श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू, भकुंट भैरवनाथ के कपाट कल शनिवार को होंगे शीतकाल हेतु बंद, 🪔पांच दिवसीय दीपावली महोत्सव मुहूर्त🪔

श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू, भकुंट भैरवनाथ के कपाट कल शनिवार को होंगे शीतकाल हेतु बंद

श्री केदारनाथ: 10 नवंबर। श्री केदारनाथ धाम के कपाट 15 नवंबर प्रात: को शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे। इसी क्रम में केदारपुरी में स्थित बाबा केदार के रक्षक द्वारपाल माने जाने वाले भकुंट भैरव नाथ जी के कपाट शनिवार 11 नवंबर को पूजा-अर्चना व यज्ञ- हवन के पश्चात शीतकाल हेतु अपराह्न तीन बजे बंद हो जायेंगे। इस दौरान केदारनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। शाम 4 बजे फिर से मंदिर को दर्शनों के लिए खोला जाएगा।

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि केदारनाथ धाम में स्थित बाबा भैरवनाथ जी के कपाट बंद होने के बाद श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने तक श्री केदारनाथ यात्रा चलती रहेगी।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कल शनिवार को दोपहर 12 बजे तक भगवान केदारनाथ के दर्शन होंगे। उसके पश्चात मंदिर की साफ सफाई के बाद मंदिर दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा तथा अपराह्न 1 बजे मंदिर समिति के पुजारी, धर्माचार्य, वेदपाठी, अधिकारीगण एवं तीर्थ पुरोहित भैरवनाथ जी के कपाट बंद करने हेतु भैरव शिला को प्रस्थान करेंगे।

इस अवसर पर भैरवनाथ जी का आव्हान किया जायेगा। पूजा-अर्चना यज्ञ-हवन के बाद दिन में तीन बजे श्री भैरवनाथ जी के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे। तत्पश्चात श्री केदारनाथ मंदिर में चार बजे से दर्शन शुरू हो जायेंगे तथा शाम की आरती पूर्ववत चलती रहेगी।

🪔पांच दिवसीय दीपावली महोत्सव मुहूर्त🪔
=====================
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔
*दिनांक १० से १५ नवम्बर -२०२३*
====================
इस बार दीपोत्सव का त्यौहार छः दिवस का मनाया जाएगा।

*धन त्रयोदशी*
===============
*१० नवम्बर २०२३ शुक्रवार*
===================
यम दीपदान, धन्वंतरी पूजन
शुभ समय – प्रातः ०६ बजकर ३८ मिनिट से प्रातः १० बजकर ४८ मिनिट तक।
दोपहर १२ बजकर ११ मिनिट से दोपहर ०१ बजकर ३४ मिनिट तक।
शाम ०४ बजकर २० मिनिट से शाम ०५ बजकर ४८ मिनिट तक।
रात ०८ बजकर ५७ मिनिट से रात १० बजकर ३४ मिनिट तक।

*रूप चतुर्दशी*
==============
११ नवम्बर २०२३
=============
चतुर्दशी तिथि ११ नवम्बर २०२३ को दोपहर ०१ बजकर ५८ मिनिट से है, इसलिए अभ्यंगन तेल उबटन स्नान १२ नवंबर २०२३ प्रातः काल में होगा।

*🪔दीपावली पूजन मुहूर्त*
===================
*१२ नवम्बर २०२३ रविवार*
====================
पूजन शुभ समय – प्रातः ०८ बजकर ०२ मिनिट से दोपहर १२ बजकर ११ मिनिट तक।

दोपहर ०१ बजकर ३३ मिनिट से दोपहर ०२ बजकर ५७ मिनिट तक।
शाम ०५ बजकर ४२ मिनिट से रात १० बजकर ३४ मिनिट तक।
स्थिर लग्न में लक्ष्मी पूजन समय –
स्थिर वृश्चिक लग्न प्रातः ०७ बजकर १५ मिनिट से प्रातः ०९ बजकर ३३ मिनिट तक।
स्थिर कुम्भ लग्न – दोपहर ०१ बजकर २१ मिनिट से दोपहर ०२ बजकर ५० मिनिट तक।
स्थिर बृषभ लग्न – शाम ०५ बजकर ५२ मिनिट से रात ०७ बजकर ४८ मिनिट तक।
स्थिर सिंह लग्न – रात १२ बजकर २३ मिनिट से रात ०२ बजकर ५० मिनिट तक।

*विशेष-*
=======
*१३ नवम्बर २०२३*
=============
सोमवार को केवल देवपितृ कार्य के लिए सोमवती अमावस्या का पर्व रहेगा।

*गोवर्धन पूजन मुहूर्त*
———————–
*१४ नवम्बर २०२३*
==============
गोवर्धन अन्नकूट उत्सव –
शुभ समय – प्रातः ०९ बजकर २६ मिनिट से दोपहर ०१ बजकर ३४ मिनिट तक।
दोपहर ०२ बजकर ५६ मिनिट से शाम ०४ बजकर १९ मिनिट तक।
रात ०७ बजकर १९ मिनिट से रात ०८ बजकर ५७ मिनिट तक।

*भाई दूज (यम द्वितीया)*
====================
*१५ नवम्बर २०२३ मुहूर्त*
===================
यह त्यौहार भाई बहन के स्नेह का प्रतीक है। इस दिन बहन भाई को भोजन कराती है।
शुभ समय – प्रातः ०६ बजकर ४१ मिनिट से प्रातः ०९ बजकर २६ मिनिट तक।

प्रातः १० बजकर ४९ मिनिट से दोपहर १२ बजकर ११ मिनिट तक।*
दोपहर ०२ बजकर ५६ मिनिट से शाम ०५ बजकर ४१ मिनिट तक।
रात ०७ बजकर १९ मिनिट से रात १२ बजकर १२ मिनिट तक।