आज का पंचाग आपका राशि फल, सफलता के लिए अपने बच्चों को सिखायें ये सोलह मंत्र, ऐसी मूर्तियाँ छेनी हथौड़े से कैसे बन सकती हैं, गुरूकुलों का तिरस्कार और ब्राह्मणों का उपहास इसलिए ताकि सनातन धर्म संस्कृति के आधार ही मिट जांय, उत्तराखंड में सक्रिय लव जिहादी लड़के बने प्रशासन की समस्या

संयोग देखिये अबकी बार भगवान अमरनाथ ने भी अपना राजदंड रखा हुआ है – #सैंगोल 

*श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*

*सुप्रभातम*
*आज का पञ्चाङ्ग*
*_गुरुवार, ०१ जून २०२३_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०५:३६
सूर्यास्त: 🌅 ०७:११
चन्द्रोदय: 🌝 १६:२६
चन्द्रास्त: 🌜२७:३६
अयन 🌖 उत्तरायणे
(उत्तरगोलीय)
ऋतु: 🌡️ग्रीष्म
शक सम्वत:👉१९४५ (शोभकृत)
विक्रम सम्वत:👉२०८० (पिंगल)
मास 👉 ज्येष्ठ
पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 द्वादशी (१३:३९ से
त्रयोदशी)
नक्षत्र👉चित्रा(०६:४८ से स्वाती
योग 👉 वरीयान् (१९:०० से
परिघ)
प्रथम करण👉बालव(१३:३९तक
द्वितीय करण 👉 कौलव
(२५:१९ तक)
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 वृष
चंद्र 🌟 तुला
मंगल 🌟 कर्क
(उदित, पश्चिम, मार्गी)
बुध🌟मेष(उदय,पूर्व, मार्गी)
गुरु🌟मेष(उदित,पश्चिम,मार्गी)
शुक्र🌟कर्क (उदित, पश्चिम)
शनि 🌟 कुम्भ
(उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मेष
केतु 🌟 तुला
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४७ से १२:४३
अमृत काल 👉 २२:०३ से २३:३९
विजय मुहूर्त 👉 १४:३४ से १५:३०
गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:१२ से १९:३२
सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:१३ से २०:१४
निशिता मुहूर्त 👉 २३:५५ से २४:३५
राहुकाल 👉 १३:५९ से १५:४४
राहुवास 👉 दक्षिण
यमगण्ड 👉 ०५:१६ से ०७:०१
होमाहुति 👉 शनि
दिशाशूल 👉 दक्षिण
अग्निवास 👉 पाताल (१३:३९ से पृथ्वी)
चन्द्र वास 👉 पश्चिम
शिववास 👉 कैलाश पर (१३:३९ से नन्दी पर)
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – शुभ २ – रोग
३ – उद्वेग ४ – चर
५ – लाभ ६ – अमृत
७ – काल ८ – शुभ
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – अमृत २ – चर
३ – रोग ४ – काल
५ – लाभ ६ – उद्वेग
७ – शुभ ८ – अमृत
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
पश्चिम-दक्षिण (दही का सेवन कर यात्रा करें)
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
जून मास आरम्भ, वट सावित्री व्रत आरम्भ, प्रदोष व्रत, चम्पक द्वादशी, विवाहादि मुहूर्त गोधुलि लग्न (सायं ०६:५५ से रात्रि ०८:११) तक, उपनयन (यज्ञोपवीत)+चूड़ाकर्म (मुण्डन) संस्कार+विद्या एवं अक्षरारम्भ+व्यवसाय आरम्भ+वाहन क्रय-विक्रय+ देव प्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः १०:४२ से दोपहर ०२:०७ तक, नींव खुदाई एवं गृहारम्भ+गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त प्रातः ०५:३७ से प्रातः ०७:१६ तक, उद्योग (मशीनरी) आरम्भ मुहूर्त प्रातः १०:४० से १२:२५ तक आदि।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
आज ०६:४८ तक जन्मे शिशुओ का नाम चित्रा नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (री) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम स्वाती नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (रू, रे, रो, ता) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उदय-लग्न मुहूर्त
वृषभ – २८:२१ से ०६:१६
मिथुन – ०६:१६ से ०८:३१
कर्क – ०८:३१ से १०:५२
सिंह – १०:५२ से १३:११
कन्या – १३:११ से १५:२९
तुला – १५:२९ से १७:५०
वृश्चिक – १७:५० से २०:०९
धनु – २०:०९ से २२:१३
मकर – २२:१३ से २३:५४
कुम्भ – २३:५४ से २५:२०
मीन – २५:२० से २६:४३
मेष – २६:४३ से २८:१७
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
पञ्चक रहित मुहूर्त
चोर पञ्चक – ०५:१६ से ०६:१६
शुभ मुहूर्त – ०६:१६ से ०६:४८
रोग पञ्चक – ०६:४८ से ०८:३१
शुभ मुहूर्त – ०८:३१ से १०:५२
मृत्यु पञ्चक – १०:५२ से १३:११
अग्नि पञ्चक – १३:११ से १३:३९
शुभ मुहूर्त – १३:३९ से १५:२९
रज पञ्चक – १५:२९ से १७:५०
शुभ मुहूर्त – १७:५० से २०:०९
चोर पञ्चक – २०:०९ से २२:१३
शुभ मुहूर्त – २२:१३ से २३:५४
रोग पञ्चक – २३:५४ से २५:२०
शुभ मुहूर्त – २५:२० से २६:४३
शुभ मुहूर्त – २६:४३ से २८:१७
रोग पञ्चक – २८:१७ से २९:१६
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए विजय दिलाने वाला रहेगा। दिन के आरंभिक भाग में स्वभाव में थोड़ी गर्मी रहेगी किसी पुराने व्यवहार अथवा प्रसंग को लेकर पुराने परिचित से झगड़ा होने की संभावना है। धैर्य से काम लें अन्यथा बाद में स्वयं की ही गलती निकलने पर पश्चाताप होगा। दोपहर तक जिस भी कार्य को करेंगे उसमें परिश्रम के बाद भी कोई नतीजा ना निकलने से निराशा होगी लेकिन दोपहर के बाद आर्थिक एवं व्यवसायिक जिस भी कार्य में लगेंगे उसमें कुछ ही देर में सफलता मिल जाएगी लेकिन कोई अन्य उलझन पडने से दुविधा भी होगी। शत्रु पक्ष निर्बल रहेंगे फिर भी इन को अनदेखा ना करें बाद में परेशान कर सकते हैं। घर में कोई ना कोई उलझन लगी रहेगी इसका निराकरण तुरंत संभव नहीं हो सकेगा इसलिए जल्दबाजी ना करें। पेट संबंधित व्याधि अन्य रोगों को बढ़ावा दे सकती है खाने पीने में संतुलन रखें।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए वृद्धि कर हो सकता है। बीते दिन की तुलना में आज स्वभाव में जल्दबाजी नहीं रहेगी लेकिन दिमाग में आज भी थोड़ी बहुत गर्मी बनी रहेगी। पारिवारिक सदस्यों को छोड़ अन्य बाहरी लोगों से सहज ही घुल मिल जाएंगे लेकिन आपके मन में कुछ अलग ही तिकड़म लगी रहेगी। सामने वाला आपके उद्देश्य को आसानी से समझ जाएगा लेकिन बोलेगा नहीं। दोपहर के बाद धन लाभ के लिए विविध तरह की युक्तियां लगाएंगे इनमें से एक दो सफल भी होगी लेकिन व्यर्थ के खर्चे मुख्यता शत्रुपक्ष एवं व्यसन पर खर्च होगा। परिवार के सदस्य आपको कितना भी स्नेह दे लेकिन आप उन्हें संदेह की दृष्टि से ही देखेंगे जिससे आपसी तालमेल एकदम खत्म सा ही रहेगा। मोटापा वजन बढ़ने के कारण रक्तचाप की समस्या हो सकती है।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपको मंगल कार्यो की तरफ खींचेगा। घर अथवा बाहर धार्मिक अथवा पारिवारिक कार्यक्रम में जाने के अवसर मिलेंगे। इससे कार्य व्यवसाय अथवा अन्य गतिविधियों में फेरबदल करना पड़ेगा थोड़ी असहजता भी होगी लेकिन मिलनसार वातावरण मिलने से परेशानी भूल जाएंगे। काम धंधे से लाभ के आश्वाशन अधिक मिलेंगे लेकिन अंत समय मे लोग टाल कर दुविधा में डालेंगे। सरकारी अथवा अन्य लोन स्वीकृत कराने के लिये अधिक परिश्रम करना पड़ेगा फिर भी सफलता संदिग्ध रहेगी। नौकरी वाले जातक कूटनीति का सहारा लेकर अतिरिक्त आय बनाएंगे। घरेलू वातावरण मिला जुला रहेगा परिजन मतलब से ही बात करेंगे। खाने पीने में सावधानी रखें पेट के कारण सेहत में थोड़ी बहुत गड़बड़ होगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन भी आपके लिए प्रतिकूल फल देने वाला रहेगा घर एवं कार्यक्षेत्र दोनों जगह नापसंद कार्य होने से क्रोध आएगा। दिन के आरंभ से अंत तक शांत रहने का प्रयास करें लोगों की कही सुनी को अनदेखा करें तो दिन का बाकी समय सुखपूर्वक बिता सकते हैं। अन्यथा मानसिक क्लेश किसी न किसी कारण से लगा ही रहेगा। व्यवसाय नौकरी से नाम तो अवश्य मिलेगा लेकिन दाम के लिए अनचाहा परिश्रम करना पड़ेगा फिर भी धन अल्प ही मिलेगा।आवेश में आकर जीवनसाथी अथवा संतान को कुछ अपशब्द कह देंगे बाद में इसका दुख भी होगा लेकिन समय बीतने के बाद स्थिति संभाल नहीं पाएंगे इससे बेहतर है कि मौन रहने का प्रयास करें। सरकारी कार्य को आज निरस्त करना बेहतर रहेगा उलझने घटने की जगह बढ़ेंगी ही। पित्त बढ़ने से खट्टी डकार गैस कब्ज जलन की शिकायत हो सकती है।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन बीते कल की तरह ज्यादा सुख सुविधा प्रदान नहीं कर पाएगा फिर भी सामान्य से उत्तम रहेगा। कार्य क्षेत्र से लाभ की संभावना जिस समय रहेगी उस समय ना होकर आगे पीछे होने से थोड़ी असहजता होगी। वैसे भी आप धन की आवश्यकता होने पर भी आर्थिक मामलों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेंगे। मध्यान्ह बाद कार्यक्षेत्र पर कोई समस्या खड़ी होगी कुटुंबीजन इसको सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। दोपहर तक जिस कार्य को असंभव समझ रहे थे संध्या के समय वही कार्य आर्थिक लाभ के साथ सुख भी प्रदान करेगा। घरेलू वातावरण सामान्य ही रहेगा संतान के विषय में अथवा संतान से कष्ट मिलने की संभावना है। रक्ताल्पता निम्न रक्तचाप की शिकायत हो सकती है

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए सामान्य फलदायक रहेगा दिन के पहले हिस्से में बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाएंगे परिश्रम करने में भी कमी नहीं रखेंगे लेकिन परिस्थितियां आज साथ कम ही देंगी। कार्य क्षेत्र पर आपकी स्वयं की किसी गलती से नुकसान हो सकता है। अपनी ही गलती से शत्रुओं को बढ़ाएंगे। धन लाभ की कामना किसी सहयोगी अथवा परिचित के माध्यम से पूर्ण अवश्य हो जाएगी लेकिन कुछ कमी भी रहेगी। आज व्यवसाय कुटुंब एवं सामाजिक कार्य एक साथ आने से असहजता होगी। परिवार की किसी महिला की मदद मिलने से राहत मिलेगी लेकिन ताने सुनने के बाद। कुछ समय के लिए आप स्वयं को बंधा हुआ जैसा अनुभव करेंगे। सेहत स्वयं के ही कारण खराब होगी असमय भोजन करने से पेट संबंधित व्याधियां पनपेगी। कमर में दर्द भी हो सकता है।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन भी आपके लिए आनंददायक रहेगा आज आप स्वतंत्र विचार रहने के कारण किसी के दबाव में नहीं आएंगे। कोई भी कार्य चाहे वह गलत हो या सही बिना सोचे समझे करेंगे। परिजन अथवा अन्य किसी स्नेही जन के टोकने विरोध पर उतारू हो जाएंगे। कार्य क्षेत्र पर आलस्य प्रमाद फैलाएंगे। अपना कार्य अन्य सहकर्मियों से करवाना आगे भारी पड़ सकता है इसका ध्यान रखें। धन की आमद किसी भी मार्ग से होकर ही रहेगी नैतिक हो या अनैतिक इसका आपके ऊपर प्रभाव नहीं पड़ेगा। धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यों से जुड़ने का अवसर मिलेगा इन में निष्ठा रहेगी लेकिन केवल व्यवहार मात्र के लिए ही समय देंगे। घर में कोई बुजुर्ग अक्समात बीमार पड़ने से अतिरिक्त भागदौड़ करनी पड़ेगी। आवश्यक कार्य को आज के दिन पूरा करें कल पर छोड़ना हानि कराएगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आप को शांति से बिताने की सलाह है। निरंतर मिल रही असफलताओं से क्षुब्ध होकर जल्दबाजी में कोई गलत फैसला ले सकते हैं। जिसकी भरपाई आने वाले समय में स्वयं के साथ परिजनों को भी करनी पड़ेगी। कार्यक्षेत्र पर असहयोगी वातावरण मिलेगा जिस किसी से भी सहायता की उम्मीद रखेंगे वही टालमटोल करेगा। अंत में स्वयं के बलबूते ही कार्य करना पड़ेगा। व्यवसाई वर्गों को कम समय में अधिक लाभ कमाने के प्रलोभन दिए जाएंगे लेकिन इनसे बचें अन्यथा हानि ही निश्चित है। नौकरी पेशा जातक वश्य अपनी चतुराई से प्रतिकूल परिस्थिति को भी अपने अनुकूल बना लेंगे। घरेलू वातावरण में गर्मागर्मी जिद बहस लगी रहेगी इस कारण घर की तुलना में बाहर समय बिताना अधिक पसंद करेंगे। संध्या बाद स्थिति में बदलाव आने लगेगा धैर्य से समय बिताएं जोखिम वाले कार्यों से दूर रहे शारीरिक कष्ट के साथ सम्मान हानि की भी संभावना है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आप को सार्वजनिक क्षेत्र से लाभ के साथ सम्मान की प्राप्ति कराएगा। स्वभाव में जल्दबाजी भी रहेगी। जो भी कार्य करें बुद्धि विवेक के साथ ही करें तो होने वाले लाभ के प्रतिशत में अवश्य वृद्धि होगी। घर अथवा कार्य क्षेत्र पर किसी के ऊपर अनैतिक दबाव डालने से बचें विशेषकर कार्य क्षेत्र पर किसी सहकर्मी को डांटना स्वयं के लिए नुकसानदायक हो सकता है। सहकर्मी अथवा अधीनस्थ अवश्य ही कुछ ना कुछ गड़बड़ करेंगे फिर भी आज शांत रहकर सही समय की प्रतीक्षा करें। धन की आमद आवश्यकता अनुसार हो जाएगी लेकिन व्यर्थ के कार्यों मैं वृद्धि होने से अनैतिक खर्च भी बढ़ेंगे। घर में आप के अनुसार वातावरण ना मिलने पर क्रोध आ सकता है। इच्छा पूर्ति ना होने पर मानसिक तनाव आएगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए कार्य सफलता वाला रहेगा दिन के पहले भाग में जो भी योजना बनाएंगे मध्यांतर थोड़ी दौड़ को उसके बाद उसे पूरा करके ही दम लेंगे स्वभाव में थोड़ी तेजी भी रहे जिससे स्वजनों से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं कार्यक्षेत्र पर आकस्मिक लाभ के योग बन रहे हैं। धन की आमद कि जितनी संभावना रहेगी वह अंत समय में किसी न किसी कारण से या तो टलेगी अथवा सोच से कम होगी। दूर रहने वाले जानकार से शुभ समाचार मिलने की संभावना है। आपकी प्रसन्नता ज्यादा देर तक स्थाई नहीं रह पाएगी स्वयं अथवा किसी जानने वाले को शारीरिक कष्ट होने से मानसिक पीड़ा होगी आज यात्रा सोच समझकर ही करें वाहन चलाते समय अधिक सावधानी बरतें दुर्घटना में गंभीर चोट लग सकती है घरेलू कार्य अस्त व्यस्त रहेंगे।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए भाग्यवर्धक रहेगा लेकिन इसके लिए लापरवाही से बचना होगा। किसी महत्वपूर्ण कार्य को पहले अनदेखा करेंगे बाद में स्थिति स्पष्ट होने पर जल्दबाजी करने पर कुछ ना कुछ त्रुटि रह सकती है। आप जल्दी से किसी के ऊपर विश्वास नहीं करेंगे हानि होने का यह भी एक मुख्य कारण हो सकता है। किसी गुप्त कार्य अथवा अन्य कारण से यात्रा हो सकती है इसका परिणाम आपके पक्ष में ही रहेगा। कार्यक्षेत्र पर धीमी गति रहने से आय भी अल्प ही होगी किसी भी प्रकार के सरकारी अथवा लोन संबंधित कागजी कार्यवाही दिन रहते कर लें कल आज जैसी सुविधा मिलना मुश्किल है। पारिवारिक वातावरण में थोड़ी बहुत बहस बाजी हो सकती है लेकिन स्थिति गंभीर नहीं हो पाएगी। संध्या के समय वाणी का प्रयोग संभलकर करें सेहत लगभग सामान्य ही रहेगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज भी दिन के आरम्भ से ही स्वास्थ्य में कुछ ना कुछ विकार लगा रहेगा। लापरवाही से बचें अन्यथा कोई नई समस्या खड़ी हो सकती है। विशेषकर आज ठंडे अथवा गहरे जल से दूरी बनाए रखें। स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहने से स्नेहीजनों से संबंधों में थोड़ी खटास आएगी। कार्यक्षेत्र पर भी इसी कारण नुकसान हो सकता है फिर भी आर्थिक दृष्टिकोण से दिन संतोषप्रद ही रहेगा धन की आमद किसी ना किसी मार्ग से अवश्य होगी। लेकिन आज संचय नहीं कर पाएंगे घरेलू वातावरण भी अन्य दिनों की अपेक्षा शांत रहेगा परिजन आपकी यथासंभव मदद करेंगे अपने स्वभाव में भी नरमी रखें अन्यथा फल विपरीत भी हो सकते हैं। ना चाहकर भी यात्रा करनी पड़ेगी दुर्व्यसनों से बचें। जल्दी से कही सुनी बातो में ना आयें किसी से कलह हो सकती है।

*यह 16मंत्र जो…*
*हर हिंदू को सीखना और बच्चों को सिखाना चाहिए…*

*1. Mahadev*
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे,
सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ,
उर्वारुकमिव बन्धनान्,
मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् !!

*2. Shri Ganesha*
वक्रतुंड महाकाय,
सूर्य कोटि समप्रभ
निर्विघ्नम कुरू मे देव,
सर्वकार्येषु सर्वदा !!

*3. Shri hari Vishnu*
मङ्गलम् भगवान विष्णुः,
मङ्गलम् गरुणध्वजः।
मङ्गलम् पुण्डरी काक्षः,
मङ्गलाय तनो हरिः॥

*4. Shri Brahma ji*
ॐ नमस्ते परमं ब्रह्मा,
नमस्ते परमात्ने ।
निर्गुणाय नमस्तुभ्यं,
सदुयाय नमो नम:।।

*5. Shri Krishna*
वसुदेवसुतं देवं,
कंसचाणूरमर्दनम्।
देवकी परमानन्दं,
कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम।

*6. Shri Ram*
श्री रामाय रामभद्राय,
रामचन्द्राय वेधसे ।
रघुनाथाय नाथाय,
सीताया पतये नमः !

*7. Maa Durga*
ॐ जयंती मंगला काली,
भद्रकाली कपालिनी ।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री,
स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु‍ते।।

*8. Maa Mahalakshmi*
ॐ सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो,
धन धान्यः सुतान्वितः ।
मनुष्यो मत्प्रसादेन,
भविष्यति न संशयःॐ ।

*9. Maa Saraswathi*
ॐ सरस्वति नमस्तुभ्यं,
वरदे कामरूपिणि।
विद्यारम्भं करिष्यामि,
सिद्धिर्भवतु मे सदा ।।

*10. Maa Mahakali*
ॐ क्रीं क्रीं क्रीं,
हलीं ह्रीं खं स्फोटय,
क्रीं क्रीं क्रीं फट !!

*11. Hanuman ji*
मनोजवं मारुततुल्यवेगं,
जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठं।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं,
श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये॥

*12. Shri Shanidev*
ॐ नीलांजनसमाभासं,
रविपुत्रं यमाग्रजम ।
छायामार्तण्डसम्भूतं,
तं नमामि शनैश्चरम् ||

*13. Shri Kartikeya*
ॐ शारवाना-भावाया नम:,
ज्ञानशक्तिधरा स्कंदा ,
वल्लीईकल्याणा सुंदरा।
देवसेना मन: कांता,
कार्तिकेया नामोस्तुते ।

*14. Kaal Bhairav ji*
ॐ ह्रीं वां बटुकाये,
क्षौं क्षौं आपदुद्धाराणाये,
कुरु कुरु बटुकाये,
ह्रीं बटुकाये स्वाहा।

*15. Gayatri Mantra*
ॐ भूर्भुवः स्वः,
तत्सवितुर्वरेण्यम्
भर्गो देवस्य धीमहि
धियो यो नः प्रचोदयात् ॥

16 – पुराणों में कहा गया है:-

विप्र प्रसादात् धरणी धरोहम

विप्र प्रसादात् कमला वरोहम

विप्र प्रसादात्अजिता जितोहम

विप्र प्रसादात् मम् राम नामम् ।।

भावार्थः- ब्राह्मणों के आशीर्वाद से ही मैंने धरती को धारण कर रखा है अन्यथा इतना भार कोई अन्य पुरुष कैसे उठा सकता है, इन्ही के आशीर्वाद से नारायण हो कर मैंने लक्ष्मी को वरदान में प्राप्त किया है, इन्ही के आशीर्वाद से मैं हर युद्ध भी जीत गया और ब्राह्मणों के आशीर्वाद से ही मेरा नाम “राम” अमर हुआ है, अतः ब्राह्मण सर्व पूज्यनीय है । और ब्राह्मणों का अपमान ही कलियुग में पाप की वृद्धि का मुख्य कारण है ।

जय श्री भगवान परशुराम🚩

*परिवार ओर बच्चों को भी सिखायें*

क्या वामपंथी इतिहासकार मेरे इन तीन प्रश्नों का उत्तर देंगे ?

1-क्या चेहरे पर छेनी हथौड़ी का निशान छोड़े बिना ऐसी चिकनी सतह का निर्माण सम्भव है ?

2-क्या शिल्पकारों को महीनों की मेहनत के बाद एक बारीक नक्काशी पर हथौड़ी के गलत प्रहार से पूरी प्रतिमा की सुंदरता पर प्रभाव पड़ने का डर नहीं था ?

3-अगर छेनी-हथौड़ी से ऐसी प्रतिमाएं सम्भव हैं तो आज आधुनिक उपकरणों के बावजूद ऐसी प्रतिमाओं का निर्माण क्यों नहीं किया जा सका ? 

जब तक हमारी किताबें वामपंथी इतिहासकारों के पिजड़े से आजाद नहीं होंगी हम अपना वास्तविक इतिहास नहीं जान सकते । साभार

(चेन्नकेशवा मंदिर, कर्नाटक)

#जय_सनातन🚩🚩🚩🚩🚩

तमिलनाडु में एक वृद्ध ब्राह्मण पूजा करते करते ही काया छोड़ गए। 

ब्राह्मण सनातन का वो सेतु है, जिसने इतिहास के सारे थपेड़े झेल कर भी सनातन की पोथी नहीं छोड़ी। और सदियों से सनातन को हिन्दुओ की एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में रोपते रहा। हजारों वर्षों से सनातन धर्म को हिंदुओं की एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में पहुंचाते रहे। एक ब्राह्मण ही है जिस पर सारे हमले पहले हुए।

•मुगलों ने पहला आक्रमण मंदिरों और पुजारियों पर किया। 

•अंग्रेजों ने पहला आक्रमण मंदिर और पुजारियों पर किया। 

•कांग्रेस वामपंथियों ने ब्राह्मणवाद के नाम पर पहला हमला ब्राह्मणों पर किया। 

•चर्च मिशनरियों ने पहला हमला ब्राह्मणों पर किया।

हजार साल के क्रूर इस्लामिक शासनकाल में भी ब्राह्मण ने अपनी सनातनी पोथी नहीं छोड़ी बल्कि तलवार की धार पर चलकर भी अपने हिंदू समाज को सनातन की जड़ों से जोड़े रखा। हरगांव का पुजारी पूज्य है। अनपढ़ पुजारी ने भी गांव के छोटे से मंदिर में सनातन की परंपराओं को जिंदा रखा और गांव को तीज त्योहारों के माध्यम से सनातन जीवन पद्धति से जोड़े रखा।

यही कारण है कि यूनान रोम और मिश्र 100 साल के आक्रमण में ही अपनी सभ्यता खो बैठे लेकिन एक सनातन भारत है जो हजार साल के आक्रमण काल के बावजूद अपनी सभ्यता संस्कृति को बचाने मैं सफल रहा। क्योंकि उसके पास सनातन को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक उसी रूप में पहुंचाने वाले ब्राह्मण थे।

और यही कारण है कि सारे हिंदू विरोधी सारे देश द्रोही चर्च मिशनरी सब का पहला टारगेट ब्राह्मण होता है। क्योंकि उन्हें पता है सनातन को खत्म करने की पहली शर्त है कि पहले ब्राह्मण को खत्म करना पड़ेगा। जब तक ब्राह्मण जिंदा है सनातन को कोई खत्म नहीं कर सकता। 

 

इसलिए मेरा सनातनी हिंदू समाज से आग्रह है कि अपने पूज्य संत महंत पुजारियों की कीमत समझे। यह सामान्य नहीं बल्कि हजारों वर्षों के संघर्ष में खून से लथपथ होने के बावजूद अपने सनातन की पोथी नहीं छोड़ने वाले धर्मवीर है जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक हिंदुओं में सनातन पहुंचाते हैं।

इसलिए पुराणों में कहा गया है:-
विप्र प्रसादात् धरणी धरोहम
विप्र प्रसादात् कमला वरोहम
विप्र प्रसादात्अजिता जितोहम
विप्र प्रसादात् मम् राम नामम् ।।

भावार्थः- ब्राह्मणों के आशीर्वाद से ही मैंने धरती को धारण कर रखा है अन्यथा इतना भार कोई अन्य पुरुष कैसे उठा सकता है, इन्ही के आशीर्वाद से नारायण हो कर मैंने लक्ष्मी को वरदान में प्राप्त किया है, इन्ही के आशीर्वाद से मैं हर युद्ध भी जीत गया और ब्राह्मणों के आशीर्वाद से ही मेरा नाम “राम” अमर हुआ है, अतः ब्राह्मण सर्व पूज्यनीय है । और ब्राह्मणों का अपमान ही कलियुग में पाप की वृद्धि का मुख्य कारण है ।

जय श्री भगवान परशुराम🚩य सनातन 🚩🙏जय श्रीराम 🙏

https://fb.watch/kTF8Upw1iP/?mibextid=Nif5oz

अभी अभी एक क्रेडीबल वीडियो रिपोर्ट के द्वारा ज्ञात हुआ कि उत्तराखंड से किशोरियां / नवयुवतियां तेजी से गायब होती जा रही हैं ..! वास्तव में यह एक गंभीर समस्या बनती जा रही है उत्तराखंड की … ये छोटी छोटी कम उम्र की नादान बेवकूफ लड़कियां प्लेंस से आए अथवा आस पास में ही रहने वाले चालाक भेड़ियों के जाल में फंस जाती हैं और जब ये मूर्ख लड़किया इन भेड़ियों के साथ शारारिक संबंध एस्टेबलिश कर देती हैं तो या प्रेगनेंट हो जाती हैं अथवा शर्मिंदा हो जाती हैं और उनके पास कोई चारा नहीं बचता सिवाय इन भेड़ियों के साथ भागने के अलावा…! फिर इनका वही हश्र होता है जो कई भेड़ियों के झुंड के बीच फंसी हिरनी का होता है…! मेरे विचार से इन नादान अपरिपक्व छोकरियों की गलती तो है ही, परन्तु उनसे अधिक दोषी इनके पैरेंट्स / गार्जियंस हैं जो इनकी प्रॉपर्ली देखभाल नहीं करते और उन्हें आवारागर्दी करने को छोड़ देते हैं, उन्हें तो ये भी पता नहीं लगता कि उनकी बेटियां रोज स्कूल कॉलेज जाती हैं या कहीं मुंह काला करवाने…! मिडिल / लोअर मिडल और इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन की स्कूल कॉलेज जाने वाली किशोरियों के पास इतने कीमती स्मार्ट फोन उन्हें रिचार्ज करने के लिए, नए नए फैशनेबल कपड़े, फुटवियर आदि के लिए धन कहां से उपलब्ध होता है, क्या किसी ने इस बारे में सोचा….? कभी कभी तो मुझे लगता है कि कुछ बेशर्म टाइप के परिवार अपनी इन नादान छोकरियो को जानबूझकर आवारागर्दी करने के लिए छोड़ देते हैं ताकि वह अपना खर्चा खुद ही उठाए व उनसे किसी वस्तु की डिमांड ना करे, और यदि किसी के साथ भाग भी जाती है तो मरे क्योंकि समाज में कौन आवारा बदनाम हो चुकी छोकरियों से विवाह करेगा…! इनकी अनपढ़ / कम पढ़ी लिखी माताएं अपने घर के कामों में व्यस्त, सहेलियों से चैट करने में अथवा फैशन बाजी में लगी रहती हैं, और पिता नौकरियां / काम धंधा करने, शराब पीने, जूवा खेलने आदि में बिजी रहते हैं…लड़की क्या गुल खिला रही है कोई मतलब नहीं…! जब लडकी भाग जाती है तो कई मूर्ख, बेशर्म, बेपरवाह मां बाप समाज में बदनामी (social stigma) के डर से रिपोर्ट भी नहीं करवाते….!

इसलिए उत्तराखंड प्रशासन और पुलिस को इस अत्यंत ही गम्भीर होती जा रही समस्या को दूर करने अथवा रोकने के लिए कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है, क्योंकि ये भी अकाट्य सत्य है कि देश में लव जिहाद दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है और ये लव जिहादी इसी प्रकार की नादान / गलिबल किशोरियों को अपने जाल में फांसते हैं इंटरनेट में विभिन्न सोशल नेटवर्क / साइट्स के जरिए…! केरला स्टोरी फिल्म को देख लीजिए कि कैसे वे किशोरियों को अपने जाल में फंसाते हैं जबकि केरल राज्य में उत्तराखंड की तुलना में बहुत जागरूकता और लिटरेसी है…!(साभार ✍️भाष्कर जोशी)