जिला अस्पताल गोपेश्वर में खुला जन औषधि केन्द्र

चमोली 26 जनवरी,2018

रिपोर्ट–संदीप 

गणतंत्र दिवस के अवसर जिले को जन औषधि केन्द्र के रूप में एक बडी सौगात मिली है। जिससे आम नागरिकों को बाजार से 60 से 70 फीसदी कम कीमत पर जैनरिक दवाइंया मुहैया हो सकेंगी। जिलाधिकारी आशीष जोशी एवं पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने जिला अस्पताल गोपेश्वर में जन औषधि केन्द्र का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जन औषधि केन्द्र में आम नागरिकों को सस्ते दाम पर दवाइंया उपलब्ध होंगी। जेनरिक दवाईयां ब्रांडेड या फार्मा की दवाईयों के मुकाबले सस्ती होती है, जबकि प्रभावशाली उनके बराबर ही होती है। उन्होंने कहा कि पीएम जन औषधि का उदेश्य लोगों को उच्च दरों वाली ब्रोडेड मेडिसिन की जगह सस्ते दामों पर प्रभावशाली जेनेरिक मेडिसिन उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि जेनेरिक दवाईयों की क्वालिटी में किसी तरह की कमी नहीं होती है। जेेनेरिक दवाइंयों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उदेश्य से जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में एक सूक्ष्म फिल्म भी दिखायी गयी। 

इसके साथ ही जिला अस्पताल गोपेश्वर में टेली रेडियोलाॅजी का भी शुभारंभ किया गया। टेली रेडियोलाॅजी के माध्यम से मरीज की डिजिटल इमेल को नेट द्वारा सीधी नोएडा स्थित चिकित्सा सेन्टर को भेजा जायेगा। जहाॅ मरीज के डिजिटल इमेज की जाॅच कर लगभग आधे घण्टे में पूरी रिपोर्ट उपलब्ध हो सकेगी तथा मरीजों का उपचार और आसान हो जायेगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी आशीष जोशी एवं तृप्ति भट्ट ने जिला अस्पताल में मरीजों का हालचाल जानकर मरीजों में फल वितरित भी किये। गणतंत्र दिवस पर जिला अस्पताल में रेडक्राॅस के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 10 युवाओं ने रक्तदान के लिए पंजीकरण किया था परन्तु ब्लड बैंक में एक यूनिट का स्पेश होने के कारण एक युवा ने ही आज रक्तदान किया। 

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि रघुवीर सिह बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि मोहन सिंह नेगी, सीएमओ डा. भागीरथी जंगपागी, सीएमएस डा. विराज शाह, टेली रेडियोलाॅजिस्ट सोनी नेगी, टैक्नीशियन मनीष वत्र्वाल, अस्पताल प्रशासन के अन्य अधिकारी व चिकित्सक मौजूद थे।