आस्था की पावन डुबकी। महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया।आयोजित महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को संगम में पवित्र स्नान (Kumbh Snan) किया. प्रधानमंत्री इससे पहले महाकुंभ की भव्य आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रयागराज गए थे. तय कार्यक्रमानुसार पीएम मोदी सुबह 10 बजे बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे. मोदी का विमान बमरौली एयरपोर्ट पहुंचा था. यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, CM योगी, दोनों डिप्टी सीएम ने स्वागत किया. यहां से उनका काफिला अरैल के VIP घाट पहुंचा. वहां से बोट से संगम पहुंचे. वहां से बोट से मेला क्षेत्र आए. पीएम मोदी अक्षयवट भी गए. प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया था.