चमोली जी जिधर वालों की पहुंच है उधर ही पहुंच रही सड़क

पिथ्थुवाला यमनोत्री एनक्लेव देहरादून की सबसे नई और घनी आबादी वाली कालोनी है। लेकिन इस कालोनी में विधायक की ओर से बन रही मोटर सड़कों में पहुंच वालों का ही दबदबा है जिन घरों के विधायक से लिंक हैं उन घरों की सड़कें व स्ट्रीट लाइटें पहुंच गई हैं।

यहां फेज-3 में वर्षों से पक्के मकान सड़क व स्ट्रीट लाइट की बाट जोह रहे है लेकिन विधायक विनोद चमोली की नजरें यहां इनायत नहीं हो रही है। क्षेत्र निवासी जितेेन्द्र रावत ने बताया कि हमारी कालोनी में पिछले तीन सालों से पक्की सड़क नहीं बनी है। कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में तो रास्ते का बुरा हाल हो जाता है। यहां के हालात तस्वीरें खुद बयां कर रही हैं। ऐसे हालात में घर से निकलना भी दूभर हो गया है। पैदल चलने के लिए तो जगह ही नहीं है। कई बार क्षेत्रवासियों को फिसलन की वजह से छोटी-मोेटी चोटें भी आई हैं।

कई बार ज्ञापन देने के बावजूद न ही सड़क बन पाई और न ही स्ट्रीट लाइट लग पाई है। विधायक विनोद चमोली ने बताया कि हमारे संज्ञान में यह मामला नहीं था अब क्षेत्र के लोगों ने बताया है इस पर जल्द संज्ञान लेंगे।