पुलिस अधिकारी अर्चनासिंह ने फर्ज हेतु भाई की मौत का गम छुपा लिया प्रियंका की सुरक्षा के लिए

   

शोशल मीडिया रिपोर्ट की माने तो अपने भाई की मौत की खबर आने के बाद भी जिस महिला पुलिस अधीक्षक ने प्रियंका वाड्रा की सुरक्षा की, उसी बहादुर पुलिस बेटी पर प्रियंका ने गला दबाने की कोशिश का आरोप लगाया, इससे अर्चना सिंह बेहद दुखी हैं। भाई की मृत्यु की खबर आई और उन्हें प्रियंका गांधी की सुरक्षा में रहना था क्यों की यूपी में तनाव ज्यादा है, इस लिए बहादुर पुलिस बेटी ने भाई की मौत की खबर दबाए रखी और जब ड्यूटी पूरी की उसके बाद अधिकारी को बताया कि मेरे भाई की मौत होगई है,वो बेचारी ड्यूटी के बाद भाई के अंतिम दर्शन के लिए भी नहीं पहुच सकी और प्रियंका वाड्रा ने आरोप लगा दिया कि इस अधिकारी ने मेरी हत्या की कोशिश की मेरा गला दबाया मुझे पकड़ के फेंकने की कोशिश की। क्या बीती होगी इस महिला पुलिस पर, जिसने फर्ज हेतु भाई की मौत का गम छुपा लिया प्रियंका की सुरक्षा के लिए। कहा जा रहा है कि प्रियंका ने एक जमात को खुश करने और यूपी में तनाव भड़काने हेतु ऐसा बोला। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला पुलिस अधिकारी ने न ज्यादती की, न प्रियंका को हाथ लगाया। बताया गया कि उसके बाद सुरक्षा घेरे को तोड़ कर प्रियंका बाडरा खुद ही एक स्कूटर के पीछे बैठर एक घायल प्रदर्शनकारी सेे मिलने पंहुची।