ये घाटे का सौदा तो है ही उत्तराखंड के साथ धोखा है माननीय

आज आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने  हरिद्वार में  अपनी पर्यटन मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा के साथ  100 कमरों के  एक  बहुत भव्य होटल का शिलान्यास किया इसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को भी बुलाया गया था  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  आज के इस भूमि पूजन को  अपनी उपलब्धियों में गिना रहे हैं उनका कहना है कि उत्तराखंड को  18 सालों से विवाद पर चल रहा  होटल अलकनंदा मिल गया है लेकिन इसके बदले  उन्होंने करीब दुगनी कीमत की भूमि  उत्तराखंड उत्तर प्रदेश को एक तरह से गिफ्ट कर दी है  और बदले में  एक पुराना होटल जो कि उत्तराखंड की ही भूमि में है  वह लिया  उत्तराखंड के लोग इस सौदे को लेकर  खासे नाराज हैं  और कह रहे हैं कि “त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड राज्य के साथ घाटे और धोखेबाजी का सौदा किया है। अलकनंदा होटल जो राज्य का ही था, जो 13 हजार वर्गफीट मे हैं को लेने के बदले उत्तर प्रदेश को.उसी स्थान पर 87 हजार वर्ग मीटर जमीन दे दी है। उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में एक ही परिवार के भाईयों के बीच संमत्ति का बंटवारा होता तो जो बड़ा भाई. होता उसको कुछ ज्यादा दिया जाता है और बाकी सभी को बराबर हिस्सा दिया जाता है।लगता इसी परंपरा को निभाते हुए उन्होंने अपने बड़े भाई उत्तर प्रदेश को करोड़ों की जमीन गिफ्ट की हो। अब कहां हैं विपक्ष उत्तराखंड के फील्ड मार्शल और आंदोलनकारी” लेकिन इस मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अलकनंदा सहित अनेक मामलों में उत्तराखंड का पक्ष मजबूत हुआ है।