आज का पंचाग आपका राशि फल, हमास आतंकवादियों द्वारा इस्त्राइल में किया गया नरसंहार देख कर लगता है भारत में लागू की गई अग्निवीर योजना शदी की सबसे महत्वपूर्ण योजना योजना है

‌‌   *༺𝕝𝕝 卐 𝕝𝕝༻​​*  *श्री हरिहरौ*  *विजयतेतराम**सुप्रभातम*

               *आज का पञ्चाङ्ग*

*_शुक्रवार, १३ अक्टूबर २०२३_*

*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०६:२९

सूर्यास्त: 🌅 ०५:५८

चन्द्रोदय: 🌝 ०५:४२

चन्द्रास्त: 🌜१७:१२

अयन 🌖 दक्षिणायणे

 (दक्षिणगोलीय)

ऋतु: 🏔️ शरद 

शक सम्वत:👉१९४५ (शोभकृत)

विक्रम सम्वत:👉२०८० (पिंगल)

मास 👉 आश्विन 

पक्ष 👉 कृष्ण 

तिथि 👉 चतुर्दशी (२१:५०

 से अमावस्या)

नक्षत्र 👉 उत्तराफाल्गुनी

 (१४:११ से हस्त)

योग 👉 ब्रह्म (१०:०६ से इन्द्र)

प्रथम करण👉विष्टि(०८:५४ तक)

द्वितीय करण 👉 शकुनि

 (२१:५० तक)

*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 कन्या 

चंद्र 🌟 कन्या

मंगल🌟तुला(अस्त,पश्चिम,मार्गी)

बुध🌟कन्या (अस्त, पूर्व, वक्री)

गुरु🌟मेष (उदित, पश्चिम, वक्री)

शुक्र 🌟 सिंह  

(उदित, पश्चिम, मार्गी)

शनि 🌟 कुम्भ 

(उदित, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 मेष 

केतु 🌟 तुला 

*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४० से १२:२६

विजय मुहूर्त 👉 १३:५८ से १४:४४

गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:४९ से १८:१४

सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:४९ से १९:०४

निशिता मुहूर्त 👉 २३:३८ से ००:२८

ब्रह्म मुहूर्त 👉 ०४:३७ से ०५:२७

प्रातः सन्ध्या 👉 ०५:०२ से ०६:१७

राहुकाल 👉 १०:३६ से १२:०३

राहुवास 👉 दक्षिण-पूर्व

यमगण्ड 👉 १४:५६ से १६:२२

दुर्मुहूर्त 👉 ०८:३५ से ०९:२२

होमाहुति 👉 केतु

दिशाशूल 👉 पश्चिम

नक्षत्र शूल 👉 उत्तर (१४:११ तक)

अग्निवास 👉 पृथ्वी (२१:५० तक)

भद्रावास 👉 पाताल (०८:५४ तक)

चन्द्रवास 👉 दक्षिण

शिववास 👉 श्मशान में (२१:५० से गौरी के साथ)

*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – चर २ – लाभ

३ – अमृत ४ – काल

५ – शुभ ६ – रोग

७ – उद्वेग ८ – चर

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – रोग २ – काल

३ – लाभ ४ – उद्वेग

५ – शुभ ६ – अमृत

७ – चर ८ – रोग

नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

दक्षिण-पूर्व (दहीलस्सी अथवा राई का सेवन कर यात्रा करें)

*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध, (शस्त्रादि-दुर्घटना में मृतकों) का श्राद्ध आदि।

*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज १४:११ तक जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (प, पी) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम हस्त नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (पू, ष, ण) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।

*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*

उदय-लग्न मुहूर्त

कन्या – ०४:२४ से ०६:४२

तुला – ०६:४२ से ०९:०३

वृश्चिक – ०९:०३ से ११:२२

धनु – ११:२२ से १३:२६

मकर – १३:२६ से १५:०७

कुम्भ – १५:०७ से १६:३३

मीन – १६:३३ से १७:५६

मेष – १७:५६ से १९:३०

वृषभ – १९:३० से २१:२५

मिथुन – २१:२५ से २३:४०

कर्क – २३:४० से ०२:०२

सिंह – ०२:०२ से ०४:२०

*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*

पञ्चक रहित मुहूर्त

रोग पञ्चक – ०६:१७ से ०६:४२

शुभ मुहूर्त – ०६:४२ से ०९:०३

मृत्यु पञ्चक – ०९:०३ से ११:२२

अग्नि पञ्चक – ११:२२ से १३:२६

शुभ मुहूर्त – १३:२६ से १४:११

रज पञ्चक – १४:११ से १५:०७

शुभ मुहूर्त – १५:०७ से १६:३३

चोर पञ्चक – १६:३३ से १७:५६

रज पञ्चक – १७:५६ से १९:३०

शुभ मुहूर्त – १९:३० से २१:२५

चोर पञ्चक – २१:२५ से २१:५०

शुभ मुहूर्त – २१:५० से २३:४०

रोग पञ्चक – २३:४० से ०२:०२

शुभ मुहूर्त – ०२:०२ से ०४:२०

मृत्यु पञ्चक – ०४:२० से ०६:१८

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिये वृद्धिकारक रहेगा आज आप जहां से लाभ हो संभावना लगाएंगे वहां से आशा से अधिक ही मिलेगा। कार्य व्यवसाय में उन्नति होगी कार्य क्षेत्र का वातावरण थोड़ा प्रतिस्पर्धात्मक रहेगा फिर भी आपके हिस्से का लाभ विपरीत परिस्थिति में भी आपके ही पास आएगा। व्यवसाय में निवेश करना पड़ेगा इसके परिणाम शीघ्र ही देखने को मिलेंगे कार्य क्षेत्र पर सहकर्मियो की कमी खलेगी फिर भी तालमेल बिठा लेंगे। घर मे वातावरण किसी की जिद के कारण उथल पुथल रहेगा टालने पर भी इसके पीछे अधिक खर्च करना पड़ेगा। सेहत आज लगभग सामान्य ही रहेगी संध्या बाद कमर दर्द आलस्य थकान अधिक महसूस करेंगे।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज आप अपने काम से कम रखेंगे फालतू की बातों में समय खराब करन पसंद नही करेंगे। दिन के पूर्वार्ध में कार्य व्यवसाय संबंधित योजना बनाएंगे लेकिन इनको अमल में नही ला सकेंगे एक बार अव्यवस्था पनपने पर सुधार करने की जगह जैसे तैसे कार्य निकालने पर जोर देंगे। मध्यान तक बिक्री कम रहने से धन संबंधित समस्या रहेगी लेकिन इसके बाद कही से आर्थिक लाभ होने पर राहत मिलेगी परन्तु धन तुरंत कही ना कही खर्च हो जाएगा। पारिवारिक वातावरण धार्मिक रहेगा महिलाए आध्यात्म में डूबी रहेंगी व्रत उपवास के कारण सेहत भी शिथिल बनेगी। घर मे पूजा पाठ से वातावरण शांत बनेगा। लंबी यात्रा आज टाले चोरी अथवा अन्य कारणों से हानि हो सकती है।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन भी आपको घरेलू एवं सामाजिक क्षेत्र पर प्रतिकूल फल मिलने वाले है। दिन के आरंभ से ही आपका स्वभाव अत्यंत रूखा रहेगा लोगो की कमियां खोज खोज कर लड़ने के लिये तैयार रहेंगे घर के सदस्य भी पुरानी गलतियां गिना कर माहौल को अधिक अशांत बनाएंगे। मध्यान बाद स्थिति में थोड़ा सुधार आएगा कार्य क्षेत्र पर आकस्मिक धन लाभ होने से मन की कड़वाहट कम होगी लेकिन धन संबंधित विषयों को लेकर किसी न किसी से कलह भी हो सकती है। संध्या का समय व्यवसाय में वृद्धि करेगा लेकिन धन लाभ होने की जगह आश्वासन ही मिलेंगे। घर में भी वातावरण पहले से शांत बनेगा पर पूरी तरह शांत होने में समय लग सकता है। अनैतिक कार्यो से दूर रहे शारीरिक हानि के साथ मान भंग होने की संभावना है। मानसिक अशांति अन्य विकारों को जन्म देगी शान्त रहने का प्रयास करें।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन व्यावसायिक एवं आर्थिक विषयों में बीते कल की तुलना में अधिक बेहतर रहेगा। आज दिन के आरंभ से ही मन मे पर्यटन मनोरंजन का भूत सवार रहेगा लेकिन कार्य व्यस्तता भी अन्य दिन की तुलना में अधिक रहेगी फिर भी संध्या बाद सब कार्य छोड़ मनोकामना पूर्ति के लिये समय निकाल ही लेंगे। व्यवसाय से आज कम मेहनत और समय मे आशाजनक लाभ मिल जाएगा अन्य कार्यो में भी सहज सफलता मिलने से उत्साही रहेंगे आर्थिक रूप से दृढ़ता आएगी भविष्य के लिये संचय कर सकेंगे। आज घर के सदस्यों को प्रसन्न करने में पसीने छूटेंगे खर्च करने के बाद भी कोई न कोई नुक्स अवश्य निकालेंगे। सेहत में कुछ नरमी रहने पर भी दिनचर्या प्रभावित नही होने देंगे।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन आपको घर और कारोबार में तालमेल बैठाने में परेशानी आएगी। दिमाग मे व्यवसाय सम्बंधित उलझने दिन के आरंभ से ही लगी रहेंगी उपर से घरेलू कार्य का बोझ आने से दुविधा में रहेंगे घर के बुजुर्गों का सहयोग भी कम रहने से स्वयं को ही अधिकांश कार्य निपटाने पड़ेंगे। दोपहर बाद भागदौड़ से निजात मिलेगी लेकिन व्यावसायिक कारणों से व्यस्तता बढ़ेगी कार्य क्षेत्र का माहौल अकस्मात बदलने से थोड़ी असहजता होगी फिर भी सहयोगियों की मदद से इससे पर पा लेंगे धन की आमद टलते टलते संध्या के समय अचानक होगी। घर मे आज किसी के नाराज होने से वातावरण कुछ समय के लिये उदासीन बनेगा बात मानने पर सामान्य हो जाएगा संचित धन में कमी आएगी सेहत में भी कुछ न कुछ विकार रहेगा पर कार्य रुकने नही देंगे।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन भी आप अपने मन की ही सुनेंगे और करेंगे। व्यवहारिकता रहेगी फिर भी अपने मे ही मगन रहेंगे किसी का कार्यो में दखल देना आपको भायेगा नही। कार्य व्यवसाय में आज बुद्धि और धन दोनो लगाने पर ही लाभ कमाया जा सकता है। सहकर्मी आपके अड़ियल व्यवहार से परेशान रहेंगे कहासुनी भी हो सकती है फिर भी आज संध्या के समय धन की प्राप्ति किसी पुराने साधन के द्वारा हो ही जाएगी। मन मे लंबी यात्रा के विचार बनेंगे लेकिन आज करना केवल खर्च बढ़ाना मात्र रहेगा इससे लाभ की आशा ना रखें। घर का वातावरण भी आज ढुलमुल रहेगा वादा पूरा करने में आनाकानी करेंगे जिससे परिजनों के मन मे कड़वाहट आएगी। सेहत आज सामान्य रहेगी फिर भी लोहे के उपकरणों से सावधान रहें।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज के दिन से आपको ज्यादा लाभ की उम्मीद नही रहेगी। दिन के आरम्भ से ही मौसमी बीमारियों का प्रकोप कार्य करने का उत्साह खत्म करेगा। व्यवसाय में भी डर का वातावरण महत्तवपूर्ण निर्णय लेने से रोकेगा लेकिन आज आप मन की सुनने की अपेक्षा दिमाग का प्रयोग करें जहां हानि कि सम्भवना रहेगी वहां से आकस्मिक लाभ मिल सकता है। माता की भी सेहत खराब होने से दौड़धूप करनी पड़ेगी घर मे किसी न किसी की बीमारी पर खर्च बढ़ेगा। मध्यान से स्थिति में सुधार आने लगेगा बीमारी में थोड़ा सुधार आने पर व्यवसाय की चिंता सताएगी फिर भी ज्यादा भागदौड़ से बचे अन्यथा संध्या बाद तबियत फिर से खराब होने पर थोड़े बहुत कार्य भी नही कर पाएंगे। संतोषी वृति अपनाए सुखी रहेंगे।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन बीते दिन की अपेक्षा आपका स्वभाव एकदम विपरीत रहेगा आज आपके अंदर व्यवहारिकता अधिक रहेगी सार्वजिक क्षेत्र पर मीठी वाणी के बल पर वरिष्ठ लोगो से नए संबंध बनेंगे इसने भविष्य में कुछ न कुछ लाभ अवश्य होगा। पराक्रम शक्ति प्रबल रहने पर भी काम-धंधे से मध्यान तक दौड़धूप के बाद भी सकारात्मक परिणाम ना मिलने से मायूसी आएगी लेकिन संध्या के समय मेहनत का फल धन लाभ के रूप में मिलने से मन को राहत पहुचेगी। संध्या के समय भी व्यवसाय में गति रहेगी लेकिन खर्च बढ़ने से संचय नही कर पाएंगे। घर मे मातृ शक्ति की अधिक चलेगी काम निकालने के लिये खुशामद करनी पड़ेगी। भूमि वाहन सुख आज उत्तम रहेगा। व्यावसायिक चिंता को छोड़ सेहत ठीक ही रहेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन रुके कार्यो को पूर्ण करने में सहायता दिलाएगा। सफलता आज लगभग प्रत्येक कार्य मे निश्चित रहेगा लेकिन आपका ही मन सही कार्य को छोड़ अनर्गल विषयो में भटकने से कुछ न कुछ कमी रह जायेगी। विदेशी वस्तुओ अथवा जन्म स्थान से दूर व्यवसाय से आकस्मिक लाभ की संभावना है। धन की आमद आज एक से अधिक मार्ग से होगी आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी। सुख सुविधा जुटाने के लिये सोचना नही पड़ेगा। सहकर्मियो से किसी बात को लेकर अनबन होगींलेकिं आपकी आवश्यकता पड़ने पर सुलह भी जल्दी हो जायेगी। धर्म कर्म में आज रुचि कम ही रहेगी टाने टोटको में कुछ समय देंगे लेकिन निष्ठा यहां भी नही रहेगी। घर के सदस्य छोटी मोटी बातो को छोड़ प्रसन्न ही रहेंगे। संध्या का समय आनंद मनोरंजन में बीतेगा आकस्मिक दुर्घटना के योग है सावधान रहें।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन भी आपकी आशा के अनुकूल रहेगा लेकिन आज आप लाभ पाने के लिये गलत हथकंडे अपनाएंगे जिससे सामाजिक क्षेत्र पर आलोचना हो सकती है। पुराने कार्य से धन की आमद निश्चित रहेगी फिर भी ज्यादा पाने की लालसा में चैन से ना खुद बैठेंगे ना ही कार्य क्षेत्र पर अन्य सहयोगियों को बैठने देंगे। सहकर्मी मन ही मन आपको बुराभला कहेंगे पर आर्थिक रूप से मदद मिलने पर व्यवहार बदल जायेगा। व्यवसाय में नए प्रतिद्वन्दी उभरेंगे लेकिन आज आपका चाहकर भी अहित नही कर पाएंगे। भागीदारी के कार्यो में निवेश से बचें। घर मे किसी के ऊपर नाजायज दबाव डालने से कलह हो सकती है। नेत्र, हड्डी, मूत्र संबंधित समस्या होने की संभावना है।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन आशा के विपरीत रहेगा मौसम में बदलाव के कारण सेहत में दिन के शुरुआत से ही गिरावट आने लगेगी फिर भी व्यस्तता के कारण जबरदस्ती कार्य करेंगे जिससे दोपहर के समय अत्यधिक थकान बनेगी हाथ पैरों में शिथिलता आने से किसी भी कार्य को करने का मन नही करेगा। आज अधिकांश कार्यो में किसी अन्य के ऊपर आश्रित रहना पड़ेगा जिसे भी अपने कार्य सौपेंगे वह निष्ठा से नही करेगा सहकर्मी एवं नौकरों की गतिविधि पर शक भी होगा क्रोध आएगा लेकिन मजबूरी में प्रदर्शन नही करेंगे। घरेलू वातावरण किसी न किसी के रोगग्रस्त रहने से अस्त व्यस्त रहेगा। व्यर्थ के खर्च बढ़ेंगे यात्रा की योजना टलने से मित्र परिजन मायूस होंगे। 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन आपकी आशाओं पर खरा उतरेगा दिनचर्या भी आज व्यवस्थित रहने का फायदा मिलेगा। दिन के आरंभ में कार्य करने की गति थोड़ी धीमी रहेगी लेकिन मध्यान से धीरे धीरे गति आने लगेगी एक बार सफ़लता का स्वाद चखने के बाद अधिक निष्ठा से कार्यो में तल्लीन हो जाएंगे। धन की आमद रुक रुक कर पर एकसाथ कई मार्ग से होने पर उत्साहित रहेंगे। जोखिम आज बेजीझक ले सकते है लाभ ही होगा। मध्यान बाद आपका ध्यान कार्य क्षेत्र पर कम मनोरंजन पर अधिक रहेगा जल्दबाजी में कार्य करेंगे जिससे कुछ त्रुटि होने की संभावना है सतर्क होकर कार्य करें। पारिवारिक वातावरण लगभग शांत ही रहेगा किसी की जिद के आगे झुकना पड़ेगा। जोड़ो में तकलीफ हो सकती है।

*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫

*इजराइल की पुकार–75 वर्ष पहले हमें मरने के लिए लाया गया, हमारे पास ना कोई देश था, ना कोई सेना थी, सात इस्लामी मुल्कों ने हमारे विरुद्ध जंग छेड़ दी, हम सिर्फ 65000 थे, हमें बचाने के लिए कोई नहीं था, हम पर हमले होते रहे, होते रहे।

लेबनान, सीरिया, इराक, जॉर्डन, मिस्र, लीबिया, सऊदी अरब जैसे कई मुल्कों हमारे ऊपर कोई दया नहीं दिखाई। सभी लोग हमें मारना चाहते थे किंतु हम बच गए।

संयुक्त राष्ट्र ने हमें जमीन दी, वह जमीन जो 65 प्रतिशत रेगिस्तान था, हमने उस जमीन को भी अपने खून से सींचा, हमने उसे ही अपना देश माना क्योंकि वही हमारे लिए वही सब कुछ था।            

हम कुछ नहीं भूले, हम फिरौन से बच गए, हम यूनान से बच गए, हम रोमन से बच गए, हम स्पेन से बच गए, हम इसाई हिटलर से बच गए, हम अरब देशों से बच गए, हम सद्दाम से बच गए, हम गद्दाफी से बच गए, हम हमास से भी बचेंगे, हम हिजबुल्ला से भी बचेंगे और हम ईरान से भी बचेंगे।

हमारे जेरूसलम पर अब तक 52 बार आक्रमण किया गया, 23 बार घेरा गया, 39 बार तोड़ा गया, तीन बार बर्बाद किया गया, 44 बार कब्जा किया गया लेकिन हम अपने जेरूसलम को कभी भूल नहीं, वह हमारे हृदय में है, वह हमारे मस्तिष्क में है और जब तक हम रहेंगे, जेरूसलम हमारे आत्मा में रहेगा।

दुनिया यह याद रखें जिन्होंने हमें बर्बाद करना चाहा वह आज स्वयं नहीं है। मिश्र, लेबनान, बेबीलोन, यूनान, सिकंदर, रोमन सब खत्म हो गए हो।

 हम फिर भी जिंदा बचे रहे।

हमें वे खत्म करना चाहते हैं, उन्होंने हमारे रस्म रिवाज को कब्जाया, उन्होंने हमारे उपदेशों को कब्जाया। उन्होंने हमारे परंपरा को कब्जाया, उन्होंने हमारे पैगंबर को कब्जाया, फिर कुछ समय पश्चात अब्राहम इब्राहिम कर दिए गए, सोलोमन सुलेमान हो गए, डेविड दाऊद बना दिए गए, मोजेज मूसा कर दिए गए…

फिर एक दिन… उन्होंने कहा तुम्हारा पैगंबर आ गया है, हमने इसे नहीं स्वीकार नहीं क्या, करते भी कैसे, उनके आने का समय नहीं आया था, उन्होंने कहा, स्वीकारो! कबूल लो! हमने नहीं कबूला, फिर हमें मारा गया, हमारे शहरों को कब्जाया गया, हमारे शहर यथरीब को मदीना बना दिया गया, हम कत्ल हुए, भगा दिए गए…          मक्का के काबा में हम 2 लाख थे, मार दिए गए। हमें दुश्मन बता कर कतल किया गया, फिर सीरिया में, ओमान में यही हुआ। हम तीन लाख थे, मार दिए गए। इराक में हम 2 लाख थे, तुर्की में चार लाख, हमें मारा जाता रहा, मारा जाता रहा। वे हमें मार रहे हैं, मारते जा रहे हैं। हमारे शहर, धन, दौलत, घर, पशु, मान सम्मान सब कुछ कब्जाए जाते रहे फिर भी हम बच्चे रहे।

1300 सालों में हम 27 करोड़ यहूदियों को मारा गया फिर भी हम बचे…

75 साल पहले वे हम पर थूकते थे, जलील करते थे, मरते थे, हमारी नियति यही थे किंतु हम स्वयं पर, अपने नेतृत्व पर, अपने विश्वास पर टिके रहे रहे।

आज हमारे पास एक अपना देश है। एक खुद की सेना है, एक छोटी अर्थव्यवस्था है। इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम, फेसबुक, जैसी कई संस्था हमने इस दौर में बनाई। आज हमारे चिकित्सक दवा बन रहे हैं, लेखक किताबें लिख रहे हैं, यह सब के लिए है, यह मानवता के कल्याण के लिए है।

हमने रेगिस्तान को हरियाली में बदला, हमारे फल दवाएं उपकरण उपग्रह सभी के लिए है।

हम किसी के दुश्मन नहीं है, हमने किसी को खत्म करने की कसमें नहीं खाई, हमें किसी को बर्बाद भी नहीं करना, हम साजिशें भी नहीं करते।

हम जीना चाहते हैं, सिर्फ सम्मान से, अपने देश में, अपनी जमीन में, अपने घर में।

पिछले हजार सालों से हमें मिटाया गया, खदेड़ा गया, कब्जाया जाता रहा, हम मिटे नहीं, हारे नहीं और न अभी हारेंगे। 

हम जीतेंगे, हम जीत कर रहेंगे, हम 5000 वर्षों से यरुशलम में ही थे, आज हम पहले देश इजराइल में है, यह हमारा ही था, हमारा ही है और हमारा ही रहेगा, येरूसलम हमसे है और हम येरूसलम से है…इजरायल में हमास के हमले को देखकर और इजरायल की महिलाओं के साथ ही रही बर्बरता और बलात्कार जेसी घटनाओं को देखकर लगता है कि

*अग्निवीर योजना* इस सदी में भारत में लागू की गई सबसे महत्वपूर्ण योजना क्यों है, और इसका सभी धर्मनिरपेक्ष दलों ने एकजुट होकर कड़ा विरोध किया था …

इसे इजराइल की इन घटनाओं से देखा जा सकता है. एक सप्ताह पहले इस्त्राइल की सेना में केवल एक लाख जवान थे आज की तिथि में पांच लाख हैं। इसलिए अग्निवीर योजना भविष्य में हमारी मातृभूमि और हमारी *बेटियों-बहनों* को आंतरिक और बाहरी दोनों शत्रुओं से बचाने में मदद करेगी! ये *अग्निवीर* कुछ दिनों में तैयार होने वाले नहीं थे. यह केवल आपकी संबंधित सरकार ही है जो भविष्य के संभावित खतरों को देखते हुए ऐसी योजनाएं तैयार कर सकती है और उन्हें लागू कर सकती है। यदि आप तलवार, हेलिकॉप्टर, गुप्ती, तलवार, भाला, बंदूक के साथ सड़कों पर नहीं उतर सकते, तो कम से कम मतदान के दिन बाहर आएं और सही बटन दबाएं।
यदि आप ऐसा भी नहीं कर सकते, तो यह वास्तव में कठिन है …
हमने पहले ही दिन से अग्निवीर योजना का समर्थन सड़कों पर उतरकर किया था।
परंतु सबको सरकारी नौकरी आरक्षण वालों ने देशभर में विरोध किया और ट्रेनों को, बसों को जलाया। हिंसा किया।
ये *मोदीजी की दूरदृष्टि* ही थी और है जिसका दूरगामी परिणाम होगा।
मैं दिन रात आप सबको पोस्ट भेजकर परेशान करता हूं तो तथ्यों के साथ जागरूक भी करता हूं।तैमूर, बाबर, अकबर, तुगलक, औरंगजेब, टीपू जैसे अनेकों मुगल शासकों ने वही किया जो आज हम इजराइल में देख रहे हैं।

देशविभाजन के समय और फिर कश्मीर में भी वही हुआ। 

हमें क्या बताया गया? 

स्कूली सिलेबस में…. कि बाबर, अकबर, तुगलक, औरंगजेब, टीपू जैसे अनेकों मुस्लिम शासकों ने धर्मशालाएं बनवाई, सड़क के किनारे पेड़ लगवाए… ये भेष बदलकर घूमते थे कि जनता की तकलीफ़ जान सकें। सरकारें “झूठे इतिहास” की अफीम खिलाकर अनेक पीढ़ियों तक राज करती रहीं, और उनका राजकुमार मुहब्बत की ऐसी दुकान की फ्रेंचाइजी बाट रहा है, जिसमे हमास जैसे घिनौने प्रोडक्ट बन सकें…!!!

इस्त्राइल में हर युवक-युवतियों की मिलिट्री ट्रेनिंग अनिवार्य है इसलिए आज इजराइल ने एक सप्ताह में पांच लाख की फौज खड़अ कर दी और अपने 80 हजार रिजर्व ट्रेंड सैनिक अंदरूनी स्थिति को संभालने के लिए देश के अनेक हिस्सों में उतार दिए हैं जो *अग्निवीर* की तरह ही है।
ये इसलिए *इस्लामिक हमास, हिजबुल्ला, ISIS जैसे आतंकी* किस तरह बर्बर तरीके से महिलाओं के साथ कुकृत्य कर रहें हैं वो तो हम सबने पहले *कश्मीर, बंगाल* में देखा और अब *इजराइल* में देख ही रहे हैं।

गाजा पट्टी से आ रहे वीडियो में महिलाओं के संग दुर्व्यवहार रोंगटे खड़े करने वाले है। वही तेरह सौ चौदह वर्ष पूर्व के पाशुविकता पूर्ण कृत्य। कुछ नही बदला । 

इसराइल पर अब तक के सर्वाधिक भीषण आक्रमण की संपूर्ण कथा। 

बेंजामिन नेतन्याहू सरकार ने कुछ साल पहले न्यायिक सुधार बिल लागू किया

शुरू में इक्का दुक्का लोगों ने उसका विरोध किया तुरंत ही वामपंथी लोग जो हमास और फतेह को कर संरक्षण देते हैं उन्होंने बेरूत में एक बैठक बुलाई और उसमें यह तय हुआ की कुछ वामपंथी विचारधारा के लोगों को भड़काकर धरने प्रदर्शन करवाए जाएं और पूरे इजराइल में लंबे समय तक हड़ताल करवाई जाए सड़के बंद की जाए ताकि इसराइल सरकार का पूरा ध्यान इन धरना प्रदर्शन और हड़ताल के ऊपर रहे 

और पाकिस्तान से कुछ सैन्य अधिकारी गए और उन्होंने बारूद में हमास के आतंकियों को पूरा ट्रेनिंग दिया और उन्हें छोटे बोट और पनडुब्बी तक दी गई उन्हें लड़ाई की ट्रेनिंग इसराइल मिलिट्री बेस पर हमले की ट्रेनिंग यानी पूरी ट्रेनिंग दे दिया गया

 उसके बाद यह लड़ाके समुद्र के रास्ते इजराइल में घुसे और इजराइल में तबाही मचाई 

विश्व की सबसे सर्वश्रेष्ठ गुप्तचर एजेंसी मोसाद को भी इसकी भनक नहीं लग पाई क्योंकि सरकार और मोसाद का पूरा ध्यान इजराइल में पहले धरना प्रदर्शन अराजकता इत्यादि पर था।

हालांकि अब इसराइल पलटवार कर रहा है। 

 यही साजिश वामपंथियों ने भारत में मोदी सरकार को हटाने के लिए पिछले 10 सालों में कई बार किया चाहे वह नागरिकता कानून के समय धरना प्रदर्शन हो या कृषि कानून के समय धरना प्रदर्शन हो या सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी एसटी एक्ट के समय अराजकता की बात हो ।

इन वामपंथियों ने पूरी कोशिश की की किसी तरह भारत में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा कर दिए जाएं ताकि भारत सरकार का पूरा ध्यान हट जाए और फिर भारत पर भी भीषण आतंकी हमले हो सके।

कटु सत्य: भारतीयों याद रखना आज जो इज़राइल में हो रहा है वैसे प्रयत्न तो कभी न कभी हमारे देश में पूर्व में हो चुके है और आगे भी होंगे ही। 😐👇🏾

जिन्ना के डायरेक्ट एक्शन डे के ऐलान पर हुआ

कश्मीर में हुआ

इस्लामी सेनाओं का सर्वाधिक विशाल हथियार महिलाएं तथा बलात्कार होता है।

जबकि दूसरे धर्मों के लोग महिलाओं का सम्मान करते हैं।

ये हमास तथा इजरायल के बमध्य छिड़ी जंग नही है ।

ये एक जिहाद है ।

तरीके भी वही १,४०० वर्ष पुराने अपनाए जा रहे है। 

*इसराइल पर आतंकी हमला हुआ। वहाँ से अत्यंत भयावह फुटेज आ रहे हैं! ये कदाचित इस सदी का भीषण आतंकी हमला है।

अब जबकि इजरायल युद्ध की घोषणा कर दिया है। तो लिबरल Save Gaza चिल्लायेंगे!

इसराइल के पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता नेफताली बेनेट सैनिक यूनिफॉर्म में ड्यूटी कर रहे हैं हमास के विरूद्ध युद्ध में लड़ रहे हैं ।

वहीं भारत में विपक्ष सदैव केवल मोदी से लड़ता है चाहे कोई भी परिस्थिति हो भारत का विपक्ष केवल सत्ता कब्जाने की राजनीति करता है । वर्तमान में भारत का विपक्ष विश्व का सबसे स्वार्थी विपक्ष है उसे एयर स्ट्राइक से लेकर सेना के हर आप्रेशन के सबूत चाहिए वो सेना के लिए हथियार खरीदने के लिए अडंगे लगाता है अग्निवीर योजना का विरोध करता है। घुसपैठियों को रोकने वाले कानूनों का विरोध करता है। 

आज आप इजराइल में जो हुआ है.. उसे देख कर स्तब्ध हैं, चिंतित हैं, दुःखी हैं, या क्रोधित हैं तो इस वक्त भारतीय सेना को धन्यवाद दीजिये….. वही आपको बचा रही हैँ.. वरना आपका पड़ोसी तो कहीं अधिक भयानक हैँ। भारत के चारो तरफ गाजा पट्टी है। हर कसाई अक्सर हमास ही होता है। वो बस अवसर की प्रतीक्षा में रहता है। अब समझ आया कि सैक्युलर दलों में इसका विरोध क्यों किया!! ❗️  (साभार संकलन – शोशल मीडिया )