राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किए बद्रीनाथ के दर्शन

चमोली 24 सितम्बर    
भारत गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बद्रीनाथ धाम पहुॅचकर विधिवत् पूजा-अर्चना के साथ भगवान श्री बदरी विशाल के दर्शन किये। महामहिम राष्ट्रपति के साथ प्रथम महिला उनकी पत्नी व उनके परिजन सहित सूबे के राज्यपाल केके पाल, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत चमोली जनपद के तीनों विधायक भी मौजूद थे। अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महामहिम बारह जोतिरलिंगों में से एक श्री केदारनाथ जी के दर्शन करने के बाद वायु सेना के विमान से सुबह 11. 15 बजे माणा स्थित सेना के हैलीपैड पहुॅचे। इसके बाद महामहिम 11. 45 बजे बद्रीनाथ मंदिर पहुॅचे, जहाॅ उन्होंने लगभग 20 मिनट तक भगवान बदरी विशाल की विधिवत् पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली एवं समृद्वि की कामना की। बद्रीनाथ पहुॅचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने वाले रामनाथ कोविंद देश के छठवें राष्ट्रपति है। ज्ञात हो कि इसी वर्ष मई में भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी यहाॅ पहुॅचे थे। 
 
भगवान बद्रीनाथ धाम में अखण्ड ज्योति के दर्शन व पूजा अर्चना करने के उपरान्त महामहीम को राज्यपाल केके पाॅल एवं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भगवान बद्रीनाथ का प्रतीक चिन्ह, शाॅल एवं रिंगाल की टोकरी में भगवान बदरीनाथ का प्रसाद भेंट किया। वही जिला पंचायत अध्यक्षा मुन्नी देवी शाह व बीजेपी जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल एवं नगर पंचायत अध्यक्षा रोहिणी रावत ने भी कपडे पर उकेरी गयी बद्रीनाथ की फोटो राष्ट्रपति को भेंट की। भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खुशी जाहिर की तथा हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन भी किया। इसके बाद अपराह्न 12ः30 बजे महामहिम देहरादून के लिए रवान हुए।
 
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर श्री बद्रीनाथ मंदिर एवं मंदिर प्रांगण को फूल-मालाओं से सजाया गया था। राष्टपति के आगमन को लेकर माणा स्थित सेना के हैलीपैड से लेकर पूरे धाम में सुरक्षा के कडे इंतजाम किये गये थे। विगत तीन दिनों से हो रही लगातार बारीश व भारी ठंड के बीच प्रशासन ने राष्ट्रपति के दौरे में किसी प्रकार की कोई कोर कसर नही छोडी थी तथा सभी व्यवस्थायें चाक-चैबद रखी गयी थी।
 
इस अवसर पर डीआईजी एआर चैहान, सेना ब्रिगेडियर ई गोविन्द, जिलाधिकारी आशीष जोशी, पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह आदि मौजूद थे। (सू.वि चमोली )