शिक्षक भर्ती घोटाला में चार फर्जी शिक्षकों के खिलाफ तहरीर

बुधवार को देहरादून में शिक्षक भर्ती घोटाले में बीईओ डोईवाला ने पुलिस को एक स्थानीय स्कूल के चार शिक्षकों के खिलाफ तहरीर दी। एसआइटी की जांच में इन शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए थे। हर्रावाला के एक स्कूल के चार शिक्षकों के प्रमाण पत्र शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही एसआइटी को फर्जी मिले थे। एसआइटी ने शिक्षा विभाग को इस मामले में मुकदमा दर्ज करने को कहा था, लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी टाल-मटोल करते रहे। बाद में शिक्षा विभाग ने एसआइटी को पत्र भेजकर पुलिस को तहरीर का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए कह दिया।

एसआइटी ने तहरीर का ड्राफ्ट शिक्षा विभाग को भेज दिया। इसके आधार पर खंड शिक्षा अधिकारी डोईवाला अनीता चैहान ने डोईवाला कोतवाली में चारों शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी। एसआइटी प्रभारी श्वेता चैबे ने बताया कि साजिश की धारा भी आरोपियों पर लगेगी। इससे चयन समिति में शामिल लोग भी आरोपी बनेंगे।