केरल से तत्काल सेना वापस बुलाई जाय?

केरल से तत्काल सेना वापस बुलाई जाय? हमारी सेना को सीमाओं पर देश रक्षा की ट्रेनिंग दी जाती है न कि एनडीआरफ की तरह रैस्क्यू की। वास्तव में केरल की सरकार को सैनिकों के साथ पेश आने की तमीज भी नहीं है? फेसबुक जैसे शोशल मीडिया पर खबर वायरल है कि केरल में नदी पर पुलिया निर्माण के लिए पेड़ काटने व कथित पर्यावरण की रक्षा के नाम पर सेनिकों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है, यदि इस वायरल खबर में जरा भी सच्चाई है तो ऐसे में गरीब घरों के इन बहादुर सैनिकों का अपमान और उन पर चलने वाले मुकदमें कदापि बर्दाश्त योग्य नहीं, आपदा राहत कार्य में केरल गये सैनिकों में भारी संख्या में गढ़वाल राइफल के जवान भी हैं। ऐसे हालात में गढ़वाल सहित पूरा देश चाहेगा  कि सेना वापस अपनी देश सेवा करे और केरल का काम वहां की सरकार खुद देखे। वैसे भी अब वहां पानी कम हो गया और हालात को सामान्य करना एक सतत प्रक्रिया है वहाँ के लोगों द्वारा कब्जाये गये नदी नाले खाली कराना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए तभी भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सकता है।