आज का पंचाग आपका राशि फल, अमरनाथ यात्रा और इस वर्ष सावन का अद्भुत योग, गरूड़ पुराण में बताये गये पांच महापाप, सावन में शिवलिंग में दूध चढ़ाने पर ज्ञान देने वाले लाखों पशुओं की हत्या पर चुप्प, तैयार होने है 1400 किलोमीटर भारत-म्यंमार-थाईलैंड हाईवे

आज से प्रारंभ हो रही पवित्र अमरनाथ यात्रा के शुभारंभ पर सभी श्रद्धालुओं और दर्शनाभिलाषियों को हार्दिक शुभकामनाएं। इस वर्ष 2023 में श्रावण मास 4 जुलाई और उत्तराखंड में सौर मास मानने के कारण १५ जुलाई) से आरंम हो रहा है। 19 साल बाद यह संयोग बना है कि सावन में अधिक मास जुड़ा है और अबकी बार सावन 59 दिनों का हो गया है. इस वर्ष सावन में 8 सोमवार, 2 सावन शिवरात्रि, 4 प्रदोष और 9 मंगला गौरी व्रत हैं।

भगवान् भोले नाथ सभी शिव भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे। हर हर महादेव🙏🌹

*श्री हरिहरौ*
*विजयतेतराम*

*आज का पञ्चाङ्ग*
*_रविवार, ०२ जुलाई २०२३_*

सूर्योदय: 🌄 ०५:४१
सूर्यास्त: 🌅 ०७:२०
चन्द्रोदय: 🌝 १८:३४
चन्द्रास्त: 🌜०४:३९
अयन 🌖 दक्षिणायणे
(उत्तरगोलीय)
ऋतु: ⛈️ वर्षा
शक सम्वत:👉१९४५(शोभकृत)
विक्रम सम्वत:👉२०८०(पिंगल)
मास 👉 आषाढ
पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 चतुर्दशी (२०:२१
से पूर्णिमा)
नक्षत्र👉ज्येष्ठा(१३:१८ से मूल)
योग👉शुक्ल(१९:२६ से ब्रह्म)
प्रथम करण👉गर(०९:४८ तक)
द्वितीय करण 👉 वणिज
(२०:२१ तक)
*◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎*
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मिथुन
चंद्र 🌟 धनु (१३:१७ से)
मंगल🌟सिंह(उदित,पश्चिम,मार्गी)
बुध🌟मिथुन (अस्त, पूर्व, मार्गी)
गुरु🌟मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)
शुक्र🌟कर्क (उदित, पश्चिम)
शनि🌟कुम्भ(उदित, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 मेष
केतु 🌟 तुला
*◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎*
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳‌‌
*◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎*
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५३ से १२:४९
अमृत काल 👉 ०५:१४ से ०६:४१
सर्वार्थसिद्धि योग 👉 १३:१८ से ०५:२०
रवियोग 👉 ०५:१९ से १३:१८
विजय मुहूर्त 👉 १४:४१ से १५:३८
गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:२१ से १९:४१
सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:२२ से २०:२२
निशिता मुहूर्त 👉 ००:०१ से ००:४१
ब्रह्म मुहूर्त 👉 ०४:०० से ०४:३९
राहुकाल 👉 १७:३७ से १९:२२
राहुवास 👉 उत्तर
यमगण्ड 👉 १२:२१ से १४:०६
होमाहुति 👉 चन्द्र
दिशाशूल 👉 पश्चिम
नक्षत्र शूल 👉 पूर्व (१३:१८ तक)
अग्निवास 👉 पृथ्वी (२०:२१ तक)
भद्रावास 👉 पाताल (२०:२१ से)
चन्द्रवास 👉 उत्तर (पूर्व १३:१८ से)
शिववास 👉 भोजन में (२०:२१ से श्मशान में)
*◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎*
☄चौघड़िया विचार☄
*◎⭗◎⭗⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎*
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – उद्वेग २ – चर
३ – लाभ ४ – अमृत
५ – काल ६ – शुभ
७ – रोग ८ – उद्वेग
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – शुभ २ – अमृत
३ – चर ४ – रोग
५ – काल ६ – लाभ
७ – उद्वेग ८ – शुभ
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
*◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎*
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
उत्तर-पूर्व (पान का सेवन कर यात्रा करें)
*◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎*
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
*◎◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎*
श्रीसत्यनारायण (पूर्णिमा) व्रत, शिव श्यनोत्सव, कोकिला व्रत आरम्भ, विवाहादि मुहूर्त तुला-धनु लग्न (दोपहर ०१:३३ से रात्रि ०८:११ तक), देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०७:२० से दोपहर १२:३१ तक आदि।
*◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎*
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
*◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎*
आज १३:१८ तक जन्मे शिशुओ का नाम ज्येष्ठा नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (यी, यू) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम मूल नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (ये, यो, भ) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
*◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎*
उदय-लग्न मुहूर्त
मिथुन – ०४:१४ से ०६:२९
कर्क – ०६:२९ से ०८:५०
सिंह – ०८:५० से ११:०९
कन्या – ११:०९ से १३:२७
तुला – १३:२७ से १५:४८
वृश्चिक – १५:४८ से १८:०७
धनु – १८:०७ से २०:११
मकर – २०:११ से २१:५२
कुम्भ – २१:५२ से २३:१८
मीन – २३:१८ से ००:४१
मेष – ००:४१ से ०२:१५
वृषभ – ०२:१५ से ०४:१०
*◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎*
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०५:१९ से ०६:२९
मृत्यु पञ्चक – ०६:२९ से ०८:५०
अग्नि पञ्चक – ०८:५० से ११:०९
शुभ मुहूर्त – ११:०९ से १३:१८
रज पञ्चक – १३:१८ से १३:२७
शुभ मुहूर्त – १३:२७ से १५:४८
चोर पञ्चक – १५:४८ से १८:०७
शुभ मुहूर्त – १८:०७ से २०:११
रोग पञ्चक – २०:११ से २०:२१
शुभ मुहूर्त – २०:२१ से २१:५२
मृत्यु पञ्चक – २१:५२ से २३:१८
अग्नि पञ्चक – २३:१८ से ००:४१
शुभ मुहूर्त – ००:४१ से ०२:१५
मृत्यु पञ्चक – ०२:१५ से ०४:१०
अग्नि पञ्चक – ०४:१० से ०५:२०
*◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎*
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
*◎⭗⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎⭗◎*
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज भी दिन के पहले भाग में सेहत में नरमी रहेगी किसी गंभीर रोग अथवा चोट आशंका चिंता का विषय बनेगी शल्य चिकित्सा होने की सम्भवना है इसे अति आवश्यक होने पर ही करवाये। मध्यान बाद से स्थिति कुछ विषयो को छोड़ सामान्य बनने से मन को राहत मिलेगी। फिर भी कार्य क्षेत्र पर आज पल पल में उतार चढ़ाव आने पर आपके लिये निर्णय गलत साबित होंगे बड़े कार्यो में निवेश से बचें आज नियमित आय की जगह शेयर सट्टे आदि के काम से आकस्मिक लाभ की संभावना अधिक है फिर भी अनुभवी की सलाह के बाद ही इनमे निवेश लाभ को पक्का कर सकता हैं । परिवार के सदस्य का व्यवहार लापरवाह रहेगा एक दूसरे की आवश्यकताओं की अनदेखी करेंगे। भाई बंधुओ से धन अथवा अन्य कारणों से कलह होगी गलती इसमे आपकी ही रहेगी। माता को छोड़ अन्य किस से कम ही बनेगी। लापरवाही में चोट लगने का भय है।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज भी दिन के आधे भाग तक लाभ के छोटे मोटे अवसर मिलते रहेंगे इसके बाद भी आर्थिक व्यवसायिक दृष्टिकोण से दिन ठीक ही रहेगा लेकिन सेहत में धीरे धीरे नरमी आने लगेगी आरम्भ में इसकी अनदेखी करेंगे लेकिन अकस्मात बिगड़ने से कार्यो के प्रति उत्साह घटेगा सेहत की अनदेखी ना करें अन्यथा बाद में भारी पड़ सकता हैं कार्य क्षेत्र पर दोपहर तक ही आवश्यक अधूरे कार्य पूर्ण कर लेंगे धन लाभ भी आशाजनक रहने से ज्यादा चिंता नही होगी। परंतु आज लोभ में आकर कोई नई योजना पर काम आरंभ ना करें अन्यथा अधूरी छोड़नी पड़ेगी। सरकारी क्षेत्र से लाभदायक समाचार मिल सकते है। कुटुम्बी जन से आर्थिक विषयो को लेकर चल रही खटपट कम होगी। माता अथवा अचल संपत्ति से लाभ होते होते आगे के लिये टल सकता है। संध्या बाद का समय मानसिक बेचैनी वाला रहेगा अधिक समय आराम के लिये निकाले।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज दिन के पहले भाग में कल वाली समस्या यथावत रहेगी लाभ कमाने के अवसर मिलेंगे लेकिन मानसिक रूप से तैयार ना होने के कारण किसी अन्य प्रतिस्पर्धी को मिल सकती है अथवा सही निर्णय ना कर पाने के चक्कर मे आप स्वयं दूसरे को सौप देंगे। घर मे छोटी छोटी बातों पर वातावरण उग्र बनेगा बाहर समय बिताना अधिक पसंद करेंगे लेकिन मध्यान के बाद परिस्थिति में सुधार आने लगेगा जो लोग आपकी हर बात का विरोध कर रहे थे उन्हें अपनी गलती का अहसास होगा लेकिन अहम के कारण स्वीकार करने की जगह बात को रफा दफा करने का प्रयास करेंगे। व्यवसाय में लाभ के अवसर कम ही मिलेंगे फिर भी संध्या तक छोटी छोटी आय से दिन भर का खर्च निकाल लेंगे। नौकरी पेशाओ को आज परिश्रम का फल नही मिल पायेगा लेकिन मेहनत आज नही तो कल अवश्य फल देगी। पापकर्म से दूर रहे आगे परेशानी हो सकती है। सेहत ठीक रहेगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन प्रातः काल से ही मन मे यात्रा की योजना बनेगी लेकिन अंत समय मे किसी न किसी कारण से टालनी पड़ेगी अगर हुई भी तो अकस्मात ही होने की संभावना है यात्रा से किसी प्रकार के लाभ की आशा न रखें उल्टे खर्च ही करना पड़ेगा। आज आपको किसी कार्य अथवा संबंध के कारण बंधन जैसा अनुभव होगा लेकिन भविष्य में इसका परिणाम हर प्रकार से आपके हित में ही मिलेगा। कार्य व्यवसाय में आज भी मन कम ही लगेगा फिर भी पुराने व्यवहारों से आय की संभावना बनेगी लेकिन धन लाभ आशा से कम ही होगा। किसी विशेष कार्य के लिये उधार लेने की योजना बनाएंगे। दिखावे की प्रवृति के चलते राज समाज में यश वृद्धि होगी। आप अपनी सुख सुविधाओं पर आख बंद कर ख़र्च करेंगे लेकिन परोपकार के लिये कृपणता दिखाएंगे। घर का वातावरण शांत ही रहेगा। सेहत शारीरिक दर्द थकान को छोड़ ठीक रहेगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज दिन के पूर्वार्ध में आपको परिजनों से खरी खोटी सुनने को मिलेंगी आपका ध्यान भी इधर उधर की बातों में ज्यादा रहेगा अपने कार्यो के प्रति इतने गंभीर नही रहेंगे जितने पराये झगड़ो में रुचि दिखाएंगे। लेकिन एक बार किसी कार्य से जुड़ने पर उसे गंभीरता से पूर्ण करके ही हटेंगे। आज के दिन धन लाभ की ज्यादा संभावना नही रहेगी फिर भी अकस्मात होने पर कार्यो के प्रति रुचि और उत्साह बढ़ेगा। नौकरी पेशा बेहतर प्रदर्शन कर सम्मान के अधिकारी बनेंगे अतिरिक्त आय बनाने के मौके भी मिलेंगे लेकिन अधिक मेहनत वाले होने के कारण टालमटोल कर सकते है। संध्या बाद घर में अपना वर्चस्व बनाने के लिये छोटी मोटी खींचतान होगी फिर भी वातावरण आनंद ही देगा भविष्य में सुख वृद्धि के लिये खर्च की योजना भी बन सकती है। सेहत वैसे तो ठीक ही रहेगी लेकिन शरीर की अनदेखी आगे के लिये परेशानी ना करें इसका ध्यान रखें।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आपको सभी सुख सुविधा मिलने पर भी असंतोष की भावना से ग्रस्त रहेंगे। दिन के आरंभ में कुटुम्बीजन के ऊपर अकारण ही भड़केंगे जिससे घर का वातावरण कुछ समय के लिये अशांत बनाएंगे इसके कारण जो आपकी मदद करने के लिये विचार कर रहे थे वह भी अंत समय मे पीछे हट जाएंगे। लेकिन सार्वजिनक व्यवहार आज किसी न किस रूप में काम आ ही जायेगा घर मे ना सही बाहर के लोग समय पड़ने पर अपने सामर्थ्य अनुसार मदद कर देंगे। कार्य क्षेत्र पर जैसी उम्मीद लगाए थे वैसा व्यवसाय नही मिलेगा उधारी लेने वाले हावी रहेंगे लेकिन देने वाले आगे के लिये टरकाने से आर्थिक संतुलन गड़बड़ ही रहेगा। आर्थिक कारणों से आज किसी न किसी से कलह होकर ही रहेगी आवेश को नियंत्रण में रखे अन्यथा बात ज्यादा बिगड़ने पर आगे के लिये नुकसान देगा। नौकरी पेशाओ को मनमर्जी कार्य करने पर कड़वी बाते सुनने को मिलेंगी। सेहत में थोड़ी बहुत नरम गरमी लगी रहेगी फिर भी इस वजह से काम नही रुकेंगे।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन दोपहर तक आपकी दिनचार्य धीमी रहेगी कार्य व्यवसाय की मुश्किलों का कहीं से कोई हल ना मिलने के कारण सोच में डूबे रहेंगे। घर मे भी निराशा में आकर किसी की मामूली बात पर झगड़े पर उतारू हों जाएंगे। धर्म कर्म के प्रति आस्था तो रहेगी लेकिन लालच में आकर पाप कर्म मे जल्दी भटक सकते है धर्म कर्म भले ही ना करें पर आज अनैतिक कार्यो से बचकर रहे अन्यथा दंड तुरंत मिलेगा। दोपहर बाद से स्थिति में सुधार आएगा व्यवसायी वर्ग को गलत मार्ग से धन कमाने के अवसर मिलेंगे ये आगे के लिये लाभदायक ही रहेंगे लेकिन आज की जगह कल से करना अधिक बेहतर रहेगा। परिवार में भाई बंधु के गलत व्यवहार से मन आहत हो सकता है। माता अथवा ननिहाल पक्ष से मान हानि होने की सम्भवना है। सेहत में थोड़ा सुधार दिखने पर लापरवाही करेंगे जिससे दोबारा खराब हो सकती है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन आपको घर एवं कार्य क्षेत्र के कार्य एक साथ आने पर असहजता होगी। कार्य बोझ होने पर भी दिन के आरंभिक भाग में धीमी गति से कार्य करने पर दिनचर्या अव्यवस्थित बनेगी। कार्य क्षेत्र पर अन्य लोगो का दखल बढ़ने से स्वयं के हित साधने में परेशानी आएगी फिर भी कल की तरह स्वयं को लाचार नही बनने देंगे उद्दंडता का अपने स्वभाव अनुसार दमन कर अपने मन के अनुसार कार्य करेंगे धन की आमद आज थोड़ी थोड़ी मात्रा में लेकिन आवश्यकता अनुसार हो जाएगी। आज आपके खर्च भी राजसी रहेंगे सुख सुविधा के लिये कंजूसी नही करेंगे जिससे परिजन भी प्रसन्न बने रहेंगे घर के बड़े बुजुर्गों की सलाह के बिना कोई कार्य करने पर नाराजगी देखनी पड़ेगी। संध्या का समय दिन की तुलना में अधिक आनंद से बीतेगा। सेहत में थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव लगा रहने पर भी बाधक नही बनेगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन बीते दिनों की तुलना में राहत भरा रहेगा लेकिन मन मे बेचैनी अधिक रहेगी निराशा में जल्दबाजी दिखाएंगे मध्यान तक कोई बड़ा निर्णय लेने से बचें अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र पर मध्यान तक कल जैसी स्थिति बनी रहेगी इसके बाद किसी पुराने संबंध अथवा सौदे से धन लाभ होगा जिससे थोड़ी राहत अवश्य मिलेगी लेकिन संतोष नही। आज आप किसी साधन द्वारा एकदम से मोटा लाभ पाने के चक्कर मे रहेंगे लेकिन किसी का सहयोग ना मिलने पर अंत मे आगे के लिए टाल देंगे पर हार नही मानेंगे। बाहर के कुछ लोग आपकी छवि धनवान जैसी समझ मदद की आस लगाए रहेंगे परंतु अंदर के हालात विपरीत रहने के कारण सहायता में असमर्थता जताएंगे। घरेलू वातावरण में संध्या के समय सुधार आएगा फिर भी आवेश में आने से बचे अन्यथा घर से सुख शांति की की आशा ना रखें। शरीर मे अकस्मात वात कफ बढ़ने से सेहत नरम होगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज दिन के आधे भाग में सुख शांति कामनापूर्ति तथा आधे भाग में शोक संताप हानि से मन दुविधा में रहेगा दिन के आरम्भ से मध्यान तक परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी इसका लाभ अवश्य उठाये इस अवधि में की गई मेहनत आज आशा से अधिक लाभ दिला सकती है कार्यो के प्रति वैसे तो आज गंभीर ही रहेंगे लेकिन घर या बाहर किसी से हंसी मजाक में अथवा रंजिश के कारण झगड़ा होने की संभावना है जिससे बाकी का दिन मानसिक अशांति में खराब होगा। कार्य व्यवसाय में आशानुकूल गति नही रहेगी फिर भी आवश्यकता पड़ने पर कही न कहीं से धन का जुगाड़ कर लेंगे। सहकर्मियो से कार्य शैली को लेकर तीखी झड़प होगी आज वाणी में नरमी रखें अन्यथा आने वाले कुछ दिनों परिणाम परेशान करेंगे। संध्या के समय घर मे मामूली बात का बतंगड़ बनने से अच्छा भला माहौल खराब हो सकता है। परिजनों की जगह बाहर के लोगो से बात करना अधिक भायेगा। शारीरिक और मानसिक रूप से कुछ न कुछ कमी रहेगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन भी आपको विविध उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा।सार्वजनिक क्षेत्र से सम्मान तो अवश्य मिलेगा लेकिन मतलब रहने तक ही काम के समय कोई आगे नही आएगा। जिन लोगो को आप अपने अत्यंत निकट मानते थे वह भी आवश्यकता के समय टालमटोल करते नजर आएंगे। कार्य क्षेत्र से मध्यान पूर्व तक ही लाभ उठाया जा सकता है वह भी अल्प मात्रा में ही इसके बाद परिस्थितियां हानिकारक बनने लगेंगी। निवेश किया हुआ धन कही फंसने से मन मे बेचैनी बढ़ेगी। सहकर्मी भी अपना हित साधने तक ही सहयोग करेंगे। सरकारी मामले आज अधिक उलझने के कारण अतिरिक्त भागदौड़ करनी पड़ेगी अधिकारी वर्ग तसल्ली देंगे फिर भी परिणाम निराश ही करेंगे। घर के लोगो का आपकी मनोदशा को नजरअंदाज कर अपने सुख सुविधा को प्राथमिकता देंना मनोबल तोड़ेगा। सेहत भी अचानक नरम बनेगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपको मिला जुला फल देगा। दिन के आरंभ में जिस कार्य मे हानि का भय रहेगा मध्यान बाद उन्ही से लाभ होता देख अपना निर्णय बदलना पड़ेगा। आज किसी को आवश्यकता पडने पर भी परामर्श ना दें अन्यथा झूठे साबित हो जाएंगे। कार्य व्यवसाय में आज असमंजस की स्थिति रहेगी हानि के डर से जोखिम लेने से डरेंगे लेकिन आज लाभ जोखिम लेकर ही पाया जा सकता है इसका ध्यान रखें सहकर्मियो से आज भी तालमेल की कमी रहेगी पूर्ण के मतभेद के कारण जानबूझकर देरी अथवा कार्य बिगाड़ सकते है। धन की आमद में अन्य दिनों की अपेक्षा सुधार आएगा। सरकारी कार्यो में भय का वातावरण बनेगा उलझने बढ़ने का डर सताएगा। घरेलू वातावरण में गलतफहमियां परिजनों से वैचारिक दूरी बनायेगीं आज रिश्तों को केलव जरूरत के समय ही महत्त्व देंगे। कोई रोग धीमी गति से शरीर को प्रभावित करेगा जिसका पता आगे जाकर लगेगा।

गरुड़ पुराण के अनुसार, जीवनकाल में बुरे कर्म करने वालों को कभी भी स्वर्ग प्राप्त नहीं मिलता है. लेकिन इसमें पांच ऐसे कर्मों के बारे में बताया गया है, जिसे महापाप की श्रेणी में रखा गया है।

गरुड़ पुराण को हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण ग्रंथ माना गया है। जोकि 18 महापुराणों में एक है. गरुड़ पुराण में कुल 271 अध्याय और 18 हजार श्लोक हैं. यह हिंदू धर्म और वैष्णव संप्रदाय से संबंधित ऐसा ग्रंथ है जिसमें व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु और मृत्यु के बाद की घटनाओं का वर्णन विस्तार पूर्वक स्वयं नारायण द्वारा किया गया है।

गरुड़ पुराण में व्यक्ति द्वारा किए गए कर्मों के बारे में बताया गया है. इसमें बताया गया है कि अच्छे कर्म करने वाले मृत्यु के बाद सद्गति को प्राप्त होती हैं उन्हें श्रीमन् नारायण के श्री चरणों का आश्रय प्राप्त होता है अर्थात जन्म मरण के वंधन से मुक्ति मिलती है। वहीं बुरे कर्म करने वालों को नरक में स्थान प्राप्त होता है।

*कभी न करें ये 5 कार्य*

1-गरुड़ पुराण के अनुसार, भ्रूण, नवजात और गर्भवती स्त्रियों की हत्या करना या कराने को महापाप माना गया है. ऐसे व्यक्ति को मरने के बाद नरक भेजा जाता है और यहां उसे कई तरह की यातनाएं भोगनी पड़ती है.

2-ऐसे लोग जो स्त्री का अपमान करते हैं, उसे प्रताड़ित करते हैं, उसके साथ गलत कार्य करते हैं या फिर उसका उपहास बनाते हैं. वो मरने के बाद दुर्गति को प्राप्त होते हैं और इन्हें नर्क में कठोर दंड भी भोगना पड़ता.

3- मित्र या किसी पराई स्त्री पर बुरी दृष्टि रखने वालो, उसका शोषण करने वाले, गलत बर्ताव करने वाले लोगों को भी महापापी माना गया है. ऐसे लोगों को भी मृत्यु के बाद कठोर दंड दिया जाता है.

4-जो लोग मंदिर, धर्म ग्रंथों और पूजा-पाठ के नियमों का मजाक उड़ाते हैं, वह भी महापापी कहलाते हैं. ऐसे लोगों का जीवन बर्बाद हो जाता है और मृत्यु के बाद भी इन्हें कई तरह के कष्ट झेलने पड़ते हैं.

5-बूढ़े, बुजुर्ग, असहाय, कमजोर और जरूरतमंदों को सताने वाले, उनका शोषण करने वालों से ईश्वर कभी प्रसन्न नहीं होते. फिर चाहे ये लोग कितने भी दान-पुण्य या पूजा-व्रत क्यों न कर लें. ऐसे लोगों को मरने के बाद अपने पुण्य कर्मों का हिसाब चुकाना पड़ता है।
breakinguttarakhand.com

कोलकत्ता से थाईलैंड वाया रोड ! आपको यकीन नहीं होगा कि 70% यह रोड बन भी चुका है।1400 किलोमीटर लंबा यह हाइवे भारत-म्यंमार-थाईलैंड को जोड़ेगा।कोलकाता से सिलगुड़ी-कूचबिहार होते हुए बंगाल के श्रीरामपुर से यह रोड आसाम में प्रवेश करेगा वहां से दीमापुर ओर नागालैंड होते हुए मणिपुर की राजधानी इम्फाल पहुंचेगा।फिर मणिपुर-म्यंमार बॉर्डर मोरेह से यह म्यंमार को जोड़ेगा।म्यंमार के शहरों बागो-यांगून से होते हुए यह थाईलैंड पहुंचेगा।सोचिए आप अपनी गाड़ी य बाइकर अपनी बाइक से तीन कन्ट्रीज घूम लेंगे बिना हवाई सफर किए।ज्यादा से ज्यादा 1400 किलोमीटर के 20 से 25 घँटे लगेंगे पर लांग ड्राइव के शौकीनों के लिए तो यह सफर रोमांच से भरपूर होगा।इस रोड को बनाने का असली मकसद नार्थ ईस्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने के साथ भारतीय माल को सड़क मार्ग से वाकी एशियाई देशों तक पहुंचाना है ताकि चीन को टक्कर दी जा सके क्योंकि चायनीज़ माल से एशिया के वाकी देशों की मार्किट भरी पड़ी है।तो चलते हैं न थोड़े इंतज़ार के बाद।

 शिव लिंग पर दूध चढ़ाने पर ज्ञान देने वाले खून नालियों में बहाने पर अपने आवार्ड अपनी जेब में दबाए घूम रहे हैं😷😷कुर्बानी और कुछ नहीं नहीं गला रेतने की आसुरी ट्रेनिंग मात्र है! 😵😬😶😞😑😟😧😖जो अहिंसा परमोधर्म :कहे और लाखों निरपराध पशुओं की दुर्दांत हत्या पर चुप्पी साधे उससे बड़ा कोई अपराधी और ढोंगी नहीं है। क्योंकि अहिंसा का सम्बन्ध किसी के शरीर को आघात पहुँचाने से बचना तो है ही साथ ही किसी के हृदय को आघात पहुँचाने से बचना भी है। अहिंसा का अर्थ केवल किसी के प्राणों का रक्षण ही नहीं किसी के प्रण का और किसी के सिद्धांतों का रक्षण करना भी है।*

   *किसी व्यक्ति को अपनी इच्छा का कर्म करने का अधिकार मिले चाहे ना मिले पर अपनी इच्छा को अभिव्यक्त करने का अधिकार अवश्य मिलना ही चाहिए। अपने कटु व्यवहार से किसी को आहत करना तो हिंसा है*

        *दूसरों के अधिकारों के हनन को भी शास्त्रों में हिंसा ही बताया गया है। किसी के दिल को दुखाना भी बहुत बड़ी हिंसा है। गोली से तो केवल शरीर जख्मी होता है किसी की खराब बोली से आत्मा तक हिल जाती है।*

*इसके विपरीत प्रेम जीवन की सबसे बड़ी दौलत होती है।प्रेम जीवन को नया रंग देता है अंधकार को उजाले में बदल देता है।आप प्रेम के बल पर पूरी दुनिया को जीत सकते हैं।अपने पराये के हर भेद को मिटा सकते हैं।सारी दुनिया को मुट्ठी में कर सकते हैं।प्रेम जीवन को जीने का आधार है ।जीने की राह है, कोशिश है प्रेम,प्रेम जीने का सर्वश्रेष्ठ मार्ग है।*

*प्रेम आशा है, मोहब्बत है, रिश्ता है।परमात्मा का प्रेम पाने का एकमात्र मार्ग है प्रेम*