चमोली में 606 बूथों पर २८ जनवरी को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक ,

रिपोर्ट —- संदीप , गोपेश्वर

28 जनवरी  को जनपद चमोली के 606 बूथों पर शून्य से 5 साल तक के 47,838 बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षण खुराक पिलायी जायेगी। पोलियो प्रतिरक्षण अभियान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक क्लेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई, जिसमें शून्य से 5 साल तक के सभी नौनिहाल तक पोलिया खुराक पहुॅचाने की रणनीति तैयार की गयी। 

जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, इसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है। कहा कि 0 से 5 वर्ष का कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित ना रहे। उन्होंने शिक्षा, ऊर्जा, परिवहन, पुलिस आदि विभाग सहित सभी स्वयंसेवी संस्थाओं को इस अभियान में विशेष सहयोग देने की अपील की है। एएनएम, आशा, आंगनबाडी, सामाजिक कार्यकर्ताओं को अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए गांव-गांव में अभी से ही लोगों को जागरूक करने को कहा। ऊर्जा विभाग को अभियान के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाये रखने, शिक्षा विभाग को प्रत्येक विद्यालय में पल्स पोलियो के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रार्थना सभा में स्कूली बच्चों द्वारा नियमित संकल्प पत्र पढ़ाने तथा रैली आयोजित करने एवं पोलियो बूथ वाले विद्यालयों को 28 जनवरी को खुला रखने के निर्देश दिये। जिला पंचायत राज अधिकारी को पंचायत घरों में स्थापित बूथों के लिए संबंधित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा अन्य जनप्रतिनिधियों को पंचायत घर खुला रखने हेतु सूचित करने को कहा। स्वास्थ्य विभाग को कार्यक्रम की सफलता के लिए आवश्यकतानुसार वाहनों का अधिग्रहण करने के निर्देश दिये। उन्होंने रेडक्राॅस को भी इस अभियान में शामिल करने तथा नेहरू युवा केन्द्र, स्वयंसेवी संस्थाओं से भी सहभागिता निभाने को कहा। 

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रमुख स्टेशनों पर ट्रांजिट टीम के माध्यम से वाहनों में आने जाने वाले यात्रियों के नौनिहालों तथा निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों के बच्चों को भी पोलियो ड्राप पिलायी जाय। उन्होंने पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का पोस्टर, बैनर, स्लोगनों तथा केबिल के माध्यम से बृहद प्रचार-प्रसार करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये। 26 जनवरी को प्रभात फेरी के दौरान भी पल्स पोलियो के प्रति लोगों को जागरूक करने को कहा। 

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 भागीरथी जंगपांगी ने बताया कि पोलियो खुराक पिलाने के लिए 5 ट्राॅन्सिट बूथों सहित कुल 606 पोलियो प्रतिरक्षण बूथ तथा 10 मोबाइल टीमें गठित की गयी है। इन बूथों में 28 जनवरी को 47,838 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में 12 वैक्सीन वितरण केन्द्र स्थापित किये गये है। बताया कि इस अभियान की सफल संचालन के लिए 238 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी है, जिसमें 22 महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, 02 पुरूष स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, 194 चिकित्साधिकारी/फार्मासिस्ट एवं 20 मुख्य सेविका शामिल है। वहीं बूथों पर 2,644 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। प्रमुख स्टेशन कर्णप्रयाग, थराली, जोशीमठ, चमोली तथा गोपेश्वर में ट्रांजिट टीम रखी जायेंगी। उन्होंने सभी विभागों से इस अभियान के संचालन में सहयोग की अपील की है। 

 

बैठक में सीडीओ विनोद गोस्वामी, सीईओ एलएम चमोला, डीईओ आशीष भण्डारी, एसीएमओ मंयक बडोला, डब्लूएचओ से डा. विकास शर्मा, आर्युवेद से डा. आरएस पाॅल, होम्योपैथी से डा. वीएस रावत, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी रचना, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वय योगेश धसमाना, समाज कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र लाल, हिमाद एनजीओ के प्रतिनिधि उमाशंकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।