बलदौड़ा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त दो की मौत, वाहन चालकों में जागरूकता आवश्यक

चमोली-बदरीनाथ हाईवे के बलदौड़ा में शनिवार को शाम एक तीर्थयात्री वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया है। दुर्घटना में कार में सवार दो लोग अलकनंदा नदी के बहाव में बह गये हैं। वहीं एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सीएचसी जोशीमठ में भर्ती करा दिया है। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 बजे बदरीनाथ हाईवे पर गुजरात से आये तीर्थयात्री बदरीनाथ की ओर जा रहे थे। इस दौरान यहां हाईवे पर बलदौड़ा पुल के समीप अचानक इनोवा वाहन अनियंत्रित होकर करीब 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन के पहाड़ी से गिरने पर कार में सवार गुजरात के सुरेंद्र नगर निवासी मुर्गेश राठौर और लिमडी निवासी कृपाल सिंह जाला अलकनंदा नदी में जा गिरे। जिससे वे अभी तक लापता चल रहे हैं। जबकि चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जबकि गुजरात के सुरेंद्र नगर निवासी हितेंद्र चौहान (38) पुत्र पर्वत सिंह चौहान गंभीर रुप से घायल हो गया। उपजिलाधिकारी अनिल चन्याल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही थाना जोशीमठ पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर घायल को रेस्क्यू कर सीएचसी जोशीमठ में भर्ती करा दिया है। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना में जान खोने वाले चालक का अभी तक नाम पता नहीं चल सका है। हालांकि पुलिस की ओर से मृतक के बारे में जाकनकारी जुटाई जा रही है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है…

चमोली में वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण, सड़क सुरक्षा नियमों एवं कोविड संक्रमण के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से परिवहन विभाग की ओर से शनिवार को तहसील चमोली में शिविर लगाया गया। सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी आॅल्विन राॅक्सी ने बताया कि शिविर में चिकित्सा टीम ने 40 वाहन चालकों का सामान्य स्वास्थ्य जांच की। जिसमें सभी वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण के साथ रक्तचाप की भी जांच हुई। इसके अतिरिक्त वाहन चालकों का कोविड टेस्ट भी किया गया। शिविर में वाहन चालकों को कोविड संक्रमण के प्रति सर्तकता और सावधानी बरतने के उपाय बताते हुए प्रतिदिन सुबह सांय वाहनों को सेनेटाइज्ड करने, बिना मास्क के किसी भी सवारी को गाडी में न बैठाने और स्वयं भी मास्क पहनकर ही वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया।
शिविर में वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई। इस दौरान एआरटीओ ने कहा कि अधिकतर वाहन दुर्घटनाएं ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड व शराब पीकर वाहन चलाने से ही होती है। सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने पर वाहन चालक अपने साथ अन्य लोगों की जिन्दगी को भी खतरे में डालते है। कहा सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहन चालक कभी भी ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड तथा शराब पीकर वाहन न चलाए। बताया कि यातायात नियमों की अनदेखी करते पाए जाने पर सख्त कार्यवाही भी होगी। शिविर में वाहन चालकों की शंकाओं एवं समस्याओं का समाधान भी किया गया।