आज का पंचाग आपका राशि फल, फुल संग्रांद आज, ट्रेन ड्राइवर सुरेखा यादव बनी ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ की पहली महिला लोको पायलट, केदारनाथ व बद्रीनाथ यात्रा के लिए 267434 यात्रियों ने कराया पंजीकरण, ममता बनर्जी ने पीएम की दौड़ से किनारा किया!, सैक्युलरिज्म के महापाप!, हमारी मृत्यु के बाद क्या होता है!,

🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉  

🌄सुप्रभातम🌄

🌻मंगलवार, १४ मार्च २०२३🌻

 आप सभी को समय पर फुलफुलमाई (फूलदेई) की अग्रिम शुभकामनाएं। कल फुल संग्रांद आ रही है ।

फूलदेई, छम्मा देई,
देणी द्वार, भर भकार,
यो देलि साँ, बारम्बार नमस्कार
फूले द्वारा। फूलदेई, फूलदेई

(आपकी देहरी फूलों से भरी और सबकी रक्षा करने वाली हो, घर व समय सफल रहे. भंडार भरे रहें. इस देहरी को बार-बार नमस्कार, द्वार खूब फूले फले।)

उत्तराखण्ड का लोकपर्व फुल संग्रांद फुलदेई की अग्रिम शुभकामनायें

सूर्योदय: 🌄 ०६:३४

सूर्यास्त: 🌅 ०६:२३

चन्द्रोदय: 🌝 २५:१४

चन्द्रास्त: 🌜१०:२७

अयन 🌖 उत्तरायणे (दक्षिणगोलीय)

ऋतु: 🎋 बसंत

शक सम्वत: 👉 १९४४ (शुभकृत)

विक्रम सम्वत: 👉 २०७९ (राक्षस)

मास 👉 चैत्र 

पक्ष 👉 कृष्ण 

तिथि 👉 सप्तमी (२०:२२ से अष्टमी)

नक्षत्र 👉 अनुराधा (०८:१३ से ज्येष्ठा)

योग 👉 वज्र (१५:१४ से सिद्धि)

प्रथम करण 👉 विष्टि (०८:५८ तक)

द्वितीय करण 👉 बव (२०:२२ तक)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 मीन 

चंद्र 🌟 वृश्चिक 

मंगल 🌟 मिथुन (उदित, पश्चिम, मार्गी)

बुध 🌟 कुम्भ (अस्त, पूर्व, मार्गी)

गुरु 🌟 मीन (उदित, पूर्व, मार्गी)

शुक्र 🌟 मेष (उदित, पश्चिम)

शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)

राहु 🌟 मेष 

केतु 🌟 तुला 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०२ से १२:५०

अमृत काल 👉 २३:०० से २४:३३

रवियोग 👉 ०६:२९ से ०८:१३

विजय मुहूर्त 👉 १४:२६ से १५:१३

गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:२२ से १८:४६

सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:२४ से १९:३६

निशिता मुहूर्त 👉 २४:०२ से २४:५०

राहुकाल 👉 १५:२५ से १६:५५

राहुवास 👉 पश्चिम

यमगण्ड 👉 ०९:२७ से १०:५७

होमाहुति 👉 गुरु

दिशाशूल 👉 उत्तर

नक्षत्र शूल 👉 पूर्व – ०८:१३ से 

अग्निवास 👉 पाताल – २०:२२ से पृथ्वी

भद्रावास 👉 स्वर्ग – ०८:५८ तक

चन्द्रवास 👉 उत्तर

शिववास 👉 श्मशान में – २०:२२ से गौरी के साथ

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – रोग २ – उद्वेग

३ – चर ४ – लाभ

५ – अमृत ६ – काल

७ – शुभ ८ – रोग

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – काल २ – लाभ

३ – उद्वेग ४ – शुभ

५ – अमृत ६ – चर

७ – रोग ८ – काल

नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

उत्तर-पश्चिम (धनिया अथवा दलिया का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

शील रंग सप्तमी, शीतला सप्तमी, संक्रांति सूर्य मीन में ३०:३३ से (पुण्य काल सूर्योदय से दिन १२:४८ तक) आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज ०८:१३ तक जन्मे शिशुओ का नाम अनुराधा नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ने) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम ज्येष्ठा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (नो, या, यी, यू) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

कुम्भ – २९:०८ से ०६:३४

मीन – ०६:३४ से ०७:५८

मेष – ०७:५८ से ०९:३२

वृषभ – ०९:३२ से ११:२६

मिथुन – ११:२६ से १३:४१

कर्क – १३:४१ से १६:०३

सिंह – १६:०३ से १८:२२

कन्या – १८:२२ से २०:४०

तुला – २०:४० से २३:०१

वृश्चिक – २३:०१ से २५:२०

धनु – २५:२० से २७:२३

मकर – २७:२३ से २९:०५

पञ्चक रहित मुहूर्त

रोग पञ्चक – ०६:२९ से ०६:३४

शुभ मुहूर्त – ०६:३४ से ०७:५८

शुभ मुहूर्त – ०७:५८ से ०८:१३

रोग पञ्चक – ०८:१३ से ०९:३२

शुभ मुहूर्त – ०९:३२ से ११:२६

मृत्यु पञ्चक – ११:२६ से १३:४१

अग्नि पञ्चक – १३:४१ से १६:०३

शुभ मुहूर्त – १६:०३ से १८:२२

रज पञ्चक – १८:२२ से २०:२२

शुभ मुहूर्त – २०:२२ से २०:४०

चोर पञ्चक – २०:४० से २३:०१

शुभ मुहूर्त – २३:०१ से २५:२०

रोग पञ्चक – २५:२० से २७:२३

शुभ मुहूर्त – २७:२३ से २९:०५

मृत्यु पञ्चक – २९:०५ से ३०:२७

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन आप सावधानी से बिताये स्वयं अथवा किसी अन्य के कारण परेशानी में पड़ सकते है। सेहत दिन के आरंभ से नरम होने लगेगी फिर भी आपका ध्यान आवश्यक कार्य छोड़कर मनोरंजन पर अधिक रहेगा। यात्रा के योग भी है सम्भव हो तो टालें कार्य हानि के साथ सेहत ज्यादा खराब हो सकती है। व्यवसाय क्षेत्र पर केवल व्यवहार के लिये ही उपस्थित रहेंगे शारीरिक रूप से समर्थ ना होने के कारण कार्यो में मन नही लगेगा। धन लाभ फिर भी निर्वाह योग्य हो ही जायेगा। परिजन भावनात्मक संबंध रखेंगे लेकिन आपको आज किसी का स्नेह पसंद नही आएगा। 

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन आप घर अथवा कार्य क्षेत्र पर जिस भी कार्य को करेंगे उसमे अवश्य ही सफल होंगे। सार्वजिनक क्षेत्र से भी मान-सम्मान मिलेगा। स्वभाव में परोपकार की भावना भी रहेगी जरूरतमंदों को यथा सामर्थ्य सहायता करेंगे। आर्थिक रूप से दिन वृद्धि वाला है परन्तु इसके लिये आपको एक निर्णय पर अटल रहना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मियों की कमी रहेगी जिससे थोड़ी अव्यवस्था बनेगी। परिवार में आज शांति रहेगी भाई को छोड़ सभी से स्नेह बना रहेगा। आवश्यक कार्यो के साथ ही मनोरंजन पर खर्च करने में कमी नही रखेंगे। रिश्तेदारी में जाने की योजना बनेगी।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन आप घरेलू आवश्यकता की पूर्ति के लिये खरीददारी पर खर्च करेंगे व्यवसायी वर्ग व्यवसाय में अकस्मात बढ़ोतरी होने से ज्यादा व्यस्त रहेंगे धन लाभ भी आशाजनक रहेगा। सामाजिक जीवन में लोगो से मेल जोल बढेगा आज आपके व्यवहार में नरमी रहने से सभी प्रशंशा करेंगे गृहस्थ में अवश्य ही किसी बात को लेकर गुस्सा आएगा थोड़ी ही देर में शांत भी हो जाएंगे। मित्र रिश्तेदारों के आगमन से चहल पहल बढ़ेगी। खर्च आवश्यकता से अधिक रहेंगे। मध्यान बाद कार्य व्यवसाय से समय निकाल कर मित्र परिचितों के साथ आनदमय क्षण बिताएंगे।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज दिन का आरंभ बेहत ढीला रहेगा आज आप घरेलू कार्यो में उलझ कर रह जाएंगे मन मे बहुत दिनों से चल रही इच्छा पूर्ति के लिये जोड़-तोड़ बैठाएंगे परन्तु आज इच्छा पूर्ति केवल पारिवारिक सहयोग से ही हो सकती है। व्यवसायी वर्ग कारोबार में भी घर के बड़ो की राय अवश्य लें सफलता निश्चित मिलेगी। धन लाभ प्रयास करने पर ही होगा। नौकरी वाले लोग आराम से समय बिताने का प्रयास करेंगे लेकिन पारिवारिक उलझने आज चैन से नही बैठने देंगी। मांगे पूरी ना होने पर घर मे कोहराम मच सकता है। उच्चवर्गीय अधिकारियों से जानपहचान भविष्य में काम आएगी। मनोरंजन पर खर्च करेंगे।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आपके लिए अशान्त रहेगा। दिन के आरंभ में किसी से झगड़ा होने की संभावना है आज आपका स्वभाव तीखा रहेगा वाणी की कटुता किसी के दिन को ठेस पहुचायेगी। पारिवारिक वातावरण बचते बचते भी धैर्य की कमी के कारण खराब होगा। आज आप बिना सोचे किसी से वादा न करें अन्यथा मुश्किल होगी। कार्य व्यवसाय से धन लाभ तो होगा परन्तु बहस बाजी के बाद ही। उधारी वाले व्यवहार भी परेशान करेंगे। अपनी किसी गलती के कारण हास्य के पात्र बनेंगे। यात्रा की योजना बनेगी खर्च अधिक करने पर भी शांति नही मिलेगी।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन आपके लिये लाभदायक रहेगा। दिन के पूर्वार्ध से ही धन संबंधित कार्यो की जोड़ तोड़ में लग जाएंगे लेकिन सफलता मध्यान के बाद ही मिलेगी। कार्य व्यवसाय के साथ ही आज अतरिक्त आय के स्त्रोत्र भी बनेंगे लंबी यात्रा के योग भी बन रहे है जो कि अंत समय मे टल भी सकते है फिर भी यात्रा में सामान की सुरक्षा निश्चित करें। घर मे आज आनंददाय वातावरण रहेगा परिजनों की खुशि के लिये बजट से ज्यादा खर्च करेंगे लेकिन धन लाभ भी साथ होने से आर्थिक स्थिति स्थिर बनी रहेगी। महिलाये मनपसंद वस्तु पाकर खुश रहेंगी। स्वास्थ्य की अनदेखी करेंगे।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज के दिन आप अपने दैनिक कार्यो से संतोष में रहेंगे। आय भी सोच के अनुसार रहेगी लेकिन आज हर जगह आलस्य प्रमाद फैलाएंगे कार्य क्षेत्र पर इस वजह से अव्यवस्था रहेगी सहकर्मि मनमानी करेंगे लेकिन कार्य क्षेत्र पर परिजनों का सहयोग मिलने से कोई काम रुकेगा नही। घरेलू कार्यो के लिये बेमन से समय निकालना पड़ेगा महिलाये अधिक खर्चीली रहेंगी घर मे धार्मिक पूजा पाठ अथवा अन्य मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी होगी। संध्या बाद का समय आनंद मनोरंजन में व्यतीत होगा हाथ पैर में अकड़न अथवा दर्द की शिकायत हो सकती है।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका स्वभाव का चंचल रहेगा किसी भी निर्णय पर ज्यादा देर नही टिकेंगे इस वजह से घर मे आपकी उपेक्षा होगी। कार्य व्यवसाय में भी पल पल में निर्णय बदल कर सहकर्मियों का लिये परेशानी खड़ी करेंगे। व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा अधिक रहने पर भी अपने हास्य व्यवहार से लोगो को आकर्षित कर लाभ कमाएंगे। धन लाभ आवश्यकता अनुसार हो जाएगा। नौंकरी वाले जातक अनचाहे खर्च आने से मानसिक रूप से चिंतित रहेंगे। गृहस्थ में आज कमाने वालो का बोलबाला रहेगा इसके विपरीत बेरोजगार लोग भाग्य को कोसेंगे। स्वास्थ्य में विकार आएगा ठंडी वस्तुओ से परहेज करें।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन विपरीत फलदायी रहेगा आज आप दिनचार्य से असंतुष्ट रहेंगे। बचते बचते भी कुछ ना कुछ हानि अवश्य होगी। कार्य क्षेत्र पर अनदेखी के कारण लाभ हाथ से निकल सकता है। चोरी की घटना भी होने की संभावना है सतर्कता बरतें। व्यवसाय में आज प्रतिस्पर्धा अधिक रहेगी फिर भी खर्च निकालने लायक आय हो जाएगी। वाहन भी सावधानी से प्रयोग करें चोटादि का भय है। परिवार के किसी सदस्य की सेहत अकस्मात बिगड़ने से अतिरिक्त भाग-दौड़ करनी पड़ेगी। मित्र रिश्तेदार भार लगेंगे व्यवहार में कुशलता रखें अन्यथा संबंध खराब होसकते है।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन आपको सभी क्षेत्र से मान-सम्मान दिलाएगा। आपके विचार अन्य लोगो को शीघ्र ही प्रभावित करेंगे कार्य व्यवसाय भी आज आपके व्यक्तित्त्व के बल पर उन्नति करेगा। धन की आमाद आज सुनिश्चित रहेगी थोड़ा प्रयास अधिक करें ज्यादा लाभ के हकदार बन सकते है। मध्यान बाद धार्मिक कृत्यों में सम्मिलित होंगे इन पर खर्च भी होगा। गृहस्थी में कुछ ना कुछ खर्च लगा ही रहेगा आर्थिक स्थिति ठीक रहने से ज्यादा भारी नही पड़ेगा। परिवार में मंगलकारी वातावरण रहेगा। भाई बंधु बाहरी तौर पर स्नेह करेंगे जबकि अंदर से ईर्ष्या का भाव रहेगा।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन आपके लिये बेचैनी भरा रहेगा दाम्पत्य जीवन मे खरा ना उतर पाने की ग्लानि मन मे दिनभर रहेगी व्यवसाइयों की अपेक्षा नौकरी पेशा जातक ज्यादा मानसिक परेशानी से गुजरेंगे। व्यवसायी वर्ग मध्यान तक काम कम रहने से आलस्य में रहेंगे इसके बाद बिक्री बढ़ने पर धन की आमद होने लगेगी। घरेलू एवं देनदारी के खर्च अधिक रहने के कारण आज आय कम पड़ जाएगी जमा पूंजी में से खर्च करना पडेगा। घर में आज कोई ना कोई कमी अखरेगी परिजनों से आपसी सामंजस्य बना रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन आपकी धार्मिक भावनाये प्रबल रहेंगी दिन के आरम्भ में पूजा पाठ में व्यस्त रहेंगे धार्मिक क्षेत्र की यात्रा भी होगी। कार्य क्षेत्र पर आज ज्यादातर समय बेमन से ही व्यतीत करेंगे कुछ पुराने कार्यो से धन लाभ होगा नए अनुबंद भी मिल सकते है लेकिन अभी इनको लेकर दुविधा ही रहेगी। नौकरी वालो से आज काम के लिये बोलना झगड़ा मोल लेने जैसे रहेगा। पारिवारिक वातावरण आपसी बहस के कारण दूषित होगा लेकिन स्थिति गंभीर नही बनेगी। मध्यान बाद का समय बाहर घूमने के लिए पहले से ही निश्चित रखेंगे घरेलू खर्च के अलावा व्यक्तिगत खर्च अधिक रहेंगे।

🕉🙏🚩🕉🙏🚩🕉

लोकसभा में BjP का बढ़ता हुआ ऐतिहासिक जनादेश और विधानसभा में भी ऐतिहासिक सीटों पर BjP की जीत और स्वयं अपनी सीट हार जाने से, बंगाल में बुरी तरह चोट खाई ममता ने हिंसा का रास्ता अपनाया!

BjP ने चुनाव पश्चात हुए दंगों में काफी मुखर तरीके से प्रदर्शन किया कुछ समय के लिए। लोगों ने PM की आलोचना की थी, धारा 356 के लिए, मगर मोदी जी की राजनीतिक सोच जरा अलग है, जिसे समझना हमारे बस की बात नही है।

आज देखो कैसी भगदड़ मची है TMC में, वो पार्षद, पंचायत चुनावों में पिटे और अब एक एक कर भ्रष्टाचारी पकड़े जा रहे हैं। साथ ही तीन राज्यों के चुनाव में बुरी फटकार पड़ी है ममता को। CBI ने बंगाल दंगो में मारे गए BjP कार्यकर्ताओं के हत्यारे TMC नेताओं को पकड़ा है, साथ ही कोलकाता हाईकोर्ट ने फटकार भी लगाई है।

अब पॉलिटिक्स बदल गई है, ममता सहम गई है और PM पद की रेस से खुद को अलग कर लिया है। यह सपष्ट संदेश है कि TMC में फूट पड़ चुकी है, और कमजोर हो गई है।

1️⃣3️⃣❗0️⃣3️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣3️⃣
*क्या आप जानते हैं कि आपके अंतिम संस्कार के बाद आम तौर पर क्या होता है?*

कुछ ही घंटों में रोने की आवाज पूरी तरह से बंद हो जाएगी।

रिश्तेदारों के लिए होटलों से खाना मंगवाने में जुटेगा परिवार..

पोते दौड़ते और खेलते।

कुछ पुरुष सोने से पहले चाय की दुकान पर टहलने जाते थे।

आपका पड़ोसी यह सोचकर क्रोधित होगा कि हो सकता है कि आपके लोगों ने अनुष्ठान के पत्तों को अपने द्वार के पास फेंक दिया हो।

कोई रिश्तेदार आपकी बेटी से फोन पर बात करेगा कि आपात स्थिति के कारण वह व्यक्तिगत रूप से नहीं आ पा रहा है।

अगले दिन रात के खाने में, कुछ रिश्तेदार कम हो जाते हैं, और कुछ लोग करी में पर्याप्त नमक नहीं होने की शिकायत करते हैं।
एक रिश्तेदार अंतिम संस्कार के बारे में शिकायत कर सकता है कि उसने अपने हिस्से पर कुछ सौ रुपये अधिक खर्च किए हैं।

भीड़ धीरे धीरे छंटने लगेगी..

आने वाले दिनों में
कुछ कॉल आपके फोन पर बिना यह जाने आ सकती हैं कि आप मर चुके हैं।

आपका कार्यालय आपकी जगह लेने के लिए किसी को ढूंढने में जल्दबाजी करेगा।

एक हफ्ते बाद तुम्हारी मौत की खबर सुनकर,
आपकी पिछली पोस्ट क्या थी, यह जानने के लिए कुछ फेसबुक मित्र उत्सुकता से खोज कर सकते हैं।

दो सप्ताह में आपका बेटा और बेटी अपनी आपातकालीन छुट्टी खत्म होने के बाद काम पर लौट आएंगे।

महीने के अंत तक आपका जीवनसाथी कोई कॉमेडी शो देख कर हंसने लगेगा।

आने वाले महीनों में आपके करीबी रिश्ते सिनेमा और समुद्र तट पर लौट आएंगे।

सबका जीवन सामान्य हो जाएगा
जिस तरह एक बड़े पेड़ के सूखे पत्ते में और जिसके लिए आप जीते और मरते हैं, उसमें कोई अंतर नहीं है, यह सब इतनी आसानी से, इतनी तेजी से, बिना किसी हलचल के होता है।

बारिश शुरू हो गई है, चुनाव आ रहा है, बसों पर भीड़ हमेशा की तरह है, एक अभिनेत्री की शादी हो रही है, त्योहार आ रहा है, विश्व कप क्रिकेट योजना के अनुसार चल रहा है, फूल खिले हुए हैं, और आपके पालतू जानवर ने जन्म दिया अगले पिल्ला के लिए।

आपको इस दुनिया में आश्चर्यजनक गति से भुला दिया जाएगा।

इस बीच आपकी प्रथम वर्ष पुण्यतिथि भव्य तरीके से मनाई जाएगी।

पलक झपकते ही
साल बीत गए और तुम्हारे बारे में बात करने वाला कोई नहीं है।

एक दिन बस पुरानी तस्वीरों को देखकर आपका कोई करीबी आपको याद कर सकता है,
आपके गृहनगर में, आप जिन हजारों लोगों से मिले हैं, उनमें से केवल एक ही व्यक्ति कभी-कभी याद कर सकता है और उसके बारे में बात कर सकता है।

आप शायद कहीं और रह रहे हैं, किसी और के रूप में, अगर पुनर्जन्म सच है।
अन्यथा, आप कुछ भी नहीं होंगे और दशकों तक अंधेरे में डूबे रहेंगे।

मुझे अभी बताओ…

लोग आपको आसानी से भूलने का इंतजार कर रहे हैं
फिर तुम किसके लिए दौड़ रहे हो?
और आप किसके लिए चिंतित हैं?

अपने जीवन के अधिकांश भाग के लिए,मान लीजिए कि 80%, आप इस बारे में सोचते हैं कि आपके रिश्तेदार और पड़ोसी आपके बारे में क्या सोचते हैं.. क्या आप उन्हें संतुष्ट करने के लिए जीवन जी रहे हैं? किसी काम का नहीं

जिंदगी एक बार ही होती है,बस इसे जी भर के जी लो….
*जब आप वसीयत लिखने ✍🏼बैठेंगे तो आपको पता चलेगा की एकमात्र व्यक्ति जिसका आपके माल में कोई हिस्सा नहीं है वो आप ख़ुद हैं..!!*
*🙏🏼🙏🏽🙏🏾जय जय श्री राधे*🙏🏻🙏🏿🙏

*सैक्युलर सरकार के समय हुए महापाप*

*_⭕देश का विभाजन बिना जनमत संग्रह और आजाद हिंद फौज को शामिल किए चुपचाप जिन्ना के साथ मिलकर कर दिया। लाखों लोग मारे गए और करोडों बेघर हो गए।_*

*_⭕कश्मीर में पाकिस्तानी घुसपैठियों को भगाने के बावजूद सेना को हटाकर बिना संसद में पेश किए धारा 370 लगा दी।_*

*_⭕धारा 35A बिना संसद को बताए सीधे राष्ट्रपति के साइन से लगा दी_*

*_⭕संविधान में भारत को सेक्युलर स्टेट बिना संविधान संशोधन के लिख दिया।_*

*_⭕चीन को आधा लद्दाख बंजर बताकर बेच दिया_*

*_⭕पाकिस्तान से बांग्लादेश को अलग करने के बावजूद उसे भारत में ही रखने के बजाय अलग मुस्लिम देश बना दिया।_*

*_⭕अल्पसंख्यक आयोग बिना संसद में पास किए बना दिया।_*

*_⭕सच्चर कमेटी को संसदीय कमेटी द्वारा पास किए बिना ही मुस्लिम समुदाय को हिन्दुओं और अन्य धर्मों से ज्यादा धार्मिक सामाजिक और आर्थिक अधिकार दे दिए। मस्जिदों में बिजली, पानी, शिक्षा को टैक्स फ्री कर मंदिरों को सरकारी कब्जे में ले लिया गया।_*

*_⭕कश्मीर से हिंदूओ को बंदूक के दम पर भगाया और अलग मुस्लिम देश बनाने की साजिश रची। कश्मीर में पाकिस्तानी घुसपैठियों पर चुप्पी साधे रखी।_*

*_⭕देश में आतंकवादियों को दामाद बना कर पाला और जब चाहे बम विस्फोट किए। किसी को भी सजा नहीं होने दी।_*

*_⭕भारतीय उद्योगों को उजाड़कर चीनी कंपनियों को घुसाकर कमिशन खाया।_*

*_⭕देश को घोटालों और भ्रष्टाचारियों का अड्डा बना दिया। लाखों करोड़ रुपये के घोटालों से देश को बर्बाद कर गरीब बना दिया।_*

*_⭕सेना को बुलेट प्रूफ जैकेट तक नही दी ताकि पाकिस्तान जैसा टुच्चा देश भी हमला कर सके।_*

*_⭕40 सालों तक सेना को फाइटिंग जहाज़, गोला बारूद और अत्याधुनिक हथियार नहीं खरीदने दिए।_*

*_⭕महंगाई को चरम पर रखा, डॉलर का दाम 1958 में 1 रू से 2014 तक 70 रू तक पहुंचा दिया।_*

*_⭕आज 70 सालों बाद जब सत्ता से बाहर हैं तो भी खुलकर देश विरोधी साज़िशें कर रहे हैं। चीन और अमेरिका की खुफिया एजेंसी जैसे काम कर रही है।_*

*_⭕कांग्रेस ने देश को अंग्रेजो से भी ज्यादा लूटा और देश के टुकड़े भी किए ।_*

*_⭕आज भी सैक्युलर विपक्ष देश की संसद को ठप्प कर विकास की गति को रोकने में लगी है। इन्हें जनता के भले से कोई मतलब नहीं है ये विदेशी ईसाई लुटेरे हैं*

*सैक्युलर गैंग मुक्त भारत बनाए बिना इस देश में शांति नहीं आ सकती। यह कार्य भारत बहुत आवश्यक है।_**_जय हिन्द 🚩_* (साभार शोशल मीडिया)

इंफ्लूएंजा-ए के सब वेरिएंट एच3 एन2 की रोकथाम के लिए मास्क का करें प्रयोग: महाराज* 

*केदारनाथ व बद्रीनाथ यात्रा के लिए 267434 यात्री करवा चुके हैं अपना पंजीकरण* 

*जीएमवीएन के गेस्ट हाउसों के लिए 43360478 रूपये की बुकिंग* 

गैरसैंण। इंफ्लूएंजा-ए के सब वेरिएंट एच3 एन2 का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इसलिए इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक है कि सभी लोग मास्क और सेनीटाइजर का प्रयोग करते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का भी पालन करें।

प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, लघु सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, संस्कृति, धर्मस्व, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम प्रबन्धन मंत्री Satpal Maharaj ने प्रदेश की जनता के साथ-साथ उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटकों से अनुरोध किया है कि इंफ्लूएंजा-ए के सब वेरिएंट एच3 एन2 के बढ़ते खतरे को देखते हुए इसकी रोकथाम के लिए जरुरी है कि सभी मास्क और सेनीटाइजर का प्रयोग करते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष चारधाम यात्रा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है इसलिए इंफ्लूएंजा-ए के सब वेरिएंट एच3 एन2 के बढ़ते खतरे को देखते हुए पहले से ही ऐतिहाती कदम उठाने जरूरी हैं।

 

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि 18 फरवरी 2023 से प्रारंभ हुए चारधाम यात्रियों के पंजीकरण के तहत केदारनाथ के लिए 147240 और बद्रीनाथ के लिए 120194 यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। कुल मिलाकर अभी तक केदारनाथ और बद्रीनाथ के लिए 267434 (दो लाख सड़सठ हजार चार सौ चौंतीस) यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। 

पर्यटन मंत्री ने बताया कि चार धामयात्रा व्यवस्थाओं को देखते हुए पर्यटन विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कार्य में लगा है। गढ़वाल मंडल विकास निगम गेस्ट हाऊसों के लिए 16 फरवरी 2023 से शुरू हुई बुकिंग के तहत अभी तक 43360478 (चार करोड़ तैंतीस लाख साठ हजार चार सौ अट्ठहत्त) की धनराशि की बुकिंग हो चुकी है।

#NariShakti ..।🇮🇳🇮🇳

एशिया की पहली महिला ट्रेन ड्राइवर सुरेखा यादव बनी ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ की पहली महिला लोको पायलट। ब्रेकिंग उत्तराखंड डाट काम न्यूज संस्थान की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं