नया इतिहास रचने का नाम है नरेन्द्र मोदी – अंग्रेजों की बनाई संसद को टाटा बाय बाय भारत वर्ष ने धारण की भारतीय शैली की अद्वतीय भव्य भारतीय संसद, संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह’ नामक जिस कीड़े से भारत 74 वर्ष पीड़ित था उसे भी देश छोड़ने के आदेश

✍️हरीश मैखुरी

लगभग 1200 करोड़ रुपये के संसद भवन में आज 19 सितंबर 2023 से इसमें संसद की कार्यवाही शुरू हो गयी है। चार मंजिला इस नए संसद भवन में सुरक्षा की दृष्टि से कई प्रबन्ध किए गए हैं. इसमें छह प्रवेश द्वार हैं, जिनमें से तीन अश्व, गज और गरुड़ गेट औपचारिक द्वार हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते 10 दिसंबर, 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी और तीन वर्ष से कम समय में यह बनकर तैयार खड़ा है. 64,500 वर्ग मीटर में फैली इस चार मंजिला त्रिमिती आकार के अद्वतीय भवन का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स ने किया। आज से संसद के नए भवन (New Parliament) में काम-काज शुरू हो गया. दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी को प्रणाम करते हुए राष्ट्र निर्माण हेतु सभी आवाह्न किया और महिला आरक्षण विधेयक संसद में प्रस्तुत किया, वहीं 2 बजकर 15 मिनट पर राज्यसभा में कार्यवाही हुई. नए संसद भवन में कुल 1280 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है। क्या आप जानते हैं कि इस अत्याधुनिक और पहले से विशाल एरिया में फैले नए संसद भवन की डिजाइन भी अद्वतीय अद्भुत और दृश्यावली मोहक है। 

नए भवन में इतने सदस्यों के बैठने की व्यवस्था

सबसे पहले बात कर लेते हैं नए संसद भवन की इमारत के बारे में, तो बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इसी वर्ष मई महीने में इस नए संसद भवन का उद्घाटन किया था। विशाल भवन में लोकसभा कक्ष में 888 सदस्य और राज्यसभा कक्ष में 300 सदस्य आराम से बैठ सकते हैं. अगर दोनों सदनों की संयुक्त बैठक होने की स्थिति में लोकसभा कक्ष में कुल 1280 सदस्य बैठ सकते हैं।

971 करोड़ रुपये का था ये प्रोजेक्ट 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते 10 दिसंबर, 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी और तीन साल से कम समय में यह बनकर तैयार खड़ा है. 64,500 वर्ग मीटर में फैली ये चार मंजिला इमारत त्रिकोणीय आकार की है. एरिया के दृष्टिकोण से  देखें तो ये पुराने संसद भवन से करीब 17,000 वर्ग मीटर बड़ा है. इसके साथ ही इसे अत्याधुनिक तकनीक से तैयार किया गया और इस पर भूकंप का असर नहीं होगा. इसकी आधारशिला रखी गई थी, तो इसे बनाने का प्रोजेक्ट Tata Projects को दिया गया था और इसके निर्माण में आने वाली अनुमानित लागत 971 करोड़ रुपये तय की गई थी। 

संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह’ नामक जिस कीड़े से भारत 74 वर्ष पीड़ित था उसे भी देश छोड़ने के आदेश।

*भारत पिछले 74 वर्ष से एक कीड़े से पीड़ित था,**जिसका नाम है… *संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह*।
*अब इसे मोदी सरकार ने समाप्त कर दिया।*
*विदेश मंत्री एस जयशंकर जी ने इसमें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।*
*केवल 30 मिनट में इस पूरी समिति को अगले दस दिनों के भीतर भारत छोडने का आदेश दे दिया गया!**74 वर्ष = 30 मिनट* इति सिद्धम।

*संयुक्त राष्ट्र की एक समिति संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह को भारत ने भारत से बाहर का रास्ता दिखा दिया है!*
*यह कमेटी 1948 से भारत में काम कर रही थी और कश्मीर मसले पर भारत और पाकिस्तान के रवैए खासकर खुद भारत के रवैए पर पैनी नजर रख रही थी!*
*काम करने, घूमने, रहने, खाने-पीने, उठने-बैठने का सारा खर्च भारत उठा रहा था!*
*इस कमेटी ने भारत के खिलाफ काफी कड़े बयान दिए थे। उन्होंने कश्मीर को द्विपक्षीय मामला न बनाकर त्रिपक्षीय घोषित करने की कोशिश की और साथ ही भारत पर गंभीर आरोप लगाए जैसे “भारत हमारे, भारत और पाकिस्तान के बीच संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह के काम में बाधा डाल रहा है ताकि समिति ठीक से काम न कर सके”।*
*समिति यहीं नहीं रुकी… उन्होंने आगे कहा “वह राशि जो भारत हमें देता है हमारे खर्चों को कवर नहीं करता है।*
*इसलिए भारत को हमारे भत्ते और खर्च बढ़ाने होंगे और भारत को इसका भुगतान करना होगा!”*

*ऐसा हुआ कि जिस कुत्ते को हमने पाल रखा था, वह हमारा खा रहा था और हम पर ही भौंक रहा था और तो अब काटने भी लगा था।*

*इस पर भारत सरकार ने उनसे इतना ही कहा: “तुम्हारे नाटक से हमने बहुत कुछ सहा है।*
*अब तुम यहाँ से फौरन चले जाओ”।*
*”तुम्हारे लिए भारत में कोई जगह नहीं बची है!”*
*केवल 30 मिनट में मोदी सरकार ने उनका वीजा रद्द कर दिया और उन्हें भारत छोडकर तुरंत अपने देश जाने के लिए कहा…*
*अगले 10 दिनों के भीतर*

*पिछले 74 वर्षों से भारत इनमें से 40 से अधिक लोगों का खर्च वहन कर रहा था,*
*जिन्हें अब निर्वासित कर दिया गया है!*

*और आपको पता है 74 वर्ष पूर्व उन्हें कौन लाया था…?*

*कांग्रेसियों के चिचा जान “जवाहर लाल नेहरू”!*

*99% जनता को तो इसकी जानकारी ही नहीं होगी कि अंग्रेजो की एक टीम आज तक भारत पर राज कर रहीं थीं* *इन कांग्रेसियों के कारण से’*
*आज मोदी जी ने अंग्रेजो के आखिरी स्तम्भ को भी भारत से उखाड़ फेंकने का कार्य किया है। 

*🙏🙏वन्देमातरम 🙏🙏*