कोरोना वायरस (COVID-19) की रोकथाम व नियंत्रण हेतु जनपदों के प्रभारी मंत्री तय

  1. कोरोना वायरस (COVID-19) की रोकथाम, प्रभावी नियंत्रण एवं अनुश्रवण हेतु राज्य के मंत्रीगणों एवं राज्यमंत्रियों को उत्तराखण्ड के जनपदों का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस क्रम में कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज को हरिद्वार, श्री सुबोध उनियाल को टिहरी व उत्तरकाशी, डॉ हरक सिंह रावत को पौड़ी, श्री अरविन्द पाण्डेय को चम्पावत व पिथौरागढ़, श्री यशपाल आर्य को अल्मोड़ा व नैनीताल एवं श्री मदन कौशिक को देहरादून व उधमसिंह नगर, राज्यमंत्री डॉ धनसिंह रावत को रुद्रप्रयाग व चमोली एवं श्रीमती रेखा आर्या को बागेश्वर का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

हालात गंभीर है। 14 अप्रैल तक यानी 21 दिन के लिए देश Lock_ Down है । मानता हैं कुछ राशन सामग्री की जरूरत होगी। लेकिन जब आपको बाहर निकलने का मन करे तब याद कर लेना कि आपके सैनिक एक लीटर पानी और एक किलो शकरपारे लेकर 7 दिन की गश्त पर निकलते हैं।ताकि देश के अंदर कोई घुसपैठिया घुस कर देश को हानि न पहुंचाये, और कभी किसी से कोई शिकायत नहीं करते, क्योंकि की देश की आन बान व इज्जत का सवाल होता है।
बात यह नहीं है कि राशन नहीं है, बात यह है कि राशन से ज्यादा बारूद उठा कर चलते हैं। ऐसे वक्त में हम सभी को देश की आंतरिक सुरक्षा हेतु एक अच्छे देशभक्त और अनुशासित नागरिक होने का परिचय देना होगा या दुनिया के सामने अपना मजाक उड़वाएंगे। देश को विश्व गुरू बनाने के लक्षण यहीं से देखने को मिल जाएंगे आपको । 

28 मार्च शनिवार को भी लॉक डाउन का समय प्रात:7:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक आवश्यक सेवाएं यथा रसोई गैस,खाद्यान्न ,डीज़ल, पेट्रोल, गैस, सब्ज़ी, राशन एंव खाद्य पदार्थों की आपूर्ति सुचारु रखने के साथ ही आटा चक्की ,बैंक,एटीएम खुले रहेंगे।
इसके अतिरिक्त भार वाहनों जैसे ट्रक आदि की आवाजाही में किसी भी प्रकार की रोक टोक न हो परंतु यह सुनिश्चित कर ले की भार वाहनों मैं ड्राइवर एवं कलीनर के अलावा कोई पैसेंजर न हो।

*अगले 20 घ॔टे भारत के लिए भारी*
*WHO ICMR की भारत को चेतावनी*

WHO ICMR ने कहा है कि यदि 20 घ॔टे में भारतीय नहीं सुधरे तो भारत कल रात 11 बजे के बात ‘THIRD STEP” यानी ” कम्युनिटी ट्रान्शमिशन”में प्रवेश कर जायेगा।
और अगर भारत कल रात तक थर्ड स्टेज यानी कम्यूनिटी ट्रांशमिशन में जाता है तो भारत मे 15 APRIL तक लगभग 50000(पचास हजार) तक मौतें हो सकती हैं,क्यूँकि अन्य देशों की अपेक्षा भारत का जनसंख्या घनत्व बहुत अधिक है परन्तु भारतीय अभी तक इसकी गम्भीरता को नहीं समझ रहे हैं।
ईश्वर से दुआ करो की कल तक भारत सेकेंड स्टेज में ही रहे।

सभी नागरिकों से निवेदन प्लीज मस्ती मजाक सलाह कोरेना से सम्बंधित खबर छोड़ आज रात तक जितना हो ये फैलाओ की कुछ भी हो जाये 72 से 108 घण्टा बिल्कुल भी न निकले क्योंकि कल भारत 3 स्टेज में शायद जा सकता है प्लीज सभी को अंदर रहने के लिये प्रेरीत करें