अयोध्या में सात दिन चलेगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान, तिथि वार समय व कार्यक्रम देखें

*अयोध्या जी धाम*

*07 दिन चलेगा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान*

*16 जनवरी -:* मंदिर ट्रस्ट के यजमान द्वारा प्रायश्चित , सरयू नदी तट पर दशविध स्नान , विष्णु पूजन और गो दान

*17 जनवरी -:* शोभा यात्रा अयोध्या भ्रमण करेगी , श्रद्धालु कलश में सरयू जल लेकर मंदिर पहुंचेंगे

*18 जनवरी -:* गणेश अंबिका पूजन , वरुण पूजन , मातृका पूजन , ब्राह्मण वरण , वास्तु पूजन , आदि से अनुष्ठान आरंभ

*19 जनवरी -:* अग्नि स्थापना , नवग्रह स्थापना , और हवन

*20 जनवरी -:* गर्भगृह को सरयू जल से धोकर वास्तु शांति और अन्नाधिवास कांड होंगे

*21 जनवरी -:* 125 कलश से मूर्ति का दिव्य स्नान

*22 जनवरी -:* मृगशिरा नक्षत्र में रामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा होगी

*श्री राम मंदिर अयोध्या जी धाम*

श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु श्री राम जन्मभूमि परिसर में भगवान श्री राम जी के दर्शन हेतु समय सीमा को बढ़ाया गया

*जागरण आरती -:* प्रातः 6:30 बजें से

*दर्शन समय -:* प्रातः 7 से 11:30 बजे

*दोपहर भोग आरती -:* दोपहर 12 बजे

*दर्शन समय -:* दोपहर 2 बजे से सायं 7 बजे तक

*रात्रि भोग आरती -:* सायं 7:30 बजे

अद्भुत संयोग

महापर्व प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त विलुप्त गिद्धराज जटायु के अयोध्या धाम पधारने पर लोगों मे कौतूहल है। 

इसे चमत्कार कहे अथवा संयोग..

जैसे-जैसे 22 जनवरी की बेला समीप आती जायेगी, हम अनेकों संयोग और चमत्कार के साक्षी बनेगे ।

*22 जनवरी से पहले अयोध्या में कहा कहां से क्या क्या आ रहा ह कुछ वस्तुएं गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में आने वाली ह पढ़िए आप सभी अहम जानकारी।*

*ननिहाल से 3000 क्विंटल चावल ससुराल से उपहार के 1100 थाल जाने राम मंदिर में कहां से क्या-क्या आएगा*

1. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी. इसके बाद भगवान को विशेष भोग लगाया जाएगा, जिसमें ननिहाल के चावल और ससुराल का मेवा शामिल होगा.

2. ननिहाल छत्तीसगढ़ से 3 हजार क्विंटल चावल अयोध्या आएगा.ये अब तक की सबसे बड़ी चावल की खेप होगी,जो अयोध्या पहुंचेगी. इसे छत्तीसगढ़ के जिलों से एकत्र किया गया है.

3. भगवान राम की ससुराल नेपाल के जनकपुर से वस्त्र, फल और मेवा 5 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे. इसके अलावा उपहारों से सजे 1100 थाल भी होंगे.

4. नेपाल से आभूषण, बर्तन, कपड़े और मिठाइयों के अलावा भार भी आएगा, जिसमें 51 प्रकार की मिठाइयां, दही, मक्खन और चांदी के बर्तन शामिल होंगे. 

5. उत्तर प्रदेश के एटा जिले से रामलला के दरबार में अष्टधातु का 2100 किलो का घंटा पहुंचेगा. दावा किया जा रहा है कि यह देश का सबसे बड़ा घंटा होगा, जिसकी लागत 25 लाख रुपये है. इसे बनाने में 400 कर्मचारी जुटे हुए हैं.

6. यूपी के एटा से अयोध्या पहुंच रहे घंटे की चौड़ाई 15 फुट और अंदर की चौड़ाई 5 फुट है. इसका वजन 2100 किलो है. इसे बनाने में एक साल का समय लगा है.

7. प्राण प्रतिष्ठा के लिए गुजरात के वडोदरा से 108 फीट लंबी अगरबत्ती अयोध्या भेजी जा रही है, जो बनकर तैयार है. इसे पंचगव्य और हवन सामग्री के साथ गाय के गोबर से बनाया गया है. इसका वजन 3500 किलो है.

8. वडोदरा से अयोध्या पहुंच रही इस अगरबत्ती की लागत पांच लाख से ऊपर है. इसे तैयार करने में 6 महीने का समय लगा है.

9. इस अगरबत्ती को वड़ोदरा से अयोध्या के लिए 110 फीट लंबे रथ में भेजा जाएगा. अगरबत्ती बनाने वाले विहा भरवाड़ ने बताया कि एक बार इसे जलाने पर ये डेढ़ महीने तक लगातार जलती रह सकती है.

10. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान की चरण पादुकाएं भी वहां पर रखी जाएंगी. फिलहाल, ये पादुकाएं देशभर में घुमाई जा रही हैं. पादुकाएं 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगी. इन्हें हैदराबाद के श्रीचल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने तैयार किया है.

11. श्रीचल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने इन श्रीराम पादुकाओं के साथ अयोध्या की 41 दिनों की परिक्रमा की थी. इसके बाद इन पादुकाओं को रामेश्वरम से बद्रीनाथ तक सभी प्रसिद्ध मंदिरों में ले जाया जा रहा है और विशेष पूजा की जा रही है ।

12. राजस्थान से बैलगाड़ीयो से सुध देसी गोवंश से बिलोवना का अखंड ज्योति के लिए घी आया था।

13. गुजरात में निर्मित धव्ज दंड जिस पे धर्म ध्वजा लहरायेगी जो विशेष बना ह उसकी कल्पना करना भी मुश्किल ह।

14. राम लला 500 वर्ष टेंट रहे पर आज जो मंदिर बन रहा ह वो विश्व व्यापी बना ह पूरे विश्व की नज़र लगी हुई ह ओर राष्ट्रीय धर्म की राजधानी के रूप में जानी जाएगी।

*🚩 जय श्री राम🙏*