बद्रीविशाल जी पंहुचे हिन्दू राष्ट्र नायक बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री : वैकुंठ धाम के दर्शन से अविभूत होकर बोले यहां का वातावरण दैदिप्यमान और ऊर्जा अद्वतीय है

बद्रीविशाल जी पंहुचे हिन्दू राष्ट्र नायक बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री : वैकुंठ धाम के दर्शन से अविभूत होकर बोले यहां का वातावरण दैदिप्यमान और ऊर्जा अद्वतीय है । बागेश्वर धाम के चर्चित राष्ट्रीय संत और भविष्य वक्ता स्वामी धीरेन्द्र शास्त्री अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार देहरादून से श्री बदरीनाथ धाम दर्शन हेतु पहुंचे। बदरीनाथ हैलीपेड पर खाक चौक के परमाध्यक्ष बाबा बालकदास ने स्वामी धीरेन्द्र शास्त्री की अगवानी की। बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोरपंवार ने संत धीरेन्द्र शास्त्री जी का स्वागत किया। इसके बाद स्वामी धीरेन्द्र शास्त्री बाबा बालकनाथ आश्रम खाक चौक पहुंचे।

अपराह्न सवा चार बजे लगभग को स्वामी धीरेन्द्र शास्त्री जी श्री बदरीनाथ मंदिर दर्शन को पहुंचे उनके साथ खाक चौक के परमाध्यक्ष बाबा बालकदास भी पहुंचे।

धीरेन्द्र शास्त्री ने बद्रीविशाल मंदिर में भगवान दर्शन किये, पूजा अर्चना की जगत कल्याण की कामना की। अपने संदेश में सभी को आशीर्वाद दिया नमस्कार किया। उन्होंने कहा कि आज साक्षात भू वैकुंठ के दर्शन हुए। यहां की उर्जा और जलवायु दोनों दैदिप्यमान है।

इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने स्वामी धीरेन्द्र शास्त्री को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद तुलसी माला भेंट की।

स्वामी धीरेन्द्र शास्त्री ने मंदिर समिति की व्यवस्थाओं की सराहना की तथा देवभूमि को बताया सबसे बड़ा तपस्वी स्थल।

मंदिर आते जाते समय स्वामी धीरेन्द्र शास्त्री अपने अनुयाइयों से घिरे रहे तथा भक्तगण सेल्फी खींचते रहे। भारी भीड़ से बेमुश्किल वह मंदिर से नर्मदा भवन होते हुए वीआईपी मार्ग से वापस गये। आज रात्रि विश्राम खाक चौक आश्रम में करेंगे। बताया जा रहा है कि वह परमार्थ लोक आश्रम में कथा में भी शामिल होंगे।

इस अवसर पर बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह,स्वामी मुकुंदानंद महाराज, स्वामी प्रेम दास, यात्रा मजिस्ट्रेट युक्ता मिश्रा, प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, डा. हरीश गौड़ आदि उपस्थित रहे।

बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। ग्रीष्मकाली छुट्टीटियों के कारण चारोंं-धामों में भारी संख्या में श्रध्दालु पंहुंच रहे हैं। अब तक 2000000 से अधिक श्रद्धालुओं ने चार धामों के दर्शन कर लिए हैं। केदारनाथ धाम में सर्वाधिक 713000श्रद्धालु पहुंचे, इसे मोदी इफैक्ट भी माना जा रहा है जबकि बद्रीनाथ धाम में अब तक 580000 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। वहीं गंगोत्री में भी करीब तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं जबकि यमुनोत्री धाम में भी करीब 3लाख से अधिक ने श्रद्धालुओं ने दर्शन किए✍️हरीश मैखुरी