आज का पंचाग आपका राशि फल, कांवड़ियों पर मुख्यमंत्री धामी ने की पुष्पवर्षा, मंदिर मर्यादा का नाम है यहां कदाचार से असुर उत्पन्न होते हैं, NIA और IB द्वारा घर में घुसकर मारने का प्लान बीस आतंकियों की बनाई गई सूचि

  1. *┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈*
    *👉🏻लेख क्र.-सधस/२०८०/श्रावण/कृ./८*
    *┉══════❀((“”ॐ””))❀══════┉┈*
    *🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓*
    *🌻सोमवार, १० जुलाई २०२३🌻*

*सूर्योदय: 🌄 ०५:४९*
*सूर्यास्त: 🌅 १९:१५*
*चन्द्रोदय: 🌝 २४:३७*
*चन्द्रास्त: 🌚 १२:४५*
*अयन 🌖 दक्षिणायन*
*ऋतु: 🌧️ वर्षा*
*शक सम्वत: 👉 १९४५ (शोभकृत)*
*विक्रम सम्वत: 👉 २०८० (पिंगल) (महाराष्ट्र एवम् गुजरात के अनुसार २०७९)*
*संवत्सर 👉 शोभकृत*
*संवत्सर (उत्तर )👉 पिंगल*
*युगाब्द 👉 ५१२५*
*मास 👉 श्रावण प्रथम (महाराष्ट्र एवम् गुजरात के अनुसार आषाढ)*
*पक्ष 👉 कृष्ण*
*तिथि 👉 अष्टमी (१८:४४ से नवमी)*
*नक्षत्र 👉 रेवती (१८:५८ से अश्विनी)*
*योग 👉 अतिगंड (१२:३२ से सुकर्मा)*
*प्रथम करण 👉 बालव (०७:१७ तक)*
*द्वितीय करण 👉 कौलव (१८:४३ तक)*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*॥ गोचर ग्रहा: ॥*
*🌖🌗🌖🌗*
*सूर्य 🌟 मिथुन*
*चंद्र 🌟 मेष (१८:५९ से)*
*मंगल 🌟 सिंह (उदित, पश्चिम, मार्गी)*
*बुध 🌟 कर्क (अस्त, पूर्व, मार्गी)*
*गुरु 🌟 मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)*
*शुक्र 🌟 सिंह (उदित, पश्चिम)*
*शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, वक्री)*
*राहु 🌟 मेष*
*केतु 🌟 तुला*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*शुभाशुभ मुहूर्त विचार*
*⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०५ से १२:५९*
*राहुकाल 👉 ०७:३० से ०९:११*
*यमगण्ड 👉 १०:५१ से १२:३२*
*दुर्मुहूर्त 👉 १२:५९ से १३:५३*
*अमृत काल 👉 १६:३८ से १८:१२*
*विजय मुहूर्त 👉 १४:४२ से १५:३८*
*गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:२० से १९:४०*
*सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:२१ से २०:२२*
*निशिता मुहूर्त 👉 ००:०२ से ००:४२*
*राहुवास 👉 उत्तर-पश्चिम*
*होमाहुति 👉 गुरु (१८:५९ से राहु)*
*दिशाशूल 👉 पूर्व*
*अग्निवास 👉 पाताल (१८:४४ से पृथ्वी)*
*चन्द्रवास 👉 उत्तर (पूर्व १८:५९ से)*
*शिववास 👉 गौरी के साथ (१८:४४ से सभा में)*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*☄चौघड़िया विचार☄*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*॥ दिन का चौघड़िया ॥*
*१ – अमृत २ – काल*
*३ – शुभ ४ – रोग*
*५ – उद्वेग ६ – चर*
*७ – लाभ ८ – अमृत*
*॥रात्रि का चौघड़िया॥*
*१ – चर २ – रोग*
*३ – काल ४ – लाभ*
*५ – उद्वेग ६ – शुभ*
*७ – अमृत ८ – चर*
*नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

कांवड़ियों पर मुख्यमंत्री धामी ने की पुष्पवर्षा 
*शुभ यात्रा दिशा*
*🚌🚈🚗⛵🛫*
*उत्तर-पूर्व (दर्पण देखकर अथवा खीर का सेवन कर यात्रा करें)*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*तिथि विशेष*
*🗓📆🗓📆*
*〰️〰️〰️〰️*
*पंचक समाप्त १८:५९ पर, श्रावण प्रथम सोमवार व्रत, विवाहादि मुहूर्त कर्क-धनु लग्न (प्रातः ०६:११ से सायं ०७:३७) तक, गृह प्रवेश+व्यवसाय आरम्भ+वाहन क्रय-विक्रय+देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०९:०६ से १०:४९ तक, आदि।*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*आज जन्मे शिशुओं का नामकरण*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*आज १८:१९ तक जन्मे शिशुओ का नाम रेवती नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (दो, च, ची) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम अश्विनी नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (चू, चे, चो) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*उदय-लग्न मुहूर्त*
*मिथुन – ०३:४२ से ०५:५७*
*कर्क – ०५:५७ से ०८:१९*
*सिंह – ०८:१९ से १०:३८*
*कन्या – १०:३८ से १२:५६*
*तुला – १२:५६ से १५:१७*
*वृश्चिक – १५:१७ से १७:३६*
*धनु – १७:३६ से १९:४०*
*मकर – १९:४० से २१:२१*
*कुम्भ – २१:२१ से २२:४७*
*मीन – २२:४७ से ००:१०*
*मेष – ००:१० से ०१:४४*
*वृषभ – ०१:४४ से ०३:३९*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*पञ्चक रहित मुहूर्त*
*मृत्यु पञ्चक – ०५:२३ से ०५:५७*
*अग्नि पञ्चक – ०५:५७ से ०८:१९*
*शुभ मुहूर्त – ०८:१९ से १०:३८*
*रज पञ्चक – १०:३८ से १२:५६*
*शुभ मुहूर्त – १२:५६ से १५:१७*
*चोर पञ्चक – १५:१७ से १७:३६*
*शुभ मुहूर्त – १७:३६ से १८:४४*
*रोग पञ्चक – १८:४४ से १८:५९*
*शुभ मुहूर्त – १८:५९ से १९:४०*
*मृत्यु पञ्चक – १९:४० से २१:२१*
*अग्नि पञ्चक – २१:२१ से २२:४७*
*शुभ मुहूर्त – २२:४७ से ००:१०*
*मृत्यु पञ्चक – ००:१० से ०१:४४*
*अग्नि पञ्चक – ०१:४४ से ०३:३९*
*शुभ मुहूर्त – ०३:३९ से ०५:२३*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*आज का सुविचार*
⛳🔱😊🙏🏻⚜️🕉️
*घमण्डी के लिए कहीं कोई ईश्वर नहीं, ईर्ष्यालु का कोई पड़ोसी नहीं,एवम् क्रोधी का कोई मित्र नहीं॥*😊✅
*आज का राशिफल*
*🐐🐂💏💮🐅👩*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)*
*आपका आज का दिन अशुभ रहेगा। सेहत अस्थिर रहने से कार्यो को उत्साह से नहीं कर पाएंगे। थोड़े कार्य में ही थकान अनुभव होगी। आर्थिक विषयो को लेकर बेचैनी रहेगी। सरकार विरोधी अन्यथा अन्य कोई भी अनैतिक कार्य मान हानि करा सकता है। कुछ समय घर के बुजुर्गो के पास व्यतीत करें लाभ होगा। आज कोई वित्तीय लेनदेन अथवा उधारी ना करें। आलस्य अधिक रहेगा।*

*वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
*आज का दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। घरेलु अथवा सामाजिक कार्यो के कारण आज कार्य क्षेत्र पर अधिक समय नहीं दे पाएंगे। परिवार रिश्तेदारी में मांगलिक कार्यक्रम होंगे। आज धन की आमद कामचलाऊ होगी आय की अपेक्षा व्यय अधिक रहेगा। व्यस्त दिनचर्या के कारण संध्या के आसपास सेहत भी ख़राब हो सकती है सावधान रहें। आज कोई बड़ा निर्णय सोच समझ कर ही लें। दुर्व्यसनों से बचें।*

*मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)*
*आज दिन भर परिस्तिथिया आपके पक्ष में रहेंगी। स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा। सरकारी कार्यो में भी सफलता मिलने की अधिक सम्भवना है। सरकारी कर्मचारियों को पद अथवा धन लाभ होगा। रिश्तेदारो के ऊपर खर्च भी करना पड़ेगा। घर में परिजन आप से कुछ आशा रखेंगे। व्यापारियों को आज थोड़े विलम्ब से धन लाभ होगा। यात्रा आनंददायक रहेगी।*

*कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
*आज का दिन आप आनंद में बितायेंगे। आज आध्यत्म में विशेष रूचि रहेगी। पूजन-सत्संग का आयोजन करेंगे। शुभ धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते है। उगाही से लाभ होगा। परिजनों के साथ प्रेम भरा व्यवहार मिलेगा। कार्य क्षेत्र पर स्त्री का सहयोग मिलेने से धन लाभ होगा। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति करेंगे। सपनो की दुनिया को छोड़ आज यथार्थ में जियेंगे।*

*सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
*आज के दिन भी आपको प्रतिकूल परिस्थितयो का सामना करना पड़ेगा। शारीरिक शिथिलता रहने से कार्य क्षेत्र पर उदासीनता रहेगी। छोटी-छोटी बातों पर क्रोध आएगा जिससे स्नेहीजन आज आपके व्यवहार के कारण दूरी बना सकते है। आज लगभग सभी कार्यो में विलम्ब होगा। किसी श्रेष्ठ व्यक्ति से अनबन होने की संभावना है। आज मौन रहने से कई समस्याओं से बचेंगे। किसी भी कार्य में जोखिम ना ले।*

*कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
*आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा। आज प्रत्येक क्षेत्र में विरोधी परास्त होंगे। सोची हुई योजनाए कुछ देर से लेकिन सफल अवश्य होंगी सामाजिक मान-सम्मान भी बढेगा। व्यापार विस्तार अथवा नए कार्य का आरंभ लाभदायक सिद्ध होगा। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। किसी परिचित से लंबे समय बाद भेंट से हर्ष एवं लाभ होगा। परिवार के ऊपर खर्च करेंगे दाम्पत्य सुख मिलेगा।*

*तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
*आज का दिन आपके लिये मिला जुला फल देगा। आज वैसे तो आपका आपके व्यवहार स्थिर रहेगा लेकिन किसी की के गलती करने पर एकदम से उग्र हो जायेंगे जिससे घर बाहर का वातावरण अशान्त बन सकता है। आज अपना काम निकालने के लिए वाणी को संयमित रखे अन्यथा लाभ की जगह मान हानि हो सकती है। कार्यो में विलम्ब होगा सरकारी कार्य लंबित रहेंगे। कार्य क्षेत्र में नीरसता रहेगी। धन को काम से ही खर्च करें। कार्यो में जोखिम ना लें।*

*वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
*आपका आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। कार्य क्षेत्र पर परिश्रम के अनुरूप लाभ होगा लेकिन आकस्मिक खर्च परेशान कर सकते है। समाज में छवि में सुधार आएगा लेकिन आज किसी से धन की उगाही के कारण विवाद भी हो सकता है। घर में स्थिति सामान्य रहेगी पारिवारिक सदस्यों के साथ भावनात्मक सम्बन्ध रहेंगे। आज आकस्मिक यात्रा के योग बन सकते है यथा संभव इससे बचे अन्यथा बीमार पड़ सकते है। जोड़ो से सम्बंधित परेशानी हो सकती है।*

*धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)*
*आज का दिन भी आपके लिए विषम फलदायक रहेगा। पारिवारिक कलह से आज मन ग्लानि से भरा रहेगा। संतानों का उद्दण्ड व्यवहार व्यथित करेगा। कार्य के प्रति उत्साह की कमी रहने से अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा। आवेश से बचें अन्यथा संबंधों में कड़वाहट आ सकती है। सेहत में आकस्मिक गिरावट आने से अशान्त रहेंगे। काल से बुद्धि विवेक जाग्रत होगा आज धैर्य से दिन बिताएं।*

*मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)*
*आज का दिन आप सुख-शांति से व्यतित करेंगे। स्वास्थ्य आज उत्तम रहेगा।आज आपके महत्त्व पूर्ण कार्य आसानी से सफल होंगे धन लाभ जरूर होगा। आत्म विश्वास बढ़ेगा। घर के बुजुर्गो का आशीर्वाद मिलेगा। धार्मिक यात्रा की योजना बनाएंगे। पारिवारिक वातावरण आनंददायक रहेगा। कार्य क्षेत्र की व्यस्तता के कारण मनोरंजन का आनंद ख़राब होगा।*

*कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
*आज का दिन भी आपके लिए संतोष जनक रहेगा दिन के आरम्भ में स्वास्थ्य नरम रहने से घर एवं कार्य क्षेत्र का वातावरण अस्त-व्यस्त रहेगा। महत्त्वपूर्ण कार्य अधूरे रहने से धन सम्बंधित समस्या बनेगी। बुजुर्गो का सहयोग मिलने से मन को राहत मिलेगी। आज सरकारी कार्यो विशेष कर कागजातों को सावधानी से रखें। कार्य क्षेत्र से आज अवकाश करने का मन करेगा आज मेहनत में कसर ना रखे आने वाला दिन लाभदायक बनेगा। दवा से एलर्जी हो सकती है।*

*मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
*आज का दिन आपके लिये शुभ फल प्रदान करने वाला रहेगा। आज आप अपने कार्यो को उत्साह से निर्धारित समय पर पूर्ण कर पाएंगे। जिससे हर क्षेत्र में प्रशंशा के पात्र बनेंगे। धन की आमद अकस्मात होने से आश्चर्य चकित होंगे। आकस्मिक यात्रा के योग बन सकते है। परिवार में निकटता का आभास होगा। संध्या के समय पेट सम्बंधित परेशानी हो सकती है। खान-पान संयमित रखें।*
▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬
न धर्मशास्त्रं पठतीति कारणं, न चापि वेदाध्यनं दुरात्मनः।
स्वभाव एवान्न तथातिरिच्यते, यथा प्रकृत्या मधुरं गवां पयः।।
*बाबा भोलेनाथ जी की जय*
_*⛳⚜️सनातन धर्मरक्षक समिति*_⚜⛳

जब मर्यादाओं को भंग किया जाता है तभी विनाश की सृष्टि हम उत्पन्न करते हैं ..और वही आज हम कर रहे हैं ।

पति पत्नी का संभोग एक मर्यादित क्रिया होनी चाहिये न कि उच्छृंखल..

ऋषि कश्यप , संध्या में यज्ञ शाला में अग्निहोत्र कर रहे थे । उनकी पत्नी “ दिति “ यज्ञशाला में पहुँचकर ऋषि कश्यप से उसी समय काम क्रीड़ा करने को बोली ।

कश्यप ऋषि ने समझाया कि यह संध्या काल है और यज्ञशाला का स्थान है अतः काम क्रीड़ा के लिये न तो उपयुक्त स्थान है और न ही समय अतः अभी थोड़ा संयम रखो ।

दिति नहीं मानी और उसी यज्ञशाला में संध्या के समय जब शिव के गण विचरण कर रहे काम क्रीड़ा के लिये विवश कर दिया ।

परिणाम क्या हुआ ? हिरण्यकस्यपु और हिरण्याक्ष नामक दैत्यों का जनम ..

आज जिस प्रकार हम उच्छृंखलता की ओर बढ़ रहे हैं और वह भी आधुनिकता के नाम पर तो अंततः हम स्वयम हिरण्यकस्यपु और हिरण्याक्ष जैसी संतानों को ही उत्पन्न करेंगे तथा और रसातल में जायेंगे ।

सनातन हिन्दू धर्म के महान दृष्टिकोण को समझने के लिये एक कथा पढ़ें .

राम रावण का युद्ध समाप्त हो चुका था । सीता जी को पालकी जिसमें पर्दे लगे हुये थे ,में बैठाकर , राजा विभीषण के सैनिक सीता जी को राम के पास ला रहे थे ।

वानरों की भारी भीड़ सीता जी को देखने के लिये उत्सुक थी पर विभीषण के सैनिक उन्हें दूर हटा दे रहे थे ।

श्री भगवान को पता चला …

उन्होंने कहा कि सीता को पालकी से और पालकी के पर्दे से बाहर निकालो..

सीता को पैदल आने दो और वानरों को सीता जी को देखने दो ..

स्त्री हो या पुरुष उनको केवल एक पर्दे की आवश्यकता होती है “ वह है आचरण का पर्दा “ । यह है भगवान की वाणी ।
यही ह सनातन का संदेश।

यदि आचरणहीन हो गये तो किसी कपड़े से शरीर को नहीं ढक सकते हो।

अतः मंदिरों तथा तीर्थयात्रा में जो उच्छृंखलता हो रही है उसे समाज रोके क्योंकि ऐसे उच्छृंखल केवल राक्षसों को पैदा करेंगे और समाज का नाश करेंगे ।

नोटः इस पोस्ट में संयम और आचरण पर लिखा है अतः टिप्पणियाँ इसी संबंध में सीमित रहें ।

पोस्ट साभार – भाई राज शेखर तिवारी जी

*घर में घुस के मारेंगे: छह देशों में फैले खालिस्तानियों पर एक्शन का बना प्लान, 20 आतंकियों की लिस्ट तैयार*

*NIA, IB और राज्यों की पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियों ने एक डोसियर तैयार किया. जिसका मकसद यह है कि विदेशों में बैठे खालिस्तानियों पर चुन-चुन कर कार्रवाई हो. हाल ही में UK, USA और कनाडा के दूतावास में हुए हमले के मामले में NIA ने प्रो- खालिस्तानी और खालिस्तानी आतंकियों की पूरी लिस्ट तैयार की.*

*लिस्ट में किसके-किसके नाम*

*(1)* ~गुरपतवंत सिंह पन्नू -अमरीका~

*(2)* परमजीत सिंह पम्मा- ब्रिटेन

*(3)* वाधवा सिंह बब्बर उर्फ चाचा- पाकिस्तान

*(4)* कुलवंत सिंह मुठड़ा- ब्रिटेन

*(5)* जे इस धालीवाल -अमरीका

*(6)* सुखपाल सिंह-ब्रिटेन

*(7)* हरप्रीत सिंह उर्फ राना सिंह-न्यूयॉर्क अमरीका

*(8)* सरबजीत सिंह बेनूर-ब्रिटेन

*(9)* कुलवंत सिंह उर्फ कांता-ब्रिटेन

*(10)* हारजप सिंह उर्फ जप्पी सिंह- कैलिफोर्निया (अमरीका)

*(11)* रणजीत सिंह नीता-लाहौर पाकिस्तान

*(12)* गुरमीत सिंह उर्फ बग्गा उर्फ बाबा

*(13)* गुरप्रीत सिंह उर्फ बागी- ब्रिटेन

*(14)* जसमीत सिंह हक़ीमजादा- दुबई ड्रग स्मगलर

*(15)* गुरजंत सिंह ढिल्लन- ऑस्ट्रेलिया

*(16)* लखबीर सिंह रोड़े- यूरोप कनाडा

*(17)* अमरदीप सिंह पूरेवाल- कैलिफोर्निया अमरीका

*(18)* जतिंदर सिंह ग्रेवाल-कनाडा

*(19)* दुपिंदर जीत -ब्रिटेन

*(20)* एस. हिम्मत सिंह-न्यूयॉर्क अमरीका

*(21)* अर्शदीप -कनाडा

*सबसे आगे हिंदुस्तानी! कनाडा में खालिस्तानी आंदोलन को पड़ा ‘भारतीय तमाचा’, हर तरफ दिखा तिरंगा*

■ विदेशों में भारतीय दूतावास पर जिस तरीके से खालिस्तानी आतंकी इस समय हमला करने में जुटे हुए हैं, ऐसे में भारतीय खुफिया एजेंसी और एनआईए (NIA) ने इन खालिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई का पूरा मन बना लिया है.

■ इस लिस्ट का बनाने का मकसद यह है कि इन खालिस्तानी आतंकवादियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके.

■ विदेशों में बैठे सिख फॉर जस्टिस (SFJ), बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI), खालिस्तानी लिबरेशन फोर्स (KLF), खालिस्तान टाइगर फोर्स (KT F), खालिस्तान ज़िंदाबाद फोर्स (KZF), खालिस्तान कमांडो फ़ोर्स (KCF) इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) और दल खालसा इंटरनेशनल (DKI) के सदस्यों की लिस्ट तैयार की गई है.

■ हाल ही में एनआईए ने लंदन में भारतीय दूतावास पर हुए हमले के मामले में केस भी दर्ज किया है और 45 से ज्यादा लोगों की तस्वीरें जारी कर उनके बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की है. यही नहीं एनआईए की टीम ने ब्रिटेन में जाकर दूतावास का ग्राउंड इन्वेस्टिगेशन भी किया है.

■ NIA की 5 सदस्यीय टीम जल्द ही 17 जुलाई के बाद अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) जाएगी. यहां NIA कांसुलेट में हुए हमले की जांच करेगी. एनआईए ने हाल ही में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के भारतीय कॉन्सुलट में हमले के मामले की जांच पर एफआईआर दर्ज की है.

https://www.aajtak.in/amp/india/news/story/nia-and-ib-prepare-list-of-kashmiri-and-khalistani-terrorists-lclg-1731268-2023-07-07

*कनाडा में इंडियन कॉन्सुलेट के बाहर करीब 250 खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने झंडे लहराए और नारे भी लगाए। इसके जवाब में भारतीय समुदाय के लोग भी तिरंगा लेकर वहां मौजूद रहे। उन्होंने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। इस दौरान उनके हाथ में तख्ती पर ‘खालिस्तानी सिख नहीं होते’ स्लोगन लिखा हुआ था। भारतवंशियों के प्रदर्शन और नारेबाजी के आगे खालिस्तानियों की रैली फीकी पड़ गई।*(साभार)