आज का पंचाग आपका राशि फल, फुटबॉल प्रेमियों के दिलों की धड़कन लियोनेल मेसी ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता, योगी आदित्यनाथ ने भी देखा फाईनल मैच,

सफला एकादशी व्रत कथा

महाराज युधिष्ठिर ने पूछा- हे जनार्दन! पौष कृष्ण एकादशी का क्या नाम है? उस दिन कौन से देवता का पूजन किया जाता है और उसकी क्या विधि है? कृपया मुझे बताएँ। 

भक्तवत्सल भगवान श्रीकृष्ण कहने लगे कि धर्मराज, मैं तुम्हारे स्नेह के कारण तुमसे कहता हूँ कि एकादशी व्रत के अतिरिक्त मैं अधिक से अधिक दक्षिणा पाने वाले यज्ञ से भी प्रसन्न नहीं होता हूँ। अत: इसे अत्यंत भक्ति और श्रद्धा से युक्त होकर करें। हे राजन! द्वादशीयुक्त पौष कृष्ण एकादशी का माहात्म्य तुम एकाग्रचित्त होकर सुनो।

इस एकादशी का नाम सफला एकादशी है। इस एकादशी के देवता श्रीनारायण हैं। विधिपूर्वक इस व्रत को करना चाहिए। जिस प्रकार नागों में शेषनाग, पक्षियों में गरुड़, सब ग्रहों में चंद्रमा, यज्ञों में अश्वमेध और देवताओं में भगवान विष्णु श्रेष्ठ हैं, उसी तरह सब व्रतों में एकादशी का व्रत श्रेष्ठ है। जो मनुष्य सदैव एकादशी का व्रत करते हैं, वे मुझे परम प्रिय हैं। अब इस व्रत की विधि कहता हूँ।

मेरी पूजा के लिए ऋतु के अनुकूल फल, नारियल, नींबू, नैवेद्य आदि सोलह वस्तुओं का संग्रह करें। इस सामग्री से मेरी पूजा करने के बाद रात्रि जागरण करें। इस एकादशी के व्रत के समान यज्ञ, तीर्थ, दान, तप तथा और कोई दूसरा व्रत नहीं है। पाँच हजार वर्ष तप करने से जो फल मिलता है, उससे भी अधिक सफला एकादशी का व्रत करने से मिलता है। हे राजन! अब आप इस एकादशी की कथा सुनिए।

चम्पावती नगरी में एक महिष्मान नाम का राजा राज्य करता था। उसके चार पुत्र थे। उन सबमें लुम्पक नामवाला बड़ा राजपुत्र महापापी था। वह पापी सदा परस्त्री और वेश्यागमन तथा दूसरे बुरे कामों में अपने पिता का धन नष्ट किया करता था। सदैव ही देवता, बाह्मण, वैष्णवों की निंदा किया करता था। जब राजा को अपने बड़े पुत्र के ऐसे कुकर्मों का पता चला तो उन्होंने उसे अपने राज्य से निकाल दिया। तब वह विचारने लगा कि कहाँ जाऊँ? क्या करूँ?

अंत में उसने चोरी करने का निश्चय किया। दिन में वह वन में रहता और रात्रि को अपने पिता की नगरी में चोरी करता तथा प्रजा को तंग करने और उन्हें मारने का कुकर्म करता। कुछ समय पश्चात सारी नगरी भयभीत हो गई। वह वन में रहकर पशु आदि को मारकर खाने लगा। नागरिक और राज्य के कर्मचारी उसे पकड़ लेते किंतु राजा के भय से छोड़ देते।

वन के एक अतिप्राचीन विशाल पीपल का वृक्ष था। लोग उसकी भगवान के समान पूजा करते थे। उसी वृक्ष के नीचे वह महापापी लुम्पक रहा करता था। इस वन को लोग देवताओं की क्रीड़ास्थली मानते थे। कुछ समय पश्चात पौष कृष्ण पक्ष की दशमी के दिन वह वस्त्रहीन होने के कारण शीत के चलते सारी रात्रि सो नहीं सका। उसके हाथ-पैर अकड़ गए।

सूर्योदय होते-होते वह मूर्छित हो गया। दूसरे दिन एकादशी को मध्याह्न के समय सूर्य की गर्मी पाकर उसकी मूर्छा दूर हुई। गिरता-पड़ता वह भोजन की तलाश में निकला। पशुओं को मारने में वह समर्थ नहीं था अत: पेड़ों के नीचे गिर हुए फल उठाकर वापस उसी पीपल वृक्ष के नीचे आ गया। उस समय तक भगवान सूर्य अस्त हो चुके थे। वृक्ष के नीचे फल रखकर कहने लगा- हे भगवन! अब आपके ही अर्पण है ये फल। आप ही तृप्त हो जाइए। उस रात्रि को दु:ख के कारण रात्रि को भी नींद नहीं आई।

उसके इस उपवास और जागरण से भगवान अत्यंत प्रसन्न हो गए और उसके सारे पाप नष्ट हो गए। दूसरे दिन प्रात: एक ‍अतिसुंदर घोड़ा अनेक सुंदर वस्तुअओं से सजा हुआ उसके सामने आकर खड़ा हो गया। 

उसी समय आकाशवाणी हुई कि हे राजपुत्र! श्रीनारायण की कृपा से तेरे पाप नष्ट हो गए। अब तू अपने पिता के पास जाकर राज्य प्राप्त कर। ऐसी वाणी सुनकर वह अत्यंत प्रसन्न हुआ और दिव्य वस्त्र धारण करके ‘भगवान आपकी जय हो’ कहकर अपने पिता के पास गया। उसके पिता ने प्रसन्न होकर उसे समस्त राज्य का भार सौंप दिया और वन का रास्ता लिया।

अब लुम्पक शास्त्रानुसार राज्य करने लगा। उसके स्त्री, पुत्र आदि सारा कुटुम्ब भगवान नारायण का परम भक्त हो गया। वृद्ध होने पर वह भी अपने पुत्र को राज्य का भार सौंपकर वन में तपस्या करने चला गया और अंत समय में वैकुंठ को प्राप्त हुआ। 

अत: जो मनुष्य इस परम पवित्र सफला एकादशी का व्रत करता है उसे अंत में मुक्ति मिलती है। जो नहीं करते वे पूँछ और सींगों से रहित पशुओं के समान हैं। इस सफला एकादशी के माहात्म्य को पढ़ने से अथवा श्रवण करने से मनुष्य को अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता है।🌹 जयश्री राम 🌹

आचार्य पं़दयानन्द डबराल श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर ज्ञानसू उत्तरकाशी। 

फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे यादगार तस्वीर। एक तरफ मेसी जिनकी जीत की कामना लगभग समूची दुनिया कर रही थी और दूसरी तरफ एमबाप्पे जिसने अपने खेल से एक ही झटके में करोड़ों दिल जीत लिए। फाइनल शुरू हुआ और उम्मीद के अनुरूप मैच के 21वें मिनट में मिली पेनल्टी पर लियोनेल मेसी ने पहला गोल दाग दिया। अर्जेंटीना 1-0 से आगे हो गया। इसके बाद मैच के 35वें मिनट में मेसी ने बॉल मैक एलिस्टर को पास की और एलिस्टर ने बिजली की रफ्तार से बॉल एंजल डी मारिया को पास कर दी। पलक झपकते ही मारिया ने फुटबॉल को गोल पोस्ट में डाल दिया। इसके बाद कुलमिलाकर 80 मिनट तक फ्रांस की ओर से कोई गोल नहीं हो सका और अर्जेंटीना आसानी से 2-0 की जीत की तरफ बढ़ने लगी। 

80वें मिनट में फ्रांस को पेनल्टी मिली और एमबाप्पे ने मुकाबले का अपना पहला गोल दाग दिया। 97 सेकंड के भीतर साथी खिलाड़ी के पास पर एमबाप्पे मैच का दूसरा गोल कर दिया और नीरस से लग रहे मुकाबले में नई जान फूंक दी। निर्धारित 90 मिनट के बाद मैच 2-2 की बराबरी पर छूटा। एक्स्ट्रा टाइम में 15-15 मिनट के 2 हाफ का खेल हुआ। यहां 108वें मिनट में मेसी ने गोल दागा तो 118वें मिनट में एमबाप्पे ने मुकाबले का अपना तीसरा गोल दागकर हैट्रिक पूरी कर ली। हैट्रिक से ज्यादा जरूरी यह था कि एमबाप्पे ने मुकाबले को पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा दिया। इस दौरान फैंस को समझ नहीं आ रहा था कि मुकाबला किस करवट बैठेगा? फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे यादगार फाइनल नए-नए रंग दिखा रहा था। 

पेनल्टी शूटआउट में एमबाप्पे के गोल करने के ठीक बाद मेसी ने गोल दागा। यहां भी दोनों दिग्गजों की बदौलत शुरुआत 1-1 की बराबरी से हुई लेकिन अंत में फ्रांस 4-2 से पेनल्टी शूटआउट हार गया। मेसी इस भव्य जीत के बाद अपने साथियों के साथ जश्न मनाने के लिए जा सकते थे। पर इसके पहले उन्होंने उस खिलाड़ी का हाथ थामना बेहतर समझा, जिसने अपने दम पर फ्रांस को अर्जेंटीना के खिलाफ मुकाबले में अंतिम सेकंड तक बनाए रखा। यह तस्वीर सदियों तक इस बात की गवाही देती रहेगी कि फुटबॉल के फाइनल के बाद जब इमोशंस बहुत ज्यादा हाई थे, 2 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों ने एक दूसरे का हाथ थाम कर खेल की गरिमा बढ़ाई थी। एमबाप्पे ने हारकर भी दुनियाभर में करोड़ों नए चाहने वाले हासिल कर लिए।❣️

अर्जेंटीना को #FIFAWorldCup2022 जीतने पर टीम के कप्तान लियोनेल मेस्सी एवं उनकी पूरी टीम को ब्रेकिंग उत्तराखंड डाट काम न्यूज संस्थान की ओर से बहुत-2 बधाई एवं शुभकामनाएं। साथ ही फुटबॉल/खेल प्रेमियों को भी ढेर सारी बधाइयां।

अर्जेंटीना का तीसरा खिताब। वर्ल्ड कप इतिहास में अर्जेंटीना टीम ने अपना तीसरा खिताब जीता है। मेस्सी की कप्तानी वाली इस अर्जेंटीना टीम ने इससे पहले 1978 और 1986 खिताब जीता था। इसके अलावा अर्जेंटीना तीन बार (1930, 1990, 2014) उपविजेता भी रही है। जबकि दूसरी ओर फ्रांस की टीम का लगातार दूसरी और ओवरऑल तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया है। इससे पहले फ्रांस की टीम 1998 और 2018 में चैम्पियन बनी थी।

मेस्सी को मिला गोल्डन बॉल पुरस्कार। मेस्सी दो बार गोल्डन बॉल पुरस्कार लेने वाले दुनिया के इकलौते फुटबॉल प्लेयर बन गए हैं।

कतर के लुसैल स्टेडियम में करिश्मा हो गया। करोड़ों फुटबॉल प्रेमियों के दिलों की धड़कन लियोनेल मेसी ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीत लिया है। 36 साल बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को वर्ल्ड कप फाइनल में 4-2 से हरा दिया है। मुकाबले के 80 मिनट तक 2-0 से आगे चल रहा अर्जेंटीना कीलियन एमबाप्पे के 97 सेकंड में दागे गए 2 बैक टू बैक गोल के कारण फ्रांस की बराबरी पर पहुंच गया। नतीजा हुआ एक्सट्रा टाइम में 15-15 मिनट के 2 हाफ। यहां फिर एक दफा लियोनेल मेसी ने 108वें मिनट में गोल दागकर अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया। पर एमबाप्पे ने मुकाबले का अपना तीसरा गोल दागकर मैच को फिर एक दफा बराबरी पर ला खड़ा किया। 120 मिनट के बाद भी जब विजेता का निर्णय नहीं हुआ तो पेनल्टी शूटआउट की नौबत आई।

पेनल्टी शूटआउट में सबसे पहले एमबाप्पे ने लेफ्ट कॉर्नर में गोल दागकर फ्रांस को 1-0 की बढ़त दिला दी। बदले में मेसी ने भी गोलपोस्ट के लेफ्ट साइड में गोल दागकर स्कोर 1-1 कर दिया। अब फ्रांस के किंग्सले कॉमान पेनल्टी में गेंद को गोलपोस्ट में नहीं डाल सके, जबकि अर्जेंटीनी पाउलो डीबाला ने गोल दागकर अर्जेंटीना को पेनल्टी शूटआउट में 2-1 से आगे कर दिया। इसके बाद फ्रांस के औरिलियन चौमेनी भी पेनल्टी मिस कर गए, पर अर्जेंटीनी लीएंड्रो पेरेडस ने गोल दागकर अपनी टीम को 3-1 से आगे कर दिया। इसके बाद फ्रांस की ओर से रांडल कोलो ने गोल कर स्कोर 3-2 कर दिया। अंत में अर्जेंटीना के गोंजालो मोन्टीएल ने गोल दागकर टीम को 4-2 से जीत दिला दी। अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टीनेज को पेनल्टी शूटआउट का बीस्ट कहा जाता है। फाइनल में उन्होंने इसे सही साबित कर दिखाया।

लियोनेल मेसी ने अपने करियर में सब हासिल कर लिया था, सिवाय फुटबॉल वर्ल्ड कप के। 8 साल पहले 2014 के वर्ल्ड कप फाइनल में जर्मनी ने अर्जेंटीना को 1-0 से हरा दिया था। तब मेसी पेनल्टी पर गोल दागने से चूक गए थे और इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा था। आलोचना तो इतनी हुई थी कि खैर पूछो मत…! 8 साल में दुनिया इधर से उधर हो गई। मेसी ने कई खिताब अपने नाम कर लिए लेकिन वर्ल्ड कप की आस बनी रही। जैसे सचिन तेंदुलकर ने 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतकर अपने करियर को संपूर्ण कर लिया, कुछ वैसा ही मेसी और उनके करोड़ों समर्थकों ने भी महसूस किया है।

इधर 2022 फुटबॉल वर्ल्ड कप फाइनल शुरू हुआ और उधर मेसी के समर्थकों का उत्साह अपने चरम पर पहुंच गया। दुनियाभर की निगाह स्क्रीन पर टिक गई। मेसी की एक झलक दिखने पर लोग मारे खुशी के चीखने लगे। फाइनल मुकाबले के 21वें मिनट में अर्जेंटीनी खिलाड़ी एंजल डी मारिया फ्रांस के पेनल्टी बॉक्स की ओर बॉल लेकर दौड़े। पर फ्रांसीसी ओस्मान डेम्बेले ने फाउल कर दिया और बदले में मिल गई अर्जेंटीना को मुकाबले की पहली पेनल्टी। मुकाबले के 23वें मिनट में इस पेनल्टी पर गोलपोस्ट के निचले राइट कॉर्नर में लियोनेल मेसी ने गोल दाग दिया। समूचे स्टेडियम में ऐसी चीख, जिसकी गूंज सदियों तक रहेगी। 2014 वर्ल्ड कप फाइनल में पेनल्टी चूकने वाले मेसी ने 2022 वर्ल्ड कप फाइनल में बदला पूरा कर दिया।

यह मेसी के वर्ल्ड कप करियर का 26वां मैच था। उनसे ज्यादा मैच फुटबॉल वर्ल्ड कप में किसी और खिलाड़ी ने कभी नहीं खेले। लियोनेल मेसी शुरू से ही सोच कर आए थे कि अबकी बार हर हाल में वर्ल्ड कप जीतना है। उनकी कप्तानी में टीम की तैयारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फाइनल मुकाबले के पहले हाफ में फ्रांस की टीम अर्जेंटीना के गोलपोस्ट पर एक बार भी अटैक नहीं कर सकी। जबकि अर्जेंटीना ने फ्रांस के गोलपोस्ट पर पहले हाफ में ही 6 दफा हमले किए और 2 बार गोल करने में कामयाब रहे। अर्जेंटीना की तरफ से दूसरा गोल मुकाबले के 36वें मिनट में एंजेल डी मारिया ने किया।

दूसरे गोल में भी मेसी की भूमिका महत्वपूर्ण रही। मेसी को एक ऐसा खिलाड़ी माना जाता है, जो खुद गोल करने की बजाय साथी खिलाड़ियों के लिए मौके बनाने में ज्यादा यकीन रखता है। मेसी के आदर्श रहे डिएगो माराडोना भी कहते थे कि फुटबॉल में आपको एक दूसरे के लिए खेलना होता है। जब मेसी को यकीन हो जाता है कि किसी परिस्थिति में वह गोल करने के सबसे ज्यादा करीब हैं, तभी वह गोलपोस्ट पर शॉट दागते हैं। इसका नमूना कई मुकाबलों में देखने को मिला है और फाइनल में फिर एक बार नजर आया। मुकाबले के 35वें मिनट में मेसी करोड़ों उम्मीदें और बॉल साथ लेकर दौड़े। जगह मिलते ही उन्होंने साथी खिलाड़ी मैक एलिस्टर को फ्रांस के पेनल्टी बॉक्स में पास दे दिया। एलिस्टर ने तुरंत ही एंजल डी मारिया को गेंद पास कर दी और गेंद सीधा गोलपोस्ट में। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि फ्रांसीसी गोलकीपर ह्यूगो लॉरिस डी को कुछ भी सोचने-समझने का अवसर नहीं मिला।

ओस्मन डेम्बेले के कारण सबसे पहले मेसी को पेनल्टी पर गोल करने का मौका मिला और इसी नाराजगी में फ्रांस के मैनेजर ने मुकाबले के 41वें मिनट में उनकी जगह रांडाल कोलो मुआनी को अंदर भेज दिया। हार का डर इस हद तक हावी हो गया कि इस वर्ल्ड कप में फ्रांस के लिए 4 गोल करने वाले ओलिवर जिरूड को भी बाहर बुलाकर मार्कस थुरम को मोर्चे पर लगाया गया। पर 80वें मिनट तक कोई भी रणनीति फ्रांस के हक में नहीं गई। इसके बाद फ्रांस के स्टार कीलियन एमबाप्पे ने 80वें और 81वें मिनट में 2 गोल कर दिए। देखते-देखते मुकाबला 2-2 से बराबर हो गया। 97 सेकंड में पूरा पासा पलट गया। इसका परिणाम यह रहा कि निर्धारित 90 मिनट के बाद दोनों ही टीमें 2-2 के स्कोर के साथ बराबरी पर रहीं। मुकाबला एक्सट्रा टाइम में 15-15 मिनट के 2 हाफ की ओर बढ़ गया।

यहां से मेसी को साबित करना था कि चाहे कुछ भी हो जाए, अर्जेंटीना उनके रहते हार नहीं सकता। एक्स्ट्रा टाइम में गोल दागकर मेसी ने अपनी सुप्रीमेसी साबित भी कर दी। पर एमबाप्पे ने वर्ल्ड कप फाइनल के इतिहास में दूसरी दफा हैट्रिक गोल दाग कर मेसी के सपने को चुनौती देने की कोशिश की। यहां से मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा और अर्जेंटीना ने 4-2 से जीत हासिल कर ली।

मेसी ने फुटबॉल वर्ल्डकप जीत कमाल कर दिया
अपने करोड़ों चाहने वालों को निहाल कर दिया

🙏🏻 🙏🏻
 अपने बच्चों को विशुद्ध भारतीय बनाने के लिए गुरूकुल या सरस्वती शिशु मन्दिरों में पढाना चाहिए। कांनवैन्ट स्कूल तो प्रकारांतर से एक तहर से कन्वर्ट के माध्यम हैं जो बच्चों में संस्कृति संस्कृत और संस्कार समाप्त कर सकते हैं। जबकि मदरसों का उद्देश्य प्रकारांतर से हिंसक अरैबिक कबीलों का पिछलग्गू बनना रहता है, जो भारत माता कहने में भी परहेज कर रहे हैं। 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌤️ *दिनांक – 19 दिसम्बर 2022*
🌤️ *दिन – सोमवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – हेमंत ॠतु*
🌤️ *मास – पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष)*
🌤️ *पक्ष – कृष्ण*
🌤️ *तिथि – एकादशी 20 दिसम्बर रात्रि 02:32 तक तत्पश्चात द्वादशी*
🌤️ *नक्षत्र – चित्रा सुबह 10:31 तक तत्पश्चात स्वाती*
🌤️ *योग – अतिगणड 20 दिसम्बर रात्रि 03:21 तक तत्पश्चात सुकर्मा*
🌤️ *राहुकाल – सुबह 08:32 से सुबह 09:53 तक*
*🌞 सूर्योदय- 07:11*
🌦️ *सूर्यास्त – 17:59*
👉 *दिशाशूल – पूर्व दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- सफला एकादशी*
🔥 *विशेष – हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *सफला एकादशी* 🌷
➡️ *19 दिसम्बर 2022 सोमवार प्रातः 03:33 से 20 दिसम्बर, मंगलवार को रात्रि 02:32 तक (यानी 19 दिसंबर, सोमवार को पूरा दिन) एकादशी है।*
💥 *विशेष – 19 दिसम्बर, सोमवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें ।*
🙏🏻 *सफला एकादशी ( व्रत से सभी कार्य सफल होते हैं | यह सुख, भोग और मोक्ष देनेवाली है | इस रात को जागरण करने से हजारों वर्षों की तपस्या करने से भी अधिक फल मिलता है |)*
🙏🏻 *
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *विघ्न-बाधाएँ दूर करने हेतु मंत्र* 🌷
👉🏻 *अगर साधना में विध्न आते हों तो ‘ॐ नमो सर्वार्थसाधिनि स्वाहा |’ इस मंत्र का जप करके हाथ में जल ले के अपने आसन के चारों ओर छोड़ते हुए घेरा बना लें |*
*बस, विघ्न गये और प्रभु का आनंद और प्रभु के दीवाने रहे !*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।

आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है।

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

कैसा रहेगा यह वर्ष
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप परिवार में यदि किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह दूर होगी और परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने ऑफिस में अपने बॉस की बातों में हां में हां मिलनी होगी, लेकिन यदि कोई बात गलत हो, तो आपको उसमें हां करने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आज आप अच्छा प्रदर्शन करके लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे, लेकिन बिजनेस में कोई उधारी का सौदा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक समस्याएं लेकर आएगा। आपको अपनी फिजूलखर्ची पर रोक लगानी होगी, नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है और आपका किसी महिला मित्र से वाद-विवाद हो सकता है, जो लंबा चल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपकी लापरवाही के चलते अधिकारियों से आपको डांट खानी पड़ सकती हैं और यदि आपको कुछ जिम्मेदारी सौंपी गई थी, तो वह वापस ले सकते हैं। यदि आपका कोई मित्र आपको किसी निवेश संबंधी योजना के बारे में बताएं, तो आपको निवेश करने से बचना होग
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कुछ नरम गरम रहने वाला है। आज आपको अधिक जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जो आपके लिए खुशखबरी लेकर आ सकती है। यदि आपने पहले कोई निवेश किया था, तो वह आज आपको दोगुना लाभ दे सकता है, लेकिन आप किसी को धन उधार देने से बचें, नहीं तो आपके वापस आने की संभावना बहुत कम है। आपको किसी शारीरिक कष्ट को लेकर आज परेशानी बनी रहेगी, जिसे आपको नजरअंदाज नहीं करना है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आ सकता है। आप अपने बढ़ते हुए खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे, जिनके लिए आप अपनी माताजी से बातचीत भी कर सकते हैं। ऑफिस में काम का बोझ बढ़ने से आप परेशान हो सकते हैं और जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट होने के कारण भागदौड़ करनी होगी, लेकिन किसी भी परिस्थिति में आप धैर्य बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है और आपसी रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप अपने कुछ बातों को गोपनीय रखें नहीं तो कोई इसका फायदा उठा सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज आपका दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको पढ़ाई में मन मुताबिक सफलता ना मिलने से आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। आपको आज सतर्क रहना होगा नहीं तो यदि आपने किसी व्यक्ति के ऊपर अति विश्वास किया, तो वह आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। वर्तमान में कार्यरत लोगों को आज इधर उधर बैठकर समय व्यतीत करने से अच्छा है, अपने टारगेट पर ध्यान लगाएं, तभी वह उसे पूरा कर पाएंगे, नहीं तो आपको अपने बॉस से डांट खानी पड़ सकती है। कार्यक्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों को समय रहते पूरा करें।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपको आज अत्यधिक तले भुने भोजन से कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है, जिससे पेट दर्द, गैस, अपच आदि जैसी समस्याएं आपको परेशान कर सकती है। आज आपको किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। नौकरी कर रहे लोग आज किसी साथी से लड़ाई झगड़े में ना पड़ें, नहीं तो समस्या उत्पन्न हो सकती है और उनकी तरक्की में बाधा आ सकती है। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है, जिससे मिलकर आपको प्रसन्नता होगी और आप भविष्य के लिए भी कुछ प्लानिंग कर सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अचानक से धन लाभ मिलने से आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी और आप परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करने में समर्थ रहेंगे, लेकिन कार्यक्षेत्र में आपको किसी महिला मित्र से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपकी चुगली भी लगा सकती है। आपको किसी कार्य के संपन्न होने से आज परिवार में किसी छोटे-मोटे पार्टी का आयोजन कर सकते हैं, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा और व्यापार कर रहे लोग आज निवेश बहुत ही सोच समझ कर करें।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप दिन का कुछ समय छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती करने मे भी व्यतीत करेंगे और उन्हें कहीं घुमाने फिराने भी लेकर जा सकते हैं। गृहस्थ जीवन मे यदि लंबे समय से अनबन चल रही थी, तो आप उसे मिल बैठकर समाप्त करेंगे और विद्यार्थियों को बौद्धिक मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। व्यवसाय को लेकर आपको कुछ यात्रा करने का मौका मिलेगा, जिनमें आपको किसी से अपने मन की बात शेयर नहीं करनी है, नहीं तो समस्या हो सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं, जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। धन का निवेश कर रहे लोगों को लालची व ठगी लोगों का शिकार होने से बचना होगा। लोगों को पहचाने, तभी अपने धन का निवेश करें, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। जो लोग नौकरी में कार्यरत है, उन्हें अपने कामों को लेकर सावधान रहना होगा, नहीं तो उनसे कोई गलती हो सकती है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन छोटे व्यापारियों के लिए उत्तम लेने वाला है। बिजनेस में उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, जो लोग नौकरी की तलाश में दर-दर भटकने रहे हैं, उन्हें कोई शुभ सुचना सुनने को मिलेगी, लेकिन उन्हें अपनी वाणी पर संयम बनाए रखना होगा, नहीं तो उनकी कोई बात परिवार के सदस्यों को बुरी लग सकती है। आप लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा होने से प्रसन्न रहेंगे, जिसका आप लंबे समय से प्रयास कर रहे थे। आपको आज जीवनसाथी की ओर से कोई उपहार मिलेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा और बिजनेस कर रहे लोगों को प्रबल धन लाभ के योग भी बनते दिख रहे हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन उत्तम रहेगा। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो आज आपको वापस मिल सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मदद मिलेगी और आप खुला खर्चा करेंगे। आपको सेहत के मामले में लापरवाही नहीं करनी है। यदि कोई चोट लगी थी, तो वह फिर से उभर सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको वाहन चलाते समय बहुत ही सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो किसी दुर्घटना होने की पूरी संभावना है। आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है, जिससे आपका मन दुखी रहेगा। आपको किसी काम को साझेदारी में करना बेहतर रहेगा। आपको आज अपने मन में नकारात्मक विचारों को लाने से बचना होगा, नहीं तो आपके काम बिगड़ते चले जाएंगे। आपको किसी पुरानी बात के लिए वरिष्ठ सदस्यों से माफी मांगनी पड़ सकती है।