नरेन्द्र मोदी नीतिन गडकरी और रतन टाटा को भारत रत्न कब दिया जायेगा!

✍️हरीश मैखुरी

देश को उद्योग और रोजगार देने वाले रतन टाटा को भारत रत्न कब मिलेगा जब पहले की सरकारों द्वारा सहनाई बजाने वाले और देवताओं के अभद्र चित्र बनाने वाले तक को पद्म पुरस्कार और भारत भारत रत्न दिया जा सकता है लेकिन टाटा से चंदा लिया होगा पर दिया कुछ नहीं। पहले कुछ प्रधानमंत्रियों को भी भारत रत्न दिया जा चुका है तो मोदी वंचित क्यों? जबकि नरेन्द्र मोदी को अब तक विश्व के १३ देशों का सर्वोच्च सम्मान मिल चुका है। लेकिन भारत जिस के नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री हैं उसका सर्वोच्च सम्मान क्यों नहीं? प्रश्न ये है कि देश को सुदृढ़ बनाने वाले मोदी उद्योगों से सजाने वाले रत्न टाटा और देश में चौड़ी चकले राजमार्ग और एक्सप्रेस वे बनाने वाले नीतिन गडकरी को भारत रत्न कब दिया जायेगा! अब तो यह मांग शोशल मीडिया पर भी जोर शोर से उठ रही है कि #मोदी #रतन_टाटाऔर #नीतिन_गडकरी को यथा समय भारत रत्न दिया जाय । इस सूचि में और भी कई विभूतियां और हो सकती हैं जिन्हें भारत रत्न देने में बहुत देर हो चुकी। हमारा मानना है कि व्यक्ति के जीवित रहते उसके सम्मान का महत्व ही विशेष है।