अब ई रिक्शा भी दौड़ेंगे दून के सभी रूटों पर

सोमवार को ई रिक्शा संचालकों की मांग पर आरटीओ ने इसकी अनुमति दे दी है। इससे संचालकों के साथ ही यात्रियों को भी आवागमन की सुविधा मिलेगी। देहरादून के सभी रूटों पर अब ई रिक्शा भी दौड़ेंगे। ई रिक्शा एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष अनुज जैन, उपाध्यक्ष मारुफ राव, बजरंगी ई रिक्शा यूनियन हरिद्वार के अध्यक्ष नवीन तेश्वर के नेतृत्व में देहरादून, हरिद्वार एवं रुड़की के डीलर एवं चालक आरटीओ सुधांशु गर्ग से मिले और 25 अगस्त को जारी आदेश को निरस्त करने मांग करते हुए अपना पक्ष रखा।

उपाध्यक्ष चंदर सिंह नेगी बताया कि आरटीओ ने ई रिक्शा एसोसिएशन की मांगों को गंभीरता से लेते हुए पूर्व की भांति सभी मार्गों पर ई रिक्शा संचालित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। पदाधिकारियों का कहना था कि यह भारत सरकार की ओर से स्वरोजगार योजना के तहत गरीब एवं बेरोजगारों के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कोई भी रूट एवं परमिट की बाध्यता नहीं है।