आज का पंचाग आपका राशि फल, नवरात्रि में आज देवी का चंद्र घंटिका स्वरूप जाने पूजा विधि, घर से दूर रहकर पढ़ाई करने वाली लड़कियां और लडको के लिए सुरक्षा की सूचनाएं, देश विरोध गति विधियों के आरोप में PFI सहित पांच संगठन प्रतिबंधित

🕉 श्रीभारद्वाज ज्योतिष पञ्चाङ्ग श्रीहरि 🕉  

                  🌄सुप्रभातम🌄

            🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓

     🌻बुधवार, २८ सितम्बर २०२२🌻

सूर्योदय: 🌄 ०६:१९

सूर्यास्त: 🌅 ०६:०६

चन्द्रोदय: 🌝 ०८:१६

चन्द्रास्त: 🌜१९:३९

अयन 🌖 दक्षिणायने (दक्षिणगोलीय)

ऋतु: ❄️ शरद 

शक सम्वत: 👉 १९४४ (शुभकृत)

विक्रम सम्वत: 👉 २०७९ (राक्षस)

मास 👉 आश्विन 

पक्ष 👉 शुक्ल 

तिथि 👉 तृतीया (२५:२७ से चतुर्थी)

नक्षत्र 👉 चित्रा (०६:१४ से स्वाती, २९:५२ से विशाखा)

योग 👉 वैधृति (२७:०७ से विषकुम्भ)

प्रथम करण 👉 तैतिल (१४:०० तक)

द्वितीय करण 👉 गर (२५:२७ तक)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 कन्या 

चंद्र 🌟 तुला 

मंगल 🌟 वृष (उदित, पश्चिम, मार्गी)

बुध 🌟 कन्या (अस्त, पूर्व, मार्गी)

गुरु 🌟 मीन (उदित, पूर्व, वक्री)

शुक्र 🌟 कन्या (उदित, पूर्व)

शनि 🌟 मकर (उदित, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 मेष 

केतु 🌟 तुला 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉❌️❌️❌️

अमृत काल 👉 २१:१२ से २२:४७

रवियोग 👉 २९:५२ से ३०:०९

विजय मुहूर्त 👉 १४:०७ से १४:५५

गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:५४ से १८:१८

सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:०६ से १९:१९

निशिता मुहूर्त 👉 २३:४३ से २४:३२

राहुकाल 👉 १२:०७ से १३:३७

राहुवास 👉 दक्षिण-पश्चिम

यमगण्ड 👉 ०७:३८ से ०९:०८

होमाहुति 👉 सूर्य – २९:५२ से बुध

दिशाशूल 👉 उत्तर

अग्निवास 👉 पृथ्वी (२५:२७ तक)

चन्द्र वास 👉 पश्चिम

शिववास 👉 सभा में (२५:२७ से क्रीड़ा में)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – लाभ २ – अमृत

३ – काल ४ – शुभ

५ – रोग ६ – उद्वेग

७ – चर ८ – लाभ

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – उद्वेग २ – शुभ

३ – अमृत ४ – चर

५ – रोग ६ – काल

७ – लाभ ८ – उद्वेग

नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

पश्चिम-दक्षिण (गुड़ अथवा दूध का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

सिन्दूर तृतीया, नवरात्रि के तृतीय दिवस आदिशक्ति माँ दुर्गा के चंद्रघण्टा स्वरूप की उपासना व्रत, उद्योग मशीनरी आरम्भ मुहूर्त प्रातः १०:४८ से दोपहर १२:१७ तक, शहीद भगत सिंह जन्मदिन आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज ०६:१६ तक जन्मे शिशुओ का नाम 

चित्रा नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमश (री) नामाक्षर से तथा इसके बाद २९:५२ तक जन्मे शिशुओ का नाम स्वाति नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (रू, रे, रो, ता) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम विशाखा नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार (ती) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

कन्या – २९:२२ से ०७:४०

तुला – ०७:४० से १०:०१

वृश्चिक – १०:०१ से १२:२०

धनु – १२:२० से १४:२४

मकर – १४:२४ से १६:०५

कुम्भ – १६:०५ से १७:३१

मीन – १७:३१ से १८:५४

मेष – १८:५४ से २०:२८

वृषभ – २०:२८ से २२:२३

मिथुन – २२:२३ से २४:३८

कर्क – २४:३८ से २६:५९

सिंह – २६:५९ से २९:१८

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

शुभ मुहूर्त – ०६:०८ से ०६:१४

मृत्यु पञ्चक – ०६:१४ से ०७:४०

अग्नि पञ्चक – ०७:४० से १०:०१

शुभ मुहूर्त – १०:०१ से १२:२०

रज पञ्चक – १२:२० से १४:२४

शुभ मुहूर्त – १४:२४ से १६:०५

चोर पञ्चक – १६:०५ से १७:३१

शुभ मुहूर्त – १७:३१ से १८:५४

शुभ मुहूर्त – १८:५४ से २०:२८

चोर पञ्चक – २०:२८ से २२:२३

शुभ मुहूर्त – २२:२३ से २४:३८

रोग पञ्चक – २४:३८ से २५:२७

शुभ मुहूर्त – २५:२७ से २६:५९

मृत्यु पञ्चक – २६:५९ से २९:१८

मृत्यु पञ्चक – २९:१८ से २९:५२

अग्नि पञ्चक – २९:५२ से ३०:०९

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा। कार्य व्यवसाय में लाभ के अवसर मिलेंगे सहकर्मी बिना बोले सहयोग करने के लिए तैयार रहेंगे। जोखिम वाले कार्य शेयर सट्टे आदि से धन कोष में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा अंत समय पर टल सकती है। आज आप मन इच्छित वस्तुओं पर आसानी से खर्च कर सकेंगे। घर मे सुख सुविधा के साधन बढ़ेंगे परिजन भी आज आपके व्यवहार से प्रसन्न रहेंगे। प्रेम प्रसंगों में समय एवं धन खर्च करेंगे लेकिन इसका सार्थक परिणाम भी मिलेगा। संध्या के समय आकस्मिक लाभ होने से रोमांचित रहेंगे।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आपका आज का दिन सुख-सौभाग्य में वृद्धि करेगा। आज आप नए संबंध बनाने के साथ ही पुरानो को भी जोड़े रखने में व्यस्त एवं सफल रहेंगे। घरेलू सुख के साधनों में वृद्धि हेतु खर्च करेंगे। आपकी मानसिकता आज अन्य लोगो से बेहतर दिखने की रहेगी जिससे कुछ लोग आपसे ईर्ष्या का भाव रख सकते है परन्तु इसका आपके व्यक्तित्त्व अथवा दिनचार्य पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा। कार्य स्थल पर सुव्यवस्था रहने से निर्धारित से अधिक आय बन सकेगी। दान पुण्य के साथ ही आपसी व्यवहारिकता में आदान-प्रदान होगा। दाम्पत्य में थोड़ी बहुत नोकझोंक के बाद भी सुख की अनुभूति होगी।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन आपकी किसी के साथ श्रेष्ठ बनने की होड़ रहेगी इसमे कुछ हद तक सफल तो रहेंगे लेकिन सामाजिक क्षेत्र पर आपकी गलत छवि भी बन सकती है। अहम की भावना रहने से लोग आपकी सहायता करने से कतराएंगे जिस वजह से कुछ महत्त्वपूर्ण कार्य अधूरे रहने की सम्भावना है। व्यावसायिक क्षेत्र पर कुछ नए प्रयोग करेंगे परन्तु आज लाभ पुरानी योजनाओ से ही सीमित मात्रा में होगा। परिवार के सदस्य की जिद थोड़ी देर के लिए परेशानी में डालेगी जिसे पूर्ण करने के बाद ही घर का वातावरण शांत होगा।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन भी विपरीत फलदायी रहने से आपको विवेक से हर कार्य करने की सलाह है। पारिवारिक वातावरण आज लगभग अशांत ही रहेगा। महिलाओ की अधिक बोलने की वृत्ति आग में घी का काम करेगी। अधिक बोलने से बचें आज किसी से हाथापाई की नौबत भी आ सकती है। घरेलू कलह के कारण मन दिनभर अशांत रहेगा कार्य क्षेत्र पर भी इसके परिणाम दिखेंगे। किसी भी कार्य मे उत्साह नही रहेगा। आज खर्च चलाने के लिए भी किसी से उधार लेना पड़ सकता है। सेहत भी नरम ही रहेगी। धैर्य एवं मौन धारण शांति बनाने में सहायक होगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन आप आर्थिक मामलों को लेकर संतुष्ट रहेंगे। व्यवसायी वर्ग किसी बड़ी योजना अथवा अनुबंध पर कार्य करेंगे इसका लाभ भी शीघ्र ही मिलना आरम्भ हो जाएगा। धन की आमाद आज कई स्त्रोतों से एक साथ हो सकती है इसके लिए आपको सामाजिक व्यवहारिकता भी बढ़ानी पड़ेगी। कुछ समय से चल रही आर्थिक उलझनों में कमी आएगी धन कोष में वृद्धि होगी भविष्य के लिए संचय भी कर सकेंगे। दाम्पत्य जीवन मे भी सरसता बनी रहेगी। परिजन आज आपसे कोई आशा लागये रहेंगे इसको थोड़े विलम्ब से परन्तु पूरी अवश्य करेंगे।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन आप शांति से बिताएंगे। दिन के आरंभ में किसी कार्य को लेकर जल्दबाजी रहेगी इसके बाद लगभग सभी कार्यो को आराम से ही करेंगे। आज आप किसी भी काम को लेकर ज्यादा भागदौड़ करने के मूड में नही रहेंगे। सहज जितना प्राप्त होगा उसी में संतोष कर लेंगे। व्यवसाय में निवेश करेंगे परन्तु इसका लाभ शीघ्र नही मिल सकेगा निकट भविष्य में अवश्य ही धन दुगना होकर मिलेगा। घर का वातावरण भी आज सुख की अनुभूति कराएगा परिजनों के साथ हास्य परिहास ने समय व्यतीत होगा। परिजन मनोकामना पूर्ति करेंगे।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज के दिन आप बाहरी दुनिया को छोड़ अधिक समय अपने मे ही मस्त रहेंगे। आवश्यक कार्यो में लापरवाही अथवा टालमटोल करना आर्थिक हानि का साथ ही संबंधों में भी खटास ला सकता है। धार्मिक भावनाएं एवं परोपकारी स्वभाव रहते हुए भी मन से स्वार्थ सिद्धि की भावना नही जाएगी। आज आप अपना काम बनाने के लिए अत्यंत मीठे बन जायेगे इसके विपरीत अन्य लोगो के कार्य करने में उदासीनता दिखाएंगे। धार्मिक स्थान की यात्रा पर खर्च होगा। मध्यान तक आय निम्न रहेगी इसके बाद आकस्मिक लाभ होने की संभावना है। गृहस्थ में कुछ कटु अनुभव होंगे।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आपके लिए आज का दिन प्रतिकूल परिस्थितियों वाला रहेगा। घर एवं कार्य क्षेत्र पर सहयोग की कमी रहेगी। व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा अधिक रहने से परिश्रम भी अधिक करना पड़ेगा फिर भी लाभ होने की जगह किसी गलती के कारण हानि उठानी पड़ेगी। मन विषय वासनाओ में अधिक भटकेगा। आज आपको लाभ पाने के लिए व्यवहार में कोमलता रखनी पड़ेगी। अतिआवश्यक कार्यो को आज आगे के लिए टालना बेहतर रहेगा। उधारी के व्यवहार बढ़ने आर्थिक स्थिति खराब होगी। संध्या के समय थोड़ा बहुत धन लाभ होने से आवश्यक खर्च निकाल लेंगे।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन व्यस्तता से भरा रहेगा मनोरंजन के विचार आज मन मे ही रह जाएंगे। कार्य क्षेत्र पर काम अधिक रहने से दिनचार्य बिगड़ेगी परन्तु आर्थिक लाभ बीच-बीच मे होते रहने से खान पान का भी ध्यान नही रहेगा। सरकारी कार्यो में दौड़ धूप का सकारात्मक परिणाम मिलेगा इसके अतिरिक्त घरेलू कार्यो में भी आज आपके सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी जिससे कुछ समय के लिए परिसानी होंगी। सार्वजनिक क्षेत्र पर नए लाभदायक संबंध बनाने आसान रहेंगे। आपके व्यक्तित्व से हर कोई सहज आकर्षित हो जाएगा। दाम्पत्य जीवन प्रेम पूर्ण रहेगा।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन आपको अधिकांश कार्यो में शुभ फल की प्राप्ति कराएगा परन्तु आज आप मन ही मन किसी गुप्त चिंता से बेचैन भी रहेंगे। बुजुर्गो का आशीर्वाद एवं पारिवारिक प्रतिष्ठा का लाभ व्यापार में मिलेगा। बाहरी लोग अन्य की अपेक्षा आपसे व्यवहार बनाना अधिक पसंद करेंगे इसका मुख्य कारण आज के दिन आपका आकर्षक व्यक्तित्त्व रहेगा। नौकरी पेशा जातक पदोन्नति अथवा अतिरिक्त आय की उम्मीद में रहेंगे जिसमे कुछ हद तक सफल हो जाएंगे। किसी की पुरानी उधारी चुकता होने से राहत मिलेंगी। गृहस्थ की आवश्यकता समय पर पूर्ण करने से शांति बनी रहेगी।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन भी आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा परन्तु सेहत का भी विशेष ध्यान रखना होगा शारीरिक रूप से आज आकस्मिक कष्ट आने की संभावना है इसकारण से खर्च भी बढ़ेगा। दिन के आरम्भ में पूर्व निर्धारित व्यावसायिक कार्य से व्यस्त रहेंगे इसके बाद का अधिकांश समय मंदी में व्यतीत होगा संध्या से फिर व्यवसाय में तेजी आएगी भविष्य की योजना बनेगी इसके लिए पर्याप्त धन का संचय आसानी से हो जाएगा। पारिवारिक जन आपकी आवश्यकता को ज्यादा महत्त्व देंगे। मित्र परिचिति से प्रेम पूर्ण व्यवहार करेंगे।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन सेहत के दृष्टिकोण से ठीक नही। कार्य क्षेत्र पर व्यस्तता अधिक रहने से जान कर भी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतेंगे जिसका शीघ्र ही विपरीत परिणाम देखने को मिलेगा। हाथ पैरों में शिथिलता आएगी फिर भी मजबूरी में कार्य करने पड़ेंगे। गलतियां होने की संभावना भी आज अधिक है आर्थिक संबंधित अथवा अन्य महत्त्वपूर्ण कार्य मे किसी की सहायता अवश्य लें अन्यथा हानि हो सकती है। आज आपकी परवाह परिजन एवं अन्य लोग कम ही करेंगे केवल स्वार्थ पूर्ति के लिए व्यवहार करने से मन दुखी होगा। पारिवारिक माहौल में अकस्मात गरमा गरमी हो सकती है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*दुर्गा सप्तशती *

अश्विन शुक्लपक्ष की प्रतिपदा तिथि से माॅ दुर्गा भवानी के परम पावन शारदीय नवरात्रों का आंरभ होता है। इन नौ नवरात्रो की क्रमशः नौ देवियाॅ होती है। जो कि क्रम से इस प्रकार हैं।

पहली शैलपुत्री,
दूसरी ब्रह्मचारिणी,
तृतीय चंद्रघण्टा,
चौथी कूष्माडा,
पांचवीं स्कंदमाता,
छठी कात्यायनी,
सातवीं कालरात्रि,
आठवीं महागौरी तथा
नवीं माता का नाम सिद्धिदात्री। 

आज की नवरात्रि में मां दुर्गा का तीसरा स्वरुप चन्द्रघण्टा के नाम से प्रसिद्व हैै । नवरात्रि उपासना के तीसरे दिन इन्ही के विग्रह का पूजन किया जाता है । इनकी आराधनासे मनुष्य के हृदय से अहंकार का नाश होता है तथा वह असीम शांति की प्राप्ति कर प्रसन्न होता है। माँ चन्द्रघण्टा मंगलदायनी है तथा भक्तों को निरोग रखकर उन्हें वैभव तथा ऐश्वर्य प्रदान करती है। उनके घंटे की ध्वनि मे अपूर्व शीतलता का वास है। देवी चन्द्रघण्टा भक्त को सभी प्रकार की बाधाओं एवं संकटों से उबारने वाली हैं ।

*माता चंद्रघंटा का स्वरूप*
यह स्वरुप परम शांतिदायक और कल्याणकारी है । इनके मस्तक पर घण्टे के आकार का अर्धचन्द्र है, इसी कारण से इन्हे चन्द्रघण्टा क्हा जाता है, इनके शरीर का रंग स्वर्ण के समान चमकीला है, चेहरा शांत एवं सौम्य है और मुख पर सूर्यमंडल की आभा छिटक रही होती है ।

माता के दस हाथ है, और दसो हाथो में खड्ग, 
तलवार, ढाल, गदा, पाश, त्रिशूल, चक्र, धनुष, भरे हुए तरकश जैसे अस्त्र शस्त्र विभूषित है ।
इनका वाहन सिंह हे तथा इनकी मुद्रा युद्व के लिए उद्यत (तैयार) रहने की होती है । इनके घण्टे की भयानक चण्ड ध्वनि से अत्याचारी दानव-दैत्य तथा राक्षस सदैव कांपते रहते है ।
अपने इस रूप से माता देवगण, संतों एवं भक्त जन के मन को संतोष एवं प्रसन्न प्रदान करती हैं ।

*कुण्डलिनी चक्र*
नवरात्र की उपासना मे तीसरे दिन पूजा का अत्यन्त महत्व रहता है । इस दिन साधक का मन मणिपूर चक्र मे प्रविष्ट होता है । माता कि कृृपा से उसे अलौकिक वस्तुओ के दर्शन होते है, दिव्य सुगन्धियो का अनुभव होता है, ये क्षण साधक के लिए अत्यन्त सावधान रहने के होते है ।

*माॅ चन्द्रघण्टा की कृृपा*
माॅ चन्द्रघण्टा की कृृपा से साधक के समस्त पाप और बाधाएं विनष्ट हो जाती है, माॅ भक्तों के कष्टो का निवारण कर देती है, इनका उपासक इनके सिंह की भांति पराक्रमी और निर्भीक हो जाता है, इनके घण्टे की ध्वनि प्रेतबाधा से रक्षा करती है, इनका ध्यान करते ही शरणागत की रक्षा के लिए घण्टे की ध्वनि का नाद तुरंत शुरु हो जाता है ।

*मां चंद्रघंटा का भोग:-*
मां चंद्रघंटा को दूध और उससे बनी चीजों का भोग लगाएं और इसी का दान भी करें । ऐसा करने से मां की कृपा प्राप्त होती हैं और सभी दुखों का नाश करती हैं ।

*चन्द्रघण्टा मां का मंत्र:-*

*पिण्डज प्रवरारुडा चण्डकोपास्त्रकैर्युता ।*
*प्रसादं तनुते मह्नयां चन्द्रघण्टेति विश्रुता ।।*

 

*चन्द्रघंटा की स्तोत्र पाठ :-*

*आपदुध्दारिणी त्वंहि आद्या शक्तिः शुभपराम्।*
*अणिमादि सिध्दिदात्री चंद्रघटा प्रणमाभ्यम्॥*

*चन्द्रमुखी इष्ट दात्री इष्टं मन्त्र स्वरूपणीम्।*
*धनदात्री, आनन्ददात्री चन्द्रघंटे प्रणमाभ्यहम्॥*

*नानारूपधारिणी इच्छानयी ऐश्वर्यदायनीम्।*
*सौभाग्यारोग्यदायिनी चंद्रघंटप्रणमाभ्यहम्॥*

*चन्द्रघंटा की कवच*

*रहस्यं श्रुणु वक्ष्यामि शैवेशी कमलानने।*
*श्री चन्द्रघन्टास्य कवचं सर्वसिध्दिदायकम्॥*

*कुशिष्याम कुटिलाय वंचकाय निन्दकाय च न दातव्यं ।*
*न दातव्यं न दातव्यं कदाचितम्॥*

*(क्रमशः) कल

⭕ घर से दूर रहकर पढ़ाई करने वाली लड़कियां और लडको के लिए सुरक्षा की सूचनाएं ।

1. speed dial और मोबाइल की emergency SOS सर्विस को सेटिंग्स में ऑन रखिए इससे संबंधित एक छोटी वीडियो जल्द टेलीग्राम में डाल दी जाएगी ।

2. अपने हॉस्टल की वार्डन , केयरटेकर , आपकी सारी सहेलियां इनके नंबर अपने पेरेंट्स को देकर रखो। पेरेंट्स से कभी कुछ नही छुपाना है ।

3. कभी ऑटो या टैक्सी में जाना पड़े विशेष रूप से शाम या रात के समय तब आपका रूट , पता , टैक्सी का नंबर अपने दोस्तो सहेलियों और पेरेंट्स को मेसेज में दे देना ।

4. रात के समय बाहर निकलना अगर जरूरी है तब ही निकालना अन्यथा मत निकलो कही जाना भी होगा तो 4-5 साथी लेकर जाना ।

5. रात को कभी कोई समस्या आए कोई पीछा करे तो शोर मचाओ , खूब शोर मचाओ , सारा इलाका इकट्ठा कर लेना । किसी आस पास के एटीएम सेंटर जाने की कोशिश करना वहा सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी गार्ड होते है उनसे मदत मांगना । या नजदीकी पुलिस स्टेशन की तरफ जाना । 100 नंबर डायल करके मदद मांग लेना ।

6. अजनबियों से दूर रहना । घर से दूर आपका कोई सगा नही होता ।

7. हॉस्टल गार्ड , वार्डन , कुक , सफाई वाले/वाली इनपर नजर रखना इनकी किसी गतिविधि पर शक आए तो तुरंत ग्रुप बनाकर प्रिंसिपल को सूचित करे ।

8. रैगिंग की कंप्लेंट तुरंत कर देना । अपने हात में जो मोबाइल है उसमे सारे सबूत लेकर रखना । सही इस्तमाल करो मोबाइल का ।

9. वैसे तो बॉयकॉट बॉलीवुड चल रहा है लेकिन कोई अच्छी फिल्म देखने जाना होगा तो दिन के शो में जाइए रात को नही । रात को अच्छे लोग नही होते थिएटर के आसपास । और कुछ हो गया तो उनमें से शायद ही कोई मदत करने सामने आएगा ।

10. घर में मां पिताजी को कभी झूठ ना बोले । अपनी लोकेशन के बारे में या अपनी किसी समस्या के बारे में । घर पर बाते करते रहे ।

11. कोई भी ऑनलाइन सामान मंगवाया हो तब उसे हॉस्टल के पते पर मंगाए आप कही दूर मत जाना लेने के लिए । और अगर रूम करके रह रहे हो तो डिलीवरी दिन के समय किसी नजदीकी लैंडमार्क ( मंदिर , स्कूल , आसपास की दुकान) के पते पर मंगाए । सामान लेने अकेले न जाएं ।

12. कोशिश करे की ऑनलाइन खरीददारी न करे । आप कही ऑनलाइन पेमेंट करते हो तब सामने वाले को आपका नंबर और नाम पता चल सकता है । अच्छे ऐप का प्रयोग करे जो नंबर नही दिखाता । लेकिन कोशिश करे की कैश में खरीददारी करो ।

13. अपने नए दोस्तो के साथ ज्यादा फोटो मत निकालो , सेल्फी के चक्कर में मत पड़ो । आपका फोटो गलत जगह प्रयोग किया जा सकता है । जब अच्छी तरह पहचान हो जाए तब निकाल सकते है ।

14. याद रहे की आप घर से दूर पढ़ने गए है । अपना ध्येय हमेशा याद रखना । एक बार गुजरा हुआ वक्त वापस नहीं आता । बाद में सिर्फ निराशा ही हाथ लगती है ।

15. कभी बीमार पड़ जाओ डॉक्टर के पास जाना पड़े तो अपनी सहेलियों को लेकर जाना । अंदर जाते ही कैमरा देख लेना कहा है कहा नही । चेकअप के वक्त आपकी सहेलियां आपके साथ रहे ।

16. थोड़े से पैसे के लिए किसी पार्ट टाइम काम के चक्कर में मत पड़ जाना । ऐसी कई लड़कियां होती है जो कहती है आज काम पे चलो अच्छा पैसा मिलेगा छोटासा काम होता है । बाद में यही लड़कियां आपको गायब कर देती है । ( ज्यादा खुल के बता नहीं सकते की आप कहां दिखोगी बस समझ जाओ )

17. आपके शिक्षकों के साथ सिर्फ पढ़ाई का संबंध रखो । सारे ही शिक्षक अच्छे नही होते । कुछ अलग अलग तरीके से फंसाने की कोशिश करते है ।

18. याद रहे ” एक सड़ा हुआ प्याज पूरी बोरी को खराब करता है ” अगर कोई बहुत ही गलत व्यक्ति आपके साथ है तो उसे दूर करे । 1 बुरी लड़की के प्रभाव में आकर 9 अच्छी लड़किया बिगड़ सकती है । लडको के बारे में भी यह बात लागू होती है ।

19. कोई आपका पीछा करे , बात करने की बार बार कोशिश करे , या धमकी दे तो तुरंत आसपास के सभी लोगों को सूचित करे । प्रिंसिपल से लेकर घर वालों को इस बारे में बताए । बाकी सब वो लोग देख लेंगे ।

20. कही दुकान में कपड़े खरीदने जाओ , या किसिकी शादी में जाओ तो कपड़े ट्राय करते वक्त या बदलते वक्त एक नजर आसपास देख लेना कोई छुपा कैमरा हो सकता है ।

21. अपने काम की चीजे –
पेन पेंसिल पैड – लिखने के लिए
मेटल की बोतल – पानी के लिए
कैची या कटर – पेपर काटने के लिए
मिर्च पाउडर – तीखा खाने का मन करे तो
काटा चम्मच – नूडल्स खाने के लिए 🤫
चाकू – टमाटर काटने के लिए
बैट – क्रिकेट खेलने के लिए
आदि चीजे अपने पास रखे बहुत काम आती है । हर जगह काम आती है । कभी भी जरूरत पड़ सकती है ।

22. चंडीगढ़ mms की न्यूज आपने देखी होगी । उससे सीख लो और सावधान रहो , बिना जांचे परखे कोई चीज करनी नही है । कही जाना नही है । आंखे हमेशा खुली रखो।

23. खुद बचो दूसरो को बचाओ । उन्हे ज्ञान प्रदान करो । ये सारी चीजे समझाओ ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे ही जापान से सुबह लौटे PFI बैन कर दिए। इससे आतंकवादियों का 2047 तक भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने का सपना टूट गया है। गृहमंत्रालय ने आतंवादी और देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में PFI, CFI, NWF, RIF, AIIC, NCHRO, AIF, Junior Front all are banned for 5 years !! सभी को पांच वर्षों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। राजनीति की अपनी अपनी विचारधारा है। कौन किसका समर्थन करता है, लेकिन बिडम्बना ये है कि अब भी चंद राजनीतिक दल PFIका समर्थन करते हैं, जिस पर देश विरोधी और आतंकवादी संगठन होने के आरोप हैं। यह स्थिति भविष्य में बहुत ख़तरनाक रुप लेगी। इसलिए PFI के साथ साथ इन दलों पर भी प्रतिबंध हो जो इसका समर्थन कर रहे हैं। देशवासियों को भी चाहिए कि इन पार्टियों का विरोध करें ताकि देश इस गजवा ए हिन्द की साज़िश से सुरक्षित रह सके और ये अपने मंसूबों में सफल ना हों ऐसा हम मिलकर प्रयास करें। ये लोग कुर्सी के लिए इतना गिर गये हैं कि भारत माता के गौरव से ही खिलवाड़ कररहे हैं, क्योंकि जब देश ही नहीं रहेगा तो ये कुर्सी पाकर क्या करना चाहते हैं। इसलिए इनको चिह्नित कर चुनावों के समय इनको भी बाहर करना होगा  ऐसा संकल्प लें। क्योंकि देश सर्वोपरी है। इस बीच एक सकारात्मक बदलाव ये हुआ कि कई मुस्लिम अधिनायकों ने भी PFI बैन का समर्थन किया है और ,मोदी सरकार के महत्वपूर्ण निर्णय की प्रशंसा की।