देहरादून होटल पोर्टिको में वार मेमोरियल इण्टरमीडिएट कालेज कर्णप्रयाग शताब्दी समारोह की बैठक

 

देहरादून में होटल पोर्टिको में वर्नाकुलर वार मेमोरियल इण्टरमीडिएट कालेज कर्णप्रयागके शताब्दी समारोह की बैठक मेंआगामी 2018 में आयोजित होने वाले शताब्दी समारोह की तैयारियों को लेकर आज वार मैंमोरियाल समर स्मारक राजकीय इंटर कालेज के पूर्व छात्रों की एक बैठक देहरादून स्थित एक होटल में आयोजित की गयी , IAS श्री अरुण ढोंढियाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में शताब्दी समारोह को भब्य और आकर्षक बनाने के विषय में चर्चा की गयी , पूर्व छात्र वार मैमोरियाल समर स्मारक राजकीय इंटर कालेज कर्णप्रयाग ( शाखा देहरादून ) नाम से एक कमेटी का गठन कर दिग्विजय सिंह कुँवर को अध्यक्ष व अरुण ढोडियाल को कमेठी का संरक्षक चुना गया । आगमी अक्टूबर से 29 अक्तूबर 18 को आयोजित होने वाले शताब्दी समारोह भव्य रूप दिए जाने हेतु  वार मेमोरियल समिति के सचिव भुवन नौटियाल ने आगामी कार्यक्रम की रूपरेखाप्रस्तुत की। बद्रीनाथ के विधायक महेन्द्र भट्ट ने कहा कि  ऐसे आयोजन अपनी भावी पीढ़ी को अपने गौरवमई इतिहास के पन्नों से अवगत कराने के लिए जरूरी हैं, कर्णप्रयाग  के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए वह अपने स्तर से कृतसंकल्प हैं, पूर्व विधायक डॉक्टर अनुसूया प्रसाद मैखुरी ने कहा कि इस आयोजन से कर्ण प्रयाग इंटर कॉलेज एक बार फिर से अपनी गरिमा को प्राप्त करेगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कल सुबह दिनांक 11-09-2017 को 9 बजे विधायकगणों के नेतृत्व में समिति क शिष्टमंडल माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलेगा और उन्हे कार्यक्रम की रूपरेखा एवं माँगपत्र सौंपेगा।
बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईएएस श्री अरुण कुमार ढोंडियाल द्वारा की गयी। बैठक में वार मेमोरियल जीआईसी कर्णप्रयाग शताब्दी समारोह के महासचिव श्री भुवन नौटियाल , जनपद चमोली के दो विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं श्री महेंद्र भट्ट, पूर्व विधायक श्री अनुसूया प्रसाद मैखुरी , नगर पालिका कर्णप्रयाग के अध्यक्ष श्री सुभाष गैरोलाज,  सेवानिवृत्त मेजर जनरल दिग्विजय सिंह कुँवर , बी एस चौहान , डॉ एस डी एस रावत , अशोक पंतज,  प्रकाश चौहान , अनुज डिमरी , सुदर्शन सिंह कठेत , हेमंत खंडुरी , जे पी पुरोहित , राकेश गैरोला , सेवानिवृत्त आईएएस श्रीमती हेमलता ढोंडियाल जी, डॉ गोविंद पुजारी , डॉ एम एल नौटियाल डाॅ. हरीश मैखुरी , आशुतोष डिमरी  सहित लगभग 80  लोग उपस्थित रहे।
बैठक के आयोजनकर्ता श्री कल्याण सिंह रावत एवं व्यवस्थापन  श्री बी. एस. चौहान ने किया।
बैठक मेंसर्वसम्मत रूप से सेवानिवृत्त मेजर जनरल दिग्विजय सिंह कुँवर को “वार मेमोरियल फ्रेंड्स क्लब-देहरादून” का अध्यक्ष एवं डॉ शिवदर्शन सिंह रावत  को उपाध्यक्ष, बी एस चौहान को कोषाध्यक्ष, आशुतोष डिमरी को महासचिव चुना गया।