प्रधानमंत्री मोदी ने मांगा ‘न्यू इंडिया’ बनाने में सहयोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के जिला कलेक्टरों से वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए बातचीत की। उन्होंने सभी से नए भारत देश के निर्माण में योगदान मांगा। प्रधानमंत्री ने कलेक्टरों से कहा कि वो अपने जिले के प्रतिनिधि हैं और उन्हें खुद तय करना होगा कि वो साल 2022 में अपने जिले को कैसे और किस हाल में देखना चाहते हैं। पीएम मोदी के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नये भारत के निर्माण के लिए नए एमपी का निर्माण बेहद जरूरी है।

पीएम मोदी ने कहा कि सभी कलेक्टरों को आम लोगों में जागरुकता बढ़ाने के प्रयास करने चाहिए। खासकर उन सरकारी योजनाओं के बारे में, जिनके बारे में जनता को पता नहीं है। जनता जिनता जागरुक होगी, देश का विकास उतने ही बेहतर तरीके से होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई बार कई सरकार योजनाएं अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर पाती। इसके पीछे की वजह सिर्फ यही होती है कि आम जनता को उन योजनाओं के बारे में पता ही नहीं होता।