प्रधानमंत्री बहुत बने लेकिन काशी विश्वनाथ का कायाकल्प दायित्व प्रधानमंत्री मोदी के भाग्य में था

✍️हरीश मैखुरी

काशी 🚩💐🌻🌷🌺

कितने ही प्रधानमंत्री आये और गए पर किसी के भाग्य में महादेव का आशीर्वाद नहीं लिखा था कि वे काशी के लिये कुछ सोचे या करें 

मोदी जी ने काशी की संकरी गलियों को विस्तृत आकाश दे दिया और काशी विश्वनाथ मंदिर को भव्य रूप देकर खुद को भी इतिहास में अमर कर लिया

हिन्दू हृदय सम्राट नरेन्द्र मोदी जी आप जैसा न कोई अब तक आया, न ही आएगा

श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के अवसर पर पूरे शहर के लिए आठ लाख से ज़्यादा प्रसाद के डिब्बों क़ा निर्माण जारी.हर हर महादेव 😇

काशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीन संकल्पः
1. स्वच्छता
2. सृजन
3. आत्मनिर्भर भारत,

भारत वर्ष और सनातन का खोया गौरव वापिस पुनःस्थापित करने के लिये पूरे देश ने किया प्रधानमंत्री का धन्यवाद

काशी विश्वनाथ मंदिर का इतिहास

तोड़ने वाले :
1. मोहम्मद गौरी , 1193
2. सिकंदर लोधी , 1447
3. औरंगजेब, 1669

दुबारा बनाने वाले :
1. एक गुजराती व्यापारी
2. राजा मान सिंह
3. रानी अहिल्याबाई होल्कर
4. महाराजा रणजीत सिंह , सोना दान में दिया
5. रघुजी भोंसले , चांदी दान दिया
6. नरेंद्र दामोदर दास मोदी ( देश के सहयोग से )

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया, इस मध्य उन्होंने कहा कि काशी के सभी बंधुओं के साथ बाबा विश्वनाथ के चरणों में हम नमन करते हैं। हमारे पुराणों में कहा गया है कि जैसे ही कोई काशी में प्रवेश करता है, सारे बंधनों से मुक्त हो जाता है

 इस गौरवपूर्ण क्षणों में योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि “हमारी सनातन संस्कृति व समृद्धि को नया गौरव मिला है,पहले हमारी सनातन संस्कृति,संस्कारों,ऋषि ज्ञानपरंपरा को,हमारे योग,आयुर्वेद,
दर्शन-उपनिषद को नेपथ्य में रखा हुआ था, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमारे योग,अध्यात्म,संस्कृति,संस्कारों को समृद्धि केसाथ गौरवान्वित किया है।

जहां आज डमरू की नाद सुनाई दी
एक हजार साल पहले वहां औरंगजेब के घोड़ों की टापे सुनाई देती थी

काशी आज मुक्त हो गयी
5हजार स्क्वायर फीट से वापस 5लाख स्क्वायर फीट में महाकाल का भव्य परिसर
5हजार परिवारों का विस्थापन बिना विवाद के
महारानी अहिल्याबाई होल्कर एंव महाराजा रणजीत सिंह का सपना आज पूर्ण हुआ

लिंक पर क्लिक करें https://fb.watch/9T9DfPu0Q9 
विडियो में डमरू का नाद एंवं प्रधानमंत्री मोदी  द्वारा श्रमिकों पर पुष्पवर्षा रोमांचित करता है ।


💐हर हर महादेव 🚩काशी विश्वनाथ 🌹

 जानकारी मिली है कि देश के सभी बारहों ज्योतिर्लिंगों में एक साथ पूजन हो रहा है..इधर काशी विश्वनाथ धाम में मोदी के साथ अन्य 11 ज्योतिर्लिंगों पर भाजपा के मुख्यमंत्री – केंद्रीय मंत्री कर रहे हैं पूजन I 

कौन कहा कहा कर रहा है पूजा

काशी विश्वनाथ जी – मोदी जी और योगी जी
सोमनाथ जी – अमित शाह
त्रयम्बकेश्वर – पियूष गोयल
मल्लिकार्जुन – निर्मला सीतारमण
महाकालेश्वर – ज्योतिरादित्य सिंधिया
ओम्कारेश्वर – शिवराज सिंह चौहान
बैद्यनाथ – अर्जुन मुण्डा
भीमाशंकर – नारायण राणे
घृष्णेशवर – नितिन गड़करी
रामनाथस्वामी – एल मुरुगन
नागेश्वर – भूपेन्द्र पटेल
केदारनाथ – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रतिनिधि …इससे महाशक्तियां जाग्रत होती हैं।