ट्रक में ले जा रहे थे 15 लाख की अवैध शराब, अचानक पुलिस को देख भागे तो पलटा ट्रक

शुक्रवार को चित्तौडगढ़-अजमेर फोरलेन मार्ग पर पुर ओवरब्रिज के निकट पुलिस की गश्त देख कर दौड़ा एक ट्रक अनियंत्रित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस टीम ने बाद में सड़क से नीचे उतर कर पलटे ट्रक में भूसी के बोरों के नीचे दबी पन्द्रह लाख रुपए की कीमत की अवैध शराब बरामद की। ये शराब हरियाणा से गुजरात की तरफ जा रही थी।

पुर थाना प्रभारी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के दिशा निर्देश पर हाइवे की गश्त व्यवस्था को और कड़ा किया गया है। शुक्रवार को थाने की पेट्रोलियम टीम पुर ओवरब्रिज के समीप गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक ट्रक अजमेर से चित्तौडगढ़ की तरफ जा रहा था। पेट्रोलियम टीम को देख कर चालक व उसके साथ घबरा गए। पुलिस को पीछे आने आशंका में चालक ने ट्रक की गति बढ़ा दी, यहां फोरलेन मार्ग पर सिक्सलेन का निर्माण कार्य शुरू होने से चालक ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख पाया। ट्रक अनियंत्रित हो कर सड़क से नीचे उतर गया और पलट गया। उसमें सवार चालक व अन्य मौके से भाग छूटे।

पुलिस टीम बाद में ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को खंगाला तो उसमें भूसी की बोरियां भरी मिली। बोरियों को हटाया गया तो इनके नीचे हरियाणा निर्मित शराब के कर्टन दबे मिले। शराब के कर्टनों को जब्त कर पुलिस थाने लाया गया। यहां बरामदशुदा कर्टन की संख्या 425 निकली। बरामशुदा अफीम की कीमत करीब पन्द्रह लाख से अधिक है। ट्रक के पासिंग नम्बर हरियाणा के है।

ट्रक में भूसी के बारों के नीचे दबाकर शराब तस्करी कर ले जाई जा रही थी। आरोपितों के पुलिस गश्त को देखकर होश उड़ गए। इस दौरा ट्रक को भगाया, लेकिन ट्रक अनियंत्रित हो कर सड़क से नीचे उतर गया और पलट गया। उसमें सवार चालक व अन्य मौके से भाग छूटे।