड के लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए भी विशेष व्यवस्था कर चुके हैं।

शोशल मीडिया पर लोगों ने आरोप लगाया है कि “दिल्ली केजरीवाल के मंत्रियों ने अफवाह फैलाई कि उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर हज़ारों बसे खड़ी हैं. इसलिए बिहार उत्तर प्रदेश के मजदूरों में अफरातफरी मच गई .लेकिन दिल्ली सरकार की अपनी डीटीसी की बसें खड़ी रही. उत्तर प्रदेश पहुंचते ही जब योगी सरकार को पता चला तो उन्होंने उनकी खाने की व्यवस्था करवाई. 756 नोडल अधिकारी नियुक्त किए है. जब केंद्र ने राज्य सरकारों को फंड दिया है. तो केजरीवाल ने उनकी व्यवस्था वहीं क्यूं नहीं की? “यकीन नहीं होता कि हम इस स्थिति को कैसे संभाल सकते हैं ….. दिल्ली एनसीआर से बाहर जाने वाले लोग।

बड़ी ख़बर

➡ लॉकडाउन में सारी जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी, सब्जी, राशन, दवा, फल की दुकान खुली रहेंगी, बैंक, इंश्योरेंस दफ्तर और एटीएम खुले रहेंगे, बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन यूनिट खुली, पोस्ट ऑफिस,पूर्वानुमान एजेंसियां खुली रहेंगी, दवा,मेडिकल उपकरणों की सप्लाई जारी रहेगी, इंटरनेट, ब्रॉडकास्ट, केबल सर्विस जारी रहेगी, पेट्रोल पंप, एलपीजी पंप, गैस एजेंसी खुली हैं, अस्पताल, क्लीनिक, नर्सिंग होम खुले रहेंगे, आज से सरकारी और निजी दफ्तर बंद रहेंगे, हवाई रेल और रोडवेज की सेवाएं बंद रहेंगी, निजी वाहनों को पूर्ण रूप से बैन किया गया, मॉल, हॉल, जिम, स्पा, स्पोर्ट्स क्लब बंद रहेंगे, फैक्ट्री, वर्कशॉप, गोदाम, साप्ताहिक बाजार बंद, अंतिम संस्कार में 20 लोगों को ही अनुमति।