आज का पंचाग आपका राशि फल आज है तीसरा चैत्र नवरात्रि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का व्यक्तित्व और भाजपा का चुनावी सूत्र, जाने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के भाजपा में सम्मिलित होने के समाचार की सच्चाई ! केजरीवाल को हाईकोर्ट की फटकार

════❀((“”””ॐ””””))❀═══
*🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓*
*🌻गुरुवार, ११ अप्रैल २०२४🌻*

*सूर्योदय: 🌅 ०६:११**सूर्यास्त: 🌄१८:४५*
*चन्द्रोदय: 🌝०७:५०**चन्द्रास्त: 🌜 २१:४६*
*अयन 🌖 उत्तरायण*
*ऋतु: 🍀 वसंत*
*शक सम्वत: 👉 १९४५ (क्रोधी)*
*विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (कालयुक्त) (महाराष्ट्र एवम् गुजरात के अनुसार २०८०)*
*संवत्सर 👉 क्रोधी*
*संवत्सर (उत्तर )👉 कालयुक्त*
*युगाब्द (कलि संवत्) 👉 ५१२५*
*मास 👉 चैत्र*, *पक्ष 👉 शुक्ल*
*तिथि 👉 तृतीया (१५:०३ से चतुर्थी)*
*नक्षत्र 👉 कृतिका (२५:३७ से रोहिणी)*
*योग 👉 प्रीति (०७:१८ से आयुष्मान, २८:२८ से सौभाग्य)*
*प्रथम करण 👉 गर (१५:०३ तक)*
*द्वितीय करण 👉 वणिज (२६:०२ तक)*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*॥ गोचर ग्रहा: ॥*
*🌖🌗🌖🌗*
*सूर्य 🌟 मीन*
*चंद्र 🌟 वृष (०८:४३ से)*
*मंगल 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*बुध 🌟 मीन (अस्त, पश्चिम, वक्री)*
*गुरु 🌟 मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)*
*शुक्र 🌟 मीन (उदित, पश्चिम, मार्गी)*
*शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*राहु 🌟 मीन*
*केतु 🌟 कन्या*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*शुभाशुभ मुहूर्त विचार*
*⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०३ से १२:५३*
*राहुकाल 👉 १४:०२ से १५:३७*
*यमगण्ड 👉 ०६:११ से ०७:४५*
*दुर्मुहूर्त 👉 १०:२२ से ११:१३*
*अमृत काल 👉 २३:२३ से २४:५३*
*रवियोग 👉 ०६:०० से २५:३८*
*विजय मुहूर्त 👉 १४:३० से १५:२१*
*गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:४४ से १९:०६*
*सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:४५ से १९:५२*
*निशिता मुहूर्त 👉 २३:५९ से २४:४४*
*राहुवास 👉 दक्षिण*
*होमाहुति 👉 बुध*
*दिशाशूल 👉 दक्षिण*
*नक्षत्र शूल 👉 पश्चिम (२५:३८ से)*
*अग्निवास 👉 आकाश*
*भद्रावास 👉 स्वर्ग (२६:०२ से)*
*चन्द्र वास 👉 पूर्व (दक्षिण ०८:४० से)*
*शिववास 👉 सभा में (१५:०३ से क्रीड़ा में)*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*☄चौघड़िया विचार☄*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*॥ दिन का चौघड़िया ॥*
*१ – शुभ २ – रोग*
*३ – उद्वेग ४ – चर*
*५ – लाभ ६ – अमृत*
*७ – काल ८ – शुभ*
*॥रात्रि का चौघड़िया॥*
*१ – अमृत २ – चर*
*३ – रोग ४ – काल*
*५ – लाभ ६ – उद्वेग*
*७ – शुभ ८ – अमृत*
*नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*शुभ यात्रा दिशा*
*🚌🚈🚗⛵🛫*
*दक्षिण-पूर्व (दही का सेवन कर यात्रा करें)*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*तिथि विशेष*
*🗓📆🗓📆*
*〰️〰️〰️〰️*
*मत्स्य जयन्ती, गणगौर, मनोरथ तृतीया, अरुन्धतीव्रत आदि।*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*आज जन्मे शिशुओं का नामकरण*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*आज २५:३८ तक जन्मे शिशुओ का नाम कृतिका नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (अ, ई, उ, ए) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम रोहिणी नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (ओ) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*उदय-लग्न मुहूर्त*
*मीन – २८:४५ से ०६:१०*
*मेष – ०६:१० से ०७:४६*
*वृषभ – ०७:४६ से ०९:४१*
*मिथुन – ०९:४१ से ११:५६*
*कर्क – ११:५६ से १४:१६*
*सिंह – १४:१६ से १६:३३*
*कन्या – १६:३३ से १८:५०*
*तुला – १८:५० से २१:०९*
*वृश्चिक – २१:०९ से २३:२८*
*धनु – २३:२८ से २५:३२+*
*मकर – २५:३२+ से २७:१४+*
*कुम्भ – २७:१४+ से २८:४१+*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*पञ्चक रहित मुहूर्त*
*शुभ मुहूर्त – ०६:०० से ०६:१०*
*शुभ मुहूर्त – ०६:१० से ०७:४६*
*रज पञ्चक – ०७:४६ से ०९:४१*
*शुभ मुहूर्त – ०९:४१ से ११:५६*
*चोर पञ्चक – ११:५६ से १४:१६*
*शुभ मुहूर्त – १४:१६ से १५:०३*
*रोग पञ्चक – १५:०३ से १६:३३*
*शुभ मुहूर्त – १६:३३ से १८:५०*
*मृत्यु पञ्चक – १८:५० से २१:०९*
*अग्नि पञ्चक – २१:०९ से २३:२८*
*शुभ मुहूर्त – २३:२८ से २५:३२+*
*रज पञ्चक – २५:३२+ से २५:३८+*
*शुभ मुहूर्त – २५:३८+ से २७:१४+*
*चोर पञ्चक – २७:१४+ से २८:४१+*
*शुभ मुहूर्त – २८:४१+ से २९:५९+*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*आज का सुविचार*
⛳🔱😊🙏🏻⚜️🕉️
*नेत्र केवल हमें दृष्टि प्रदान करते हैं परंतु हम कब किसमें क्या देखते हैं ये हमारी भावनाओं पर निर्भर करता है।*😊✅
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*आज का राशिफल*
*🐐🐂💏💮🐅👩*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)*
*आज का दिन बीते दिनों की अपेक्षा सुख-शांति से बितायेंगे। आज आपके स्वाभाव में नरमी रहने से परिजनों के साथ चल रहे मतभेद सामान्य होंगे। कला एवं संगीत में आज विशेष रूचि रहेगी। कार्य क्षेत्र पर आज किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति का सहयोग मिलने से रुके कार्य पूर्ण होंगे। धन की आमद कम लेकिन संतोषजनक हो जाएगी। रिश्तेदारों व संतानों के ऊपर खर्च बढेगा। नजदीकी रिश्तेदारो से शुभ समाचार मिलेगा। सेहत सामान्य रहेगी।*

*वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
*आज का दिन आपको शुभ फलों अथवा समाचारों की प्राप्ति कराएगा। दिन आज दिनभर प्रसन्नचित रहेंगे। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम की योजना बनाएंगे। अविवाहितो को दूर से रिश्ते आएंगे लेकिन इसमे सफलता मिलने में अभी कुछ समय लग सकता है। कार्य क्षेत्र पर भी आज का दिन बेहतर रहेगा। आर्थिक लाभ की संभावनाएं प्रबल रहेंगी। आज आप हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे। सेहत उत्तम बनी रहेगी अग्नि अथवा लोहे से सावधानी रखें।*

*मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)*
*आज का दिन लगभग सभी कारणों से विपरीत फलदायक रहने वाला है। हाथ में लिए कार्य समय से पूरा नहीं कर पाने से अधिकारियो अथवा सम्बंधित व्यक्ति की नाराजगी झेलनी पड़ेगी। भोजन भूख लगने पर ही खाये असंयमित भोजन के कारण सेहत खराब हो सकती है। नए अनुबंधों पर विचार फिलहाल टालें। परिजनों को थोड़ा समय दें। उपहार सम्मान के साथ खर्च भी होगा। सेहत नरम गरम रहेगी। यात्रा के योग भी बन रहे है।*

*कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
*आपका आज का दिन आनंद दायक रहेगा। पूर्व में लिये निर्णय आज शुभ फल प्रदान करेंगे। परंतु धन लाभ के लिए आज थोड़ा परिश्रम करना पड़ेगा। नौकरी वाले जातक घरेलु कार्य के लिये समय निकालने में परेशानी आएगी। सामाजिक अथवा पारिवारिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम के कारण चहल-पहल रहेगी। विवाहोत्सुक को शीघ्र योग्य जीवनसाथी मिलेगा। आरोग्य आज ठीक रहेगा फिर भी खाने पीने में संयम बरतें।*

*सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
*आज के दिन रुके हुए कार्यो में गति आएगी। कार्य क्षेत्र पर आज होने वाली गतिविधियों की समीक्षा अवश्य करें गलतियों में सुधार होगा। धन लाभ आज निश्चित होगा भले ही थोड़ा विलम्ब से हो। धार्मिक कार्यो में आस्था रहेगी। दान पुण्य करेंगे। सामाजिक व्यवहार पर खर्च होगा। घर में शांति से रहे छोटी बातों पर विवाद होने की संभावना है। छोटी मोटी स्वास्थ्य संबंधित शिकायते लगी राह सकती है।*

*कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
*आज का दिन मिश्रित फलदायक रहेगा। आज आपकी अथवा घर में किसी सदस्य की सेहत अकस्मात ख़राब होने या पुराने रोग के बढ़ने से भाग-दौड़ करनी पड़ेगी। कार्य क्षेत्र पर भी आज आर्थिक कारणों से कार्य अटक सकते है। उधार की वसूली में परेशानी आएगी। किसी अरिष्ट की चिंता से मन व्याकुल रहेगा। सहकर्मियों का सहयोग मिलने से थोड़ी राहत मिलेगी। कर्ज लेना पड़ सकता है। मानसिक तनाव ना बढ़ने दें आध्यात्म का सहारा लें।*

*तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
*आपका आज का दिन विषम परिस्थितियों वाला रहेगा। सेहत में गिरावट आने से कार्य के प्रति उत्साह कम रहेगा। कार्य क्षेत्र पर भी आज प्रतिस्पर्धा अधिक रहेगी जिससे मन मे विपरीत खयाल आएंगे। विरोधी आज आपको नीचा दिखाने का हर संभव प्रयास करेंगे व्यर्थ के विवाद से दूरी बना कर रहें। आज आपके पुण्य उदय होने से धर्म-कर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी। परिजनों का सहयोग मिलता रहेगा। धन लाभ के लिये आज अनैतिक साधनों से दूरी बनाकर रहें।*

*वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
*आज का दिन आपकी आशा से अधिक शुभ रहने से आश्चर्य चकित होंगे। घर एवं बाहर के वातावरण में शांति आएगी। आज आपके सभी कार्य स्वतः होते नजर आएंगे। स्त्री अथवा पति के सहयोग से भाग्योदय हो सकता है। व्यवहार में मृदुलता रखें तो आज आकस्मिक लाभ की संभावना बढ़ेगी। पैतृक संपत्ति का विवाद सुलझने से राहत मिलेगी। छोटी-बड़ी यात्रा के योग बन रहे है।*

*धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)*
*आज का दिन सामान्यतः शुभ फल देने वाला रहेगा। परंतु आज विलासी प्रवृति पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। सेहत में मामूली गिरावट अनुभव करेंगे। कार्य क्षेत्र पर थोडी माथापच्ची करनी पड़ सकती है परंतु धन लाभ के प्रयास अवश्य सफल होंगे। पैतृक संबंधो से आकस्मिक लाभ होगा। सरकारी कार्य कल के लिए छोड़ना बेहतर रहेगा। स्त्री सुख मिलेगा। पूर्व नियोजित यात्रा में कुछ कष्ट होने के बाद आनन्द मिलेगा।*

*मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)*
*आज का दिन बीते कल की तुलना में थोड़ी राहत प्रदान करेगा। आज धन का खर्च आय की तुलना में अधिक रहेगा फिर भी मानसिक रूप से दिन भर प्रसन्न रहेंगे। घर में मेहमानों के आने से चहल-पहल रहेगी। कीमती वस्तुओ की खरीददारी पर खर्च होगा। उपहार वस्तुओ का आदान प्रदान होगा। कार्य क्षेत्र से आज सिमित धन लाभ होगा फिर भी संतोष कर लेंगे। प्रियजनों के साथ उत्तम भोजन पर्यटन सुख मिलेगा। सेहत का ध्यान रखें।*

*कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
*आज का दिन श्रम साध्य रहेगा। दिन के पूर्वार्ध में अनिर्णय की स्थिति रहेगी। स्वयं अथवा परिजन का ख़राब स्वास्थ्य भी चिंता का विषय बनेगा। धीरे-धीरे स्थिति नियंत्रण में आ जायेगी। कार्य क्षेत्र पर आज महत्त्वपूर्ण कार्य मध्यान के बाद करना लाभदायक रहेगा। घरेलु उत्पादों के क्रय-विक्रय सम्बंधित व्यापार से अच्छा मुनाफा कमाएंगे। धन की आमद के लिये कुछ इंतजार करना पड़ेगा। घरेलू पूजा पाठ में भाग लेंगे।*

*मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
*आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। आज दिन भर मानसिक रूप से शांति अनुभव करेंगे कुछ गलतियों के कारण आत्म ग्लानि भी होगी परंतु आज आपका ध्यान परिवार में सुख शान्ति कायम रखने पर रहेगा। घर में सुख के साधनों पर खर्च करेंगे। घूमने-फिरने के स्वादिष्ट भोजन के अवसर भी मिलेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज का दिन भी सामान्य ही रहेगा। लेट लतीफी के कारण धन लाभ में कमी आएगी। सेहत संध्या के आसपास कुछ समय के लिये विपरीत हो सकती है।*
▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬

विश्व के किसी भी राजनेता में
इतने गुण नहीं मिल सकते!
01.सहज सरल व्यक्तित्व और मुख मुद्रा का असीम आकर्षण
02.कमांडिंग बॉडी लैंग्वेज,मर्दों वाली चाल
03.भगवा कपडे में संत, यूनिफॉर्म में सैनिक और आम कपड़ो में डिवाइन राजकुमार
04.हर सांस में देशभक्ति और अनुशासन
05.किसी भी विदेशी राष्ट्र प्रमुख के सामने ज्यादा प्रभावशाली
06.चुनाव में इतना वादा निभाने वाला कोई नेता नहीं है
07.राष्ट्र प्रथम, परिवार का कोई भी व्यक्ति निकट नहीं रहता
08.कभी छुट्टी नहीं लिया
09.कभी बीमार नहीं पड़ता
10.जरूरत जितना बोलना और मौन रहना
11.चेहरे पर थकान नहीं, हास्य से भरपूर
12.भाषण और भाषा पर पूरा कमांड
13.विरोधियों की आलोचना और बयानबाजी से विचलित नहीं होते
14.विपक्ष के बेवकूफी वाले बयानों पर समय नष्ट नहीं करते, अपने काम पर ध्यान
15.स्वास्थ्य, परम्परा, इमानदारी का मिश्रण
16.पूर्ण समर्पण, दृढ़ निश्चय के साथ निर्णय
17.हिन्दू संस्कृति और शान के प्रतीक
18.आंखे किसी को भी वशीभूत करती है
19.कोई कन्फ्यूजन, डर एवं स्वार्थ नहीं
20.70+ की उम्र में भी एक नौजवान से ज्यादा ऊर्जा तथा 20 घंटे तक लगातार यात्रा और काम करने की क्षमता

ये सब जानने के बाद हमारा कर्तव्य बनता है की देश के सर्वांगीण विकास के लिए वोट केवल कमल पर दें, ताकि कल की सुरक्षा के लिए मोदी फिर देश के प्रधानमंत्री बन सके…कमल है तो कल है। 

*नए भारत का वैश्विक संकल्प…*
*सनातन वैदिक धर्म…विश्व धर्म*
*अखंड हिंदु राष्ट्र भारत…विश्व गुरु भारत*

*धर्मो रक्षति रक्षितः…*🚩

शोशल* मीडिया पर यह समाचार तैर रहा है हम नीर क्षीर विवेक हेतु इस समाचार को ज्यों का त्यों यहां दे रहे हैं।✍️संपादक 

“सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर*

*पूर्व सीएम हरीश रावत की पीएम के साथ फोटो*

*हरीश रावत की PM मोदी के साथ तस्वीर आई सामने*

*19 अप्रैल के बाद पाला बदल सकते हैं हरीश रावत*

*हरीश रावत कांग्रेस के अंदरूनी कलह से परेशान*

*हरीश परिवार के साथ BJP में शामिल हो सकते हैं*

*उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हैं हरीश रावत*🙏”

बता दें कि हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत हरिद्वार सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी हैं हरीश रावत के प्रयासों से ही उन्हें टिकट भी मिला है। इसलिए हरीश रावत की भाजपा में सम्मिलित होने की संभावना नहीं दिखती है। बता दें कि पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की एक तस्वीर सामने आई थी, उस तस्वीर में वह पीएम नरेंद्र मोदी को गुलदस्ता देते नजर आ रहे थे. जिसके बाद अटकलें थी कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं,लेकिन अब उन्होंने इन खबरों का खंडन कर दिया है। हरीश रावत का जो नम्बर मेरे पास है उस पर संपर्क नहीं हो पाया। 

केजरीवाल के शराब घोटालें पर दिल्ली हाई कोर्ट का पूरा ऑर्डर पढ़ने योग्य है :

कोर्ट ने साफ़ कहा है कि केजरीवाल प्रथम दृष्टया शराब घोटाले में , रिश्वत लेने में , हवाला लेन देन के अपराध में शामिल हैं 

कोर्ट ने ये भी कहा कि शराब घोटालें में केजरीवाल की गिरफ़्तारी क़ानूनन एक सही कदम है 

कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल बार बार बुलाने के बाद भी ED के सामने नहीं गये , इसके कारण शराब घोटालें के अन्य आरोपियों को लंबे समय तक जेल में रहना पड़ रहा है , जाँच में देरी हुई

कोर्ट ने कहा कि क़ानून एक आम आदमी और एक सीएम के लिए समान है और केजरीवाल को ये बात समझनी होगी 

कोर्ट ने केजरीवाल के वकीलों के हर तर्क का जवाब दिया और केजरीवाल को नसीहत भी दी

कोर्ट ने कहा कि शराब घोटालें का पैसा नहीं मिला ये तर्क झूठ है , पैसा हवाला के माध्यम से राजनीतिक इस्तेमाल हुआ ऐसा दिखाई देता है 

कोर्ट ने ये भी कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा गवाहों की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल आधारहीन है और ऐसा लगता है कि साथ मिलकर घोटाला करने बाद अब गवाही देने वालों को धोखेबाज़ साबित करने की कोशिश की जा रही हैं 

हाई कोर्ट ने सब लिखित ऑर्डर में दिया है , बाद इस्तीफ़ा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है