नये मोटर वाहन अधिनियम 2019 में अभी कुछ जोड़ घटाना बाकी है

 हरीश मैखुरी

?नये मोटर वाहन अधिनियम में ड्राइवर की गलती से एक्सिडेंट होने पर एक भी व्यक्ति की मौत या गंभीर रूप से घायल होने या अपंग बनाने पर ड्राईवर का निजी या कामर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस सदैव के लिए तत्काल निरस्त होने चाहिए, और इलाज का सारा खर्च बीमा कंपनी के साथ ही ड्राईवर पर भी फिक्स हो। जो कि नहीं है। अन्यथा ड्राईवर के रूप में यमराज कई जिंदगियां लील कर भी फर्राटे भरते रहेंगे।
? कामर्शियल वाहन चलाने के लिए तीन से छ माह की और निजी वाहन के लिए एक माह की ड्राइविंग ट्रेनिंग अनिवार्य करें। इसके लिए देशभर में ड्राइवरों के लिए सचमुच के ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोले जांय। इससे नये रोजगार भी सृजित होंगे। अभी तो सारे कामर्शियल ड्राईवर गाड़ी धोने वाले ही बनते हैं जिनको गाड़ी चलाना तो दूर हार्न बजाने की भी तमीज नहीं होती। रेलवे क्रासिंग पर इसके दृश्य देखे जा सकते हैं। ऐसे ही अनट्रेन ड्राईवर 99% दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार होते हैं।
?जुर्माने की राशि भी केवल ईचालान से जमा हो, जो आनलाइन या सार्वजनिक बैंक में जमा हो न कि पुलिस या कोर्ट में जमा करने का झंझट, अन्यथा यह एक नये भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे सकता है। 

?पर्यावरण प्रदूषण मानकों को शख्ती से लागू किया जा सकता है। भारी मात्रा में जहरीला धुंआ छोड़ने वाले वाहनों के लिए नियमित चैकिंग और व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस न होने पर भी जुर्माने का प्रावधान होना चाहिए। 

?सड़क खराब होने से होने वाले एक्सिडेंट और लेट लतीफी के लिए सम्बंधी विभाग को जिम्मेदार बनाते हुए जुर्माना लगना चाहिए।। 

?जबकि बीमा, ड्राईविंग लाईसेंस, बिना सीटबैल्ट या बिना हेल्मेट और मोबाइल उपयोग जैसी सामान्यत: होने वाली मानवीय त्रुटि या भूल पर शुल्क कम करें, जो नये नियमों में बहुत अधिक है, यूं कहें किसी लूट से कम नहीं। इसके कारण सरकार को विरोध भी झेलना पड़ सकता है।
? तेज चलाने, रफ या रैस ड्राइविंग या नशे की हालत में चलाने और अपने शार्टकट के चक्कर में ट्रैक की बजाय विपरीत दिशा में चलाने पर जुर्माना इसका भी दुगना होना चाहिए, जो अभी तक नहीं है, साथ ही नियमित चैकिंग व्यवस्था होनी चाहिए, आधे से ज्यादा अपराध तो नियमित चैकिंग से ही रूक जायेंगे। उदाहरण के लिए ट्रेफिक पर एक गाड़ी चैक हुई और पी चिदंबरम सलाखों के पीछे पंहुच गये। 

?  जो लोग पहले कहते थे “कोई नियम कायदा नहीं है सड़क  के नियम कठोर होने चाहिए” ,  नियम बनते ही तिलमिला गए हैं, ध्यान रखें  जुर्माना गाड़ी चलाने पर नहीं, आपकी सेफ्टी के लिए बनाये गये नियम तोड़ने पर है। नियम कायदे से चलें एक धेला भी जुर्माना नहीं लगेगा। 

—-हरीश मैखुरी 01-09-2019

शोशल मीडिया पर ऐसे मैसेज भी वायरल हो रहे हैं

कमाल है?

बिना हेलमेट… जुर्माना 1000/-
नो पार्किंग में पार्किंग करना… जुर्माना 3000/-
इन्सुरेंस नही है… जुर्माना 1000/-
शराब पी कर वाहन चलाना… जुर्माना 10000/-
नो एंट्री में वाहन चलाना… जुर्माना 5000/-
मोबाईल फोन पे बात करना… जुर्माना 2000/-
प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं… जुर्माना 1100/-
ट्रिपल सीट ड्राइविंग… जुर्माना 2000/-

लेकिन खराब सिग्नल… कोई जिम्मेदार नहीं है!
सड़क पर गड्ढ़े… कोई जिम्मेदार नहीं है!
अतिक्रमित फुटपाथ… कोई जिम्मेदार नहीं है!
सड़क पर रोशनी नहीं… कोई जिम्मेदार नहीं है!
सड़क पर कचरा बह रहा है…कोई जिम्मेदार नहीं है!
सड़कों पर लाइट के खंभे नहीं… कोई जिम्मेदार नहीं है!

खुदी सड़क कोई मरम्मत नहीं… कोई जिम्मेदार नहीं है!

गड्ढों में गिर कर आप गिरो चोटिल हो जाएँ… कोई जिम्मेदार नही है!

आवारा गायें जानवर टकरा जाए कुत्ता काट ले… कोई जिम्मेदार नहीं!

ऐसा लगता है कि जनता ही एकमात्र अपराधी है और जुर्माना देने के लिए उत्तरदायी है। प्रशासन, निगम और सरकार कोई जिम्मेदार नहीं है। उनके लिए कोई नियम लागू नहीं होते हैं। वे किसी भी चूक के लिए कभी ज़िम्मेदार नहीं हैं।
क्या उन्हें दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए ????

नागरिक केवल काम करेंगे… दर्द का सामना करेंगे… कर चुकाना होगा… जुर्माने का भुगतान करेगा… सरकार की जेब भरें… और उन्हें फिर से सत्ता में वोट दें !

होना तो यह भी चाहिए:-

खराब सिग्नल… संबंधित जिम्मेदार अधिकारी, जुरमाना 10000/-
सड़क पर गड्ढ़े… संबंधित जिम्मेदार अधिकारी जुरमाना 20000/-
अतिक्रमित फुटपाथ… संबंधित जिम्मेदार अधिकारी जुरमाना 20000/-
सड़क पर रोशनी नहीं…
जिम्मेदार JE जुरमाना 25000/-
सड़क पर कचरा बह रहा है…संबधित जिम्मेदार अधिकारी, जुरमाना 25000/ह
सड़कों पर लाइट के खंभे नहीं… संबंधित जिम्मेदार अधिकारी, जुरमाना 30000/-

खुदी सड़क कोई मरम्मत नहीं… संबंधित जिम्मेदार अधिकारी, जुरमाना 50000/-

गड्ढों में गिर कर आप गिरो चोटिल हो जाएँ… संमबनधित जिम्मेदार अधिकारी, जुरमाना=दवा का पूरा खर्चा +5000/-रोज(जब तक ठीक ना हो)

आवारा गायें जानवर टकरा जाए कुत्ता काट ले… संबनधित जिम्मेदार अधिकारी के पेट में 14 injection

आप लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकी यह बात उन्हें भी पता चले जिन्होंने सिर्फ नागरिकों को हर बात के लिए जिम्मेदार समझा है ।

आप लोगों से निवेदन है कि इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकी यह बात उन्हें भी पता चलनी चाहिए जिन्होंने यह नियम बनाया है।