60 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया एएसआई, गिरफ्तार

 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कार्रवाई करते हुए एक सहायक पुलिस उप निरीक्षक को 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर का है। एएसआई ने यह रिश्वत एक मामले के निपटान के लिए मांगी थी। ब्यूरो की पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया कि रावतसर के सरदारपुरा गांव का निवासी परिवादी दिलीप कुमार का किसी से भूमि विवाद था।

उसके पक्ष में निपटरा कराकर कब्जा दिलाने की एवज में रावतसर थाने में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक जगदीश उससे एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था। बार बार तकाजा करने से तंग आकर दिलीप कुमार ने इसकी शिकायत करीब 15 दिन पहले ब्यूरो के बीकानेर कार्यालय में की।

उन्होंने बताया कि शिकायत का सत्यापन कराया गया तो उसमें जगदीश के 60 हजार रुपए लेने पर सहमत होने की पुष्टि हो गई। इस पर बीकानेर में ब्यूरो में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में गठित दल ने रावतसर पुलिस थाने में शुक्रवार को जगदीश को दिलीप कुमार से 60 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। टीम आरोपी एएसआई से पूछताछ कर रही है।