आज का पंचाग आपका राशि फल, आप पार्टी के स्वास्थ्य घोटाले पर हाई कोर्ट ने कहा बड़ी चतुराई दिखायी तो जेल भेज दूंगा, आप सांसद राधव चढ्ढा की ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थक ब्रिटेन की सांसद प्रीत कौर गिल के साथ फोटो पर बबाल, शोशल मीडिया पर वायरल केजरीवाल का पत्र और खालिस्तानी पन्नू का 16 मिलियन डॉलर का दावा

🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉
🌄सुप्रभातम🌄आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻शुक्रवार, २९ मार्च २०२४🌻

सूर्योदय: 🌄 ०६:२४, सूर्यास्त: 🌅 ०६:३९
चन्द्रोदय: 🌝 २२:२६, चन्द्रास्त: 🌜०८:०९
अयन 🌘 उत्तरायणे (उत्तरगोलीय)
ऋतु: 🌳 वसंत
शक सम्वत: 👉 १९४५ (शोभकृत)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८० (नल)
मास 👉 चैत्र, पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 चतुर्थी (२०:२० से पञ्चमी)
नक्षत्र 👉 विशाखा (२०:३६ से अनुराधा)
योग 👉 वज्र (२३:१२ से सिद्धि)
प्रथम करण 👉 बव (०७:४२ तक)
द्वितीय करण.👉 बालव (२०:२० तक)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मीन
चंद्र 🌟 वृश्चिक (१४:०९ से)
मंगल 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)
बुध 🌟 मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)
गुरु 🌟 मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)
शुक्र 🌟 कुम्भ (उदित, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मीन
केतु 🌟 कन्या
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५७ से १२:४६
अमृत काल 👉 ११:०५ से १२:४९
सर्वार्थसिद्धि योग 👉 २०:३६ से ३०:०८
विजय मुहूर्त 👉 १४:२६ से १५:१५
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:३३ से १८:५६
सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:३४ से १९:४३
निशिता मुहूर्त 👉 २३:५८ से २४:४४
राहुकाल 👉 १०:४९ से १२:२२
राहुवास 👉 दक्षिण-पूर्व
यमगण्ड 👉 १५:२८ से १७:०१
होमाहुति 👉 मंगल (२०:३६ से गुरु)
दिशाशूल 👉 पश्चिम
अग्निवास 👉 पाताल (२०:२० से पृथ्वी)
चन्द्रवास 👉 पश्चिम (उत्तर १४:०९ से)
शिववास 👉 कैलाश पर (२०:२० से नन्दी पर)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – चर २ – लाभ
३ – अमृत ४ – काल
५ – शुभ ६ – रोग
७ – उद्वेग ८ – चर
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – रोग २ – काल
३ – लाभ ४ – उद्वेग
५ – शुभ ६ – अमृत
७ – चर ८ – रोग
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
उत्तर-पश्चिम (दहीलस्सी अथवा राई का सेवन कर यात्रा करें)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
भूमि-भवन क्रय-विक्रय मुहूर्त प्रातः ०६:१० से ११:५५ तक, वाहन क्रय-विक्रय मुहूर्त दोपहर १२:३२ से दोपहर ०२:०४ तक आदि।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज २०:३६ तक जन्मे शिशुओ का नाम विशाखा नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ते, तो) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम अनुराधा नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमशः (ना, नि) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
मीन – २९:३२ से ०६:५६
मेष – ०६:५६ से ०८:३०
वृषभ – ०८:३० से १०:२४
मिथुन – १०:२४ से १२:३९
कर्क – १२:३९ से १५:०१
सिंह – १५:०१ से १७:२०
कन्या – १७:२० से १९:३८
तुला – १९:३८ से २१:५९
वृश्चिक – २१:५९ से २४:१८
धनु – २४:१८ से २६:२२
मकर – २६:२२ से २८:०३
कुम्भ – २८:०३ से २९:२९
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
रोग पञ्चक – ०६:१० से ०६:५६
चोर पञ्चक – ०६:५६ से ०८:३०
शुभ मुहूर्त – ०८:३० से १०:२४
रोग पञ्चक – १०:२४ से १२:३९
शुभ मुहूर्त – १२:३९ से १५:०१
मृत्यु पञ्चक – १५:०१ से १७:२०
अग्नि पञ्चक – १७:२० से १९:३८
शुभ मुहूर्त – १९:३८ से २०:२०
रज पञ्चक – २०:२० से २०:३६
शुभ मुहूर्त – २०:३६ से २१:५९
चोर पञ्चक – २१:५९ से २४:१८
शुभ मुहूर्त – २४:१८ से २६:२२
रोग पञ्चक – २६:२२ से २८:०३
शुभ मुहूर्त – २८:०३ से २९:२९
मृत्यु पञ्चक – २९:२९ से ३०:०८
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन सम्मान हानि की संभावना अधिक है प्रत्येक कार्य विशेषकर सामाजिक क्षेत्र पर अत्यन्त सावधानी बरतें। किसी के कहे में आकर कोई अनैतिक कार्य ना करें। कार्य व्यवसाय में भी आज प्रलोभन के अवसर मिलेंगे जिनमे शीघ्र लाभ हो सकता है परन्तु भविष्य में इनका दुष्प्रभाव देखने को मिलेगा। व्यावसायिक क्षेत्र पर लाभ पाने के लिए व्यवहारिकता काम आएगी इसलिए स्वभाव में नरमी रखें। विरोधी आपके प्रयासों को विफल कर सकते है। जल्दबाजी में धन का निवेश ना करें ना ही किसी को उधार दें। घर में आज मौन साधन ही तकरार से बचने का उत्तम उपचार है।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन भी लाभ-हानि बराबर रहेगी। किसी के ऊपर आवश्यकता से अधिक निर्भर रहना हानि करा सकता है। कार्य व्यवसाय में आज किसी से धोखा मिलने की भी सम्भावना है सतर्क रहें। व्यवसाय आशा के।विपरीत रहेगा फिर भी बीच-बीच में थोड़ा बहुत धन प्राप्त होने से कार्य चलते रहेगे। आलस्य एवं लापरवाही के कारण कार्यो में विलम्ब होने से अधिकारियो की डांट सुननी पड़ेगी। आज आपका मन कार्य करते हुए भी कही और रहेगा जिससे कार्य बिगड़ सकते है। आज अधिक धैर्य का परिचय दें। क्रोध के भी कई प्रसंग बनेंगे जो सम्बन्धो के कटुता लायेगी। घर की शांति अचानक भंग हो सकती है।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपको कार्य क्षेत्र पर कई व्यवधानों का सामना करना पड़ सकता है परन्तु आत्मविश्वास बनाये रखें सोची योजनाएं अवश्य पूरी होंगी। कार्य आज थोड़े विलम्ब से शुरू होने के कारण पूर्ण होने में भी विलम्ब होगा आर्थिक मामले इस वजह से प्रभावित हो सकती है। विपरीत लिंगीय व्यक्ति के प्रति अधिक आकर्षण बेवजह परेशानी का कारण बनेगा। प्रेम प्रसंगों में किसी ग़लतफ़हमी के कारण अचानक दूरी आ सकती है। धन सम्बंधित व्यवहारों के कारण असहजता रहेगी। नौकरी पेशा जातक भी कार्य स्थल पर असुरक्षित अनुभव करेंगे। अधिकारी वर्ग अकारण भी क्रोध कर सकते है।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज दिन का पहला भाग अशान्त रहेगा। घरेलु समस्याओं के कारण मन विचलित बनेगा जिससे कार्यो में चाह कर भी उत्साह नहीं दिखा पाएंगे। परिवार में किसी महिला के कारण ग़लतफ़हमी से विवाद हो सकता है। सन्तानो का व्यवहार विपरीत रहेगा। परन्तु दोपहर के बाद का समय लाभ दिला सकता है इसके लिए व्यवसाय को पूरा समय देना आवश्यक है। कार्य क्षेत्र पर हास्य के अवसर मिलने से मन को राहत मिलेगी। धन लाभ अकस्मात होने से अधूरे कार्य पूर्ण कर सकेंगे। आज मित्रो अथवा अन्य कारणों से यात्रा पर्यटन यथा संभव टालने का प्रयास करें दुर्घटना हो सकती है।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आप अति ईर्ष्यालु प्रवृति से ग्रसित रहेंगे। इस कारण घर एवं बाहर का वातावरण असामान्य बनेगा। हर कार्य में संदेह करना सहकर्मियो को अखरेगा। व्यापार में लाभ की संभावनाएं तो रहेंगी परन्तु आपकी व्यवहार शून्यता के चलते आर्थिक लाभ विलम्ब से होगा अथवा निरस्त भी हो सकता है। परिवार के बड़े सदस्य आपकी मनोदशा को समझ आज शांत ही रहेंगे। नौकरी पेशा जातक कार्यो को जल्द पूर्ण करने के कारण गलती कर सकते है। सामजिक क्षेत्र में आज आपका योगदान बढ़ने से सम्मान मिलेगा। संताने जिद्दी व्यवहार करेंगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आप अपने किये सभी कार्यो में संतोष रखेंगे। पारिवारिक वातावरण भी आपके निर्णयों के समर्थन में रहेगा। आज विशेषकर महिलाएं परिवार में सक्रिय भागीदारी निभाएंगी धन सम्बंधित समस्याओं को सुलझाने में भी सहयोग करेंगी। आज आप लाभ-हानि के चक्कर में ज्यादा नहीं पड़ेंगे लेकिन सुखोपभोग की मानसिकता अवश्य रहेगी। स्नेहीजन से आनंददायक भेंट रहेगी। पड़ोसियों से किसी कारण बहस हो सकती है जिसका कोई परिणाम नहीं निकलेगा। सरकारी कार्य करने के लिए किसी की सहायता आवश्यक रहेगी। धन लाभ प्रयास करने पर ही होगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन लाभ की संभावना बनते बनते अनिर्णय की स्थिति के कारण बिगड़ सकती है कार्यो को अधिक ध्यान से करना आवश्यक है। लाभ पाने के लिए अधिक परिश्रम एवं मन को एकाग्रचित रखना पड़ेगा। प्रतिस्पर्धी अतिरिक्त प्रलोभन देकर आपके बनते कार्य को बिगाड़ने का प्रयास करेंगे फिर धन लाभ आवश्यकता अनुसार हो ही जाएगा। आज आपकी महात्त्वकांक्षाएँ भी अधिक रहेगी पूरी ना होने पर बेवजह दुःख रहेगा। परिजन का व्यवहार अनुकूल रहेगा महत्त्वपूर्ण कार्यो में मार्गदर्शन भी मिलेगा परन्तु आप इसकी अनदेखी करेंगे।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज की परिस्थितियां पहले से अधिक ख़राब रहने वाली है। नौकरी-व्यवसाय में छोटी गलती के कारण बड़ा नुकसान हो सकता है इसलिये सहकर्मी अथवा नौकरों के ऊपर आश्रित ना रहें जितना संभव हो स्वयं की देखरेख में कार्य संपंन्न करवाये। सेहत में भी उतार चढ़ाव आने से कार्य प्रभावित हो सकते है उदर शूल अथवा अन्य पेट सम्बंधित व्याधि के कारण असहजता बनेगी। महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा अधिक खर्चीली रहेंगी। सरकारी एवं जमीनी कार्य आगे के लिए टलेंगे जिससे समय एवं धन नष्ट होगा। लोग आपके नरम स्वभाव का फायदा उठायेंगे। गृहस्थ जीवन में थोड़ी बहस होगी परन्तु शांति बनी रहेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आप अपना ध्यान आवश्यक कार्यो पर एकाग्र करने का प्रयास करें अन्यथा जहाँ लाभ होना है वहां हानि मिलेगी। मन अनर्गल कार्यो में अधिक भटकेगा। विष्योपभोग में अधिक रुचि रहने के कारण धन खर्च की परवाह नहीं करेंगे। मौज-शौक पर अधिक खर्च रह सकता है। धन लाभ लापरवाही के चलते आगे के लिए टलेगा। व्यवसाय में निवेश अतिआवश्यक होने पर ही करें। स्वयं अथवा परिजन की स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं की अनदेखी आगे भारी पड़ सकती है। परिवार में आपके कारण खींच-तान रह सकती है। विवेकी व्यवहार अपनाए बेवजह की परेशानी से बचेंगे।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन सरकारी कार्यो के लिए विशेष लाभदायक रहेगा किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता अथवा रुके कार्य आज अवश्य ही आगे बढ़ेंगे। व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा कम रहने से लाभ की संभावना अधिक रहेगी। आस-पड़ोसियों से वैर-विरोध मिटेगा लेकिन अभिमानी स्वभाव रहेगा। आज आप किसी से भी मधुर वाणी द्वारा आसानी से काम निकाल सकेंगे। अधिकारी वर्ग आपके ऊपर कृपा दृष्टि बनाएंगे। मध्यान के समय आकस्मिक यात्रा से थोड़ी थकान रहेगी। पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। संताने प्रगति करेंगी फिर भी नजर अवश्य रखें।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आप जोड़-तोड़ की नीति अपनायेंगे। कार्य क्षेत्र पर भी किसी से समझौता करना पड़ सकता है। एकल स्वामित्व वाले व्यवसाय में निवेश हानि करा सकता है इसके विपरीत भागीदारी के व्यवसाय में लाभ की संभावना अधिक रहेगी। आर्थिक कारणों से किसी से झगड़ा भी हो सकता है शांत व्यवहार से काम् चलाएं। स्वभाव में कामुकता अधिक रहेगी विपरीत लिंगीय के प्रति जल्दी आकर्षित हो जाएंगे सतर्क रहे हानि हो सकती है। गृहस्थ जीवन में सुख के साधन पर अधिक खर्च होगा। स्त्री संतान का सुख मिलेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन थोड़ा उठा पटक वाला रहेगा। सेहत प्रातः काल से नरम रहेगी मन अकारण ही अशांत रहेगा। भावुकता भी स्वभाव में अधिक रहेगी जिससे अन्य लोग आपकी भावनाओं का गलत लाभ उठा सकते है। आज किसी के ऊपर जल्दी विश्वास करना हानि कराएगा सावधान रहें। धन सम्बंधित व्यवहार देख-भालकर एवं लिख कर ही करें। व्यवसाय आज आशा के अनुकूल नहीं रहेगा परन्तु खर्च अधिक रहने से आर्थिक संतुलन प्रभावित होगा। गृहस्थ में भी धन खर्च करने पर ही सुख की प्राप्ति हो सकेगी। सायंकाल का समय अपेक्षाकृत आराम से बितायेंगे। थकान मिटाने के लिए मनोरंजन के अवसर उपलब्ध होंगे।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️🙏राधे राधे🙏

हाई कोर्ट ने कहा हमारे खिलाफ बड़ी चतुराई दिखायी तो जेल भेज दूंगा।

ऐसा क्यों कहा आपने ?

घोटाले में क्या शराब ? ना भाई ना ।

एक और #स्वास्थ्य_घोटाला बोल गया भाई ये आज का नहीं 2022 का है। अब समझ आएगा केजरीवाल के जेल जाते ही उनके स्वास्थ्य मंत्री को दिल्ली की जनता के स्वास्थ्य की चिंता क्यों है।

पूरा मामला ये है कि 70 वर्ग किलोमीटर दिल्ली में 15000 #प्रयोगशालाएं ब्लास्ट हुई हैं और वो प्रयोगशालाएं बिलकुल वैध नहीं हैं। और वह झूठी रिपोर्ट बना रही है। दिल्ली हाईकोर्ट में इस तरह की शिकायत की गई और कोर्ट ने सरकार से इस पर कानून बनाने को कहा कि इसकी जांच और कानून बनाने को कहा। लेकिन ये अपिया मानती है कि वो सबसे ऊपर है तो क्या कोई मानता है? इसलिए वे नए बहाने बनाने से बचते हैं।

अब तो ताजा बहाना बना दिया है कि सचिव को हमारा विश्वास नहीं है।#सचिव केंद्र के अधिकार क्षेत्र में आते ही जज बोले, बताओ आपने इस पर कौन सा कानून बनाया है जिसका सचिव नहीं मान रहा है? आपने कोई कानून नहीं बनाया है। अगर 2 साल में एक कानून नहीं बना सकते तो वो केंद्र का कानून है। इस संबंध को लागू करो और हमारे खिलाफ झूठी चतुराई मत दिखाओ वरना भेज देंगे जेल।

लेकिन ऐसी प्रयोगशाला में जहां से कानून बनता है वहाँ महल्ला क्लिनिक की एक दो हजार नहीं 60 हजार रिपोर्ट झूठी रिपोर्ट आती है जिसका भुगतान सरकार ने किया है। न मरीजों को #रिपोर्ट मिल रही है या न मिल रही है बल्कि पैसे का भुगतान हो चुका है।

लेकिन न्यूज़ वाले ये नहीं दिखाएंगे क्योंकि केजरी सरना महल्ला क्लीनिक की पोल खुल जाएगी। और हाँ ये 60 हजार की रिपोर्ट पूरी दिल्ली की नहीं है, सिर्फ 19 महोला #क्लीनिक और बाकी अभी जांच कर रहे हैं। इतनी जल्दी ये भाई भी केजरी साहब के साथ अंदर होगा। इतना ही नहीं महोला क्लिनिक में दवाई नकली और #सरकारी_अस्पताल में कैंसर जैसी अन्य दवाई नकली और मंत्री जी के रिश्तेदार हैं।

मैं ये बिल्कुल नहीं कहता की भाजपा भ्रष्टाचार नहीं करती लेकिन हमने उन्हें विश्व में ईमानदार छवि बनाई है इसलिए हमें यह जानना चाहिए कि ईमानदारी के नाम पर जहाँ हाथ रखा है वहीं बर्बाद कर दिया है।

मेरा मानना है कि राजनीति में हमेशा दो बुरे लोग होते हैं जिन्हें आपको कम बुरे लोगों को पसंद करना पड़ता है।#भाजपा से बेहतर विकल्प होगा तभी मैं चुनूंगा।

अवधेश प्रताप सिंह कानपुर

*⚡AAP सांसद राधव चढ्ढा के बारे में बडी खबर*

राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा की एक तस्वीर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, बताया जा रहा है कि वह इन दिनों आंखों के इलाज के लिए ब्रिटेन गए हुए हैं,वहीं की एक तस्वीर में खालिस्तान समर्थक ब्रिटेन की सांसद प्रीत कौर गिल भी दिख रही हैं, हालांकि, राघव चड्ढा का कहना है कि उनके साथ कई लोग तस्वीर खिंचवाते हैं. प्रीत कौर ने भी ऐसे ही तस्वीर खिंचवा ली होगी, इससे उनका कुछ लेनादेना नहीं है

अगला नंबर राघव चड्ढा का है ❓❓

इधर शोशल मीडिया पर चल रहा है कि “राघव चड्ढा अपनी आंख के इलाज का बहाना बनाकर विदेश गया और वहां देश विरोधी ताकतों से कोई समझौता करने लगा … *इस बात की भनक NIA को लग चुकी है और वो* राघव के भारत लौटने का इंतजार कर रही है। 

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है कि *AAP सांसद राधव चढढा ब्रिटेन की जेल में बंद आतंकवादी टाईगर हनीफ से भेंट की थी*

*इस मुलाकात की खबर को लेकर भारतीय ऐजेंसियां जांच कर रहीं हैं* मुलाकात का मकसद क्या था , पता लगाया जा रहा है , जल्द ही एक्शन हो सकता है…….

*59 साल के हनीफ को ब्रिटेन में ही 2010 में गिरफ्तार किया गया था* भारतीय खुफिया एजेंसियों की जानकारी पर वहां की पुलिस ने यह कार्रवाई की थी। भारतीय अधिकारियों ने उसका प्रत्यर्पण वारंट भी हासिल किया था *टाइगर ने इसे कोर्ट में चुनौती दी थी। अप्रैल 2013 में ब्रिटेन की हाईकोर्ट ने उसकी अपील खारिज कर दी थी*

*इसके बाद उसके मामले को ब्रिटेन के गृह सचिव के पास भेज दिया गया था* हालांकि, कई साल तक यह मामला चलने के बाद ब्रिटेन के गृह सचिव (2018-19) साजिद जावेद ने *उसे भारत प्रत्यर्पित करने से इनकार कर दिया*

*टाइगर हनीफ को* हनीफ मोम्मद उमेरजी पटेल के नाम से भी *जाना जाता है*

*वह गुजरात में 1993 में हुए बम धमाके के आरोपी इकबाल मिर्ची से भी जुड़ा है* उसने सूरत के एक व्यस्त बाजार में हुए बम धमाके की योजना बनाई थी *इसमें एक आठ साल की बच्ची की मौत हुई थी* 1992 में बाबरी मस्जिद ढहाने का बदला लेने के लिए *सूरत रेलवे स्टेशन पर हुए बम धमाकों में भी आरोपी है* इसमें दस से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

*सूत्रों के अनुसार* अमेरिका की CIA + पाकिस्तान की ISI मिलकर AAP पार्टी के माध्यम से *लोकसभा चुनावों में मोदी को हराने के लिए देश में बडे लेवल पर दंगे फसाद , धरने प्रदर्शन करा सकती है*

*खबर है राधव चढ्ढा की भूमिका की जॉच की जा रही है* शीघ्र ही इस पर ऐजेंसियां खुलासा कर सकती हैं 

*राधव चढ्ढा इन दिनों* AAP पार्टी के बनाए वर्ल्ड क्लास होस्पिटलों को छोड़कर *आंख का ईलाज कराने लंदन गए हैं* वहां वे *खालिस्तानी समर्थक सांसद प्रीत कौर गिल से मिले थे*

*क्या ये महज एक संयोग है या प्रयोग की तैयारी❓”*साभार 

शोशल मीडिया पर केजरीवाल का एक पत्र वायरल हो रहा है जिसके साथ ये आलेख भी साझा किया गया है

कुछ लोग केजरीवाल के बारे में पूछते थे कि शराब घोटाले में केजरीवाल की गिरफ्तारी में देर क्यूं हो रही है??केजरीवाल के सबूत इकठ्ठे किए जा रहें हैं , वो देशद्रोही धाराओं में जेल जाएगा , क्योंकि वो खालिस्तानी समर्थक है ।

अब इसका बडा सबूत सामने आया है

खालिस्तानी आतंकी गुरपवंत सिंह पन्नू कह रहा है कि हम सब खालिस्तान समूहों ने मिलकर आम आदमी पार्टी को 16 मिलियन डॉलर 2014 से लेकर 2022 तक दिए

पन्नू आगे कह रहा है आतंकी भुल्लर की रिहाई के लिए हम अरविंद केजरीवाल से तब मिले जब केजरीवाल अमेरिका में आए थे और हम लोग अरविंद केजरीवाल को पैसा देंगे बदले में अरविंद केजरीवाल आतंकी भुल्लर की रिहाई करेंगे गौरतलब है कि भुल्लर 1993 के दिल्ली ब्लास्ट का मुख्य आरोपी है

पन्नू कहता है कि केजरीवाल ने हमसे पैसे ले लिए और मात्र एक लेटर लिखकर कुछ नहीं किया

केजरीवाल ने एक आतंकवादी को जेल से छुडाने के लिए पत्र लिखा था , जिसकी कापी लगा रहा हूँ , सोचों कितना खतरनाक इंसान है केजरीवाल

और ताज्जुब देखिए इस आंतकी सर्मथक के समर्थन में पूरा इंडी गंठबंधन 31 मार्च को दिल्ली में रैली करने जा रहा है । (साभार)