कभी दिल्ली में पुराने स्कूटर से दूध बेचने वाला उत्तराखंड का देव रतूड़ी आज न केवल चीन के गिने चुने उद्योग पतियों में हैं अपितु वहां के जाने माने फिल्म अभिनेता भी हैं

*विदेशों में भारत का नाम ऊंचा करने वाले उत्तराखंड के प्रवासियों में , युवा पहाड़ी देव रतूड़ी का नाम चीन में बड़े सम्मान से लिया जाता है। यह बात बहुत सारे भारत के लोगों को ज्ञात नही है, बिना कैंब्रिज में पढ़ें भी इंसान की इच्छाशक्ति बहुत कुछ कर सकती है। बिना सड़क , मूलभूत सुविधाओं वाले क्षेत्र में जन्मे देव रतूड़ी जी आज चीन में बड़े उद्योगपति हैं। दिल्ली में कभी पुराने स्कूटर को ले कर दूध बेचने वाला यह युवा अपनी मेहनत से आज दुनिया में भारत का नाम ऊंचा कर रहा है। देश और उत्तराखंड को ऐसे युवाओं पर गर्व होता है , जब चीन जैसे देश में देव रतूड़ी जैसा भारतीय सनातन धर्म का प्रचार और प्रसार करता है।चीन के होटल उद्योग में अग्रणी यह युवा उद्योगपति, चीनी फिल्मों में बहुत बड़ा स्टार भी है। जमीन से जुड़ा यह युवा सिर्फ उत्तराखंड ही नही भारत के युवाओं को भी प्रेरणा दे रहा है। आज देव रतूड़ी पांच सौ से भी अधिक भारत के युवाओं को अपने उद्योग में नौकरी दे कर, समाज के लिए आदर्श उदाहरण है। संस्कारों, इच्छाशक्ति और जमीन से जुड़े आदर्शों के धनी देव रतूड़ी पर निम्नलिखित पंक्तियां चार चांद लगा रही हैं। जब कभी मेरी देव रतूड़ी जी से बात होती है तो, अहसास होता है, कोई पहाड़ का भाई गांव में बात कर रहा है।
*देव रतूड़ी जी भारत में उत्तराखंड राज्य के टिहरी क्षेत्र के रहने वाले है , तथा चीन में स्थित एक उद्यमी और अभिनेता है। देव रतूड़ी शानक्सी प्रांत चीन में “यूएचएम” उत्तराखंड होटल मैनेजमेंट कंपनी के संस्थापक हैं, जिसके पास भारतीय सांस्कृतिक थीम रेस्तरां की श्रृंखला है, जिसे एम्बर पैलेस इंडियन कल्चरल रेस्तरां के नाम से जाना जाता है , इनके कई चायनीज़ रेस्तराँ भी है ! और कई नए प्रोजेक्टों पे काम चल रहा है !
*एम्बर पैलेस इंडियन कल्चरल रेस्तरां – दोनों प्राचीन देशों की समृद्ध और विविध संस्कृति और परंपरा को जोड़ने का काम करती है ! अंबर पैलेस में हम सभी प्रमुख भारतीय त्योहार मनाते हैं जैसे दीवाली, होली, जन्माष्टमी, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, क्रिकेट मैच, हिंदी प्रतियोगिता और साड़ी चित्रांकन प्रतियोगिता आदि।
देव रतूड़ी जी को चीन में 150 से अधिक शीर्ष मीडिया घरानों जैसे सीसीटीवी 4, सीसीटीवी 2, बीजिंग टीवी, मैंगो टीवी, जियान टीवी, शानक्सी टीवी, वॉयस ऑफ शानक्सी, सिन्हुआ न्यूज, सिचुआन टीवी, हिस्ट्री चैनल, डिस्कवरी चैनल. ग्लोबल टाइम्स, चाइना डेली, CGTN, पीपल्स डेली, “रीज़न मैं यहाँ रहता हू”, मेट्रोपॉलिटन न्यूज़ आदि अनेक न्यूज़ चैनलों द्वारा हाइलाइट किया गया है।
* विशेष बात है , देव रतूड़ी जी की जीवनी चीन के ७ वी क्लास के इंग्लिश सब्जेक्ट में पढ़ाई जाती है ! इनको कई अवार्डों के सम्मानित किया गया है ! जब मेरी रतूड़ी जी से बात होती है तो उनकी बातों से पता चलता है, उनकी आत्मा सुदूर उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में बसी है। इसलिए सनातन के इस ध्वज वाहक को सफलताएं लगातार मिलती रहती हैं।
* उनकी UHM कंपनी चीन के शानक्सी प्रांत में सबसे बड़े भारतीय कल्चरल सेंटर में से एक को खोलने के लिए शीआन सरकार और शानक्सी पर्यटन के साथ काम कर रही है। आगामी परियोजना में भारतीय थीम वाले बुटीक होटल, भारतीय योग स्कूल, भारतीय हस्तशिल्प और आयुर्वेद उत्पाद उपहार की दुकान, भारतीय स्ट्रीट फूड, आयुर्वेद स्पा, भारतीय संग्रहालय थीम वाले रेस्तरां और भारतीय मधुशाला आदि शामिल हैं। वर्षों से देव रतूड़ी जी को समृद्ध चीनी संस्कृतियों और परंपराओं की गहरी समझ है और यह गढ़वाली युवा धाराप्रवाह चीनी (मंदारिन) बोलता है। जैसे कि चीनी फिल्मों में बोलता है।चीनी फिल्मों में देव रतूड़ी जी काफी प्रसिद्ध हैं।
* चीन में एक सफल व्यवसायी के अलावा, देव रतूड़ी जी ने कई चीनी फिल्मों और टीवी श्रृंखलाओं में भी अभिनय कर चुके हैं। रतूड़ी फ़ाउंडेशन के तहत दान और सामाजिक उत्थान प्लेटफार्मों सहित विभिन्न चैनलों के माध्यम से योगदान देकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए उनकी तीव्र इच्छा है। देव रतूड़ी जी दो महान सभ्यताओं के बीच संबंधों को बढ़ाने के लिए चीन में विभिन्न सांस्कृतिक आदान-प्रदान गतिविधियों में शामिल रहे हैं। सांस्कृतिक आदान-प्रदान में उनके योगदान के कारण स्थानीय चीनी मीडिया अक्सर उन्हें “सिल्क रोड एंबेसडर” और भारत के आधुनिक संदेशवाहक कहते हैं।
*देव का कहना है कि हम भारतीय हैं जो सच्चे भारत का प्रतिनिधित्व करने और दो महान देशों को एक साथ लाने के लिए समर्पित हैं। भारत और चीन के बीच सांस्कृतिक सेतु का काम कर रहे देव रतूड़ी जी को अनंत शुभ कामनाएं। जय भारत।बंदे मातरम।