आज का पंचाग आपका राशि फल, मंदिर हिंदुस्थान की सभ्यता संस्कृति ही नहीं अपितु करोड़ों लोगों की सुदृढ़ आथिर्क स्थिति के लिए भी महत्वपूर्ण हैं, लड़कियां लड़कों के बराबर नहीं अपितु उनसे बहुत आगे हैं और सृष्टि की आधार शक्ति हैं उनकी सुरक्षा और करो

​ 𝕝𝕝 🕉 𝕝𝕝
*श्री हरिहरो*
*विजयतेतराम*

*🌹।।सुप्रभातम्।।🌹*

🗓 *आज का पञ्चाङ्ग* 🗓

*⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⊰⧱⊱⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓*

*_शुक्रवार, १७ मार्च २०२३_*

सूर्योदय: 🌄 ०६:३१
सूर्यास्त: 🌅 ०६:२५
चन्द्रोदय: 🌝 २८:११
चन्द्रास्त: 🌜१३:२९
अयन 🌖 उत्तरायणे
(दक्षिणगोलीय)
ऋतु: 🎋 बसंत
शक सम्वत:👉१९४४ (शुभकृत)
विक्रम सम्वत:👉२०७९ (नल)
मास 👉 चैत्र
पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 दशमी (१४:०६ से
एकादशी)
नक्षत्र 👉 उत्तराषाढ
(२६:४६ से श्रवण)
योग👉वरीयान्(०६:५९से परिघ
प्रथम करण👉विष्टि(१४:०६ तक)
द्वितीय करण👉बव(२४:४२ तक)
*≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛*
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मीन
चंद्र 🌟 मकर (१०:१८ से)
मंगल 🌟 मिथुन
(उदित, पश्चिम, मार्गी)
बुध🌟मीन(अस्त,पूर्व,मार्गी)
गुरु🌟मीन(उदितपूर्व,मार्गी)
शुक्र🌟मेष (उदित, पश्चिम)
शनि 🌟 कुम्भ
(उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मेष
केतु 🌟 तुला
*≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛*
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
*≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛*
अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०१ से १२:४९
अमृत काल 👉 २०:५४ से २२:२२
सर्वार्थसिद्धि योग 👉 २६:४६ से ३०:२४
विजय मुहूर्त 👉 १४:२६ से १५:१४
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:२३ से १८:४८
सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:२६ से १९:३८
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०१ से २४:४९
राहुकाल 👉 १०:५५ से १२:२५
राहुवास 👉 दक्षिण-पूर्व
यमगण्ड 👉 १५:२६ से १६:५६
होमाहुति 👉 राहु (२६:४६ से केतु)
दिशाशूल 👉 पश्चिम
अग्निवास 👉 पृथ्वी (१४:०६ तक)
भद्रावास 👉 पाताल (१४:०६ तक)
चन्द्रवास 👉 पूर्व (दक्षिण १०:१९ से)
शिववास 👉 क्रीड़ा में (१४:०६ से कैलाश पर)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – चर २ – लाभ
३ – अमृत ४ – काल
५ – शुभ ६ – रोग
७ – उद्वेग ८ – चर
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – रोग २ – काल
३ – लाभ ४ – उद्वेग
५ – शुभ ६ – अमृत
७ – चर ८ – रोग
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
दक्षिण-पूर्व (दहीलस्सी अथवा राई का सेवन कर यात्रा करें)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
श्री दशमाता व्रत आदि।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज २६:४६ तक जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराषाढ नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (भे, भो, ज, जी) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम श्रवण नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (खी) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय लग्न मुहूर्त
मीन – ३०:२३ से ०७:४६
मेष – ०७:४६ से ०९:२०
वृषभ – ०९:२० से ११:१५
मिथुन – ११:१५ से १३:३०
कर्क – १३:३० से १५:५१
सिंह – १५:५१ से १८:१०
कन्या – १८:१० से २०:२८
तुला – २०:२८ से २२:४९
वृश्चिक – २२:४९ से २५:०८
धनु – २५:०८ से २७:१२
मकर – २७:१२ से २८:५३
कुम्भ – २८:५३ से ३०:१९
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
मृत्यु पञ्चक – ०६:२५ से ०७:४६
रोग पञ्चक – ०७:४६ से ०९:२०
शुभ मुहूर्त – ०९:२० से ११:१५
मृत्यु पञ्चक – ११:१५ से १३:३०
अग्नि पञ्चक – १३:३० से १४:०६
शुभ मुहूर्त – १४:०६ से १५:५१
रज पञ्चक – १५:५१ से १८:१०
शुभ मुहूर्त – १८:१० से २०:२८
चोर पञ्चक – २०:२८ से २२:४९
शुभ मुहूर्त – २२:४९ से २५:०८
रोग पञ्चक – २५:०८ से २६:४६
शुभ मुहूर्त – २६:४६ से २७:१२
मृत्यु पञ्चक – २७:१२ से २८:५३
अग्नि पञ्चक – २८:५३ से ३०:१९
शुभ मुहूर्त – ३०:१९ से ३०:२४
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आप जिस भी कार्यो को करेंगे विशेषकर सरकार संबंधित उनके आरंभ में उलझने ज्यादा बढ़ेंगी लेकिन हतोत्साहित ना हो प्रयास करने में कसर ना रखें निश्चित ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। नौकरी वाले लोग कार्य बोझ से परेशान रहेंगे फिर भी निष्ठा से समय पर खत्म कर लेंगे। आपके कार्यो में टांग अड़ाने वाले या सही मार्ग से भटकाने वाले भी मिलेंगे इनकी सुने अवश्य पर करें विवेक से ही। कार्यो को जल्दी निपटाने के चक्कर मे गलती करेंगे स्वयं ही सुधार भी कर लेंगे लेकिन समय बर्बाद करके। व्यवसाय में आज बिक्री बढ़ेगी धन लाभ भी ठीक ठाक हो जायेगा खर्च आज कम रहने से बचत कर लेंगे। पारिवारिक वातावरण सामान्य बना रहेगा महिलाये शक की आदत से बचे कलह हो सकती है। आरोग्य में कुछ कमी रहेगी।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज भी आपका मन धार्मिक भावो से भरा रहेगा लेकिन अन्य आवश्यक कार्य रहने से ज्यादा समय नही दे पाएंगे। व्यवसायी वर्ग धन कमाने के लिये अनैतिक मार्ग को ज्यादा पसंद करेंगे बाद में इससे लाभ की जगह हानि होगी फिर वो किसी भी रूप में ही हो। कार्य क्षेत्र पर बेमन से कार्य करना पड़ेगा जिसके परिणाम स्वरूप सीमित लाभ से संतोष करना पड़ेगा। नौकरी वाले लोग किसी की चुगली का शिकार बनेंगे फिर भी धैर्य से काम लें व्यवहार में कमी ना आने दें। धन संबंधित कार्य लिख कर ही करें भूल होने की संभावना है। महिलाये धन को लेकर असंतुष्ट रहेंगी अन्य लोगो को भी इस कारण परेशान कर सकती है। किसी से किया वादा अवश्य पूरा करें अन्यथा अपमानित होना पड़ेगा। घर में किसी ना किसी को शारीरिक कष्ट होगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज भी सेहत संबंधित समस्याओं के कारण मन खराब रहेगा। किसी की भी बातो को अनसुनी करेंगे जिससे वातावरण अशान्त बनेगा। शारीरिक समस्याओ के साथ ही आर्थिक कारणों से भी परेशान रहेंगे। दिन के आरंभ से ही शारीरिक शिथिलता रहने के कारण काम करने का मन नही होगा। उत्साह की कमी के कारण लाभ-हानि की परवाह नही करेंगे। प्रयास करने पर धन की आमाद कही ना कही से हो जाएगी परन्तु व्यर्थ के खर्च भी रहने से आय-व्यय में तालमेल रहेगा। सुदूर प्रदेश की यात्रा के योग भी है लेकिन अतिआवश्यक होने पर ही करें चोटादि का भय भी है किसी भी कार्य मे जोखिम लेने से बचें। पारिवारिक वातावरण भी किसी ना किसी कारण से अस्त-व्यस्त रहेगा इसे सुधारना आज सम्भव नही।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन कार्यसफलता देने वाला है। जिस भी कार्य को करें दृढ़ निश्चय के साथ करें विजय अवश्य मिलेगी। आज आकस्मिक यात्रा के योग बन रहे है अथवा अचानक किसी कार्य के आने से पूर्व निर्धारित कार्यो में फेरबदल करना पड़ेगा। आपका स्वभाव शांत एवं मिलनसार रहेगा हर किसी से जल्द ही घुल-मिल जाएंगे। महिलाओ के प्रति सम्मानजनक रवैया अपनाए विवाद से बचे रहेंगे। व्यवसाइयों का काम-धंधा बेहतर चलेगा धन की आमद भी समय पर होने से आर्थिक उलझने नही रहेंगी फिर भी आज धन के लेनदेन में अधिक स्पष्टता बरते उधारी के कारण किसी से झगड़ा हो सकता है। नौकरी पेशा जातक आज जल्दी काम खत्म करने का प्रयास करेंगे परन्तु कोई नया काम आने से परेशानी होगी। घर का वातावरण सामान्य ही रहेगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आप भाग-दौड़ की जिंदगी से बचने का प्रयास करेंगे लेकिन किसी ना किसी कारण से आज ज्यादा ही करनी पड़ेगी। दिन का पहला भाग शांति से व्यतीत होगा। आज आर्थिक मामलों को लेकर वैसे तो ज्यादा माथा पच्ची नही करेंगे फिर भी किसी के उकसावे में आकर कोई गलत निर्णय लेने से बेहतर है शांत बैठे धन की हानि हो सकती है। आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये अन्य के ऊपर ज्यादा निर्भर रहना पड़ेगा। आपकी मानसिक स्थिति पल पल पर परिवर्तित होगी महिलाये भी आज अपने कार्य को औरो के ऊपर डालेंगी काम बिगड़ने पर बाद में पछताएगी। व्यवसायी वर्ग नए कार्य पाने के लिये जोड़तोड़ करेंगे परन्तु सफलता संदिग्ध ही रहेगी। सरकारी कार्य मे समय खराब होगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आप अपनी बुद्धि एवं विवेक के बल पर मान-सम्मान के हकदार बनेंगे। लेकिन अपनी राय किसी के मांगने पर ही दे अन्यथा उपेक्षा होने पर क्रोध आएगा। पारिवारिक की अपेक्षा सामाजिक जीवन बेहतर रहेगा घर से बाहर रहने में ज्यादा आनंद मिलेगा। धन लाभ की कामना थोड़े प्रयास के बाद पूर्ण हो जाएगी आपकी जरूरते कम रहेंगी फिर भी घरेलु बेमतलब के खर्च पर नियंत्रण रखें अन्यथा भविष्य की योजनाए बिगड़ेंगी। कार्य क्षेत्र पर मध्यान बाद तक व्यस्तता रहेगी इसका लाभ भी आशाजनक मिल जाएगा इसके बाद किसी से धन को लेकर तकरार होने की संभावना है। पत्नी को छोड़ अन्य कोई भी आपकी भावनाओं को नही समझ सकेगा। संध्या के समय सेहत नरम रहेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आप आज के दिन मानसिक रूप से अशान्त रहेंगे। पारिवारिक वातावरण गलतफहमियों के कारण उग्र रहेगा पति-पत्नी एक दूसरे पर छींटा कशी करेंगे बुजुर्ग एवं बच्चे पारिवारिक माहौल से दुखी रहेंगे। भाई बंधुओ अथवा आस-पड़ोसी से मामूली बात बड़े झगड़े का रूप ले सकती है। वाणी एवं व्यवहार में नरमी रखे अन्यथा परिस्थिति गंभीर होते देर नही लगेगी। महिलाये भी अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने में असफल रहेंगी। नौकरी करने वाले लोग अधिकारी वर्ग से नाराज रहेंगे। आज पैतृक संबंधित अथवा अन्य सामूहिक घरेलू कार्य से बचकर रहें अवश्य झगड़ा होगा। आवश्यक व्यावसायिक कार्य अधूरे रहेंगे। धन लाभ कम खर्च अधिक रहेगा संताने उद्दंड व्यवहार करेंगी। यात्रा से बचें।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन आपकी किसी बहुप्रतीक्षित कामना पूर्ति होने की संभावना है। आर्थिक पक्ष पहले से अधिक मजबूत बनेगा। दिन के आरंभ में नौकरी अथवा व्यवसाय में किसी महत्त्वपूर्ण कार्य को लेकर दुविधा होगी इसमे किसी की सहायता के बाद ही आगे बढ़ सकेंगे। धन की आमाद ठीक-ठाक रहेगी लेकिन व्यवहारिकता में कमी के कारण कुछ ना कुछ कमी अवश्य रहेगी। सहकर्मियों का ऊपर बेवजह क्रोध करना भारी पड़ सकता है संभल कर व्यवहार करें अन्यथा अकेले ही कार्य करना पड़ेगा। महिलाओ की मनोकामना पूरी होने में देरी होने पर जानबूझ कर कार्यो को बिगाड़ भी सकती है। घर के बुजुर्ग के ऊपर भी ध्यान दें आपसे नाराज हो सकते है। भाई बंधुओ से मेल जोल केवल स्वार्थ के लिए ही रहेगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपकी दिनचार्य व्यवस्थित रहेगी दिन के आरंभिक भाग में किसी महत्त्वपूर्ण व्यक्ति से भेंट की योजना बनाएंगे लेकिन इससे उतना लाभ नही होगा जितनी आप आशा लगाए है। कार्य व्यवसाय में आज लाभ तो होगा लेकिन अनजान लोगों के माध्यम से ही। महिलाये भी स्वयं को अन्य से निम्नतर आकेंगी अन्य लोगो से बराबरी करने के चक्कर मे स्वयं ही परेशान रहेंगी। कार्य व्यवसाय में वृद्धि होने से आय के नए स्त्रोत्र बनेंगे पर आज आप जितना भी कमाई करे उससे संतोष नही होगा। ज्यादा कमाने के लोभ में अनैतिक कार्य भी कर सकते है आरम्भ में इससे लाभ ही होगा लेकिन बाद में कोई नई समस्या बनेगी। संध्या के समय आकस्मिक लाभ अथवा उपहार मिलेगा थकान भी इस अवधि में ज्यादा रहेगी। परिवार में किसी की जिद पूरी करने में खर्च भी करना पड़ेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज दिन भर चंचलता मन पर हावी रहेगी बच्चों जैसी बातें कर हास्य के पात्र बनेंगे लेकिन आज का दिन कार्य व्यवसाय से शुभ फल दिलाएगा। लोग पहले आपकी बाते गंभीर नही लेंगे परन्तु बाद में पछतावा होगा। नौकरी पेशाओ को पदोन्नति में आरही बाधा दूर होने पर कुछ राहत मिलेगी लेकिन इसके लिये अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। व्यवसायी वर्ग व्यवसाय में अलावा भी अन्य काम आने से परेशान होंगे परन्तु बड़े बुजुर्गो का सहयोग मिलने से शीघ्र ही समाधान भी हो जाएगा। पैतृक संपत्ति के मामलों को आज टालना ही बेहतर रहेगा अन्यथा नई मुसीबत खड़ी हो सकती है। उच्च अधिकारियों को प्रसन्न रखें बनते काम मे बाधा डाल सकते है। शारीरिक स्वास्थ्य कुछ समय के लिए खराब होगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आप परस्पर सम्बंधो को लेकर चिंतित रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर भी व्यवहार की कमी के कारण पुराना अनुबंद अथवा व्यवसायिक रिश्ता खत्म हो सकता है। जिस भी कार्य को बचाने का प्रयास करेंगे वह और ज्यादा बिगड़ेगा। मेहनत करने में कोई कसर नही छोड़ेंगे फिर भी धन संबंधित समस्या यथावत बनी रहेगी। मध्यान से पहले कोई अशुभ समाचार मिलने से मन विचलित रहेगा। व्यवसायी भी आज हानि की आशंका से प्रत्येक कार्य को डर कर करेंगे। नए कार्य मे निवेश कर सकते है लेकिन अपने आस-पास के लोगो में स्वार्थ ना खोजे अन्यथा सम्मान हानि हो सकती है। भले बुरे का विवेक ना होने से काम उटपटांग होंगे इसे ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा। परिजनों के स्वास्थ्य पर खर्च होगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन लाभदायक है व्यस्तता आज अधिक रहेगी चाह कर भी सुस्ताने का समय नही निकाल सकेंगे। मेहनत खाली नही जाएगी। जहां से लाभ की उम्मीद नही वहां से भी कुछ ना कुछ अवश्य मिलेगा। नौकरी पेशाओ को अन्य दिनों की अपेक्षा सहयोग कम मिलेगा फिर भी कार्यो में बाधा नही आने देंगे। व्यवसायी वर्ग आकस्मिक धन लाभ होने से उत्साहित रहेंगे लेकिन खर्च भी अधिक होंगे।
शेयर सट्टे आदि में धन का निवेश शीघ्र लाभ देगा विदेश संबंधित वस्तुओं के व्यवसाय में आज हानि हो सकती है इसमे निवेश से बचें। परिजनों का व्यवहार अपेक्षित रहेगा महिलाये थोड़ी चंचल रहेंगी। सेहत भी सामान्य बनी रहेगी। संतान से सुख मिलेगा।
*≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛*

देश में करीब एक करोड़ मंदिर होंगे..हर मंदिर में पुजारी हो ऐसा बहुत आवश्यक नहीं..लेकिन कई मंदिर ऐसे हैं जिनमें सौ सौ पुजारी होते हैं… तो अगर औसत निकालें तो हर मंदिर पर एक पुजारी…हर पुजारी का कम से कम चार सदस्यों का परिवार… यानी मंदिर के वजह से चार करोड़ लोग पल रहे हैं सिर्फ पुजारियों के..उसके बाद हर मंदिर के बाहर औसतन दो पूजा सामग्री की दुकानों…तो फिर से 2×4=8 सदस्य… यानी करीब आठ करोड़ लोग इन दुकानों की वजह से पल रहे हैं।

उसको बाद वहाँ करीब एक करोड़ सफाई वाले उनके चार सदस्यों का परिवार माने चार करोड़ लोग फिर से मंदिर पर डिपेंड …इसके अलावा जो लोग फुल, नारियल या पूजा सामग्री बनाते हैं उनके परिवार कि भी संख्या कम से कम एक करोड़ पकड़ लीजिये…उसके बाद बड़े त्योहारों जैसे होली दिवाली में रंग बनाने से लेकर पटाखे बनाने वाले…गणपति और नवरात्रि में मूर्ती बनाने वाले…विसर्जन में ढोलक और DJ बजाने वाले…झालर लगाने वाले..मंडप वाले ..मेले लगने पर खिलौने से लेकर कान की बालियों तक कि दुकान लगाने वाले… झूला और पानीपुरी के ठेले लगाने वाले … पुस्तकें बेचने वाले…यात्रा के लिये ट्रेवल्स वाले ना जाने कितने ही करोड़ लोग मंदिर और त्यौहारों की वजह से कमा और परिवार पाल रहे हैं…उसके बाद कई बड़े मंदिर सरकार का खजाना भी तो भर रहे हैं?

गर मेरा अंदाजा गलत नहीं है तो कम से कम तीस करोड़ लोग डायरेक्ट या इन-डायरेक्ट तरीके से मंदिर की वजह से कमा रहे हैं… इतनी नौकरीयाँ देने का बूता तो सरकार तक का नहीं है… हम हिन्दू हैं , वैज्ञानिक और आर्थिक तौर पर हर चीज को देखते परखते और समझते हैं ।

नमन है उन पूर्वजों को जिन्होंने दूरदर्शिता दिखा कर काफी पहले ही भारत को मंदिर और त्यौहार देकर आर्थिक तौर पर इतना मजबूत विकल्प दिया है । 

बामपंथी कम्युनिस्टों द्वारा भारत को नास्तिक बनाने के पीछे देश का आर्थिक ढांचा तोड़ने का षड्यंत्र है।

कुछ लोग लड़कियों का मजाक उड़ाते हैं

बोलते है कि लड़किया कभी बराबरी नहीं कर सकती लड़को का

उन सबके लिए ये #POST

#शरीर लड़की का #हल्दी किसी ओर के नाम का

#हाथ लड़की का #मेंहदी किसी ओर के नाम का

#सिर लड़की का #चुनरी किसी ओर के नाम का

#मांग लड़की का #सिंदुर किसी ओर के नाम का

#माथा लड़की का #बिंदिया किसी ओर के नाम का

#नाक लड़की का #नथनी किसी ओर के नाम का

#गला लड़की का मंगलसुत्र किसी ओर के नाम का

#कलाई लड़की का #चुड़िया किसी ओर के नाम का

#बड़ो का #चरण_वंदना लड़की करे ,

और #सदा_सुहागन का आशिष किसी ओर के नाम का।

#करवाचौथ का वर्त भी किसी ओर के नाम का।

यहा तक की #कोख लड़की का

#खुन लड़की का #दुध भी लड़की का ।

और #बच्चा किसी ओर के नाम का ।

#नाम के आगे #गोत्र किसी ओर के नाम का

#आखिर_लड़को_के_पास_क्या_है_लड़की_के_नाम_का??

एक लड़की #ससुराल चली जाती है…

लड़की से #बहु बन जाती है

कल तक जो #मौज_मस्ती करती थी

अब ससुराल वालो का #सेवा करना सीख जाती है

कल तक जो #जिन्स_टीशर्ट पहनने का शौक रखती थी

वो #साड़ी पहनना सीख जाती है।

रोज मजे से पैसे खर्च करती थी

वो अब #साग_सब्जी का #भाव करना सीख जाती है।

कल तक जो #full_speed मे #स्कुटी चलाती थी

वो अब #bike के पीछे बैठना सीख जाती है।

कल तक बस जो तीन वक्त खाना खाती थी

वो अब तीन वक्त का खाना बनाना सीख जाती है।

जो हमेशा #जिद्द करती थी अपनी मनमानी करती थी बस अपनी ही सुनती थी

वो अब #पति से #इजाजत लेना सीख जाती है ।।

कल तक जो अपना सब काम #मम्मी से करवाती थी

वो अब #सासु माँ का काम करना सीख जाती है।।

कल तक जो #भाई_बहन से झगड़ा करती थी

वो अब #देवर_नंनद का मान करना सीख जाती है।।

कल तक जो #भाभी से मजाक करती थी

वो अब देवरानी का आदर करनासीख जाती है।।

फिर लोग कहते है लड़की ससुराल जाना सीख गई ।।

एक लड़की अपना सबकुछ #त्याग देती है किसी और के लिए ।

ये #बलिदान सिर्फ #लड़किया ही कर सकती है।।।।

इसलिए हमेशा लड़कियो को #Respect दिया करो

हर एक लड़की खुबसुरत होती है

क्योकि हर एक लड़की #माँ बनती है और माँ से ज्यादा खुबसुरत तो कोई हो ही नही सकता…

. 🚩*जय श्री राम*🚩

नरेन्द्र मोदी के उपरांत इनमें से प्रधानमंत्री पद हेतु सबसे अधिक सही व्यक्ति कौर रहेगा प्लीज अपनी प्राथमिकता भी लिखें 

*शुक्रवार, 17 मार्च 2023, आज के मुख्य समाचार*

 

🔸 हम ऐसे CM को कैसे बहाल करें जिसने फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दे दिया…SC का ठाकरे से सवाल

 

🔸 अरुणाचल में चीता हेलीकॉप्टर क्रैश-2 पायलटों की मौत

 

🔸अतीक अहमद को एनकाउंटर का डर, गुजरात से नहीं जाना चाहता UP, आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

 

🔸शौहर फहद संग हाथों में हाथ डाले नजर आईं स्वरा भास्कर, रिसेप्शन पार्टी में राहुल गांधी भी हुए शरीक

 

🔸देश की बात करना इंटरनेशनल फोरम पर ठीक नहीं… वरुण गांधी ने ठुकरा दिया ऑक्सफोर्ड का इनविटेशन

 

🔸सेना होगी और ज्यादा मजबूत, खरीदे जाएंगे 70 हजार करोड़ के हथियार, डिफेंस मिनिस्ट्री ने दी मंजूरी

 

🔸Canada VISA: पढ़ाई पूरी की, नौकरी भी लगी, अब 700 छात्रों को वापस भेजा जाएगा इंडिया, एक ‘लालच’ से सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा

 

🔸Happiness Lab : राजस्थान में खुली देश की पहली हैपीनेस लैब, एक पल में देगी खुशियों का गुलदस्ता

 

🔸लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अब कल 11 बजे तक के लिए स्थगित, चौथे दिन भी जारी रहा हंगामा

 

🔸राहुल गांधी ने जताई आशंका, मुझे नहीं लगता है कि संसद में कल मुझे बोलने देंगे

 

🔸राहुल गांधी का अहंकार देश से बड़ा नहीं, गुस्साए रविशंकर प्रसाद वायनाड सांसद पर जमकर बरसे

 

🔸खुद को PMO का अफसर बताकर ‘बहुरूपिये’ ने लिया जेड-प्लस सुरक्षा का आनंद, श्रीनगर में 5-स्टार स्टे!

 

🔸कोरोना के बढ़ते केस के बीच केंद्र ने 6 राज्यों को लिखी चिट्ठी, मामलों को कंट्रोल करने को कहा

 

🔸दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, शोषण की शिकार महिलाओं की मांगी डिटेल्स

 

🔸मुफ्ती महबूबा के शिवलिंग पर जल चढ़ाने पर मुस्लिम धर्मगुरु भड़के,दिया बड़ा बयान

 

🔸तेलंगाना में स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स में आग से 6 की मौत:सभी की उम्र 20 से 24 के बीच; कॉल सेंटर में काम करते थे

 

🔸विपक्षी पार्टियों ने की जम्मू-कश्मीर को राज्य बनाने की मांग:इलेक्शन कमीशन से जल्द चुनाव कराने को कहा; मई में श्रीनगर जाएंगे विपक्षी नेता

 

🔸पूर्व अग्निवीरों के लिए सीआईएसएफ में 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा

 

🔸भारत की जी-20 अध्यक्षता ‘अब तक का सबसे अहम अंतरराष्ट्रीय प्रयास’ : रुचिरा कंबोज

 

🔸स्वामी प्रसाद मौर्य के फिर से विवादित बोल, सुंदरकांड कराना 97% हिंदू को आहत करना

 

🔸बाबा रामदेव की कंपनी को बड़ा झटका, स्टॉक एक्सचेंजों ने पतंजलि फूड्स के प्रेमोटरों के शेयर किए फ्रीज

 

🔸भूकंप के तेज झटकों से थर्राई न्यूजीलैंड की धरती, रिक्टर स्केल पर 7.1 थी तीव्रता

 

🔸मनीष सिसोदिया की बढ़ी मुश्किलें, CBI ने जासूसी मामले को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम पर दर्ज किया केस

 

🔸शक्तिकांत दास को ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार मिलना बहुत गर्व की बात: पीएम मोदी

 

🔸राहुल से फिर हुई भूल, जयराम ने बीच PC में टोका, BJP बोली- आखिर कब तक सिखाओगे

 

🔸उमेश पाल हत्यकांड: एनकाउंटर में दबोचा गया अतीक का एक और शूटर, 50 हजार का है इनामी

 

🔸ED के सामने पेश नहीं हुईं बीआरएस की नेता कविता, सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामले का दिया हवाला

 

🔸Weather Updates : मौसम विभाग का दिल्ली-एनसीआर में 17-20 मार्च तक तेज हवाओं संग भारी बारिश और ओले गिरने का अलर्ट

 

🔹WPL में गुजरात ने दिल्ली को हराया:रोमांचक मुकाबले में 11 रन से जीती जायंट्स की टीम, प्लेऑफ की आस बरकरार

 

🔹मैं सुरेश रैना हूं, शाहिद अफरीदी नहीं’, भारतीय क्रिकेटर ने पत्रकारों के सामने उड़ाया पूर्व पाक कप्‍तान का मजाक

 

💐*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो, सुप्रभात..!*💐

 

       🚩🇮🇳 वन्देमातरम् 🇮🇳🚩

breakinguttarakhand.com