उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल मानसी नेगी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 20 किमी वाक रेस में भारत की ओर से प्रतिभाग करने पंहुंची चीन, मानसी ने चैडुंग शहर पंहुचते ही लहराया भारत का झंडा

✍️हरीश मैखुरी

उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल मानसी नेगी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 20 किमी वाक रेस में भारत की ओर से प्रतिभाग करने चीन पंहुंच गयी हैं, मानसी ने चैडुंग शहर पंहुचते ही भारत का झंडा लहराया गोल्डन गर्ल ‘मानसी नेगी’– चीन में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में ‘गोल्ड’ पर होगी दृष्टि ..
गोल्डन गर्ल मानसी नेगी चीन के चेगंडू शहर में 28 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में वाॅक रेस (20 किमी) में भारत की ओर से प्रतिभाग कर रही है। भारत की मानसी से अपेक्षा है कि आप अंतरराष्ट्रीय फलक पर मजोठी गांव,चमोली जनपद , उत्तराखंड राज्य और अपने देश भारत वर्ष का नाम उजागर करती रहें। भगवान बद्रीविशाल और मां नंदा का आशीर्वाद सदा आपको मिलता रहे। मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने मानसी नेगी को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उनके उतम प्रदर्शन के लिए उत्साह वर्धन किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और बदरीनाथ के विधायक राजेन्द्र भण्डारी ने भी मानसी नेगी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 20 किमी वाक रेस में गोल्ड के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। 

आंदोलन जीबी महिला पहलवानों पर महीने भर तक सीरियल चलाने वाले चैनल और मीडिया कर्मी भले ही मानसी नेगी को कवरेज ना दें लेकिन हमारा और आपका धर्म है कि मानसी ने कि जैसे गैर राजनीतिक और समर्पित खिलाड़ियों को जो केवल देश के लिए खेलते हैं उनको प्रचार-प्रसार दें। भारत माता की जय, 🇮🇳🇮🇳🇮🇳