दुनियां के सबसे कुशल टनल भू वैज्ञानिक ऑस्ट्रेलिया के अर्नोल्डडिस्क ने उत्तरकाशी पंहुच कर कार्य आरंभ करने से पहले टनल में फंसे 41 लोगों की कुशलक्षेम हेतु स्थान देवता की अराधना की, टनल में फंसे श्रमिकों के वीडियो चित्र भी दिखे

दुनियां के सबसे कुशल टनल भू वैज्ञानिक ऑस्ट्रेलिया के #अर्नोल्डडिस्क उत्तरकाशी पहुँच चुके हैं, कार्य करने से पूर्व छेत्रपाल देवता बोखनाथ जी की पूजा की। सिर जमीन पर लगा कर प्रणाम किया। #अर्नोल्डडिस्क उत्तरकाशी मे टनल कार्य कर चुके है देवभूमि मे रहने की वजह से वो भी जानते हैं, कि इस भूमि से देवताओं की मान्यता कितनी है। बेहराल 6 इंच का पाइप अंदर तक पहुँचा दिया जा चुका है । मजदूरों को अब पका हुआ भोजन मिल पायेगा, #अर्नोल्डडिस्क ने साफ कहा है उनको निकालने के लिए हाथ से भी मिट्टी खोदनी पड़ सकती है ,उनके द्वारा 6 दिन का समय माँगा गया है, उनके आने से सबकी जान मे जान आयी है, क्योकि वो हिमालय की मिट्टी मिट्टी जानते है और टनल कार्य मे उन्हें महारथ हासिल है। भगवान बौखनाथ देव से सभी श्रमिकों के सकुशल लौटने की प्रार्थना करते हैं 🔱🙏वहीं आज टनल में फंसे श्रमिकों की कुशलक्षेम की जानकारी व वीडियो देखने को मिल रहे हैं। इससे परिजनों को आश्वस्त किया गया है।