देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवास योजना लोगों की पहुंच से कोसों दूर है। इसका जीता जागता कन्नौज जिले में एक मामला प्रकाश में आया है। जो हर किसी को सोचने पर मजबूर कर देगा। यहां गरीबी से परेशान एक महिला ने आवास न होने की वजह से शौचालय में ही अपना किचन सजा दिया है। महिला के पास तो सरकार ने शौचालय उपलब्ध करा दिया है लेकिन अभी यह एक अदद आवास की बाट जोह रही है। जिला कन्नौज मुख्यालय से 28 किमी दूर गुगरापुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत भंवरगाढ़ा के मजरा ढिल्लियाभूड़ में आवास न होने की वजह से विधवा सरबती कुछ महीनों पहले मिले शौचालय में अपनी गृहस्थी चला रही हैं। महिला की एक आंख भी खराब है. कच्चा घर था पहले लेकिन कई महीनों से गिरा पड़ा है। चूल्हा भी शौचालय के निकट ही जलता है।
सरबती की यह मजबूरी पूरी तरह से उसकी गरीबी से जुड़ी है। जिसके पास रहने के लिए न तो आवास है और न ही आवास के लिए किसी योजना का लाभ. इस महिला ने आवास के लिए तहसील दिवस से लेकर अधिकारियों की चैखट तक गुहार लगा डाली लेकिन उसके हांथ निराशा ही लगी। आखिरकार इस महिला को आवास तो नहीं मिला लेकिन योजना के तहत उसको एक शौचालय जरूर मुहैया करवा दिया गया।