योगी को हटाकर किसी और की ताजपोशी भाजपा की आखरी गलती होगी, इससे इंडि गठबंधन को ही आक्सीजन मिलेगी

मुख्यमंत्री योगी को हटाने का अर्थ है भाजपा का पतन आरंभ, योगी और मोदी नहीं तो भाजपा का अस्तित्व समाप्त होना भी तय है। भाजपा को तो इन दोनों महामानवों का पूरा लाभ अपने संगठन की मजबूती और सरकार को स्थिर बनाने के लिए लेते रहना चाहिए। उत्तर प्रदेश में भाजपा की लुटिया डुबाने के लिए केशव मौर्य और बृजेश पाठक जिम्मेदार है, केशव मौर्य ने अमित शाह जेपी नड्डा को विश्वास में लिया जिससे योगी आदित्यनाथ के सुझाये प्रत्याशियों को टिकट नहीं दिए गये, और मौर्य ने जिन्हें टिकट दिलाये वे हार गये। यही नहीं उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनावों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक दो जनसभा छोड़ दें तो संगठन द्वारा जानबूझ कर 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में योगी की जनसभायें नहीं रखी गयी उन्हें राजस्थान महाराष्ट्र आदि प्रांतों में प्रचार पर लगाया गया और वाराणसी में तो हद ही हो गयी मलाहों को भड़काने का कुत्सित प्रयास किया गया जिससे मल्लाह भड़क गये और मोदी को वोट कम मिले बताया गया कि इसके पीछे भी मौर्य ही है। सुना तो यहां तक जा रहा है कि “हमें आरएसएस की आवश्यकता नहीं इसके बिना भी चुनाव जीत लेंगे” जेपी नड्डा के इस बयान के पीछे भी मोर्य ही है। फलस्वरूप आरएसएस के बहुत से महारथी इस लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए बैटिंग करते दिखे दिखे, आज भी कर रहे हैं।
केशव मौर्य योगी के विरूद्ध कोई अवसर चूकते नहीं हैं, अनेक अनर्गल आरोप लगा कर योगी के विरूद्ध पार्टी हाईकमान को भड़काने षड्यंत्र रचते रहते हैं। स्पष्ट है कि मौर्य की सारी लडाई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के लिए है। लेकिन वास्तव में देखा जाय तो मौर्य की यह जंग योगी से अधिक भाजपा के विरूद्ध जाती है। और यह व्यक्ति अंततोगत्वा भाजपा को ही लील जायेगा।
मौर्य में सांगठनिक क्षमता और उच्च स्तर पर लाईजननिंग का आर्ट है। इसलिए यदि भारतीय जनता पार्टी को अपना अस्तित्व बनाये रखना है तो मौर्य को पश्चिम बंगाल में संगठन प्रभारी बना कर में भेजे। इससे बंगाल में भाजपा का आधार बढ़ सकता है और मौर्य की वास्तविक सांगठनिक क्षमता भी पता लगेगी। इधर उतर प्रदेश में भी योगी आदित्यनाथ निझर्क होकर कार्य करेंगे तो भाजपा अगली बार प्रचंड बहुमत से जीतेगी।
योगी आदित्यनाथ एक सीधा सपाट सरल व्यक्ति है उपर वालों की चमचागीरी जानता नहीं है, बीतरागी व्यक्ति है बिना किसी स्वार्थ के पार्टी और संगठन को मजबूत कर रहा है। कूटकरण करता नहीं है, संगठन के व्यक्तियों को ठेका भी नहीं दिलाते, इसलिये एक पूरा कौकस पार्टी में योगी विरोधी अभियान छेड़े हुए है। परन्तु योगी आदित्यनाथ की फैनफोलोईंग तीस करोड़ से अधिक है। योगी को डाऊन करते ही भाजपा का भी अवसान निश्चित समझो, योगी को हटाना भाजपा की आखरी गलती तो होगी ही इससे इंडि गठबंधन को भी आक्सीजन मिलेगी✍️हरीश मैखुरी 

केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली में जो पका रहे हैं , वह आश्चर्यजनक है । यूं तो पिछले एक वर्ष से मौर्य और बृजेश पाठक दोनों ही दिल्ली में अमित शाह के दरबार में पड़े रहे हैं , लेकिन कार्यसमिति की लखनऊ बैठक में प्रकारांतर से योगी पर बरस कर उनके भाव पार्टी में और चढ़ गए हैं । मौर्य अब अमित शाह के आश्रय लेकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं । मौर्य ओबीसी कोटे से आते हैं और याद कीजिए कि यूपी में ओबीसी का वोट इस बार मोदी के बजाय सपा को गया ।

तो क्या यह केशव प्रसाद मौर्य के इशारे पर हुआ? मौर्य यूपी भाजपा के अध्यक्ष रहे हैं, संगठन पर उनका प्रभाव है , ज्ञातव्य है कि 2022 में वे खुद अपनी विधानसभा सीट हार गए थे । प्रश्न उठता है कि क्या यूपी में बीजेपी को हरवाने के लिए केशव प्रसाद ने अखिलेश से सांठगांठ की और ओबीसी वोट इंडी गठबंधन को डलवा दिया ? क्या योगी को हटाकर खुद सीएम बनने के लिए भूपेंद्र चौधरी के साथ मिलकर यह खेल मौर्य ने खेला ? क्या योगी को मुख्यधारा से हटाने के लिए अमित शाह ने खुद ही मौर्य को मोहरा बनाया ?

याद आता है केजरीवाल का एक बयान । प्रचार के लिए जमानत पर बाहर आकर उन्होंने भाषण देते हुए कहा था कि चुनाव के बाद यूपी से योगी को हटा दिया जाएगा। तब सभी ने उनका उपहास उड़ाया था। अब लगता है कि बीजेपी में यदि भीतर कुछ पक रहा था तो केजरीवाल को कैसे पता था ? कल शाम मौर्य के साथ नड्डा और अमित शाह ने दो घंटों तक क्या बातचीत की ? क्या अमित शाह में चुनाव के बाद इतनी शक्ति बची है कि वे योगी को हटा सकें ? क्या केशव प्रसाद मौर्य में योगी की नाराजगी के साथ यूपी को संभालने की ताकत है ? लगता तो नहीं था , पर दिखाई कुछ और दे रहा है ।

यूपी के लिए योगी जरूरी हैं । सच कहें तो भाजपा के पास योगी के स्तर का दूसरा नेता नहीं है । उन्हें मोदी के बाद केंद्र में पीएम पद पर लाने की अटकलों में केवल इतना दम है कि योगी युवा संत नेता हैं । अन्यथा राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी अरसे से पीएम मैटीरियल के रूप में भाजपा के पास मौजूद हैं । खैर ! ये बातें अभी दूर की कौड़ी हैं चूंकि मोदी के पास अभी पांच साल सरकार चलाने का जनादेश मौजूद है ।

केशव प्रसाद को दिल्ली क्यों बुलाया गया, उनके पीछे पीछे प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी दिल्ली क्यों आए , इसका खुलासा होने में अभी देर लगेगी । लेकिन एक बात समझ लीजिए । बीजेपी और देश की बहुसंख्यक जनता के लिए जैसे मोदी जरूरी हैं , वैसे ही यूपी के लिए योगी जरूरी हैं । चुनाव में बीजेपी बहुत जल चुकी है । ऐसे में योगी को छेड़ना आग से खेलने के समान है । बीजेपी आलाकमान लोकसभा चुनाव में काफी गंवा चुकी है । केशव प्रसाद मौर्य को ज्यादा हवा देना भाजपा के लिए एक और आत्मघाती कदम साबित हो सकता है ।

विडियो देखने के लिए और वंदे मातरम से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇

https://kutumbapp.page.link/ZV6LTEUysR7B6MtF8?ref=VK58C

🚩🌞 *सुप्रभातम्* 🌞🚩
📜««« *आज का पंचांग* »»»📜
कलियुगाब्द…………………..5126
विक्रम संवत्………………….2081
शक संवत्…………………….1946
मास………………………….आषाढ़
पक्ष…………………………….शुक्ल
तिथी…………………………द्वादशी
रात्रि 08.38 पर्यंत पश्चात त्रयोदशी
रवि………………………दक्षिणायन
सूर्योदय………प्रातः 05.52.01 पर
सूर्यास्त………संध्या 07.14.26 पर
सूर्य राशि……………………….कर्क
चन्द्र राशि……………………वृश्चिक
गुरु राशि………………………वृषभ
नक्षत्र………………………….ज्येष्ठा
रात्रि 03.16 पर्यंत पश्चात मूल
योग…………………………..शुक्ल
प्रातः 06.04 पर्यंत पश्चात इंद्र
करण……………………………बव
प्रातः 08.57 पर्यंत पश्चात बालव
ऋतु…………………..(शचि) ग्रीष्म
दिन…………………………गुरुवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :–*
18 जुलाई सन 2024 ईस्वी ।

⚜️ *अभिजीत मुहूर्त :-*
प्रातः 12.06 से 12.59 तक ।

👁‍🗨 *राहुकाल :-*
दोपहर 02.12 से 03.51 तक ।

🌞 *उदय लग्न मुहूर्त :-*
*कर्क*
05:51:14 08:07:24
*सिंह*
08:07:24 10:19:13
*कन्या*
10:19:13 12:29:52
*तुला*
12:29:52 14:44:30
*वृश्चिक*
14:44:30 17:00:40
*धनु*
17:00:40 19:06:17
*मकर*
19:06:17 20:53:23
*कुम्भ*
20:53:23 22:26:56
*मीन*
22:26:56 23:58:08
*मेष*
23:58:08 25:38:53
*वृषभ*
25:38:53 27:37:31
*मिथुन*
27:37:31 29:51:14

🚦 *दिशाशूल :-*
दक्षिणदिशा – यदि आवश्यक हो तो दही या जीरा का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।

☸ शुभ अंक…………………….9
🔯 शुभ रंग…………………..पीला

✡ *चौघडिया :-*
प्रात: 10.52 से 12.32 तक चंचल
दोप. 12.32 से 02.11 तक लाभ
दोप. 02.11 से 03.50 तक अमृत
सायं 05.30 से 07.08 तक शुभ
सायं 07.08 से 08.29 तक अमृत
रात्रि 08.29 से 09.50 तक चंचल

📿 *आज का मंत्र :-*
|। ॐ अर्काय नम: ।|

📢 *सुभाषितानि :-*
*श्रीमद्भगवतगीता (सप्तमोऽध्यायः – ज्ञानविज्ञानयोग:) -*
अव्यक्तं व्यक्तिमापन्नं मन्यन्ते मामबुद्धयः ।
परं भावमजानन्तो ममाव्ययमनुत्तमम् ॥७- २४॥
अर्थात :
बुद्धिहीन पुरुष मेरे अनुत्तम अविनाशी परम भाव को न जानते हुए मन-इन्द्रियों से परे मुझ सच्चिदानन्दघन परमात्मा को मनुष्य की भाँति जन्मकर व्यक्ति भाव को प्राप्त हुआ मानते हैं॥24॥

🍃 *आरोग्यं :-*
*बालों का झड़ना रोकने के घरेलू उपाय : -*

*5. सरसों का तेल -*
दादी-नानी के जमाने से बालों के लिए सरसों के तेल का इस्तेमाल किया जाता रहा है। ये हेयर टॉनिक जैसा काम करता है। ये बालों को काला घना बनाने में मदद करता है
सरसों के तेल को बालों के जड़ों में अच्छी तरह से चंपी करें और दूसरे दिन सुबह शैंपू से बालों को धो लें।

⚜ *आज का राशिफल :-*

🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
दूर यात्रा की योजना बन सकती है। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता अर्जित करेगा। पठन-पाठन में मन लगेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। बेचैनी रहेगी। धनार्जन सुगम होगा।

🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
प्रतिद्वंद्विता बढ़ेगी। पारिवारिक चिंता में वृद्धि होगी। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलेगी। तनाव रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी के व्यवहार से क्लेश हो सकता है। पुराना रोग उभर सकता है। दु:खद समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।

👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आय के स्रोतों में वृद्धि हो सकती है। व्यवसाय ठीक चलेगा। चोट व रोग से बाधा संभव है। फालतू खर्च होगा। मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें। शत्रु नतमस्तक होंगे। विवाद को बढ़ावा न दें।

🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
शुभ समाचार मिलेंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार के साथ मनोरंजन का कार्यक्रम बन सकता है। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें। लेन-देन में सावधानी रखें। शारीरिक कष्ट संभव है। परिवार में तनाव रह सकता है।

🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आय में वृद्धि होगी। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। सट्टे व लॉटरी से दूर रहें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। कोई बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

👧 *राशि फलादेश कन्या :-*
(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
घर-बाहर सहयोग मिलेगा। अपेक्षाकृत कार्यों समय पर संपन्न होंगे। आय में वृद्धि हो सकती है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। किसी विवाद में उलझ सकते हैं। चिंता तथा तनाव रहेंगे। जोखिम न उठाएं।

⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। बेचैनी रहेगी। थकान महसूस होगी। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। कारोबारी अनुबंधों में वृद्धि हो सकती है। समय का लाभ लें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। नेत्र पीड़ा हो सकती है। कानूनी बाधा आ सकती है। विवाद न करें। नई आर्थिक नीति बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा।

🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
कोर्ट व कचहरी के काम अनुकूल होंगे। पूजा-पाठ में मन लगेगा। तीर्थयात्रा की योजना बनेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। सुख के साधनों पर व्यय हो सकता है। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। प्रमाद न करें। बेचैनी रहेगी। चोट व रोग से बचें। काम का विरोध होगा। तनाव रहेगा।

🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। राज्य के प्रतिनिधि सहयोग करेंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। विवाद से क्लेश संभव है। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। अपेक्षित कार्यों में अप्रत्याशित बाधा आ सकती है। तनाव रहेगा।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
व्यवसाय ठीक चलेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च हो सकता है। जल्दबाजी न करें। कष्ट, भय, चिता व बेचैनी का वातावरण बन सकता है। कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल रहेंगे। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। मातहतों से संबंध सुधरेंगे।

🐟 *राशि फलादेश मीन :-*
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
भूमि, भवन, दुकान व फैक्टरी आदि के खरीदने की योजना बनेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। अपरिचितों पर अतिविश्वास न करें। प्रमाद न करें। कुबुद्धि हावी रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।

☯ *आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो*

।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩