एक दर्जन एटीएम लुटेरो को पुलिस ने धर दबोचा

 

जिले के विभिन्न जगहों पर एटीएम लूट की लगातार हो रहीं घटनाएं मुजफ्फरपुर पुलिस के लिए सरदद्र बनी हुई थी। लेकिन शुक्रवार की सुबह पुलिस को इस मामले में लिप्त करीब एक दर्जन अपराधियो को पकड़ने में सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार सरैंया थाना क्षेत्र के छितरी बाजार स्थित इंडिकैश एटीएम मशीन को गुरुवार की देर रात हथियार बंद दर्जनों अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया। अपराधी एटीएम कक्ष से मशीन को काट कर चैकी पर लाद कर बगल के गाछी में ले जाकर उसे काटने का प्रयास कर रहे थे।

जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई। जिसके बाद सरैया, जैतपुर, करजा, पारु सहित आधा दर्जन थाने की पुलिस ने एक साथ छितरी में धावा बोला। पुलिस की तत्परता के कारण अपराधि एटीएम छोड़ फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी कर करीब एक दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार कर किया। इस बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी विवेक कुमार ने पत्रकार को बताया कि गुरुवार की देर रात करीब 15 की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने छितरी चैक स्थित एटीएम मशीन के पास धावा बोला था।

अपराधियों ने एटीएम को फाउंडेशन से काटकर चैकी पर रख घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित बगीचा (गाछी) में ले गए। जिसकी गुप्त सूचना के आधार पर सरैया थाना, पारु थाना, करजा थाना, जैतपुर ओपी, अजीजपुर पिकेट सहित जिला के कुछ वरीय पुलिस अधिकारी के साथ छापेमारी शुरू किया गया।

इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की जिसके बाद बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने करीब एक दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सरैया पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक बगीचे से एटीएम मशीन व टूटी हुई दो चैकीयो को बरामद कर लिया है। जिसके बाद सरैया पुलिस एटीएम को जब्त कर थाना ले गई और एटीएम कंपनी को मामले की सूचना दिया।