भारत की इस मिसाइल के परीक्षण की सूचना से ही दहल गये पड़ौसी देश

140 टन वजनी भारत की मॉस्टर मिसाइल – अग्नि-5 
अपने अत्याधुनिक संस्करण के टेस्ट फायर के लिए गंतव्य हेतु रवाना….
चीन ने हफ्ते भर से इसके बारे में हल्ला मचा रखा है, भारत ने 15 दिन पहले ही इसके टेस्ट हेतु अंतररास्ट्रीय संस्थाओं से स्लॉट बुक कर सभी पड़ोसियों सहित मिसाइल शक्ति सम्पन्न देशों को सूचित कर रखा है, 10 जून से 20 जून तक पूर्वी भारत का बड़ा हिस्सा नो फ्लाइंग जोन घोषित कर रखा है!

भारत की सबसे अधिक दूरी क्षमता वाली यह अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल है, इसके पिछले वर्सन की रेंज भारत 6 हजार किलोमीटर घोषित करता है जबकि चीन सहित अनेक देश इसकी रेंज 10 हजार किलोमीटर से भी अधिक बताते है।
री एंट्री सिस्टम से युक्त परमाणु युद्धस्त्र क्षमता वाली यह मिसाइल अंतरिक्ष में जाकर फिर ऑर्बिट में री एंट्री कर गाइड की जा सकती है ।
भारत का यह ब्रह्मास्त्र शक्ति संतुलन हेतु है, भारत की संप्रभुता व अखंडता हेतु सभी भारतीयों को आश्वाशन है और दुश्मनों को चेतावनी….
ढेरो शुभकामनायें भारत की वैज्ञानिक शक्ति को तथा राजनैतिक नेतृत्व को साधुवाद, कि उसने बिना किसी वैश्विक दबाव की परवाह के इसके अत्याधुनिक संस्करण के टेस्ट को हरी झंडी दी…
तेज़ी से आगे बढ़ता मेरा, आपका अपना भारत। कहने में कोई गुरेज नहीं कि मोदी हैै तो मुमकिन है।