आज का पंचाग आपका राशि फल, मीडिया समूहों का हिन्दू धर्म संस्कृति विरोधी अभियान, जाने जम्मू-कश्मीर में 370 हटाने संबधित सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से आतंक के आकाओं में मातम क्यों पसरा

*✨अब यही इंडिया टुडे ग्रुप 22 जनवरी 2024 को श्रीराम मंदिर की भव्यता का गान करेगा। यही इंडिया टुडे ग्रुप उस दिन भक्ति चैनल बनेगा। उस दिन यही चैनल जय श्री राम का नारा लगाएगा। एक कलंक के मिटने से पूरे देश को कलंकित घोषित करने वाला यह मीडिया समूह अपने पत्रकारों को साड़ी धोती पहना कर वहां भेजेगा और वे लोग दिन भर राम भजन करेंगे। क्या आपको पता है कि यह ऐसा क्यों करेगा?😳🫠**#जय_श्रीराम🙏🏻🏹🚩*

🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉
🌄सुप्रभातम🌄
🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻बुधवार, १३ दिसंबर २०२३🌻

सूर्योदय: 🌄 ०७:११
सूर्यास्त: 🌅 ०५:३१
चन्द्रोदय: 🌝 ०७:२५
चन्द्रास्त: 🌜१७:२८
अयन 🌖 दक्षिणायणे (दक्षिणगोलीय)
ऋतु: 🗻 हेमन्त
शक सम्वत: 👉 १९४५ (शोभकृत)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८० (नल)
मास 👉 मार्गशीर्ष
पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 प्रतिपदा (२७:०९ से द्वितीया)
नक्षत्र 👉 ज्येष्ठा (११:०५ से मूल)
योग 👉 शूल (१६:१८ से गण्ड)
प्रथम करण 👉 किंस्तुघ्न (१६:०८ तक)
द्वितीय करण 👉 बव (२७:०९ तक)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 वृश्चिक
चंद्र 🌟 धनु (११:०५ से)
मंगल 🌟 वृश्चिक (अस्त, पश्चिम, मार्गी)
बुध 🌟 धनु (अस्त, पूर्व, वक्री)
गुरु 🌟 मेष (उदित, पश्चिम, वक्री)
शुक्र 🌟 तुला (उदित, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मीन
केतु 🌟 कन्या
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ❌❌❌
अमृत काल 👉 २७:४४ से २९:१४
विजय मुहूर्त 👉 १३:५३ से १४:३४
गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:१५ से १७:४३
सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:१८ से १८:४१
निशिता मुहूर्त 👉 २३:४४ से २४:३९
राहुकाल 👉 १२:११ से १३:२८
राहुवास 👉 दक्षिण-पश्चिम
यमगण्ड 👉 ०८:२१ से ०९:३७
दुर्मुहूर्त 👉 ११:५० से १२:३१
होमाहुति 👉 सूर्य
दिशाशूल 👉 उत्तर
नक्षत्र शूल 👉 पूर्व (११:०५ तक)
अग्निवास 👉 पाताल (२७:०९ से पृथ्वी)
चन्द्रवास 👉 उत्तर (पूर्व ११:०५ से)
शिववास 👉 श्मशान में (२७:०९ से गौरी के साथ)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – लाभ २ – अमृत
३ – काल ४ – शुभ
५ – रोग ६ – उद्वेग
७ – चर ८ – लाभ
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – उद्वेग २ – शुभ
३ – अमृत ४ – चर
५ – रोग ६ – काल
७ – लाभ ८ – उद्वेग
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
पूर्व-उत्तर (गुड़ अथवा दूध का सेवन कर यात्रा करें)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष आरम्भ, बुध वक्री १२:२७ से आदि।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज ११:०५ तक जन्मे शिशुओ का नाम ज्येष्ठा नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (यू) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम मूल नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (ये, यो, भ) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
वृश्चिक – २९:०३ से ०७:२३
धनु – ०७:२३ से ०९:२६
मकर – ०९:२६ से ११:०७
कुम्भ – ११:०७ से १२:३३
मीन – १२:३३ से १३:५७
मेष – १३:५७ से १५:३०
वृषभ – १५:३० से १७:२५
मिथुन – १७:२५ से १९:४०
कर्क – १९:४० से २२:०२
सिंह – २२:०२ से २४:२१
कन्या – २४:२१ से २६:३८
तुला – २६:३८ से २८:५९
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
रज पञ्चक – ०७:०४ से ०७:२३
शुभ मुहूर्त – ०७:२३ से ०९:२६
चोर पञ्चक – ०९:२६ से ११:०५
शुभ मुहूर्त – ११:०५ से ११:०७
रोग पञ्चक – ११:०७ से १२:३३
शुभ मुहूर्त – १२:३३ से १३:५७
शुभ मुहूर्त – १३:५७ से १५:३०
रोग पञ्चक – १५:३० से १७:२५
शुभ मुहूर्त – १७:२५ से १९:४०
मृत्यु पञ्चक – १९:४० से २२:०२
अग्नि पञ्चक – २२:०२ से २४:२१
शुभ मुहूर्त – २४:२१ से २६:३८
रज पञ्चक – २६:३८ से २७:०९
शुभ मुहूर्त – २७:०९ से २८:५९
चोर पञ्चक – २८:५९ से ३१:०४
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए उन्नति कारक रहेगा। कार्य क्षेत्र पर आशानुकूल सहयोगी वातावरण मिलने से सुव्यवस्था बनाने में सफल रहेंगे इसका फल धन लाभ के रूप में अवश्य मिलेगा। आज आपके पास किसी आशा से आया कोई भी व्यक्ति खाली हाथ नही जाएगा। कार्य क्षेत्र के साथ ही परोपकार पर भी ध्यान देंगे सामाजिक कार्यो में समय कम दे पाएंगे फिर भी आर्थिक सहयोग करने से मान बढ़ेगा। प्रतिस्पर्धी आपके आगे टिक नही सकेंगे। गृहस्थ में आपके निर्णयों को सम्मान मिलेगा पारिवारिक सदस्यों को आपकी आवश्यकता भी रहेगी।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए हानिकारक रहेगा। सेहत में प्रातः काल से ही गिरावट बनेगा जिसका प्रभाव समस्त दिनचार्य पर पड़ेगा। अधिकतर कार्य मजबूरी में करने पड़ेंगे। व्यवसायी वर्ग किसी सौदे के निरस्त होने अथवा कार्यो में त्रुटि रहने से निराश होंगे। सरकारी एवं सम्पति संबंधित मामलों में उलझने बढ़ेंगी इन्हें यथा सम्भव आज ना करें। आज किसी पर भी बिना विचार किये विश्वास ना करें किसी अपरिचित द्वारा धोखा हो सकता है। दाम्पत्य में खर्च करने पर भी शांति स्थापित करने में असफल रहेंगे।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा सेहत एवं व्यापार दोनों उत्तम रहेंगे। क्रय-विक्रय के व्यवसाय अथवा शेयर सट्टे में निवेश से धन लाभ होगा। अन्य व्यवसाय में भी नए अनुबंध मिलने की सम्भवना रहेगी परन्तु नए व्यवसाय का आरम्भ अभी ना करें। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी साथ ही धन की उगाही भी कर पाएंगे। नौकरी पेशा जातको की कार्य क्षेत्र पर सामान्य दिनचर्या रहेगी। धार्मिक कृत्यों विशेषकर टोन टोटको में विश्वास करेंगे। पारिवारिक जीवन में खुशियां बढ़ेंगी शुभसमाचार की प्राप्ति होगी। विरोधीयो के सडयंत्र असफल रहेंगे।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिये लाभ के साथ ही खर्च वाला भी रहेगा। व्यवसायी वर्ग आज संबंधों से ज्यादा धन को अधिक महत्त्व देंगे धन लाभ आवश्यकता से अधिक होगा लेकिन संबंधों में खटास आएगी। घर की अपेक्षा बाहर के लोग आप पर अधिक विश्वास करेंगे। लेकिन रोजगार संबंधित कार्य स्वयं के बल पर ही करने होंगे। दैनिक उपभोग की वस्तुओं पर खर्च होगा महिलाये आज ज्यादा खर्चीली रहेंगी जिससे घर का बजट प्रभावित हो सकता है। घर के बुजुर्ग पुरानी बीमारी के कारण परेशान रहेंगे। आत्मसंतोष की कमी रहेगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आपके अंदर नई चेतना जागृत होगी। धर्म-कर्म का प्रचार-प्रसार करने में रुचि लेंगे किसी तीर्थ स्थान पर यात्रा की योजना भी बन सकती है। व्यवसाय में थोड़ी परेशानी के बाद निर्वाह योग्य आय हो जाएगी लेकिन आज सहकर्मियों का प्रति सकारात्मक सोच रखें अन्यथा मतभेद भी हो सकते है। नौकरी पेशा जातको को अतिरिक्त कार्य मिलने से कुछ समय के लिए परेशानी रहेगी। घर के सदस्य इच्छा पूर्ति के लिए जिद करेंगे जिसे पूर्ण करने पर खर्च होगा। दूर स्थान की यात्रा में आ रही बाधा शांत होगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आपका आज का दिन प्रतिकूल फलदायी रहेगा। आपको आज किसी की भलाई करने पर भी बदले में बुराई ही मिलेगी। बिना मांगे किसी को सलाह ना दें एवं ना ही किसी के व्यक्तिगत कार्यो में दख़ल दें सम्मान हानि हो सकती है। दिन के अधिकांश समय घरेलू उलझनों के कारण मानसिक रूप से विचलित रहेंगे। भले बुरे का विवेक कम ही रहेगा। व्यवसाय में भी असफलता मिलने पर मन अनैतिक साधनों से कमाई की ओर आकर्षित होगा लेकिन इससे स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है। धैर्य से आज का दिन व्यतीत करें। धन को ज्यादा महत्त्व ना दें।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आप प्रत्येक कार्यो में आवश्यकता से कुछ अधिक दिमाग लगाएंगे स्वयं को लेकर भ्रम की स्थिति में रहेंगे हद से ज्यादा आत्मविश्वास भी हानि का कारण बन सकता है। कार्य व्यवसाय में आज कार्यो को स्वाभाविक ही होने दें सहकर्मियों के कार्यो में टांग अड़ाना भारी पड़ेगा। व्यवसाय नए प्रयोग आज ना करें हानि हो सकती है। सेहत में उतार चढ़ाव बना रहेगा हाथ पैरों में शिथिलता आएगी। आज किसी भी प्रकार के जोखिम वाले कार्य से बचें। परिजनों के लिए थोड़ा समय अवश्य निकालें इससे घर मे शांति बनी रहेगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आप निश्चिन्त होकर बिताएंगे कार्य स्थल पर आज व्यवसाय कुछ खास नही रहेगा फिर भी आत्मसंतोष की भावना रहने से मन विचलित नही होगा। समस्त कार्यो में अधिक प्रयास के बाद ही सफलता मिलेगी इसलिए आज के दिन अतिमहत्त्वपूर्ण कार्यो को टालना ही बेहतर रहेगा। आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा परन्तु आवश्यक कार्यो पर ही खर्च करेंगे। मध्यान के बाद लाभ के सौदे हाथ लगेंगे निकट भविष्य में इनसे धन लाभ होगा। घरेलू वातावरण किसी सदस्य के गलत आचरण के कारण कुछ समय के लिए अशांत बनेगा। बुजुर्गो की नाराजगी झेलनी पड़ेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आपके अंदर चंचलता अधिक रहेगी। मन किसी एक निर्णय पर नही टिकने से लाभ के अवसर हाथ से निकल सकते है। आज आप किसी पर भी जल्दी से विश्वास नही करेंगे। घर के सदस्यों को भी शक की दृष्टि से देखने पर माहौल खराब होगा। पूजा पाठ में श्रद्धा रहेगी फिर भी मन इधर उधर भटकने से एकाग्रता नही रहेगी। नौकरी पेशा जातक कामो में लापरवाही दिखाने पर अपमानित हो सकते है। काम चलाने लायक आर्थिक लाभ संध्या के आसपास हो जाएगा। पारिवारिक सदस्यों को आज संतुष्ट नही कर पाएंगे।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आप अपनी ही किसी गलती से हानि कराएंगे। अपने निर्णय पर नही टिकने के कारण सार्वजनिक क्षेत्र अथवा परिवार में आपकी आलोचना होगी। कार्य स्थल पर भी अधिकांश समय अस्त-व्यस्त कार्यो को सुधारने में बीतेगा। धन लाभ के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा फिर भी आशाजनक नही होगा। कार्यो का विस्तार एवं निवेश आज ना करें। संभव हो तो यात्रा भी टालें वाहन चलाते समय सावधानी रखें चोट लगने का भय है। परिवारके आवश्यकता पूर्ति में देरी होने से कलह होगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपको धन के साथ ही सम्मान भी दिलाएगा। समाज के उच्च प्रतिष्ठित लोगो से जान-पहचान बढ़ेगी भविष्य में इसका लाभ भी अवश्य मिलेगा। आज लोगो की खातिरदारी पर खर्च भी करना पड़ेगा। कार्य-व्यवसाय में भी आकस्मिक वृद्धि होने से आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी। आज आप सांसारिक कार्यो में अधिक रुचि लेंगे। मनोरंजन के अवसर भी मिलेंगे। प्रेम प्रसंगों में निकटता आएगी। अविवाहितों के लिए योग्य रिश्ते आएंगे। आज आप जिस भी कार्य का प्रयास करेंगे देर अबेर उसमे सफल अवश्य होंगे।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन शांति से बीतेगा। आज कार्यो के आरम्भ में ज्यादा काम देख कर घबराहट होगी परन्तु थोड़े परिश्रम के बाद सफलता मिल जाएगी। व्यवसायी लोगो को सरकारी सहायता मिलने की संभावना आज अधिक है अन्य सरकार संबंधित कार्य भी सहज पूर्ण होंगे। आर्थिक लेन देन भी आज निर्विघ्न चलते रहंगे धन संबंधित मामलों में आपकी छवि ईमानदार वाली बनेगी। घरेलू वातावरण में छोटी मोटी उलझने रहने पर भी परस्पर एकता दिखेगी। आज किसी के बहकावे में ना आये।
————————————————————————————————-🙏 राधे राधे 🙏

कश्मीर पर भारत के सर्वोच्च न्यायालय की खंड पीठ ने भी संसद के निर्णय पर मुहर लगा दी है । आश्चर्यजनक रूप से  हमारे देश के कुछ नेता इस निर्णय से दुःखी हैं । अधीर रंजन , महबूबा , उमर अब्दुल्ला , गुलामनबी आदि ने निर्णय को स्वीकार नहीं किया। दुःखी पाकिस्तान भी है । लेकिन कश्मीर के पूर्व महाराजा हरि सिंह के पुत्र राजा कर्ण सिंह ने सुप्रीमकोर्ट और संसद के निर्णय का पूर्ण स्वागत किया है ।

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ मुख्य टिप्पणी भविष्य के तमाम प्रश्नों का एक श्रेष्ठ प्रत्युत्तर है । 370 अनुच्छेद की किसी भी संभावना का खात्मा करते हुए चंद्रचूड़ ने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है । इसकी कोई ” आंतरिक संप्रभुता ” नहीं है । मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने राम मंदिर फैसले की तरह आर्टिकल 370 पर भी बहुत सख्त फैसला सुनाकर तमाम अलगाववादी भावनाओं को सिरे से दफ्न कर दिया ।

यह निर्णय चीन और पाकिस्तान को भी एक बड़ी सीख देता है । विशेष रूप से पाकिस्तान को , जो दुनियाभर में कश्मीर को लेकर भारत विरोधी एजेंडा चलाता फिरता है । देश के भीतर छिपे अलगाववादियों को तो समझ आ ही जाना चाहिए । होश में कश्मीर में बसे फारूख अब्दुल्ला और महबूबा जैसे विघ्न संतोषियों को भी आना होगा । ये अब तक कश्मीर को भारतमाता की नहीं, अपनी निजी जागीर मानते आए हैं। यासीन मलिक एंड गिलानी का आतंकी संगठन तो कब के कब्र में पंहुचा दी गई है।

रही बात पाक परस्त आतंकवादियों की , उनकी तमाम उम्मीदों पर पानी फिर गया है । अच्छा हो पाक आतंकवादी अब अपनी शक्ति तालिबान को दिखाए । भारत में उन्हें कुछ मिलेगा तो वह है मौत मौत और मौत । सवाल यह भी है कि संसद के दोनों सदनों द्वारा पूर्ण बहुमत से हटाई गई 370 को राष्ट्रपति द्वारा कानून बनाए जाने के बावजूद कोर्ट को सुनवाई का कोई अधिकार है या नहीं ? वह तो अच्छा हुआ कोर्ट ने इसकी सुनवाई खंड पीठ को सौंप दी और उसी पर फैसला सुनाया ।

संसद सर्वोच्च है और राष्ट्रपति भी सर्वोच्च हैं । उनके निर्णय के विरूद्ध याचिकाओं को सिरे से निरस्त कर दिया जाता तो और भी अच्छा होता । ऐसी याचिकाएं न्यायालय का समय खराब करती हैं और जनता को भटकाती हैं । राम मंदिर के निर्णय के विरूद्ध भी बाबरी पैरोकारों ने इस तरह की याचिकाएं दी थी, कोर्ट ने उन्हें निरस्त कर दिया था ।

एक बात आज तक तय नहीं हो पाई। संसद सर्वोच्च है या सुप्रीमकोर्ट? कुछ दिनों पहले संसद ने महुआ मोइत्रा की सदस्यता समाप्त की। क्या वे सुप्रीमकोर्ट जा सकती हैं? राहुल की सदस्यता समाप्त होने पर वे कोर्ट गए, सदस्यता बहाल हुई। हमारे संविधान में काफी कुछ अस्पष्ट भी है।खैर ! 370 और 35A की कानून से भी मौत हुई ,यह शुभ संकेत है। लेकिन संसद के पारित कानून और न्याय व्यवस्था का सम्मान प्रत्येक भारतीय को करना चाहिए।