चमोली के सच्चे हीरो : धरती पर देवदूत: हिरन को बचाने के लिए संदीप रावत भिड़ गया शिकारियों के झुंड से

 फरिश्ते स्वर्ग में ही नहीं जमीन पर भी पाए जाते हैं एक सच्ची घटना घटना बात करते हैं सितोल की जो घाट पोस्ट ऑफिस के अन्तर्गत आता है। इंटर कॉलेज सितोल की वहां बोर्ड परीक्षा चल रही थी। अचानक एक हिरण वहां से गुजरा उसके पीछे कुत्तों का झुंड पड़ गया । तभी उस हिरण की रक्षा करने के लिए वहां पर फरिश्ते की तरह खड़े थे इंटर कॉलेज के संदीप सिंह रावत ग्राम नारंगी पोस्ट ऑफिस घाट जिला चमोली वर्तमान मेंं लिपिक पद पर कार्यरत राजकीय इंटर कॉलेज सीतेल और यह घटना सीतेल की ही है। जिन्होंने पहले कुत्तों को भगाया । उसके बाद हिरण डर के मारे नदी में बह गया उसके बाद उसके पीछे कुछ शिकारी मजदूर पड़ गये परंतु अपनी मजबूत इच्छा शक्ति के साथ संदीप रावत हिरण को बचाने के लिए भिड़े रहे और लोगों से हिरन को मारने की बजाय छोड़ने की अपील करते रहे सब लोगों को वहां से हटना पड़ा जान लेने वाले से जान बचाने वाला भगवान माना जाता है । बाद में संदीप रावत ने चोटिल हिरन का उपचार करवा कर उसे नियमाानुसा रनियत स्थान पर जंगल में उन्मुक्त कराया। वास्तव में आपके हृदय में जिस तरह का भाव और है प्रेेम है वह प्रत्येक भारतीय विशेष रूप से हम सभीी उत्तराखंडियों वासियों में ऐसा ही भाव होना चाहिए। आप को नमन है आप ही हैं रियल हीरो ऑफ उत्तराखंड यह घटना उन लोगों के लिए एक सबक है जो जानवर को जानवर समझते हैं जान नहीं। #realheroesofchamoli