आज का पंचाग आपका राशि फल, घर में रखे टूटा फूटा और निस्प्रोज्य वस्तुओं से भी आ सकती बीमारी और निर्धनता, पाकिस्तान पर गलती से चली ब्रह्मोस… या भारत ने टैस्टिंग लक्ष्य प्राप्त कर लिया!!

केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड हिमालय रात्रि छाया

घर में टूटे बर्तन , टूटी खाट , धन हानि करती है घर में टूटे आसन (कुर्सी आदि ) शयिका (पलंग आदि ) वाहन (स्कूटर साइकिल आदि) होना अशुभ फल देने वाला माना गया है , सदा पूर्व या दक्षिण की तरफ सिर करके सोना चाहिऐ , ॥ नोत्तराभिमुखः सुप्यात् पश्र्चिमाभिमुखो न च ॥ पूर्व की ओर सिरकरके सोने से विद्या प्राप्त होती है ॥ दक्षिण की ओर सिर करके सोने से आयुकी वृद्धि होती है , दिन में उत्तरकी ओर तथा रात्रि में दक्षिण की ओर मुख करके मल मूत्र का त्याग नही करना चाहिऐ , अधिक जानकारी के लिऐ व्हाट्सएप 9634342461 पर अवगत कराऐं ॥ उदड्मुखो दिवा मूत्रं विपरीत मुखो निशि ॥

*पाकिस्तान पर गलती से चली ब्रह्मोस… या भारत ने टैस्टिंग लक्ष्य प्राप्त कर लिया !*

– 9 मार्च का समाचार है पाकिस्तान के मियां चन्नू में भारत की ब्रह्मोस मिसाइल गिरी । पाकिस्तान के इलाके के अंदर 124 किलोमीटर तक ब्रह्मोस मिसाइल चली गई थी । ये टेस्ट मिसाइल थी जिस पर कोई वॉरहेड नहीं लगा था । मिसाइल से पाकिस्तान में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ । क्योंकि ये वीरान इलाके पर गिरी थी ।

-भारत की तरफ से ये कहा गया कि ये मिसाइल गलती से चल गई । संसद के अंदर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी यही बयान दिया कि इसकी जांच करवाई जा रही है । कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी जारी है । लेकिन  बात कुछ और भी हो सकती है है जो भारत सरकार और राजनाथ सिंह काहे बताएंगे! 

हो सकता है भारत ये टेस्ट करना चाहता था कि पाकिस्तान का एयर डिफेंस कितना स्ट्रान्ग है । और यदि पाकिस्तान के अंदर भारत कोई मिसाइल मारता है तो क्या पाकिस्तान ट्रैक कर पाएगा ? पाकिस्तान के पास चीन से खरीदा गया HQ9 एयर डिफेंस सिस्टम है । चीन ये दावा करता है कि ये दुनिया का बेस्ट डिफेंस सिस्टम है । लेकिन चीन का ये दावा फ्लॉप साबित हो गया ।

-चीन अपने कई मित्र देशों को HQ9 एयर डिफेंस सिस्टम बेचना चाहता था लेकिन अब कोई भी चीन का ये एयर डिफेंस सिस्टम खरीदना नहीं चाहता है क्योंकि भारत ने सिर्फ एक वार से दुनिया को ये बता दिया है कि चीन का एयर डिफेंस सिस्टम किसी काम का नहीं है । ये ब्रह्मोस का पहला टारगेट था… जो ब्रह्मोस ने हिट कर दिया है ।

– पाकिस्तान चीन के दम पर खुद को सुरक्षित महसूस करता है लेकिन भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल 124 किलोमीटर अंदर तक दाग कर ये साबित कर दिया कि पाकिस्तान के पास कोई एयर डिफेंस नहीं है और भारत की सेना जब चाहेगी पाकिस्तान पर मिसाइलों की बारिश कर सकती है…. इससे पाकिस्तान के अंदर डर बैठ गया है । सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारत ने ब्रह्मोस के जरिए ये दूसरा टारगेट भी हासिल कर लिया है… यानी आज पाकिस्तान बहुत बरी तरीके से भयभीत हो गया है

-एक तरफ चीन के मिलिट्री इक्विपमेंट्स को झटका लगा है जबकि दूसरी तरफ भारत की ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने के लिए कई देश आगे आ रहे हैं क्योंकि ब्रह्मोस ने ये साबित कर दिया है कि उसका जवाब दुनिया के किसी भी देश के पास नहीं है… यानी भारत की डिफेंस इंडस्ट्री को बूम मिलेगा… यही वो तीसरा टारगेट है जो भारत ने हिट कर दिया है

-अब फिलीपींस, वियतमान और ताइवान भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीदना चाहते हैं ये तीनों ही देश चीन के पड़ोसी हैं और अब ब्रह्मोस के माध्यम से चीन के खिलाफ उसके पड़ोसियों की घेराबंदी को भारत ने और बढ़ा दिया है.. ये वो चौथा टारगेट है जो ब्रह्मोस के माध्यम से भारत ने हिट कर दिया है ।

-यानी एक साथ भारत ने चार चार टारगेट हिट कर दिए हैं । ये बात एकदम स्पष्ट है कि ये ब्रह्मोस यूं ही अपने आप फायर होकर पाकिस्तान नहीं पहुंच गई… बाकायदा सोची समझी रणनीति के साथ पाकिस्तान के अंदर ब्रह्मोस मिसाइल छोड़ी गई थी ।

-कहते हैं ऊपर वाले की लाठी जब पड़ती है तो आवाज नहीं होती है लेकिन दर्द बहुत जबरदस्त होती है… ये मोदी की लाठी चीन को ऐसी पड़ी है कि चीन बुरी तरह तिलमिलाया हुआ है लेकिन चीन कुछ बोल नहीं पा रहा है ? भारत पाकिस्तान की लड़ाई में चीन के एयर डिफेंस सिस्टम की बैंड बज गई। 

-कुल मिलाकर मोदी बहुत कुछ ऐसा भी करते हैं जो बताया नहीं जा सकता है… लेकिन पता सबको चल जाता है ! (साभार – दिलीप शोशल मीडिया) 

*🕉श्री हरिहरो विजयतेतराम🕉
🌄सुप्रभातम🌄
🗓आज का पञ्चाङ्गh🗓
🌻सोमवार, २१ मार्च २०२२🌻

सूर्योदय: 🌄 ०६:२७
सूर्यास्त: 🌅 ०६:२७
चन्द्रोदय: 🌝 २१:४५
चन्द्रास्त: 🌜०८:१२
अयन 🌕 उत्तरायने (उत्तरगोलीय
ऋतु: 🌿 बसंत
शक सम्वत: 👉 १९४३ (प्लव)
विक्रम सम्वत: 👉 २०७८ (आनन्द)
मास 👉 चैत्र
पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 तृतीया (०८:२० तक)
नक्षत्र 👉 स्वाती (२१:३१ तक)
योग 👉 व्याघात (१५:५५ तक)
प्रथम करण 👉 विष्टि (०८:२० तक)
द्वितीय करण 👉 बव (१९:२३ तक)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मीन
चंद्र 🌟 तुला
मंगल 🌟 मकर (उदित, पश्चिम, मार्गी)
बुध 🌟 कुम्भ (अस्त, पश्चिम, मार्गी)
गुरु 🌟 कुंम्भ (अस्त, पश्चिम , मार्गी)
शुक्र 🌟 मकर (उदित, पूर्व, वक्री)
शनि 🌟 मकर (उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 वृष
केतु 🌟 वृश्चिक
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰〰〰〰〰〰〰
अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०० से १२:४९
अमृत काल 👉 १३:०८ से १४:४०
विजय मुहूर्त 👉 १४:२६ से १५:१४
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:१६ से १८:४०
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०० से २४:४७
राहुकाल 👉 ०७:५१ से ०९:२२
राहुवास 👉 उत्तर-पश्चिम
यमगण्ड 👉 १०:५३ से १२:२४
होमाहुति 👉 मंगल
दिशाशूल 👉 पूर्व
अग्निवास 👉 आकाश
भद्रावास 👉 पाताल (०८:२० तक)
चन्द्रवास 👉 पश्चिम
शिववास 👉 क्रीड़ा में (०८:२० से कैलाश पर)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – अमृत २ – काल
३ – शुभ ४ – रोग
५ – उद्वेग ६ – चर
७ – लाभ ८ – अमृत
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – चर २ – रोग
३ – काल ४ – लाभ
५ – उद्वेग ६ – शुभ
७ – अमृत ८ – चर
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
पश्चिम-दक्षिण (दर्पण देखकर अथवा खीर का सेवन कर यात्रा करें)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
मासिक चतुर्थी व्रत आदि।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
आज २१:३१ तक जन्मे शिशुओ का नाम
स्वाति नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमश (रे, रो, ता) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओं का नाम विशाखा नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमश: (ती, तू) नामाक्षर रखना शास्त्रसम्मत है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
उदय-लग्न मुहूर्त
मीन – ३०:०६ से ०७:२९
मेष – ०७:२९ से ०९:०३
वृषभ – ०९:०३ से १०:५८
मिथुन – १०:५८ से १३:१३
कर्क – १३:१३ से १५:३४
सिंह – १५:३४ से १७:५३
कन्या – १७:५३ से २०:११
तुला – २०:११ से २२:३२
वृश्चिक – २२:३२ से २४:५१
धनु – २४:५१ से २६:५५
मकर – २६:५५ से २८:३६
कुम्भ – २८:३६ से ३०:०२
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
पञ्चक रहित मुहूर्त
अग्नि पञ्चक – ०६:२० से ०७:२९
शुभ मुहूर्त – ०७:२९ से ०८:२०
मृत्यु पञ्चक – ०८:२० से ०९:०३
अग्नि पञ्चक – ०९:०३ से १०:५८
शुभ मुहूर्त – १०:५८ से १३:१३
रज पञ्चक – १३:१३ से १५:३४
शुभ मुहूर्त – १५:३४ से १७:५३
चोर पञ्चक – १७:५३ से २०:११
शुभ मुहूर्त – २०:११ से २१:३१
रोग पञ्चक – २१:३१ से २२:३२
शुभ मुहूर्त – २२:३२ से २४:५१
मृत्यु पञ्चक – २४:५१ से २६:५५
अग्नि पञ्चक – २६:५५ से २८:३६
शुभ मुहूर्त – २८:३६ से ३०:०२
रज पञ्चक – ३०:०२ से ३०:१९
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपको शुभफलो की प्राप्ति कराएगा। महिलाये आज कार्य क्षेत्र पर ज्यादा प्रभावशाली रहेंगी। आज आप जिस कार्य को करने की ठान लेंगे उसे अकेले ही पूर्ण करने का सामर्थ्य रखेंगे। व्यवसायी वर्ग को अकस्मात लाभ के अनुबंध मिलेंगे धन लाभ भी बीच बीच मे होते रहने से जोखिम वाले कार्य करने में हिचकेंगे नही। आज आपका कंजूस स्वभाव परिजनों के लिये परेशानी करेगा समय पर मांग पूरी ना होने पर घर मे रूठना मनाना लगा रहेगा। महिलाये मनोरंजन को छोड़ भविष्य के लिये संचय करेंगी। नौकरी पेशा जातको को आज कोई महत्त्वपूर्ण कार्य सौंपा जाएगा आरम्भ में यह परेशानी वाला परन्तु अंत मे सम्मान के साथ ही अतिरिक्त आय भी प्रदान करेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिये कोई नई दुविधा लायेगा। दिन का आरंभ आलस्य में खराब होगा इसके बाद कार्यो में व्यस्त हो जाएंगे। धन लाभ की कामना आज भी आशानुकूल पूर्ण नही होगी। गुजारे योग्य आय से ही काम चलाना पड़ेगा। कार्य व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा कम रहेगी फिर भी इसका कोई विशेष लाभ आपको नही मिल सकेगा। आज आपका मन अनर्गल प्रवृतियों में ज्यादा भटकेगा। मौज-शौक के अवसर खाली नही जाने देंगे इनपर खर्च भी आंख बंद करके करेंगे। महिलाये परिवार में किसी सदस्य की उद्दंडता से परेशान रहेंगी लेकिन अपने कार्य व्यवस्थित रखेंगी। घुटनो में दर्द अथवा अन्य शारीरिक परेशानी रहेगी आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन आपका आत्मविश्वास बड़ा रहेगा। किसी भी कार्य को करने से पहले उसकी बारीकी से जांच करेंगे जिससे आगे भ्रमित होने की संभावना नही रहेगी। इसके विपरीत महिलाये अधिकांश कार्यो में जल्दबाजी दिखाएंगी जिस के कारण काम तो बिगड़ेगा ही साथ ही बड़ो की डांट भी सुन्नी पड़ेगी। व्यावसायिक स्थिति आपके परिश्रम के ऊपर निर्भर रहेगी नौकरी पेशाओ को भागदौड़ के बाद ही सफलता मिलेगी वही व्यवसायी वर्ग भी प्रतिस्पर्धा अधिक रहने से कुछ कमी अनुभव करेंगे। आज आप पुरानी खट्टी मीठी यादो के ताजा होने से काल्पनिक दुनिया मे भी खोये रहेंगे। परिवार के वातावरण में थोड़ी बहुत नोंकझोंक के बाद भी शांति रहेगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आप मानसिक रूप से बेचैन रहेंगे। पूर्व में की गई गलतियों का भय बना रहेगा घर एवं बाहर किसी ना किसी से झगड़ा होने की संभावना है वाणी ओर व्यवहार का संतुलित प्रयोग करें अन्यथा मुश्किल होगी। धन संबंधित कार्यो को लेकर आज धैर्य दिखाये महिलाओ का मिजाज भी आज बिगड़ा रहेगा लेकिन किसी के भड़काने पर ही विवाद करेंगी अन्यथा नही। कार्य क्षेत्र पर अव्यवस्था को सुधारने की असफल कोशिश करेंगे लापरवाही के कारण लाभ के अवसर हाथ से निकल सकते है। धन लाभ मध्यान के बाद ही अचानक से होगा। आज कोई भी नई योजना ना बनाए धैर्य से समय व्यतीत करे शीघ्र ही स्थिति आपके पक्ष में होने वाली है।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन भी आपके अनुकूल बना रहेगा। आज आपका मिलनसार व्यवहार एवं मृदु वाणी सभी क्षेत्र पर जय कराएगी। प्रतिद्वन्दी भी आज आपकी कार्य कुशलता से प्रभावित होंगे। नौकरी वाले लोग अधिकारियों का सानिध्य मिलने से आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर महिला मित्रो का महत्त्वपूर्ण सहयोग मिलेगा संबंधों में भी समीपता आएगी। धन लाभ के लिये आज ज्यादा परेशान नही होना पड़ेगा पुराने कार्यो से बैठे बिठाये हो जाएगा लेकिन नए अनुबंध मिलने में संध्या तक इंतजार करना पड़ेगा। पारिवारिक वातावरण आज आनंदित रहेगा सभी सदस्यों में आपसी तालमेल बना रहेगा। पैतृक मामलो को लेकर अपना मत प्रकट ना करें।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए साधारण रहेगा। आज आपके अंदर आत्म संतोष की भावना रहने से अतिआवश्यक कार्यो को छोड़ अन्य किसी भी कार्य को करने के लिए ज्यादा भागदौड़ करना पसंद नही करेंगे। नौकरी वाले लोग कार्य क्षेत्र पर टालमटोल वाले रवैये के कारण अपमानित हो सकते है। महिलाये भी आज सीमित साधनों से निर्वाह कर लेंगी। आर्थिक लाभ कम लेकीन आवश्यकता के समय होगा। पूजा पाठ में मन की एकग्रता नही रख सकेंगे। आज आप अपने कार्यो की अपेक्षा अन्य लोगो के लिये ज्यादा सहयोगी सिद्ध होंगे। स्वास्थ्य छोटी-मोटी परेशानियों को छोड़ सामान्य बना रहेगा। बुजुर्गो का सानिध्य मिलेगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिये लाभदायक है लेकिन आज स्वभाव की चंचलता पल पल पर आपके कार्यो में विघ्न डालेगी। अकड़ू स्वभाव के कारण अपनी बात के आगे किसी की नही चलने देंगे। कार्य व्यवसाय में थोड़े से परिश्रम के बाद वृद्धि के साथ धन लाभ भी होगा। सहयोगियों का ईर्ष्यालु व्यवहार कुछ समय के लिये परेशानी खड़ी करेगा लेकिन आज आपमें भी अहंकार की भावना रहने से किसी की बातो की परवाह नही करेंगे। महिलाये आज काम की अपेक्षा बखान ज्यादा करेंगी। मित्र रिश्तेदारी में जाना पड़ेगा। उपहार अथवा अन्य लेनदेन पर खर्च होगा। विरोधी प्रबल रहेंगे लेकिन आपका अहित नही कर सकेंगे। परिवार के बुजुर्गो एवं बच्चों की सेहत का ध्यान रखें। यात्रा के योग बनते-बनते निरस्त हो सकते है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिये विपरीत फलदायक रहेगा कल तक जो आपकी सहायता अथवा समर्थन कर रहे थे आज वे ही आवश्यकता के समय पल्ला झाड़ते नजर आएंगे। कार्य क्षेत्र पर लाभ की आशा की जगह किसी गलती के कारण हानि होने की संभावना है। आज आप आर्थिक संबंधित कार्यो को लेकर किसी अन्य के भरोसे ना बैठे निराशा ही मिलेगी। किसी से कोई वादा ना करें पूरा नही कर पाएंगे। महिलाये भी आज प्रत्येक कार्य देखभाल कर ही करें बिगड़ने की संभावना अधिक है। नौकरी वाले लोगो को कार्य मुक्त अथवा किसी नापसंद कार्य से लगाया जाने से नई उलझन बढ़ेगी। धन की आमद न्यून आकस्मिक खर्च अधिक रहने से बजट बिगड़ेगा। मानसिक विकार आएंगे।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिये राहत भरा रहेगा। बीमार लोगो की सेहत में सुधार आएगा। आज आप व्यावसायिक कार्यो को ज्यादा महत्त्व ना देकर सार्वजनिक अथवा धार्मिक कार्यो में लिप्त रहेंगे। समाज मे मान-सम्मान बढेगा परन्तु घर मे आपका अनादर होगा। आर्थिक मामले लचीले व्यवहार के कारण लंबित रहेंगे फिर भी निर्वाह योग्य आय बना ही लेंगे। व्यावसायिक अथवा अन्य पर्यटक यात्रा के प्रसंग बनेंगे इन्हें भी टालने का भरपूर प्रयास करेंगे आर्थिक दृष्टिकोण से यह निर्णय हित में ही रहेगा। परिवार के बुजुर्ग आपकी किसी बुरी आदत से परेशान रहेंगे महिलाये आज आध्यात्म में ज्यादा रुचि लेंगी घर अस्त-व्यस्त कार्यो को सुधारने में गुस्सा आएगा। सेहत आलस्य को छोड़ सामान्य ही रहेगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
बीते कल की अपेक्षा आज परिस्थितियों में सुधार अनुभव करेंगे। आज आप जिस भी कार्य को आरम्भ करेंगे उसके शुरुआत में कोई ना कोई बाधा आएगी परन्तु धैर्य धारण कर लगे रहे सफलता निश्चित मिलेगी। आज आपके लटके सरकारी कार्य पूर्ण होने की भी संभावना है अधिकारी वर्ग से बहस ना करें। व्यवसाय में आज कुछ बदलाव लाने का प्रयास भी करेंगे परन्तु इसमे पूर्ण सफलता नही मिल सकेगी। धन लाभ आवश्यकता अनुसार हो जाएगा लेकिन दिखावे की मनोवृत्ति भी रहने से फिजूल के खर्च भी रहेंगे। महिलाये आज पारिवारिक जिम्मेदारी को किसी अन्य को सौपकर स्वयं निश्चिन्त रहना पसंद करेंगी फिर भी आवश्यकता पड़ने पर सहयोग करेंगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए भाग्योदय कारक रहेगा लेकिन उन्नति पाने के लिए आज अपना हठी स्वभाव त्यागना पड़ेगा साथ ही सभी से मित्रवत व्यवहार करना पड़ेगा। आय एक से अधिक साधनों से होगी पर विघ्न डालने वाले भी अधिक रहेंगे अनुभवियों की राय भी आज गलत हो सकती है इसलिये अपने ही विवेक से कार्य करें। व्यवसाय एवं नौकरी में संभावित के साथ अतिरिक्त आय बनाने के अवसर मिलेंगे। महिलाये आज गृहस्थ में खरीददारी के ऊपर ध्यान देंगी सुख के साधनों में वृद्धि होगी इनपर खर्च भी अधिक रहेगा परन्तु अनावश्यक नही लगेगा। संताने मनोकामना पूर्ति होने से प्रसंन्न रहेंगी। बुजुर्ग आपको आडम्बर युक्त दिनचार्य से अवश्य असहमति दिखाएंगे। आरोग्य बना रहेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके प्रतिकूल रहेगा। आज आपको स्वास्थ्य के प्रति अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। खाने पीने में भी सावधानी रखें पेट संबंधित व्याधि अन्य रोगों के जन्म का कारण बनेगी। जोखिम वाले कार्यो से बचकर रहना आज हितकर रहेगा। व्यवसायिक क्षेत्र पर भी आज कार्यो को स्वतः ही होने दें धन संबंधित मामलों में जोर-जबरदस्ती हानि ही कराएगी। धन लाभ के लिये परिश्रम अधिक करना पड़ेगा फिर भी आशानुकूल नही होगा महिलाओ को भी आज वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है बेतुकी बाते व्यर्थ के विवाद को जन्म देंगी। मित्र-स्नेहीजन से अशुभ समाचार मिल सकता है। मन किसी अरिष्ट की आशंका से व्याकुल रहेगा। धैर्य से आज का दिन बिताये।
———————————————————————————🙏राधे राधे🙏